5 सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम कौन सी है? आप भी जरुर खेलते होंगे

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आखिर वह कौन सी गेम है? जो दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाती है? अथवा दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम का नाम क्या है? तो इस आर्टिकल के जरिए आपको यह जानकारी प्राप्त होगी कि दुनिया में उस गेम का नाम क्या है जिसने सबसे ज्यादा पैसे कमाए हैं।

मोबाइल पर कई गेम्स ऐसी है जिसे खेल कर के हम पैसे कमा सकते हैं परंतु क्या आप जानते हैं कि जिन गेम को खेल कर के हम पैसे कमाते हैं वह खुद भी विभिन्न प्रकार से पैसे कमाती हैं और इसीलिए उन गेम्स को बनाने वाली कंपनी लगातार उन गेम को और भी अच्छा करने का प्रयास करती हैं।

सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम कौन सी है?

कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जो सिर्फ मनोरंजन के लिए गेम बना करके उसे लांच करती है और उन्हें उनकी गेम से किसी भी प्रकार की कमाई नहीं होती है परंतु कुछ कंपनियां ऐसी हैं जो लोगों के लिए उपयोगी गेम लॉन्च करती है, साथ ही उसमें वह कुछ ऐसा सिस्टम करती हैं ताकि उनकी भी कमाई हो। पेश हैं ऐसे ही गेम्स जो दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाती है।

क्रमांक गेम कुल कमाई
1. PUBG $3,500,000,000

 

2. Owner of Kings $2,908,000,000

 

3. Pokemon Go $7,660,000,000

 

4. Coin Master $2,500,000,000

 

5. Roblox $7,191,000,000

 

1: PUBG

बता दें कि सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम की लिस्ट में पब्जी गेम का नाम सबसे ऊपर यानी कि पहले नंबर पर आता है। पब्जी गेम को दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया गया था, वही हमारे भारत देश की बात करें तो हमारे भारत देश में इसके कई दीवाने हैं।

पब्जी एक ऐसी गेम है जिससे शायद ही कोई अपरिचित होगा। इस गेम ने लॉन्च होने के बाद करोड़ों स्मार्टफोन में अपनी जगह बनाई। वैसे तो हमारे इंडिया में पब्जी को बैन कर दिया गया है परंतु फिर भी लोग किसी ना किसी प्रकार से इस गेम को डाउनलोड करने का तरीका ढूंढते ही रहते हैं।

कई लोग तो ऐसे हैं जो पब्जी गेम खेलने के लिए अपने जरुरी काम भी छोड़ देते हैं। पब्जी गेम को सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम माना गया है। साल 2020 के आंकड़े के अनुसार पब्जी गेम ने ग्लोबली 2.6 बिलियन यूएस डॉलर जितनी भारी भरकम रकम कमाई थी।

2: ऑनर ऑफ किंग्स

आपकी इंफॉर्मेशन के लिए बता दें कि पब्जी गेम का निर्माण Tencent कंपनी ने किया है जो कि चाइनीस कंपनी है। इसी कंपनी ने ओनर ऑफ़ किंग्स गेम का निर्माण भी किया है।

साल 2020 के आंकड़े के अनुसार ओनर ऑफ़ किंग्स गेम ने पूरी दुनिया में मिलाकर के तकरीबन 2.5 बिलियन यूएस डॉलर की इनकम जनरेट की थी, जो पब्जी गेम की इनकम से बस थोड़ी सी ही कम है। हालांकि दोनों की कंपनी एक ही है। इस प्रकार इस गेम को बनाने वाले टेंशेंट कंपनी को काफी फायदा हो रहा है।

3: Pokemon Go

पोकेमोन गो गेम को Niantic नाम के इंस्टिट्यूट ने क्रिएट किया है और इसके पब्लिशर पोकीमॉन कंपनी है। बता दें कि इस गेम को पूरी दुनिया में लांच किया गया है।

मुख्य तौर पर एंड्रॉयड और आईओएस डिवाइस इस्तेमाल करने वाले लोग इस गेम को खेल सकते हैं। इस गेम को आप चाहे तो सिंगल भी खेल सकते हैं या फिर मल्टीप्लेयर के तहत भी खेल सकते हैं।

दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पोकीमॉन गो गेम है। इस गेम के अंदर आपको एक पोकीमॉन मिलता है जिसे आप को ट्रेनिंग देनी पड़ती है और आपको दूसरे पोकेमोन पकड़ने होते हैं।

साल 2020 के आंकड़े के अनुसार पूरी दुनिया भर में पोकीमॉन गो गेम ने 1.2 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी और लगातार इसकी कमाई में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

4: Coin Master- सबसे ज्यादा कमाई वाली गेम 

कॉइन मास्टर एक फ्री सिंगल प्लेयर कैजुअल मोबाइल गेम है जिसका निर्माण मूनएक्टिव नाम के इंस्टिट्यूट ने किया है। बात करें अगर इसके डाउनलोड की तो पूरी दुनिया भर में इसे 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है।

कॉइन मास्टर गेम को साल 2015 में लांच किया गया था और तब से ही यह लोगों की पसंदीदा गेम बनी हुई है। दुनिया में सबसे अधिक पैसे कमाने वाली गेम की लिस्ट में चौथे नंबर पर कॉइन मास्टर गेम का नाम आता है।

इसने तकरीबन 1 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई पूरी दुनिया भर में से की है। यह कमाई  साल 2020 के आंकड़े के अनुसार है।

5: Roblox

इस गेम को साल 2006 में लांच किया गया था, जो एंड्रॉयड, आईओएस और पीसी के लिए उपलब्ध है। दुनिया में सबसे अधिक पैसे कमाने वाली गेम की लिस्ट में पांचवें नंबर पर इस गेम का नाम आता है।

इस गेम ने साल 2020 के आंकड़े के अनुसार वर्ल्ड वाइड 1 बिलियन यूएस डॉलर की कमाई की थी। गेम होने के साथ-साथ यह एक प्लेटफार्म भी है जिस पर यूजर दूसरे यूजर के द्वारा बनाए गए प्रोग्राम को टेस्ट कर सकते हैं और गेम खेल सकते हैं।

« ये 6 गेम खेलो मोबाइल जीतो| आज ही डाउनलोड करें और खेलें

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: कॉइन मास्टर कहां से डाउनलोड करें?” answer-0=”Ans: यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर है। इसलिए वहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Q: क्या पब्जी गेम गूगल प्ले स्टोर पर है?” answer-1=”Ans: नहीं परंतु आप इसकी एपीके फाइल को इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”Q: वर्ल्ड की टॉप 5 मनी अर्निंग गेम कौन सी है” answer-2=”Ans: हमने दुनिया में सबसे अधिक पैसे कमाने वाली 5 गेम के नाम आर्टिकल में बताएं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों यह थी दुनिया में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली गेम उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आई होगी, और आप इसे शेयर भी अवश्य करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: