सेकंड हैंड बाइक कैसे खरीदें? मात्र 15 हजार में लें अपनी ड्रीम बाइक

अगर आप अपनी ड्रीम बाइक बेहद सस्ते दाम पर खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन ऐसे कई प्लेटफार्म है जहां पर आप 1 मिनट में कोई भी used बाइक तीन गुना कम कीमत पर खरीद सकते है। आज हम आपको सस्ती कीमत पर सेकंड हैंड बाइक कैसे खरीदें? बताएंगे।

एक दौर था जब हमें पुरानी Bike खरीदने के लिए जगह-जगह शोरूम या डीलर्स के चक्कर काटते पड़ते थे। लेकिन आज आप यह काम मोबाइल से ही कर सकते हैं, यकीन मानिए यह बहुत ही ज्यादा सुविधाजनक है और आपको सेकंड हैंड बाइक खरीदने का यह तरीका सबसे बेस्ट लगेगा।

सेकंड हैंड बाइक कैसे खरीदें? कहाँ से कैसे खरीदें पूरी जानकारी 

फेसबुक मार्केटप्लेस, ओएलएक्स इत्यादि कुछ ऐसे चुनिंदा बेस्ट प्लेटफार्म है जहां पर आप देश भर में किसी भी राज्य की used bike को खरीद सकते है। दरअसल इन प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपने पुराने सामान को सेल करते, ऐसे में जिनको उन सामानों की जरूरत होती है वह आसानी से प्रोडक्ट की डिटेल लेकर कांटेक्ट करके खरीद पाता है।

मैंने खुद इन प्लेटफार्म से ऑनलाइन सेकंड हैंड चीजें खरीदी है। कभी भी ऑनलाइन सेकंड हंड चीज़ों को खरीदते हुए आपको कुछ खास बातों का भी ध्यान रखना चाहिए लेकिन उससे पहले हम यह जानते हैं।

« iphone लेना है? तो जानें सबसे सस्ता iphone कहां पर मिलेगा? 

फेसबुक से बाइक कैसे खरीदें? Step by Step

#1. सबसे पहले अपने फेसबुक खाते से फेसबुक एप या वेबसाइट में लॉगिन करें।

#2. अब ऊपर दिए Menu बटन पर क्लिक करें और यहां से मार्केटप्लेस के option को सेलेक्ट करें।

go to facebook marketplace

#3. अब यहां आपको सभी प्रोडक्ट की लिस्ट देखने को मिलेंगी आपको search Bar में Bikes सर्च करना है यह सभी listed bikes आपकी स्क्रीन पर दिखाई देंगी।

see used bikes

#4. आप यहां से अपनी लोकेशन के अनुसार भी बाइक्स को देख सकते हैं उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप लोकेशन में दिल्ली Enter कर सकते हैं, साथ ही आप कितने Km के अंदर बाइक खोज रहे हैं यह भी डाटा ऐड कर सकते हैं।

#5.अब आपको जो बाइक पसंद आती है उस पर क्लिक करें।

#6. अब आप यहां उस बाइक की कंडीशन को चेक करने के लिए उसकी चार पांच फोटो को देख सकते हैं। इसके अलावा आपको अगर owner द्वारा कुछ बाइक इंफॉर्मेशन दी गई है तो इसको भी चेक कर लीजिए।

click on sellar available

#7. इस तरह आप एक-एक करके उन सभी Bikes को फेसबुक मार्केटप्लेस पर देख सकते हैं और इसके बाद अगर आपको फाइनली कोई बाइक पसंद आती है तो उसको खरीदने के लिए आपको is this still available के ऑप्शन पर क्लिक करना है।

#7. इसके बाद आपका मैसेज उस ऑनर के पास चले जाएगा जिसने बाइक लिस्ट की है। और अब आप उससे बाइक, लोकेशन और डॉक्यूमेंट इत्यादि सभी चीजें पूछ सकते हैं और और फिर उसे खरीदने के लिए उससे बातचीत कर सकते हैं।

OLX से second हैंड बाइक कैसे खरीदें? देखें और खरीदें तुरंत

दोस्तों इस्तेमाल यानी USED सामान की खरीद एवं बिक्री करने के मकसद से ओएलएक्स प्लेटफार्म की शुरुआत की गई थी। आज भी सालों बाद लोग इसके जरिए कई सारी चीजें खरीद और बेचते हैं आपको हर केटेगरी की चीजें मोबाइल से लेकर बाइक, कार सब कुछ यहां मिल जाएगा।

आइए जानते हैं किस तरीके से आप इस प्लेटफार्म से बाइक इत्यादि कोई भी चीज खरीद सकते है।

#1. OLX पर नई बाइक को खरीदने के लिए आप OLX की ऑफिशियल वेबसाइट पर या इसके ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।

#2. अब ओएलएक्स एप डाउनलोड करने के बाद ऐप में अपना फोन नंबर या फिर ईमेल अकाउंट Add कर दीजिए।

#3. अब यहां से अपनी लोकेशन सेलेक्ट करें।

#4. इसके बाद आप आ जाएंगे होम पेज पर यहां पर आपको ओएलएक्स पर मौजूद सभी केटेगरी के प्रोडक्ट्स दिखाई देंगे तो हमें search Bar में बाइक सर्च करना है।

olx homepage

#5. अब आपके शहर में आपके नजदीक बिकने वाली सभी bikes दिखाई देंगी।

olx second hand bikes

#6. तो अब आप उस बाइक से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी यहां पर देख सकते हैं, साथ ही अगर आपको इसे खरीदने में इंटरेस्टेड है तो सिंपली आपको नीचे दिए Call now के बटन पर क्लिक करना है।

click on call button

#7. इतना करते ही उस व्यक्ति का नंबर डायल हो जाएगा जिस पर कॉल करके आप उस बाइक से जुड़ी तमाम जानकारियां पूछ सकते हैं और फिर पसंद आने पर खरीदने के संबंध में बातचीत कर सकते है।


ऑनलाइन सेकंड हैंड सामान खरीदने वक्त ध्यान रखने योग्य बातें –

इसमें कोई दो राय नहीं कि ऑफलाइन की तुलना में ऑनलाइन सेकंड हैंड चीजें न सिर्फ खरीदने में सुविधा होती है बल्कि सामान भी सस्ता मिल जाता है। लेकिन आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

  • जब भी आप कार बाइक इत्यादि को खरीदें तो आप सामान को आंखों से देखे बिना ऑनलाइन payment ना करें। सार्वजनिक स्थान पर आप एक दूसरे से मिले और प्रोडक्ट को देख लें।
  • अगर आप ओएलएक्स से कोई सामान खरीद रहे हैं तो आपको OLX में चैट फीचर दिया गया है आप उसका इस्तेमाल करें।
  • कोई भी सामान खरीदने से पहले उसके प्रोडक्ट की हिस्ट्री को जरूर चेक कर लें, साथ ही उसके सभी लीगल डाक्यूमेंट्स की जांच कर लें।
  • इसके अलावा आप विक्रेता की जानकारी के लिए उनसे आईडी प्रूफ के लिए कह सकते हैं।
  • आपको ध्यान रखना है कि आप अपने सामान को खरीदते वक्त किसी तरह की भी पर्सनल जानकारी जैसे कि बैंक, क्रेडिट कार्ड, ईएमआई नंबर इत्यादि शेयर ना करें।।

 

« ऐसे चेक करें गाडी के नंबर से किसी भी बाइक का इंश्योरेंस

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सेकंड हैंड बाइक कैसे खरीदें? इस विषय पर आप अच्छी तरह जान चुके होंगे! आपको यह पोस्ट कैसा लगा पसंद आया तो कृपया इसको शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: