जानें शादी में पैसा उड़ाने वाली मशीन कौन सी है | समझें इसकी खासियत

शादी के सीजन में हर कोई दूसरों से हटकर दिखना चाहते हैं, लेकिन यहाँ बात सिर्फ कपड़ों की नहीं हो रही है क्योंकी ऐसे भी खुराफाती लोग होते हैं, जो सब कुछ करने के बाद भी कुछ धमाल करना चाहते हैं और इसके लिए वह कुछ नई तरकीब निकालते हैं। आजकल शादी में नई तरकीब के अंतर्गत नोट उड़ाए जाते हैं जिसके लिए शादी में पैसा उड़ाने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जाता है।

हमारे परिवार में और परिवार से जुड़े हुए लोगों में अक्सर किसी ना किसी व्यक्ति की शादी होती है और ऐसे में इनविटेशन मिलने के कारण हमें भी शादी में जाने का मौका मिलता है। ऐसे में अगर आप चाहते हैं शादी में सभी की नजर आप पर पड़े तो आप इस मशीन को अपना सकते हैं! जिसे देखकर कई लोग चौंक भी सकते हैं!

पैसा उड़ाने वाली मशीन| आज ही खरीदें

हो सकता है कि आपके भी किसी दोस्त की शादी पड़ने वाली हो या फिर आपके घर में ही किसी की शादी हो और ऐसे में आप उनकी शादी में कुछ अलग करना चाहते हो और इसीलिए आप यह जानना चाहते हैं कि कैश गन मशीन कौन सी है अथवा शादी में नोट बरसाने वाली मशीन कौन सी है।

अगर आपको यह जानने की इच्छा है तो आपकी इच्छा की पूर्ति हम इस आर्टिकल में आज कर रहे हैं, क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पैसे उड़ाने वाली मशीन अथवा नोट उड़ाने वाली मशीन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं और शादी में नोट उड़ा सकते हैं।

« Top 5 पैसे देने वाली मशीन| आज ही घर ले आइये 

शादी में नोट बरसाने वाली मशीन का नाम

बता दे कि शादी में नोट उड़ाने के लिए आपको Geekmonkey Money Gun खरीदनी पड़ेगी क्योंकि इसी का इस्तेमाल करके आप शादी में नोट उड़ा सकेंगे। शादी में नोट उड़ाने वाली इस मशीन का इस्तेमाल करने के लिए आपको बस इसके अंदर असली या फिर नकली नोट डालने हैं और उसके बाद आप को बस गन में दिखाई दे रहे ट्रिगर को दबाना है।

ऐसा करते ही इस गन में से ऑटोमेटिक असली या फिर नकली नोट बाहर निकलना चालू हो जाएंगे जिसे देखकर के लोग आश्चर्यचकित हो जाएंगे।

इसकी सबसे खास बात यह है कि इसका वजन बहुत ही हल्का है। इसलिए इसे आसानी के साथ इस्तेमाल किया जाता है साथ ही इसे होल्ड करने में भी कोई भी दिक्कत नहीं आती है। इस प्रकार इस नोट बरसाने वाली गन का इस्तेमाल करके आप शादी में वाहवाही लूट सकते हैं और लोगों की नजर अपनी तरफ खींच सकते हैं।

« 6 बेहतरीन लूडो खेलकर पैसे कमाने वाला गेम 

« 5 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम


Geekmonkey Money Gun के फीचर

नीचे जानिए पैसे उड़ाने वाली इस गन के फीचर क्या है।

 शादी में पैसा उड़ाने वाली मशीन

1: पैसे उड़ाने वाली यह मशीन आपको लाल रंग के अट्रैक्टिव कलर में मिलती है।

2: इस मशीन के जरिए आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों पर नोटों की बारिश कर सकते हैं।

3: मशीन को प्लास्टिक के जरिए बनाया गया है इसलिए इसे इस्तेमाल करना आसान है और इसका वजन भी हल्का है।

4: एक बार में आप इस मशीन के अंदर 100 असली या फिर नकली नोट डाल सकते हैं।

5: इसमें आप ₹500 से लेकर ₹2000 तक की नोट डाल सकते हैं और नोटों की बारिश कर सकते हैं।

6: यह बर्थडे पार्टी में, नाइट क्लब में और शादी में इस्तेमाल करने के लिए उपयोगी है।

7: इसके ऊपर आपको ‌‌Geekmoney का लोगो भी मिलता है।

8: यह गन बैटरी पर चलती है जिसे आप चार्ज कर सकते हैं।

9: इसके जरिए सिर्फ आप नोटों की ही नहीं बल्कि नोटों के आकार के बिजनेस कार्ड और कूपन कार्ड की भी बारिश कर सकते हैं।

Geekmonkey Money Gun की कीमत

अगर नोट उड़ाने वाली इस गन अथवा नोट उड़ाने वाली मशीन की कीमत के बारे में बात करें तो यह आपको लगभग ₹800 के आसपास में मिल जाती है। इसे खरीदने के लिए आप चाहे तो अपने घर के आस-पास स्थित लोकल स्टोर में जा सकते हैं और अगर आपको यह वहां पर प्राप्त नहीं होती है, तो आप ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से इसे आर्डर कर सकते हैं।

वर्तमान के समय में अमेजॉन पर इसकी कीमत ₹800 के आसपास रखी गई है। इस प्रकार डिलीवरी चार्ज ले करके यह आपको ₹850 के आसपास में पड़ेगी। फेस्टिवल ऑफर में इसके दाम कम कर दिए जाते हैं।

कीमत देखें 

Geekmonkey Money Gun का उपयोग

जैसा कि हमने आपको ऊपर ही इस बात को बताया कि इस गन का इस्तेमाल मुख्य तौर पर शादी में या फिर पार्टी में नोट बरसाने के लिए किया जाता है। इसके लिए आपको इसके अंदर असली या फिर नकली नोट डालने पड़ते हैं और बस आपको इसका ट्रीगर दबाना पड़ता है।‌

इस प्रकार नोटों की बारिश होने लगती है। नोटों की जगह पर आप बिजनेस कार्ड और कूपन कार्ड की भी इसके जरिए बारिश कर सकते हैं।

« सबसे सस्ता iphone कहां पर मिलेगा? 

« किसी भी गाडी के नंबर से RC कैसे निकालें?

निष्कर्ष 

तो साथियों अब आपको इस पोस्ट को पढ़कर शादी में पैसा उड़ाने वाली मशीन कौन सी है? इस बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, आपको यह पोस्ट कैसा लगा पसंद आया है तो कृपया इसे दोस्तों के बीच सांझा कर दें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: