जानिए Please Text Me का हिंदी में मतलब क्या होता है?

हम अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में कुछ ऐसे कॉमन शब्दों सुनते हैं जिनका मतलब हमें पता नहीं होता एक ऐसा ही शब्द है Please Text me लेकिन इसका यूज स्मार्टफोन करने वाले बेहद कम लोग जानते हैं की Please Text Me का मतलब क्या होता है?

कई बार जब आप किसी पर्सन को कॉल करते हैं और आपको किसी का नंबर/ या कोई अन्य Data चाहिए होता है तो हम अंग्रेजी के इस सेंटेंस का उपयोग करते हैं। लेकिन असल में इसका मीनिंग क्या होता है? और कब आपको इसका इस्तेमाल करना है? आज हम इस लेख में बहुत ही आसान शब्दों में सीखेंगे तो चलिए जानते हैं

Please Text me का मतलब क्या होता है?

देखिए टेक्स्ट मतलब “लिखित रूप” होता है यानी जब आप शब्दों के कोई बात कहते हैं तो इसे Text कहा जाता है।

और जब आप कहते हैं Please Text me तो इसका अर्थ है कि आप कह रहे हैं कि मुझे लिख कर संदेश भेजिए। अब चाहे इस text में कोई भी जानकारी हो सकती है।

कई बार आपको कॉल पर किसी की बात सुनने का समय नहीं मिलता, ऐसे में अगर दूसरे व्यक्ति तक आपको अपनी बात पहुंचानी है तो आप उन्हें कह सकते हैं आप मुझे व्हाट्सएप पर Text कर सकती हैं।

यानी की please text me on WhatsApp अगर आप व्हाट्सएप का उपयोग नहीं कर रहे हैं तो आप यह मैसेज लिख कर भेज सकते हैं।

« Republic Bharat का Whatsapp number चाहिए?

You text me meaning in hindi

इस कथन का हिंदी अर्थ है “आपने मुझे मैसेज किया” अक्सर इस सेंटेंस को लोगों द्वारा तब इस्तेमाल किया जाता है जब दोनों के बीच आपस में बातचीत या फिर बहस हो रही हो!

ऐसी स्थिति में एक दूसरे को बताने के लिए कि पहले मैंने नहीं बल्कि आपने मुझे मैसेज किया! यह एक बहुत ही कॉमन शब्द है जो सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान लोगों द्वारा उपयोग में लाया जाता है।

Don’t text me Again का मतलब 

अंग्रेजी में उपयोग होने वाले इस लोकप्रिय कथन का सही अर्थ है “मुझे दोबारा मैसेज मत करना”

आप बात चीत के लहजे के इस अर्थ से समझ सकते हैं, ऐसा तभी कोई व्यक्ति कह सकता है जब उसे लगे कि सामने वाले व्यक्ति का संदेश मेरे लिए आवश्यक नहीं है।

तो ऐसी स्थिति में लोग अक्सर अपना समय बचाने के लिए या फिर दूसरों को चेतावनी देने के लिए भी don’t text me agin कहते हैं अक्सर सोशल मीडिया के इस दौर में फेसबुक इंस्टाग्राम पर जब लोग messages भेजते हैं, तब भी इस कथन का उपयोग किया जाता है।

Please message me on WhatsApp का मतलब

इसका सीधा सा अर्थ है कि आप मुझे व्हाट्सएप पर संदेश भेजिए। आप चाहे कोई भी फोटो, डॉक्यूमेंट या फिर सामने वाले व्यक्ति के मन की कोई बात, संदेश के रूप में सीधा व्हाट्सएप पर प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस कथन का उपयोग करते हैं।

इस संदेश को भेजने का एक प्रमुख कारण यह हो सकता है कि आप व्यस्त हैं या फिर अगर आप कॉल पर बातचीत करना कम पसंद करने हैं और व्हाट्सएप का उपयोग अधिक करते हैं तो भी आप लोगों को यह कह सकते हैं कि आप उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज कर दीजिए।

Can you text me का मतलब इन हिंदी?

जब आप सामने वाले व्यक्ति से पूछते हैं कि क्या आप मुझे लिखित संदेश भेज सकते हैं तो उस समय अंग्रेजी के इस सेंटेंस का उपयोग किया जाता है। इसका प्रयोग प्रायः प्रोफेशनल या फिर फॉर्मल कार्यों के दौरान जब लोग किसी से अनुमति लेना चाहते हैं तब वे इस सेंटेंस का प्रयोग करते है।

जब आप ऐसी स्थिति में हों आप ना तो कॉल कर सकते हैं और ना ही कोई अन्य मीडियम का उपयोग कर सकते हैं। तब आप जब दूसरे लोगों से पूछ सकते हैं कि क्या आप मुझे मैसेज यानी text कर सकते हैं?

आप इस तरह का संदेश उस समय भी सकते हैं जब आप किसी सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल ना कर रहे हो या फिर महत्वपूर्ण कार्य में व्यस्त हो।

« जानिये Apple का सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है| कीमत देखें

« ये हैं बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट 5 Apps

निष्कर्ष

तो साथियों इस लेख को पढ़ने के पश्चात आपको Please Text Me का मतलब मालूम हो चुका होगा। आपको आज का यह लेख कैसा लगा? अगर पसंद आया हो तो ऐसी ही उपयोगी जानकारियां आगे भी हम आपके लिए लाते रहेंगे तो ब्लॉक से जुड़े रहें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: