Shadow fight 2 डाउनलोड कैसे करें? देखें बहुत आसान तरीका

असली जिंदगी मैं तो नहीं लेकिन अगर आपको गेमिंग की दुनिया में भूतों के साथ यानि अपनी परछाई के साथ लड़ना है तो Shadow फाइट 2 गेम आपके लिए ही बना है इस पोस्ट में हम Shadow fight 2 डाउनलोड कैसे करें? और मोबाइल पर कैसे खेले बताने जा रहे हैं।

एक से बढ़कर एक स्टाइलिश वेपंस के साथ आने वाला यह गेम कई सालों से लोगों का पसंदीदा गेम रहा है हम अक्सर अपने ब्लॉग में गेमिंग पोस्ट लाते रहते हैं और आज हम आपको Tekken 3 गेम के विकल्प के तौर पर Shadow Fight Game को डाउनलोड करने और उसे खेलने की जानकारी देने वाले हैं।

Shadow fight 2 क्या है? यह इतना फेमस गेम कैसे है?

यह shadow fight series का दूसरा संस्करण (version) है, इस गेम का साइज लगभग 150 mb है, जिसमें एक नॉर्मल इंसान को छाया बनकर लड़ाई लड़नी होती है और उसके सामने बंदूक और अलग-अलग वेपंस के जरिए बड़े-बड़े और खतरनाक दुश्मनों को ढेर करने की चुनौती होती है।

इस गेम को पहली बार 2013 में लांच किया गया था और अभी इसको एंड्रॉयड और आईफोन दोनों devices में प्ले किया जा सकता है। पब्जी फ्री फायर के साथ-साथ यह एक ऐसा गेम है जो फाइटिंग गेम्स की श्रेणी में अपना विशेष स्थान रखता है तो चलिए जानते हैं।

Shadow fight 2 गेम डाउनलोड कैसे करें?

इस गेम को दो तरीकों से अपने डिवाइस में खेला जा सकता है पहला प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड करके, दूसरा इस गेम की एपीके फाइल को किसी थर्ड पार्टी वेबसाइट के जरिए लोड किया जा सकता है, आइए पहले जानते है हम प्ले स्टोर से इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है।

#1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल में मौजूद गूगल प्ले स्टोर App पर Tap करके इसे खोलिए।

#2. अब प्ले स्टोर के होम पेज के ठीक ऊपर search Bar में Tap करें और यहां Shadow fight 2 सर्च करें।

#3. रिजल्ट में आपको हरे कलर में install बटन मिलेगा जिस पर एक Tap करती ही इस गेम की इंस्टॉलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

#4. खत्म होते ही यह हंड्रेड परसेंट डाउनलोड होकर ऑटोमेटिक इंस्टॉल हो जाएगा। और अब आप इस गेम को ओपन कर खेलना शुरू कर सकते हैं।

Download Shadow Fight 2

« Play store से GTA vice city Download कैसे करें?

« बिना Play Store के गेम्स डाउनलोड कैसे करें?

Shadow fight 2 apk file डाउनलोड कैसे करें?

कई बार प्ले स्टोर काम नहीं करता है इस वजह से यूजर्स गेम्स/ एप्स को डाउनलोड नहीं कर पाते अगर कभी आपके साथ ऐसा होता है तो आप के पास इस गेम को खेलने का एक तरीका यह है की आप इसे थर्ड पार्टी गेमिंग वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

#1. इसके लिए आप किसी ब्राउज़र जैसे गूगल क्रोम, यूसी ब्राउजर की मदद ले सकते है।

#2. इसके बाद आपको सर्च बार में Shadow fight 2 Game Apk फाइल सर्च करना है।

shadow fight apk

#3. रिजल्ट्स में कुछ जानी मानी गेमिंग साइट्स दिखाई देंगी इनमें से आपको Apkpure नाम की वेबसाइट पर आना होगा।

download shadow fight 2 android apk

 

#4. अब यह वेबसाइट आपको इस गेम की डिटेल्स, डिस्क्रिप्शन के साथ-साथ इसे डाउनलोड करने का बटन देगी उस पर क्लिक कीजिए।

अब गेम डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा और डाउनलोडिंग खत्म होते ही अब आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।

Shadow fight 2 गेम इंस्टॉल कैसे करें?

  •  इस गेम को इंस्टॉल करने के लिए सिंपली डाउनलोड की गई फाइल को आप को ओपन करना होगा। फिर आपको install का बटन दबाना होगा और फिर अगर आपकी स्क्रीन पर Unknown sources जैसा कुछ ऑप्शन आता है तो सिंपली आपको इस फीचर को इनेबल करना होगा।

unknown sources enable

  •  और बस आपके install बटन पर क्लिक करते ही यह गेम आपके मोबाइल में लोड हो जाएगा बस इतना सा है।

Shadow fight 3 कैसे डाउनलोड करे?

कोई भी व्यक्ति जिसके फोन में इंटरनेट कनेक्शन है, प्ले स्टोर है वह बड़ी आसानी से शैडो फाइट सीरीज के तीसरे वर्जन यानी कि शैडो फाइट 3 को अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकता है।

सिंपली उसको गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में इस एप्लीकेशन का नाम सर्च करना होगा रिजल्ट में आपको 117 एमबी की फाइल दिखाई देगी। जिस पर क्लिक करके आप आसानी से इसके तीसरे संस्करण को अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर खेलना आरंभ कर सकते हैं।

बता दें यह शैडो फाइट 2 गेम का improved version है तो इसमें आपको बेहतर गेम प्ले और कंट्रोल्स देखने को मिलेंगे।

« Pubg kr डाउनलोड कैसे करें? 2 आसान तरीके


Shadow fight 4 डाउनलोड कैसे करें ?

Shadow fight 4 एक PVP अर्थात प्लेयर वर्सेस प्लेयर गेम है यह एक ऑफलाइन गेम है जिसे आप अपने फ्रेंड्स के साथ भी खेल सकते हैं। शैडो फाइट 2, 3 की भांति ही इसका 4th वर्जन भी फ्री में खेलने के लिए आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा।

shadow fight 4

सिंपली shadow fight 4 search करते ही यह गेमिंग एप दिखाई देगा जिस को इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल में इस गेम को खेलने का मजा आनंद ले सकते हैं।

बता दें shadow fight series के अन्य गेम्स की तुलना में आपको बेहतर ग्राफिक्स और गेम प्ले देखने को मिलता है इसमें 3vs 3 प्लेयर है जिसमें आप bots के साथ या अन्य दोस्तों के साथ मैदान पर खेल सकते हैं।

« Free में Phone जीतने वाला गेम

«  जानें मोबाइल Game को Laptop में कैसे चलायें? 

निष्कर्ष~ Shadow fight 2 Download

तो साथियों shadow fight 2 गेम डाउनलोड कैसे करें? इसका एक बेहतरीन तरीका हमने आपके साथ साझा किया है। हमें पूर्ण उम्मीद है शैडो फाइट 2 गेम के किसी भी वर्जन को आप आसानी से मोबाइल पर प्ले कर पाएंगे अगर इस जानकारी से आपको प्रसन्नता हुई है तो कृपया इसको एक शेयर करना बनता है।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: