दोस्तों यदि आपको समझ में नहीं आ रहा है कि Whatsapp ke About me पर क्या लिखे?तो इस आर्टिकल में हम आपको Whatsapp About Me me kya Likhe? के बारे में ही बताने वाले हैं।
दोस्तों यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ लेते हैं तो आप Whatsapp के About Me में अपने मनपसंद स्टेटस, शायरी या कुछ भी जो चाहे वह Add कर सकते हैं और जब मर्जी उसको समय के हिसाब से बदल सकते हैं।
वैसे तो About me में कुछ भी डालना कोई कठिन काम नहीं है लेकिन कई सारे लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती। इसलिए हमारे इस लेख का मकसद उन सभी दोस्तों की हेल्प करना है जो Whatsapp ke About me kya likhe? यह जानना चाहते हैं।
दोस्तों इस से पहले कि मैं इस आर्टिकल को शुरू करूं आपको बता दूं कि Whatsapp ke About me में अपना नाम, शायरी, अपना नंबर इत्यादि कुछ भी डाल सकते हैं।
आप ये टॉपिक्स जानेंगे
WhatsApp about me kya likhe?
दोस्तों Whatsapp एक मैसेजिंग एप्लीकेशन है जिससे हम अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ बातचीत कर सकते हैं।।
Whatsapp में हमें एक फीचर मिलता है About Me का इस फीचर का यूज करके हम अपना नाम,अपने प्यार का नाम अपना पर्सनल नंबर या फिर आप अपने मूड के हिसाब से कुछ भी डाल सकते हैं।
आपने देखा होगा कि व्हाट्सएप के अबाउट भी में कई सारे लोग शायरी लगाकर रखते हैं तो वही कुछ लोग Whatsapp पर By Default hey I am there using WhatsApp को सेट करके रखते हैं।
लेकिन हम चाहते हैं कि आपके व्हाट्सएप का About Me सबसे हटकर हो मतलब की जो कोई आपका स्टेटस पढ़े उसे आपका स्टेटस पसंद आ जाए 😊तो आइए हम जानते हैं
WhatsApp about meaning in Hindi?
व्हाट्सएप About एक ऐसा फीचर है, जिससे आप कम शब्दों में लोगों को अपने बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। आप क्या करते हैं? किसमें आपका इंटरेस्ट है? इत्यादि कई चीजें आप व्हाट्सएप अबाउट के जरिए शेयर कर सकते है।
WhatsApp about kaise likhen?
व्हाट्सएप अबाउट में अगर आपको अपने बारे में या अपनी मनपसंद कोई भी जानकारी लिखनी है तो आप
पहले अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन करें।
फिर उपर दिए 3 Dots पर क्लिक करें और Settings ऑप्शन को चुने।
अब सबसे टॉप में आपको About us ऑप्शन मिलेगा उस पर Tap करें।
अब यहां आपने अगर पहले से ही कोई About सेट किया है! तो स्क्रीन पर उसकी जानकारी मिलेगी
अब एक नया About सेट करने के लिए आगे आपको pencil 🖍️ icon मिलेगा उस पर Tap करें।
अब अपना अबाउट लिखें और उसके बाद अंत में Save बटन पर क्लिक करें।
इतना करते ही व्हाट्सएप में नया about us सेट हो जाएगा ✅
तो इस तरह सीखा आपने अपना व्हाट्सएप अबाउट कैसे लिख सकते हैं या व्हाट्सएप about चेंज कर सकते हैं।
अब बात आती है आखिर व्हाट्सएप अबाउट मे क्या लिखे आइए जानते हैं।
Whatsapp ke about me kya likhe shayari
शायरियां कई प्रकार की होती है जैसे कि Love Shayari, Sad Shayari, Friendships Shayari तो आपको जिस तरह की शायरी ज्यादा पसंद है उस तरह की शायरी आप Whatsapp के About Me में सेट कर सकते हैं। पेश हैं कुछ शायरियां जिन्हे आप WhatsApp about me में लगा सकते हैं।
✍कामयाबी का एक उसूल है खुद को बुरा भी दिखाना पड़ता है,
अच्छे लोगो के लिए..💛
✍तुम ## अच्छे हो तो बन के दिखाओ,
हम ## बुरे है तो साबित करो .
✍कोई 👥 भी साथ 💪 नी देगा यह_जानता 😏 ह मैं, ❤️
फिर 👉 भी जख्म_देने 🤕 वालो 👹 को दोस्त 😘 मानता हूँ #मैं ।
✍*मुकाम तो वो चाहिये*..
*की जिस दिन हार भी जाऊ !*
*जीत खुद आकर कहे*..
*माफ करना मजबूरी थी !!*
✍तारीफ़ खुद की करना फ़िज़ूल है! खुशबू बता देती है कि कौन सा फूल है।
✍बादशाह बनो शेर की तरह वरना डराना तो कुत्ते भी जानते हैं”
✍“किसी पर शक करके बर्बाद होने से अच्छा है, किसी पर यकीन करके बर्बाद जो जाओ।”
✍आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते हैं, अक्सर वही आप की आँखें खोल जाता है।”
✍दिल भी कितना पागल है…हमेशा उसी की फ़िक्र मे डुबा रहता है, जो इसका होता ही नही है”
✍मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।”
Whatsapp about ke liye latest shayari 2021 me
अब हम यहां आपके साथ हजारों शायरियों में से कुछ बेस्ट शायरियां शेयर कर रहे हैं, 2021 की इन लेटेस्ट शायरीयों का इस्तेमाल आप whatsapp के About के लिए कर सकते हैं।
इन शायरियों में Attitude, बेवफाई और Sad शायरी का मिश्रण है हमें पूरी आशा है यह सभी शायरियां आपको पसंद आएंगी।आप को इनमें से कौन सी शायरी और इमेज पसंद आई आप हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
जाते-जाते उसके आखिरी शब्द यही थे,
जी सको तो जी लेना, वरना मर जाओ तो बेहतर है।
हमारी हैसियत का अंदाजा तुम कुछ इस तरह लगा लो,
हम कभी उनके नहीं होते, जो हर किसी के हो जाते हैं।
एक बात तो तय है इन हुस्न वालों की
हसी जो जितना ज्यादा है
वो उतना ही बेवफा है।
कभी अगर थक जाओ
तुम दुनिया कि इस भीड़ में
तो… हमें एक आवाज दे देना
हम आज भी अकेले रहते हैं। 💘
आधा ख्वाब, आधा इश्क़, आधी सी है ये बंदगी,
तुम मेरे हो…पर मेरे नही.. कैसी है ये जिंदगी 💘
झूठ कहते हैं वो लोग ..
की प्यार कुछ नहीं दोस्ती के सामने ..
प्यार में तो लोग अक्सर मां बाप को छोड़ दिया करते है ..
भला ये दोस्ती क्या चीज़ है..
साथ भीगें बारिश में अब यह कहां मुमकिन,
लेकिन भीग लेते हैं यादों में, तुम कहीं हम कहीं। 💖🙃
सुना था मोहब्बत में नुकसान होगा
पर.. सारा अपना ही होगा ये मालूम न था।
बुरे है हम तभी तो हंस रहे है
अच्छे होते तो कबका ये दुनिया मार देती !,
ये बदमाशी की बातें जरा सोच समझ कर किया बेटे,
क्योंकि जिन किताबों से तूने ये लफ्ज़ सीखे है वो किताब मेरी ही लिखी है!
अगर जिंदगी में कुछ पाने का ठान ही लिया तो
रास्ते बदलो इरादे नहीं !
चाहे दुश्मन हो कितना भी पापी ,
उसके लिए हम अकेले ही काफी !
हमारी पहचान मिटा सके यह ज़माने में दम नहीं,
ये ज़माना हमसे है, हम ज़माने से नहीं।
किसी से सुनो मत✌️
हमसे पूछो ❣️कि कैसे है हम
कभी भूल ना❣️ पाओगे
दिल के ऐसे है हम..
तो दोस्तों उम्मीद है यह शायरियां आपको पसंद आएंगी और आप इनको यहां से Copy करके अपने WhatsApp About Me में लगा पाएंगे।
लेकिन आपको एक चीज और बता दें आपको इंटरनेट पर आपको यदि किसी की भी शायरी पसंद आती है तो आप उसको अपने About Me में लगाने के लिए कॉपी करके Paste कर सकते हैं।
यह तरीका सबसे आसान है और हां मुझे पूरी उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा Whatsapp About me kya likhe?
WhatsApp about me kya Likhe Motivational Status
अगर आपको पॉजिटिव रहने और एक दूसरे के साथ पॉजिटिविटी फैलाने के लिए motivational status पसंद है और आप चाहते हैं आपके स्टेटस को पढ़कर कोई मोटिवेट हो जाए तो चलिए कुछ बेस्ट motivational स्टेटस पर नजर डालते हैं।
देर से बनो परन्तु कुछ बनो जरूर, क्योंकी यहां समय साथ लोग खैरियत नहीं हैसियत पूछा करते हैं।
सिर्फ मेहनत करने से बदलती है किस्मत, बैठ कर सोचते रहने से नहीं
सीखा है एक सबक हमने जिंदगी से मेहनत करो रुकना नहीं
हालत कैसे भी हो किसी के आगे हमको झुकना नहीं
ज़िंदगी आसान नहीं होती
बस खुद को मजबूत बनाना पड़ता है।
किसी दूसरे का Timpass बनने से अच्छा है अपने करियर पर ध्यान दो |
तकदीर बदलने की शुरुवात,
सोच को बदलने से होती है।
अगर आपका रास्ता सबसे अलग है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप खो गए है।
नया दिन है नयी बात करेंगे,
कल हारे थे क्या हुआ, आज फिर नयी शुरुआत करेंगे.
गलती भूल जाओ लेकिन गलती का सबक हमेशा याद रखना..!
जो सच बोलता है , नफरत भी उसी को झेलनी पड़ती है।
नीचे गिरना एक दुर्घटना भी हो सकती है, लेकिन फिर ना उठना, सिर्फ आपकी Choice
Life में एक बात याद रखना दोस्तों, कभी मत जाना उन लोगों के पीछे, जिन्हें तुम्हारी कोई परवाह नहीं .
WhatsApp about me kya likhe for student?
School लाइफ जीवन की बेस्ट लाइफ मानी जाती है जहां हमें बहुत कुछ सीखने तथा समझने को मौका मिलता है अगर आप भी एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए पेश है कुछ बेहतरीन स्टेटस जो आशा है आपको जरूर पसंद आएंगे।
एक Lazy इंसान का कोई भाग्य नहीं होता,
और साहसी को भाग्य की जरूरत नही होती.
ये सोचकर अपने लक्ष्य पर डटे रहना
कि कल का दिन आज से बेहतर होगा ….!
क्रोध हवा का वह झोंका है,
जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है.
जिंदगी में कभी उदास मत होना,
मुसीबत आये तो विश्वास मत खोना.
हारने से हर किसी को डर लगता है,
इसका मतलब यह नहीं कि हम जितने का इरादा ही छोड़ दें।
हमेशा याद रखों, जो होता हैं,
अच्छे के लिए होता हैं.
किस्मत और सुबह की नींद,
कभी समय पर नहीं खुलती.
जब भी motivation कम होने लगे,
तुरंत मां-बाप की तरफ देख कर पढ़ना
शुरू कर दें …!
असल में हम सफल तभी होंगे, जब हम सफल होने की ठान लेंगे ।
WhatsApp about ke liye best thought
कहते हैं अच्छे दिन की शुरुआत ही अच्छे विचार से होती है अगर आप भी दिनभर मोटिवेट रहना चाहते हैं। और अपने प्रत्येक काम को अच्छे से करना चाहते हैं तो अच्छे विचारों का मन में होना जरूरी है
आइए जानते हैं कुछ बेस्ट थॉट्स के बारे में, जिनको पढ़कर आप अपने दिन की शुरुआत कर सकते हैं और साथ ही इन्हें व्हाट्सएप आउट पर भी शेयर कर सकते हैं।
कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं
बेहतर है इसके बजाय आप उन्हें अपना परिणाम दिखाएं
जब कोई काम नहीं कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ देखो।
और अगर कोई काम कर रहे हो,
तो घड़ी की तरफ मत देखो।
तस्वीरें भी लेनी जरूरी है साहब
अब बीता हुआ वक्त
आईना तो नहीं बता सकता
खुद के सपनों के पीछे इतना भागो।
कि तुमसे मिलना लोगों के लिए,
सपना हो जाए।
अच्छे इंसान के अंदर भी,
एक बुरी आदत होती है।
वह सभी इंसानों को,
अच्छा समझ लेता है।
हम जिंदगी में कहीं चीजें हैं अक्सर खो बैठते हैं कुछ जल्दी नहीं बोल कर और कुछ देर से हां बोल कर
गिरते हुए आंसुओं को कौन देखता है
नकली मुस्कुराहट के दीवाने हैं सभी दीवाने है यहां
WhatsApp about me kya likhe love
अब यदि आपके दिल में किसी को लेकर बेहद प्रेम है तो अब हम आपके साथ इस लेख में कुछ ऐसी लव शायरियां साझा करने जा रहे हैं
जिन्हें आप अपने व्हाट्सएप अबाउट में सेट कर सकते हैं ताकि जो आपकी WhatsApp contact list में है,
जिससे आप प्यार करते हैं उससे आप मन की बात कह सकते है।
मोहब्बत का एहसास तो हम दोनों को हुआ था
अंतर यही था सिर्फ की उसने किया था और मुझे हुआ था
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करें तो उन्हें सिर्फ मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक😂 लगता है।
Whatsapp about me kya likhe? For Girl
सोशल मीडिया के जमाने में लड़कियां भी समय-समय पर अपने व्हाट्सएप About us पर नए नए स्टेटस Add करती हैं। जो लड़कियां कुछ नया और इंटरेस्टिंग अपने व्हाट्सएप आउट में सेट करना चाहती हैं, पेश है उनके लिए कुछ बेहतरीन स्टेटस व्हाट्सएप अबाउट के लिए
कुछ लोग गोभी के पकोड़े जैसे होते हैं जरा सा ध्यान ना दो तो जल जाते हैं
पगला बोला महंगा पड़ेगा मेरे प्यार को ठुकराना मैंने भी कह दिया
सस्ता तो मै काजल भी नहीं लगाती।
आज भी सिंगल हूं नसीब ही खराब है
मेरा नहीं लड़कों का
जो अब तो कोई इंप्रेस ही ना कर पाया।
माना कि मैं थोड़ी सी नौटी, नखरे वाली हूं
पर यह ना समझना
मै फंसने वाली हूं।
मैं तो वह हूं जो आंखों में आंखें डाल कर सच का पता कर लेती हूं
फिलहाल फुर्सत नहीं है फुर्सत मिली तो तुझे तेरी औकात भी दिखा देंगे।
मुझे छोड़कर जाने की बात फिर से कहीं तो सीने में 6 की 6 ठोक दूंगी।
#अपना तो सब बनाना चाहते है #मुझे,
लेकिन मुझे तो #प्यार करने वाला चाहिए..!!
Whatsaop about ke liye funny status
आपने कई लोगों के व्हाट्सएप अबाउट में Funny Sms देखे होंगे! जिन्हें पढ़कर खूब हंसी आती है और वे बेहद cool लगते हैं अगर आपको भी कोई ऐसा ही स्टेटस अपने अबाउट में सेट करता हैं।।
तो नीचे हम आपको कई सारे व्हाट्सएप फनी अबाउट स्टेटस की लिस्ट दे रहे हैं। आपको जो अच्छा लगे उसे select कर सकते हैं।
Waqt बहुत किंमती होता है, इसलिए अपना नहीं – दूसरों का बरबाद करें
एक टाइम था जब सब्र का फल मीठा होता था आजकल सब्र के फल की शादी कहीं और हो जाती है।
पाप धोने हैं मुझे अपने बताना कौन सा साबुन अच्छा रहेगा?
हर कामयाब स्टूडेंट के पीछे, माँ की चप्पल का हाथ होता है !!
सीखा था गिटार
जिसे पटाने के लिए
आज आर्डर आया है
उसी की शादी में बजाने के लिए
“सिर्फ 2 बातें ही औरत का मुड़ बदल सकती है – (1) I Love You (2) 50% Discount”
करते तो हम घर में ही हैं पर ना जाने वह कांड क्यों हो जाता है
इंसान कितना बिजी हो ना हो लेकिन लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आने पर सीबीआई की तरह उसकी प्रोफाइल की इंक्वायरी करता है
रास्ते पर जीते हैं अपने जब कोई के सामने से चलाना कट रहा है
Whatsapp About me kya likhe in English
जैसा कि हमने अभी जाना है कि Whatsapp के About me में आप कुछ भी लिख सकते हैं। आप हिंदी, इंग्लिश, पंजाबी किसी भी भाषा में अपना About Me लिख सकते हैं।
लेकिन यदि आप WhatsApp ke about me ko English में रखना चाहते हैं तो अब यहां हम आपके समक्ष कुछ शायरियां और स्टेटस आपके सामने शेयर कर रहे हैै जिन्हें आप whatsapp ke about me पर सेट कर सकते है।
- To success in life… You need two things… Ignorance and Confidence…
- NO love, no pain, no gain, stay Single be Happy;)
- Beauty captures your attention, but personality captures your heart.
- My real smile comes out when i am with you ♥️
- You left without a reason, so please don’t come back with an excuse.
- ‘My life did not begin with you.., But i wish my life should end with you..,
- Before you judge me, Make sure that you’re perfect.
- I will wait for you because honestly i don’t want anyone else.
- Don’t be afraid of losing someone who doesn’t feel lucky to have you.
Whatsapp vivran me kya likhe?
Whatsapp के विवरण में आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी लिख सकते हैं। Whatsapp द्वारा यह फीचर आपके लिए ही बनाया गया है।आपकी Contact लिस्ट में जो भी यूजर है वह यदि आपका नंबर देखता है तो यहां पर जो लिखा होगा वह आपके About Me को पढ़कर आपके बारे में जान सकता है।
आप Whatsapp के विवरण में अपनी फेवरेट हॉबी के बारे में डाल सकते हैं, शायरी डाल सकते हैं या अपने किसी फेवरेट सेलिब्रिटी के बारे में लिख सकते हैं।
कुछ भी आप जिस तरह Whatsapp पर अपनी DP बदल सकते हैं उसी तरह आप अपने व्हाट्सएप विवरण में अपने बारे में या आप अपने प्रिय लोगों के बारे में लिख सकते हैं।
kya Aapne padha:- facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें!
यदि आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी है आप इसको शेयर करके Facebook और WhatsApp पर भी अपने दोस्तों के साथ शेयर करके उन तक जरूर पहुंचाए।
👋🏻 आपके काम की कुछ पोस्ट👇
👁 Online Shopping kaise kare? घर बैठे सामान आर्डर करना सीखें
👁 Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? बिना लाखों सब्सक्राइबर्स के कमाए
👁 Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App
👁 Telegram se new Movie Download kaise kare? New Movie channel link
👁 YoWhatsApp Download kaise Kare? features of YoWhatsApp
मुझे उम्मीद है Whatsapp ke About me kya Likhe? आप जान गए होंगे। ऐसे ही जानकारियां पढ़ते रहने के लिए आप हमारे Blog hindimeaao.com पर विजिट करते रहे। ध्यनवाद।।