Tiki ऐप क्या है? विडियो बनाने से पैसे कमाने तक की पूरी जानकारी

दिन प्रतिदिन युवाओं में Short वीडियो ऐप का craze बढ़ता जा रहा है। Moj, josh App के बाद अब एक नया ऐप लॉन्च हो चुका है तो Tiki App क्या है? Tiki से पैसे कैसे कमाए? की पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं।

भारत में Tiktok के ban होने के बाद मेड इन इंडिया एप्स की बाढ़ आई है, लोग 5-6 मिनट की वीडियो से ज्यादा शॉर्ट 15 से 30 सेकंड की वीडियो देखना अधिक पसंद करते है।

आप Tiki ऐप में Short वीडियो देखने के साथ ही 3 तरीके से वीडियो एडिट कर इसे पोस्ट कर सकते हैं आइए जानते हैं

Tiki App क्या है?

Tiki एक शॉर्ट वीडियो Application है, इसे आप lypsync ऐप भी कह सकते हैं, जिसे मुफ्त में Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है।

Tiktok, Roposo जैसे ऐप्स की भांति आप दूसरे के साउंड का इस्तेमाल कर वीडियो बनाकर पब्लिश कर सकते है।

इस ऐप में आपको फनी, comedy वीडियोस देखने को मिलती है, जिसमें यूजर्स को भरपूर मनोरंजन मिलता है।

खास बात यह है अगर आप मजेदार वीडियो बनाने की क्षमता रखते हैं तो आप भी इस ऐप में वीडियो बना सकते है।

Tiki ऐप डाउनलोड कैसे करें?

1 अपने Android mobile में इस ऐप को चलाने के लिए Play Store से इस ऐप को download करें।

2. पहले मोबाइल में play Store ओपन करें।

3. फिर आपको Search Bar में tiki ऐप लिखना है और सर्च करते ही रिजल्ट में यह ऐप मिल जाएगा।

install tiki App

4. जैसे ही इंस्टॉल पर क्लिक करते हैं, यह ऐप आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाता है फिर आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है!

Tiki ऐप पर यदि आपको वीडियो देखनी है, तो इस ऐप को ओपन करें। ऐप ओपन करते ही इस ऐप में कुछ शार्ट वायरल वीडियो आपको दिखाई देंगी। अब आप swipe up करके वीडियो देखना स्टार्ट कर सकते हैं।

लेकिन किसी वीडियो को लाइक करने या फिर किसी को फॉलो करने के लिए आपको इस ऐप में login करना होगा।

Tiki App में अपनी आईडी कैसे बनाएं?

• इस ऐप में दाईं तरफ नीचे दिए गए user icon पर क्लिक करें।

user icon in tiki

• फिर अपना मोबाइल नंबर डालें जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते हैं।

• फिर Sign up बटन पर क्लिक करें।

• अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।

• अब अपना एक पासवर्ड सेट करें और done पर क्लिक करें।

• फिर letters और नंबर्स को मिलाकर अपना यूजरनेम बनाएं.

username

• फिर अपनी प्रोफाइल फोटो Add करें या इस option को skip करें।

check dp

• इतना करते ही Tiki ऐप में आपकी आईडी बन कर तैयार हो जाएगी।

अब आप किसी की वीडियो को लाइक कर सकते हैं

किसी को search करके फॉलो कर सकते हैं और अपनी वीडियो भी यहां पर अपलोड कर सकते हैं।

Tiki ऐप यूज कैसे करें?

इस ऐप के simple interface के कारण बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक कोई भी इस ऐप का प्रयोग कर सकता है।

Tiki ऐप ओपन करके आपको कई सारी वीडियो दिखाई देती है।

tiki app features

आपको वीडियो देखते हुए कोई वीडियो पसंद आती है तो आप उसे लाइक कर सकते हैं किसी के साथ व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर कर सकते है।

साथ ही कॉमेंट करके विडियो के प्रति अपने विचार लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Tiki एप में वीडियो कैसे बनाएं?

Tiki ऐप में नया वीडियो बनाने के लिए स्क्रीन पर आपको बीच में + icon दिखेगा उस पर tap करें।

tiki app video mode

अब यहां से अपनी आवाज रिकॉर्ड करने के लिए allow बटन पर क्लिक करें।

अब आप अपनी वीडियो front camera से शूट कर सकते है।

ऊपर आपको कोने में कई सारे ऑप्शन दिखाई देते हैं जैसे

Swift:- यहां से अपना कैमरा Angle चेंज कर सकते हैं।

time:- वीडियो शूट करने से पहले countdown सेट कर सकते हैं।

speed:- वीडियो की स्पीड को कम या अधिक कर सकते है।

Beauty:- अपनी वीडियो में ब्यूटी फैक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं

इनके अलावा नीचे आपको एक Sticker ऑप्शन दिया गया है, यहां से अपनी वीडियो में Sticker लगा सकते हैं।

और यदि आपने पहले ही कैमरा से कोई वीडियो बनाई हुई है तो Upload बटन पर क्लिक करके आप उस वीडियो को भी tiki पर अपलोड कर सकते है।

tiki app video

अब वीडियो को पोस्ट करने से पहले आप वीडियो में music filters, effects Add करने के साथ-साथ अपनी वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं।

tiki app post

फिर अंत में आप अपनी वीडियो का टाइटल डालें, वीडियो जिस कैटेगरी की है उसी हिसाब से Hashtags डालें और लोकेशन इत्यादि ऐड करने के बाद अंत में पोस्ट कर दें।

इस तरह आप Tiki पर अच्छी-अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

Tiki app किस देश का है?

यह सिंगापुर पर आधारित शॉर्ट वीडियो ऐप है जिसका मुख्यालय सिंगापुर में स्थित है, इस ऐप को फरवरी 2021 में लांच किया गया था।

tiki app about

 

यह ऐप स्नैक वीडियो ऐप, MX takatak जैसे एप्स की तरह ही वीडियोस प्रदान करता है।

Tiki एप से पैसे कैसे कमाए?

फिलहाल tiki एप में सीधे आप नहीं कमा सकते लेकिन अगर आप इसमें अच्छी वीडियो पोस्ट करते हैं और आपके followers बढ़ जाते हैं तो फिर आप कई तरीकों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

ब्रांड प्रमोशन 

यदि आप छोटी छोटी शानदार video बनाते हैं और लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आती हैं तो कई सारे छोटे बिजनेस जो लाखों लोगों तक अपनी बिजनेस की जानकारी पहुंचाना चाहते हैं।

वह आपसे संपर्क कर सकते हैं, की आप मेरे बिजनेस को प्रमोट करें जिसके बदले में वे पैसे देते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग

आप किसी प्रोडक्ट को बेचकर भी Tiki App से पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको ऐमेज़ॉन में कोई ऐसा प्रोडक्ट लगता है जिसे लोग पसंद करेंगे। तो आप अपनी वीडियो के कैप्शन में उस प्रोडक्ट का affiliate लिंक बनाकर उसे शेयर कर सकते हैं।

अकाउंट प्रोमोशन

चूंकि यह ऐप नया है तो यदि इस प्लेटफार्म पर आपके 20 से 50,000 Followers हैं तो वे लोग जो Tiki एप में वीडियो बनाते हैं।

लेकिन उनका अकाउंट ग्रो नहीं हो रहा है तो आप उनसे अकाउंट प्रमोट करने के लिए कह सकते हैं आप उनका एकाउंट प्रमोट करेंगे जिसके बदले में वे आपको पैसे देंगे।

यही नहीं आप अपने खुद के यूट्यूब चैनल, इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रमोट कर के वहां पर अपने फॉलोवर्स बड़ा करके भी इस से पैसे कमा सकते हैं।

लेकिन बात आती है कि कोई आपसे कांटेक्ट कैसे करेंगे? ताकि आप उनके लिए काम करके पैसे कमा सकें।

इसके लिए आपको अपने Tiki एप में लॉगइन करना है फिर साइड में दिए गए यूज़र आइकन पर क्लिक करें।

अब Edit your profile के ऑप्शन पर जाएं।

tiki app bio

अब यहां से Bio ऑप्शन पर Tap करके यहां पर अपने बारे में कुछ lines और अपनी ईमेल आईडी भी ADD कर दें।

अब जब आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं और किसी को आपको contact करना हो तो वे आपके Bio को पढ़कर आपसे mail पर बातचीत कर सकते हैं।

Tiki ऐप में फॉलोवर्स कैसे बढ़ाए?

#1. Post trending videos

इस समय जो ट्रेंडिंग वीडियो चल रही है, उसी से रिलेटेड आप अगर वीडियो बनाते हैं।

तो आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की संभावना काफी अधिक होती है।

#2. Post good videos

अपनी वीडियो कुछ हटके बनाएं ताकि आपको देखते ही लोगों को यह लगे की हां इस वीडियो में दम है और आगे भी ऐसी वीडियो देखने के लिए वे आपको फॉलो करेंगे और इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेगे।

#3. Promote your account

शुरुआत में जब आपको Tiki अकाउंट में कोई नहीं जानता तो आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को बता सकते हैं कि Tiki पर मै वीडियो बनाता हूं, इसके अलावा आप किसी दूसरे किक्रेटर से भी अपने अकाउंट को प्रमोट करवा सकते हैं।

तो आप इन सिंपल टिप्स को ध्यान में रखकर आप Tiki पर आने वाले समय में स्टार बन सकते हैं।

🖐 कुछ पोस्ट आपके लिए

2021 IPL से पैसे कैसे कमाये? घर बैठे मोबाइल से हजारों कमाने का मौका

गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2021 में

GlowRoad App se paise kaise Kamaye? घर बैठे कमायें

Conclusion

तो बस इस आर्टिकल को यहीं समाप्त करते हैं। उम्मीद है Tiki क्या है? Tiki एप से पैसे कैसे कमाए? यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आप इसे अधिक से अधिक शेयर करेंगे और दूसरों तक जरूर पहुंचायेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: