ट्रेन में टीवी ले जा सकते हैं या नहीं? जानिये पूरी प्रक्रिया

रेलवे न सिर्फ एक स्थान से दूसरे स्थान पर व्यक्ति को आने जाने में मदद करती है बल्कि बड़ी मात्रा में माल की ढुलाई करने में भी रेलवे बड़ी फायदेमंद साबित होती है आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि आखिर ट्रेन में टीवी ले जा सकते हैं या नहीं?

 अगर आपने ब्रांड न्यू टीवी खरीदा है और आप उसे ट्रेन के जरिए अपने घर या गांव तक ले जाना चाहते हैं या फिर पुराने टीवी को ही आप किसी दूसरी जगह पर ले जाना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी बेहद काम की होने वाली है तो आइए जानते हैं कि

ट्रेन में टीवी ले जा सकते हैं या नहीं?

जी हां, बिल्कुल आप ट्रेन में टीवी ले जा सकते हैं यदि आप अपने घर से दूर एलईडी, सिंपल या स्मार्ट टीवी को कैरी करके दूसरी जगह पर ले जाना चाहते हैं तो आप जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास ac या सेकंड Ac किसी में भी टीवी कैरी करके आसानी से ले जा सकते हैं!

बता दें नियम के अनुसार आपके पास टीवी जैसे किसी प्रोजेक्टर जिसका साइज़ 100 cms. x 60 cms x 25 cms के अन्दर है तो आपको उस वस्तु को अपने साथ ले जाने की इजाजत होती है।

हालांकि अगर आपके पास टीवी के साथ-साथ अन्य बाहरी चीजें भी है तो आपको ध्यान देने की जरूरत है कि आप इसके विषय पर ट्रेन चलने से आधे घंटे पूर्व ही स्टेशन पर संबंधित कर्मचारी से बातचीत कर सकते हैं।

चूँकि टीवी का साइज, लंबाई और चौड़ाई थोड़ी अधिक होती है! हालांकि वजन कम होता है इसलिए अक्सर लोगों को इसको कैरी करने में दिक्कत आती है! अतः बेहतर रहेगा कि यदि आपकी टीवी का साइज 32 इंच या 55 इंच है तो आप किसी अन्य व्यक्ति को भी अपने साथ रखें!

और ट्रेन में चढने के बाद विनम्रता से यात्रियों के साथ बातचीत करें, ताकि उसको ले जाने के दौरान आप किसी तरह के झगड़े से बचें अक्सर जो लोग बहस करते हैं उन्हें इस तरह की समस्या आती है।

ट्रेन में कितना वजन ले जा सकते हैं?

भारतीय रेलवे की नई गाइडलाइंस के अनुसार अब आप एक निश्चित वजन का सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं अन्यथा आपको अपने सामान के लिए अधिक किराया देना पड़ेगा या आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।

स्लीपर क्लास में आप मुफ्त में अधिकतम 40 किलो तक का ही सामान ले जा सकते हैं। वहीं अगर आप सेकेंड AC में ट्रैवल करते हैं तो आपको 50 किलो जबकि फर्स्ट एसी के महंगे किराए पर सफर करने वाले लोगों को 70 किलो तक का सामान ले जाने की सुविधा दी गई है।

जो यात्री इस तय वजन सीमा के दायरे से बाहर का सामान लेकर सफ़र करते हैं उन्हें या तो अधिक किराया देना होगा! वहीँ चोरी-छिपे सामान लिए जाने पर पकड़े जाने की स्तिथि में 6 गुना जुर्माना अधिक देना पड़ सकता है।

उदाहरण के लिए यदि आप 500 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं और आपका किराया ₹100 है तो तय वजन से भारी वजन पाए जाने पर आपसे 6 गुना किराया ज्यादा वसूला जाएगा तो आप समझ लीजिएगा यह गलती आप बिल्कुल ना करें।

क्या ट्रेन में शराब ले जा सकते हैं?

बिलकुल नहीं, गैस सिलेंडर, चाकू, ज्वलनशील पदार्थ के साथ-साथ शराब का सेवन करना ट्रेन में अपराध है, साथ ही यदि कोई ट्रेन में शराब जैसा मादक पदार्थ लेता पाया जाता है तो उस पर भारी जुर्माना लगाया जा सकता है यहां तक कि उसका टिकट और रेलवे पास भी रद्द करने का अधिकार रेलवे को प्राप्त है।

हालांकि कुछ ऐसे राज्य हैं जहां पर शराब प्रतिबंधित नहीं है तो उन राज्यों में आप 2 लीटर तक की शराब को गुप्त रूप से अपने साथ लेकर जा सकते हैं! हालांकि रेलवे परिसर में या रेल के अंदर आप शराब का सेवन बिल्कुल नहीं कर सकते अगर इस तरह की हरकतें करते किसी को पाया जाता है तो आपको रेलवे एक्ट 1989 के तहत भारी सजा भुगतनी पड़ सकती है।

किन किन राज्यों में शराब को लेकर प्रतिबंध है।

यदि आप बिहार, गुजरात, लक्षद्वीप औऱ नागालैंड जैसे राज्यों से संबंध रखते हैं जहां पर शराब को ट्रेन,मेट्रो बस इत्यादि किसी भी वाहन में आयात या निर्यात नहीं किया जा सकता, ऐसी जगहों पर शराब को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।

इसके बावजूद भी अगर आपको रेलवे में शराब पीते पाया जाता है तो रेलवे एक्ट 1989 के अंतर्गत आपको 6 महीने की सजा और ₹500 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

क्या ट्रेन में साइकिल ले जा सकते हैं?

आप ट्रेन में अपने साथ साइकिल को नहीं ले जा सकते, हालाँकि आपकी साइकिल फोल्डेबल है यानि मॉडर्न है तो आप उस साईकिल को अपने साथ जरुर कैरी कर सकते हैं।

 हालांकि अगर आपके पास पुरानी साइकिल है तो इसके साथ में ले जा नहीं सकते क्योंकि इससे अन्य यात्रियों को असुविधा होती है इसलिए रेलवे ने इसके लिए अलग नियम बनाए हुए हैं।

यहां आपका समझना जरूरी है कि साइकिल का वजन भले 50 किलो या 70 किलो से कम हो सकता है लेकिन चूँकि उसकी लंबाई, चौड़ाई और आकार 100 cms. x 60 cms x 25 cms इस मापदंड के साथ फिट नहीं बैठती है अतः सामान्यतया लोग साइकिल कैरी करने के लिए उसे कोरियर करते हैं।

सबसे अच्छा Bus बुक करने वाला ऐप | एक क्लिक में शीट करें कन्फर्म

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद ट्रेन में टीवी ले जा सकते हैं या नहीं? अब आप भली-भांति जान चुके होंगे अगर पोस्ट में दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी है तो कृपया इसको शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: