वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें? 5 तरीके महीने के 50 हजार कमाने के

हम डिजिटल युग में जी रहे हैं जहां जानकारियों को लोगों तक Blogs, Videos के माध्यम से पहुंचाया जा रहा है! ऐसे में अगर आपके पास भी है हुनर वीडियो बनाने का तो वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें? आपको जरूर पता होना चाहिए।

संभव है आप यूट्यूब के बारे में तो जानते ही होंगे, जहां पर वीडियो अपलोड कर आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उसके साथ साथ वीडियो बनाने के और भी कई तरीके हैं जिनसे Earning की जा सकती है।

और आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे ही शानदार तरीके बताने वाले हैं जिनको जानकर आप दूसरे प्लेटफार्म पर भी वीडियो बनाकर Earning कर सकते हैं। आइए सबसे पहले हम बात करते हैं कौन-कौन सी स्किल्स आनी जरूरी है।

‹ Unacademy से पैसे कैसे कमाए? घर बैठे बेहतरीन मौका

‹ Swagbucks se paise kaise kamaye? Best Site to Earn money

वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए?

• सबसे पहली चीज अगर आप वीडियो बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास वीडियो
एडिटिंग स्किल आनी चाहिए।

• आपको स्टोरी टेलिंग आनी चाहिए जिससे आप वीडियोस के माध्यम से लोगों को Engage कर किसी जानकारी को लोगों तक पहुंचा सके।

• आपको अपनी audience का इंटरेस्ट पता होना चाहिए आप जिस भी कैटेगरी की वीडियोस बना रहे हैं उस केटेगरी की ऑडियंस कौन सी और कैसी वीडियो देखना पसंद करेगी!

यह कुछ skills अगर आपके पास है तो वीडियो बनाकर काफी अच्छी Earning की जा सकती है आइए हम जानते है।

वीडियो बनाकर पैसे कमाने के तरीके?

Youtube

Youtube दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी वीडियो शेयरिंग साइट है, जिसमें कोई भी अपनी बनाई गई वीडियोस को अपलोड कर यहां से पैसे कमा सकता है।

तो आपको चाहे लोगों को कुछ पढ़ाना, सिखाना पसंद हो या फिर आपको कॉमेडी करना पसंद हो आप हर तरह की वीडियोस अपलोड करके लोगों को एजुकेट, Entertain कर सकते हैं।

यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने के बाद आपके चैनल पर जब 1000 सब्सक्राइबर और 4,000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाता है तो आप अपने चैनल पर मोनेटाइजेशन के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं।

इसके बाद आपकी वीडियो में Ads लग जाते हैं और आपकी कमाई शुरू हो जाती है। इसके साथ-साथ यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके आ एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोशन, इत्यादि कई तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।

तो आज ही यूट्यूब पर चैनल बनाकर वीडियोस अपलोड करना शुरू करें!

→  Youtube channel kaise banaye mobile se?

अपनी सेवाएं दें

इंटरनेट पर कई ऐसे लोग हैं जो वीडियोस से पैसे कमाना चाहते हैं या फिर वीडियो से पैसे कमाने का तरीका जानते हैं। लेकिन वह खुद के लिए अच्छी वीडियोस Create नहीं कर पाते ऐसे में वे उन लोगों को ढूंढते हैं जो उनके मुताबिक उनके लिए वीडियो तैयार कर सके।

तो अगर आपके पास है हुनर वीडियोस बनाने का तो आप अपनी सेवाएं लोगों या बिजनेस की आवश्यकता के मुताबिक देकर per वीडियो के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर किसी ग्रुप से जुड़ सकते हैं। जहां पर youtubers या content creators के साथ वीडियो का सैंपल भेज सकते है, उन्हें पसन्द आने पर आप उनके लिए वीडियो बना सकते हैं।

वीडियो लेसन बनाएं

अगर आप किसी फील्ड में या सब्जेक्ट में एक्सपर्ट हैं तो आप वीडियो लैसन बनाकर वीडियोस अपलोड कर सकते हैं या फिर आप वीडियो lesson का पूरा कोर्स तैयार कर सकते हैं।

मान लीजिए आप एक फिटनेस ट्रेनर है, तो आप कैसे वेट गेन किया जाए? बॉडी कैसे बनाई जाए? इत्यादि चीजें सिखा करके वीडियो अपलोड कर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा उस टॉपिक पर किसी को भी डिटेल इंफॉर्मेशन मिल सके! और फिर अपनी बनाई गई इन वीडियोस को वे YouTube, udemy इत्यादि platform पर sell कर सकते हैं।

अगर आप ऐसा कंटेंट बनाते हैं जो लोगों के लिए बेहद useful या unique है तो आप सब्सक्रिप्शन के हिसाब से अपनी वीडियोस को देखने के लिए लोगों के लिए वीडियो उपलब्ध करा सकते हैं।

Stock Footage अपलोड करके

कई सारी स्टॉक फुटेज साइट है, जहां पर आप अपने कैमरा से शूट कि गई वीडियोस को कमर्शियली इस्तेमाल करने के लिए शेयर कर सकते हैं। Internet पर image selling के लिए कई ऐसी वीडियो फुटेज वेबसाइट है जैसे Shutterstock, alamy जहां पर वीडियो क्रिएटर्स अपनी फोटोस को अपलोड करते हैं!

→   Shutterstock से पैसे कैसे कमाए? 2021 में

→  Alamy से पैसे कैसे कमाए? जानें फोटो खीच कर पैसे कमाने का तरीका

और दुनिया के कोने-कोने से कंटेंट क्रिएटर्स अपनी वीडियोस में इन फुटेज का इस्तेमाल करने के लिए इन साइट्स से फुटेज को खरीदते हैं और बदले में यह वेबसाइट कुछ % फुटेज अपलोड करने वाले creatots को देती है।

Affiliate Advertising

जैसा कि आप जानते होंगे affiliate marketing online Earning का एक बेहतरीन तरीका है जिसमें आप किसी भी ब्रांड कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर कमीशन Earn कर सकते हैं!

तो अगर आप एक वीडियो Creator हैं तो किसी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके आप किसी ट्रेंडिंग प्रोडक्ट की वीडियो बनाकर डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का लिंक देकर उस प्रोडक्ट को sell करके काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं।

वीडियो क्रिएटर यूट्यूब पर इस तरीके को फॉलो करके काफी अच्छी Earning आज कर रहे हैं।

तो कैसे शुरुआत की जाए?

दोस्तों अगर आप बिल्कुल अभी एक newbie हैं और आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती आपको वीडियोस Edit करना नहीं आता लेकिन आप इस तरीके को फॉलो करके पैसे कमाना चाहते हैं।

तो हमारी राय में आज से ही आपको कैमरा फेस करने की स्किल को सीखना चाहिए। ताकि आप कैमरे के सामने अच्छे से बोलने का कॉन्फिडेंट ला सके और आगे जाकर बतौर video creator कमाई करने में यह आपकी हेल्प कर सके।

इसके अलावा अगर आप बिना अपना फेस show किए किए बगैर भी किसी के लिए वीडियो एडिटिंग करके Earning करना चाहते हैं तो आप वीडियो एडिटिंग पर ध्यान दें और voiceover videos बनाना सीखें

इंटरनेट पर आपको कई सारी ऐसी वीडियोस मिल जाएंगी, जो शानदार वीडियोस वॉइस ओवर में होती है। तो बढ़िया voice over videos बनाने के लिए अपनी ऑडियो और वीडियो एडिटिंग स्किल पर ध्यान दें।

«  Pinterest se Paise kaise kamaye? 2021 me Janiye (6 Working Methods)

«  Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof


Conclusion

दोस्तों अब आप जाने गए होंगे कि किस तरीके से वीडियोस बना करके आप अच्छी Earning कर सकते हैं। वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाए? पढ़ने के बाद अगर मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट में बताए अगर जानकारी पसंद आए तो शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: