Top 11 Telegram tips and tricks in Hindi- बेहद काम आएंगे🤫

क्या आप जानते हैं आप टेलीग्राम पर chats को Lock कर सकते हैं, messages को शेड्यूल करने के अलावा, साइलेंटली किसी को Message भेज सकते है। और भी बहुत कुछ यहां हम Telegram Tips & tricks in Hindi में टेलीग्राम की सभी खुफिया ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

यदि आप टेलीग्राम App का इस्तेमाल सिर्फ लोगों से बातचीत करने के लिए करते है, तो शायद आपका ध्यान अब तक टेलीग्राम के अंदर मौजूद कुछ सीक्रेट सेटिंग्स पर नहीं गया होगा।

दोस्तो टेलीग्राम नामक यह Cloud based application व्हाट्सएप को टक्कर देने वाली एकमात्र एप्लीकेशन है, इसमें कोई शक नहीं है।

👋🏻 Telegram se Movie Download kaise kare? New Movie channel link

जिसके वर्तमान में पूरी दुनिया में 500 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स है, टेलीग्राम में अनेक ऐसे फीचर्स हैं जो आप को व्हाट्सएप में कभी नहीं मिलते। तो आइए जानते हैं

Top 11 Telegram tips and tricks in Hindi

#1 send silent message

कई बार जब आपको मालूम होता है आपका कोई करीबी कोई बेहद जरूरी काम में व्यस्त है। और आप उसे डिस्टर्ब नहीं करना चाहते तो टेलीग्राम से आप उसे silent message भेज सकते है, ऐसा करने पर उसके पास मैसेज आने का कोई भी नोटिफिकेशन नहीं आएगा और ना ही फोन वाइब्रेट होगा।

send silent message

  1. इसके लिए मोबाइल में टेलीग्राम ऐप ओपन करे
  2. उस चैट को ओपन करें
  3. अपना मैसेज टाइप करें
  4. अब send icon पर long टैप करें और अब send without sound के ऑप्शन पर Tap कर दीजिए।

इतना करते ही साइलेंट मैसेज उसके पास पहुंच जाएगा तो है ना कमाल कि ट्रिक..!

#2 Stop Being Added to Random Groups

अगर आप नहीं चाहते आप की मर्जी के बिना कोई भी जबरदस्ती आपको किसी ग्रुप में ऐड कर सके, तो इसके लिए टेलीग्राम में Privacy फीचर दिया गया है। आप इस feature को एक्टिवेट कर सकते हैं, फिर आपको कोई भी टेलीग्राम ग्रुप या चैनल में ऐड नहीं कर पाएगा।

  • टेलीग्राम एप ओपन करें।
  • सेटिंग्स पर टैप करें।
  • privacy and security पर जाएं
  • Groups पर Tap करें।
  • अब everybody की जगह My Contacts को सिलेक्ट करें।

secret group

अब आप नहीं चाहते कोई यूजर आपको ग्रुप में ऐड कर सके, तो फिर never allow के option पर Tap करें, अपने सभी Contacts को सेलेक्ट कर लीजिए।

बधाई हो, आपको कोई भी आपकी मर्जी से कोई भी चैनल या ग्रुप में Add नहीं कर सकता।

« Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

#3. Schedule Messages

अगर आप टेलीग्राम पर किसी को कोई important मैसेज सही टाइम पर भेजना चाहते हैं, किसी को बर्थडे विश करना चाहते हैं तो आप उस मैसेज को शेड्यूल कर सकते हैं जिससे सही समय पर वह मैसेज उन तक पहुंच जाएगा।

schedule message

  • टेलीग्राम ओपन करके उस चैट पर जाएं
  • अब अपना मैसेज टाइप करें
  • मैसेज सेंड करने से पहले Send icon पर Long Tap करें।
  •  अब यहां Message schedule के option पर Tap करें।
  •  इतना करते ही अब आप वह डेट और टाइम सेलेक्ट कर लें जिस दिन आप यह मैसेज Send करना चाहते हैं।
  •  और Send बटन पर क्लिक करते ही वह मैसेज Send हो जाएगा।

«  Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App

#4 lock your Telegram Chats

अगर आप चाहते हैं आपकी बिना इच्छा के टेलीग्राम पर आपके कोई चैट को न पढ़ सके। इसके लिए आप टेलीग्राम पर अपने Chats को लॉक कर सकते हैं यह करना बहुत आसान है बस आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • टेलीग्राम ओपन करें।
  • settings पर जाएं
  • Privacy& security पर Tap करें।
  • फिर Passcode के ऑप्शन पर Tap करें और Passcode को ऑन कर दें।
  • अब यहां एक पासवर्ड एंटर करें और दोबारा से confirm कर लें!

passcode lock

इतना करते ही आपकी चैट पर Lock लग जाएगा, जब आप यह पासकोड डालेंगे तभी वह चैट्स ओपन होंगे।

👋🏻  Whatsapp me fingerprint kaise lagaye? 2021 Latest Update

#5 Edit sent message

किसी को मैसेज भेजने के बाद यदि आपको लगता है इस मैसेज में कोई स्पेलिंग या फिर कोई जानकारी और ऐड करनी चाहिए। तो फिर आप ऐसा बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

टेलीग्राम में किसी भी भेजे गए मैसेज को फिर से Edit करने के लिए मैसेज पर Long Tap करें।

edit sent message

अब ऊपर आपको एक पेंसिल🖍️ का आइकन दिखाई देगा उस पर Tap करें और अब आप इस मैसेज को एडिट करके फिर से भेज सकते हैं।

#6 Delete sent message

यह एक बहुत ही शानदार ऑप्शन है यदि आप गलती से किसी को मैसेज भेज देते हैं तो आप उस मेसेज को अपनी तरफ से डिलीट कर सकते हैं ऐसा करने पर भेजा गया मैसेज दूसरे यूज़र की स्क्रीन से गायब हो जाएगा।

  • बस आपको उस चैट पर Long Tap करना होगा।
  • ऊपर दिए गए Delete icon पर क्लिक करें।
  • अब यहां से also delete के checkbox पर Tap करके Delete Button पर क्लिक कर दें।

delete send message

#7 Copy any part of text message

व्हाट्सएप में यह फीचर आपको कभी नहीं मिलेगा। लेकिन टेलीग्राम में आपको कोई ऐसा बड़ा सा Message रिसीव हुआ है, जिसमें से बीच की लाइंस आपको copy करनी है तो आप ऐसा आसानी से कर सकते हैं।

copy text

इसके लिए अपने टेलीग्राम एप के उस मैसेज पर जाएं
अब उस मैसेज पर long Tap करें।
अब आपको उस स्क्रीन पर दिए text पर double tap कर सेलेक्ट कर लेना है, जिसे आप copy करना चाहते हैं।
फ़िर copy पर tap करें, अब बीच का वह part कॉपी हो जाएगा

«  YoWhatsApp Download kaise Kare? features of YoWhatsApp

#8 Create Time stamp

यदि आप टेलीग्राम पर कोई वीडियो भेज रहे हैं और चाहते हैं इस वीडियो के बीच में कुछ ऐसा है जो यूजर को जरुर देखना चाहिए।

तो आप उस वीडियो के लिए Timestamp Create कर सकते है, जिस से सीधा वीडियो के उस part पर यूजर चला जाएगा।

create time stamp

  1. ऐसा करने के लिए टेलीग्राम एप ओपन करें
  2. अब विडियो सेलेक्ट करें,
  3. अब सेंड करने से पहले कैप्शन में आपको watch 2:10 लिखकर इस वीडियो को सेंड कर देना है।
  4. अब सीधा यूजर इस टाइम पर क्लिक करता है, तो वह वीडियो में 2 मिनट 10 सेकेंड पर पहुंच जाएगा।

« वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें? 5 तरीके महीने के 50 हजार कमाने के

« internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी

#9 Turn off notification for single person

अगर कोई टेलीग्राम यूजर बार-बार आपको मैसेज करके परेशान कर रहा है और उसकी नोटिफिकेशन से आप डिस्टर्ब हो रहे हैं तो आप उसके मैसेज आने की नोटिफिकेशन को Turn off कर सकते हैं।

turn off notification

इसके लिए टेलीग्राम एप ओपन करके उस व्यक्ति के चैट पर जाएं।
उसकी प्रोफाइल पर टैप करें।
अब notification को turn off कर दें।

#10 Use multiple accounts in one App

आप फेसबुक की तरह ही टेलीग्राम में एक नंबर से अलग-अलग अकाउंट बना सकते हैं। अगर आप Allready टेलीग्राम पर एक अकाउंट इस्तेमाल कर रहे हैं और आप चाहते हैं किसी और काम के लिए मुझे दूसरे नंबर पर भी अकाउंट बनाना है।।

add account on telegram

  • Telegram menu पेज पर जाएं।
  • Add account पर क्लिक करें।
  • यहां से एक नया नंबर Add कर एक नया अकाउंट Create कर लीजिए।

इस तरह multiple accounts को आप telegram पर उपयोग कर सकते है।

« जानिए Telegram से पैसे कैसे कमाए? 50 हजार तक हर महीने

#11 Change Chat background

अगर आप वहीं बोरिंग से by default telegram चैट के बैकग्राउंड का इस्तेमाल करते करते उब चुके हैं, तो समय है इसे बदलने का आप टेलीग्राम पर अपना मनपसंद बैकग्राउंड लगा सकते हैं इसे बदलना बहुत आसान है।

chat background

  • टेलीग्राम ओपन कर इसकी settings पर जाएं।
  • Chat settings पर क्लिक करें।
  • Change chat background पर Tap करें।
  • अब यहां से कोई भी मनपसंद फोटो सेलेक्ट कर लीजिए आप चाहे तो गैलरी से फोटो Add लीजिए।

फोटो Select करने के बाद Blur और Motion दो ऑप्शन आते हैं उनका इस्तेमाल कर एक शानदार बैकग्राउंड चैट में यूज कर सकते हैं।

👋🏻 आपके काम की कुछ पोस्ट👇

« शायरी लिखकर पैसे कैसे कमाएं? 2021 में 6 गजब तरीके

« Flipkart se paise kaise kamaye? 2021 में जानिए 4 नए तरीके

« Signal App क्या है? जानिए कैसे चलायें? 

Conclusion

तो साथियों आज की इस पोस्ट में आपने टेलीग्राम की कुछ खुफिया और उपयोगी Tags के बारे में जाना, हमें उम्मीद है Latest Telegram tips & tricks in Hindi का यह लेख आपको पसंद आया होगा, तो इस जानकारी को शेयर करके हमारी मेहनत को सफल बनाएं।

और हां ऐसी ही जानकारियों से आगे भी रूबरू होने के लिए नीचे दिए घंटी icon को दबाएं। और हां कोई सवाल है तो आपकी सहायता के लिए हाजिर हूं बस कमेंट में अपना सवाल पूछें! धन्यवाद।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: