Swagbucks se paise kaise kamaye? Best Site to Earn money

क्या आप Swagbucks पर जाकर ऑनलाइन काम करके Earning करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आ चुके हैं! क्योंकि यहां आपको Swagbucks se paise kaise kamaye? how to earn money in swagbucks in Hindi की डिटेल जानकारी मिलने वाली है।

दोस्तों अपनी पिछली पोस्ट में आपको हमने Ysense se paise kaise kamaye? with payment proof के साथ जानकारी दी थी आज हम एक ऐसे ही पोर्टल की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं! जिसमें आप कई तरीकों से ऑनलाइन income कर सकते हैं, वह भी बैठे बैठे

« Online Quiz ke Answer Dekar Paise kaise Kamaye? 2021 me

«  Telegram se paise kaise kamaye? kamaye 50 hazar telegram se

Swagbucks के अब तक पूरी दुनिया में लाखो users हैं जिनमे से अब तक Swagbucks पर काम करके  कई लोगों की अर्निंग उनके अकाउंट में दी जा चुकी है और आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी Swagbucks की पूरी जानकारी लेकर इस पर काम करना शुरू कर सकते हैं तो आइए जानते हैं!

Swagbucks क्या है?

Swagbucks एक विश्वप्रसिद्ध online Rewards प्रोग्राम है, यह अमेरिकी साईट उपयोगकर्ताओं को उनके रोजमर्रा के ऑनलाइन कामों को करने के बदले Cash और गिफ्ट्स देती है! यहां पर कई तरीके हैं, आप सर्वे पूरा करने से लेकर वीडियो देखने जैसे कामों से यहां पर Earning कर सकते हैं।

Swagbucks पर किसी भी टास्क को पूरा करने पर कुछ पॉइंट्स मिलते हैं, जिन्हें SB points कहा जाता है इन पॉइंट्स को बाद में आप cash में या फिर गिफ्ट कार्ड में एक्सचेंज कर सकते हैं!

अगर आप किसी गिफ्ट कार्ड को Buy करते हैं तो आप उसे किसी बड़ी site जैसे Amazon पर प्रोडक्ट खरीदते समय डिस्काउंट पाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।

Paytm First GAmes se paise kaise kamaye? Latest Money Making App in 2020

Swagbucks पर अकाउंट कैसे बनाएं?

Swagbucks से ऑनलाइन पैसा कमाने की शुरुआत करने के लिए आपको Swagbucks पर एक अकाउंट Create करना होगा!

जिसके लिए swagbucks.com पर जाएँ!

2. अब यहां आपको अपना ईमेल एड्रेस डालना है नीचे Password डालना है और एक बार फिर से उसी पासवर्ड को दोबारा डाल कल कन्फर्म कर लेना है

swagbucks sign up

3.और फिर अंत में sign up now के बटन पर क्लिक करना होगा!

बस इन steps को पूरा करके आप आ जाएंगे, Swagbucks के होम पेज पर और घर बैठे काम करके earning करना शुरू कर सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं वह कौन-कौन से तरीके हैं जिनसे Swagbucks पर आप पैसे कमा सकते हैं।

Swagbucks से पैसे कमाने कैसे कमाए? 5 बढ़िया तरीके 

Survey और Polls कंप्लीट करें

नेट पर सैकड़ों sites सर्वे फील करने का पैसा देती है, और Swagbucks भी इनमें से एक है यहां पर आप अपने खाली समय में सर्वे में पूछे गए प्रश्नों का सही सही जवाब देकर पॉइंट्स Earn कर सकते हैं।।

जब आप Swagbucks पर साइन अप कर के किसी सर्वे को पूरा करते हैं तो इसमें 10 से 20 मिनट का समय लगता है और इस दौरान आपको 50 से 100 के बीच points मिल जाते हैं हालांकि अलग-अलग सर्वे के हिसाब से प्वाइंट्स भी कम या अधिक हो सकते हैं।

इसके साथ ही यहां poll में अपना vote देने का भी पैसा Swagbucks देता है जिसमें समय काफी कम लगता है और आपको इस तरह एक्स्ट्रा पॉइंट्स मिल जाते हैं!

दोस्तों को invite करें 

Swagbucks के बारे में आप अपने दोस्तों को बता कर उन्हें इस वेबसाइट में साइन अप करने के लिए निमंत्रण दे सकते हैं! अगर आपके रेफरल लिंक से कोई दोस्त साइन अप करता है तो ₹300 आपके दोस्त को और 300 आपको भी मिलते हैं। यदि वह 30 दिनों के अंदर 300SB पॉइंट पूरे कर लेते हैं।

यही नहीं आपके दोस्त Swagbucks में जितनी भी कमाई करते है उसका 10% आपके खाते में डाले जाते हैं तो इस तरह आप सोते हुए इसके रेफरल प्रोग्राम से पैसे कमा सकते हैं!

मोबाइल में गेम्स खेलें?

गेम खेलकर टाइम पास करते हुए भी पैसे कमाए जा सकते हैं क्योंकि Swagbucks आपको ऑनलाइन कई सारे गेम्स खेलने पर प्वाइंट्स देता है इसके अलावा Swagbucks में कई सारे ऐसे गेम्स होते हैं जो खुद के बनाए होते हैं!

ऐप डाउनलोड कर गेम खेल कर पैसे कमाने वाली इन गेम में प्वाइंट्स जीतने के लिए आपको थोड़ी देर गेम को खेलना होता है या फिर कई सारे गेम्स खेलने के लिए आपको कुछ लेवल पर पहुंचना पड़ता है

तो अगर आप खेलना बेहद पसंद करते हैं तो आपको ये तरीका जरूर ट्राई करना चाहिए।

वीडियो देखकर पैसे कमाए

एक और तरीका है Swagbucks से पैसे कमाने का जिसमें आप छोटे-छोटे Ads, वीडियोस देखकर पॉइंट्स Earn कर सकते हैं।

ध्यान रखें Swagbucks में हमेशा वीडियोस अवेलेबल नहीं रहती तो ऐसी स्तिथि में आप Swagbucks से पैसे कमाने के कुछ अन्य तरीकों को ट्राई कर सकते हैं।

Swagbucks ko Apna default search engine banaye

Swagbucks से Earning करने का यह सबसे आसान तरीका है कि आप Chrome, Opera या किसी भी अन्य ब्राउज़र की जगह Swagbucks को अपना डिफॉल्ट सर्च इंजन बना सकते हैं।

आप जिस तरह इंटरनेट पर इन ब्राउजर पर सर्च करते हैं उसी तरह आप Swagbucks पर भी कर सकते हैं! आप अपना जितना समय यहाँ बिताते है उतना अगर Swagbucks पर बिताते हैं तो यहां पर आपको प्वाइंट्स मिलते हैं। जिन प्वाइंट्स को बाद में आप Cash में कन्वर्ट कर पाते है!

अगर आप swagbucks पर 10-20 searches करते हैं तो आपको 10 से 20 पॉइंट्स  मिल जाते हैं।

तो दोस्तों यह थे कुछ प्रमुख तरीके swagbucks से पैसे कमाने के इसके अलावा भी कुछ और मेथड हैं ,swagbucks  से पैसे कमाने के जिन्हें आप इसकी वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं अब हम बात करते हैं

Swagbucks पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं?

फेसबुक पर अपना नया खाता बनाने के लिए आप इसके sign up पेज पर विजिट करे!

2. अब यहां अपनी ईमेल आईडी और नीचे कॉलम में पासवर्ड डालें और फिर दोबारा से यहां पासवर्ड डालकर कंफर्म करें।

3. उसके बाद अंत में sign up now के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

4. आपकी ईमेल आईडी पर एक Mail आया होगा उस पर क्लिक करके आप Swagbucks के अकाउंट को वेरीफाई कर सकते हैं और इस तरह आप swagbucks के होम पेज पर आ जाएंगे।

5. और swagbucks  पर काम करना शुरू कर सकते हैं, ऊपर बताये गये तरीकों में से swagbucks  में आपको जो भी टास्क पूरा करना हो उसे कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं!

Swagbucks से कमाए पैसे कैसे निकाले?

swagbucks में 100 SB का मतलब है $1

swagbucks पर काम करने के बाद जब आपकी 300SB यानी $3 भी पूरे हो जाते हैं तो आप इस अमाउंट को अपने paypal खाते में निकाल सकते हैं या फिर आप इसको कैश, गिफ्ट कार्ड्स के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते है।

लाखो लोगों को अब तक swagbucks पर काम करने का पैसा मिला है तो अब आप भी इसे try कर यहां से पैसे कमा सकते हैं।

« facebook se paise kaise kamaye? हर महीने 18 हजार तक कमायें

Kya swagbucks safe hai? Legit or scam

Swagbucks worldwide एक काफी भरोसेमंद work from home साईट मानी जानी जाती है, जहां पर लोगों को काम करने का वाकई पैसा मिलता है।

अगर आप सोच रहे हैं क्या यह वेबसाइट स्कैम या फ्रॉड तो नहीं करती तो बता दें अब तक काफी सारे लोगों को यह Pay एक-एक कर चुकी है आप इंटरनेट पर इस वेबसाइट के रिव्यूज भी पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

“आपने क्या जाना”

साथिया मुझे आशा है swagbucks क्या है? Swagbucks se paise kaise kamaye? ? आपको यह जानकारी मिल गई होगी। अभी भी मन में कोई swagbucks से जुड़ा सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बताएं! हम कोशिश करेंगे उस टॉपिक पर आपको पूरी जानकारी देकर आपके सवालों का समाधान किया जाए! साथ ही यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: