WhatsApp web logout kaise kare? सिर्फ एक मिनट में

दोस्तों यदि आप अपने कंप्यूटर में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको नहीं पता कि WhatsApp web logout kaise kare?

तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि कैसे किसी भी browser में ओपन किए गए WhatsApp को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप से कैसे log out करते हैं!

दोस्तों WhatsApp वेब फीचर आपको यह सुविधा देता है कि आप अपने स्मार्टफोन के WhatsApp अकाउंट को अपने PC या laptop की स्क्रीन पर भी एक्सेस कर सके!

और यहीं से किसी को text, audio,video इत्यादि के रूप में messages भेज सकें! इसलिए कई सारे लोग आज इस सुविधा की वजह से laptop पर WhatsApp बड़ी ही आसानी से चला पाते हैं! लेकिन कई बार यूजर्स को अपने WhatsApp अकाउंट को कंप्यूटर से logout करने में बड़ी दिक्कत आती है!

लेकिन दोस्तों आपने गौर किया हो तो जब आपने WhatsApp web से अपने मोबाइल के WhatsApp को कंप्यूटर से कनेक्ट किया होगा! तो वहां पर keep me signed in का एक ऑप्शन मिलता है, जैसा कि आप इसमें स्क्रीनशॉट पर देख पा रहे होंगे!

whatsapp web logout kaise kare
यदि आप इसमें tick नहीं करते हैं, तो ऐसे में आप जैसे ही whatsApp के Tab को close करते हैं! तो वह ऑटोमेटिक logout हो जाता है, लेकिन तब आपने इसका ध्यान नहीं दिया! तो कोई बात नहीं आप अभी भी आसानी से और आज से ही WhatsApp logout करना सीख सकते हैं।

दोस्तों यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो आज हम आपको स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि कैसे आप WhatsApp web से logout कर के खुद के अकाउंट को secure कर सकते हैं।

WhatsApp web logout kaise kare? How to logout whatsApp web

सबसे पहले web.whatsApp.com पर जाए!

आपको Pc स्क्रीन पर आपका whatsApp अकाउंट देखने को मिलेगा। ऊपर दिए 3 dots पर Tap करें!

whatsapp web logout
अब नीचे दिए Log out ऑप्शन पर click कर दें!

whatsapp logout

Logout पर क्लिक करते ही आपका whatsApp अकाउंट logout हो जाएगा।


WhatsApp से logout करने के कारण

  1. सबसे बड़ा कारण यही हो सकता है कि आपका कंप्यूटर आपके घर में आपके अलावा कोई और भी एक्सेस करता है! तो ऐसे में वह web.WhatsApp.com ओपन करता है तो उसे आपके WhatsApp अकाउंट की जानकारी स्क्रीन पर मिल जाएगी और आपके सभी private chats दूसरा यूजर आसानी से पढ़ सकता है!
  2. दोस्तों WhatsApp एक ऐसा मैसेजिंग टूल है, जो पर्सनल उपयोग के लिए होता है! इसलिए यदि आपको कभी किसी दूसरे व्यक्ति के पीसी में अपने व्हाट्सएप अकाउंट को एक्सेस करने की जरूरत पड़ी तो ऐसे में आपको WhatsApp web को logout आउट करने का तरीका पता नहीं होगा तो ऐसे में आप टेंशन में पड़ जाएंगे कि अपने WhatsApp web ko logout kaise kare?
  3. इसके अलावा तीसरा और सबसे जरूरी कारण यह है कि आपने जिस भी व्यक्ति के लैपटॉप में अपना WhatsApp अकाउंट WhatsApp वेब से open किया हुआ है! और वह logout नहीं है परंतु किसी हैकर द्वारा वह कंप्यूटर हैक कर लिया जाता है , इंटरनेट के माध्यम से तो आपका डाटा उस हैकर के पास आसानी से चले जाएगा और आपकी निजी जानकारी आपके WhatsApp से उसे पता चल जाएगी जिससे वह आप को ब्लैकमेल भी कर सकता है!

तो दोस्तों जरूरी है कि समय पर ही आप लोग whatsapp.web का इस्तेमाल करते ही उसे लॉगआउट कर ले! और जब भी आपको फ्यूचर में कभी जरूरत पड़े आप फिर QR code को स्कैन कर sign in कर ले!

तो दोस्तों बहरहाल आज के इस आर्टिकल में आपने जाना WhatsApp web se logout kaise kare? हमें आशा है आप को इस आर्टिकल में दी गई जानकारी पसंद आई होगी! तो अभी इस आर्टिकल को शेयर भी करें! ताकि अन्य लोगों को भी यह usefull information मिल सके!

हमें बेहद खुशी होगी यदि हमारी दी गई जानकारी आपके किसी अपनों के काम आ सके! धन्यवाद www.hindimeaao.com में विजिट करने के लिए! जय हिंद वंदे मातरम

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

1 thought on “WhatsApp web logout kaise kare? सिर्फ एक मिनट में”

  1. बहुत अच्छी जानकारी है। कृपया इसी तरह लोगो की सेबा करते रहे।

    Reply

Leave a Reply

%d bloggers like this: