Play Store में सबसे अच्छा गेम कौन सा है? Top Games on Play store

इस पोस्ट में हम आपको Play Store में सबसे अच्छा गेम कौन सा है? बताने वाले हैं, जिन गेम्स को प्ले स्टोर में मौजूद सबसे अच्छी गेम का Award मिला हुआ है। हम यह जानते हैं कि जब कभी भी हमें बोरियत महसूस होती है तो हम स्मार्ट फोन में गेम खेलना चालू कर देते हैं।

पहले जहां हम अपने स्मार्टफोन में सिर्फ अकेले ही गेम खेल सकते थे, वहीं अब कई गेम में मल्टीप्लेयर का मोड आने लगा है, जिसका अर्थ यह है कि आप अपनी जगह पर रह कर के अन्य लोगों के साथ कनेक्ट होकर के एक ही गेम को कई लोगों के साथ खेल सकते हैं।

जानिए! Play Store में सबसे अच्छा गेम कौन सा है?

प्ले स्टोर अच्छे से अच्छे Games का खजाना है। यहां पर आपको जो भी गेम ढूंढनी है, बस उसका नाम ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में लिखना है और सर्च कर देना है। इसके बाद आपके सामने गेम की इतनी वैरायटी आ जाएंगी कि, आप कंफ्यूज हो जाएंगे कि आप कौन से गेम को डाउनलोड करें।

बात करें अगर गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सबसे बढ़िया गेम के बारे में तो हमने चुन करके कुछ ऐसे गेम्स के नाम इस आर्टिकल में डाले हैं जो गूगल प्ले स्टोर की सबसे अच्छी गेम मानी जाती है, तो आइए जानते हैं प्ले स्टोर पर सबसे अच्छा गेम कौन सा है।

1: Subway Surfer

SYBO Games कंपनी ने जब इस एंड्राइड गेम को बनाया था तब उन्हें शायद ही इस बात का अंदाजा था कि यह गेम लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आने वाली है कि 1 दिन गूगल प्ले स्टोर पर इसके डाउनलोड की संख्या 1 बिलियन से भी पार चली जाएगी।

जी हां सबवे सर्फर गेम को गूगल प्ले स्टोर से 1 बिलियन से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। इसलिए हमारी नजरों में गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सबसे अच्छी गेम यही साबित होती है।

क्योंकि जब किसी गेम के डाउनलोड ज्यादा होते हैं तो इसका मतलब यह निकाला जाता है कि वह गेम लोगों को पसंद आ रही है। इस गेम के अंदर आपको रेलगाड़ी की पटरी पर दौड़ना होता है और सिक्के इकट्ठा करने होते हैं।

subway surfers - play store best game

आपके पीछे एक कुत्ता और पुलिस वाला भागता है। आपको उनसे बचते बचाते हुए सिक्के इकट्ठा करने होते हैं, साथ ही कई पावर भी प्राप्त करनी होती है। इतनी पॉपुलर गेम होने के बावजूद इसकी साइज सिर्फ 133MB की ही है जो किसी भी रैम वाले स्मार्टफोन में चल जाएगी।

« बिना प्ले स्टोर के Browser से सीधा मोबाइल पर गेम Download कैसे करें?

2: Temple Run

इमांगी स्टूडियो के द्वारा साल 2012 में 26 मार्च के दिन टेंपल रन गेम को गूगल प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था। जिस प्रकार सबवे सर्फर गेम ने लोगों के स्मार्टफोन में अपनी जगह काफी कम टाइम में बनाई, उसी प्रकार टेंपल रन गेम ने भी लोगों के स्मार्टफोन में काफी कम टाइम में ही अपनी जगह बना ली। आज के समय में गूगल प्ले स्टोर पर इसके डाउनलोड की संख्या 500 मिलियन के पार पहुंच चुकी है।

इस गेम की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब कई स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियां अपने स्मार्टफोन में टेंपल रन गेम को इनबिल्ट करके दे रही है।

टेंपल रन गेम की सफलता से मोटिवेशन लेते हुए इमांगी स्टूडियो ने टेंपल रन 2 गेम भी लॉन्च कर दी है और इसने भी प्ले स्टोर पर 500 मिलियन डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया है।‌इसलिए यह भी गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद बेस्ट गेम है।

« Play store से GTA vice city Download कैसे करें? 100% Working Trick

3: Hill Climb Racing

फिंगरसॉफ्ट कंपनी के द्वारा 12 सितंबर साल 2012 में लांच किया गया यह है कि इन प्ले स्टोर में सबसे अच्छा गेम्सलॉन्च किया गया यह है कि इन play store में सबसे अच्छा गेम देखते ही देखते लोगों को इस गेम को खेलने का ऐसा चस्का लगा कि, कई स्मार्टफोन में यह गेम डाउनलोड होने लगी और वर्तमान के टाइम में प्ले स्टोर पर इस गेम ने 500 मिलियन से भी अधिक डाउनलोडिंग का आंकड़ा पार कर लिया है।

हिल क्लाइंब रेसिंग गेम के अंदर आपको एक कार मिलती है जिसे आपको टेढ़े मेढ़े रास्ते पर चलाना होता है और सिक्के इकट्ठा करने होते हैं। अगर आपकी गाड़ी पलट जाती है तो यह गेम फिर से स्टार्ट हो जाती है।

कम रैम वाले जितने भी स्मार्टफोन है, उसमें भी यह गेम आसानी से चल जाएगी क्योंकि इसकी साइज सिर्फ 59 एमबी की है।

4: Extreame Car Driving Simulator

Axesinmotion Racing कंपनी के द्वारा साल 2014 में 15 जुलाई के दिन प्ले स्टोर पर इस कार वाली गेम को लांच किया गया था। वैसे तो प्ले स्टोर पर कई कार गेम दूसरी भी है, परंतु इसकी खास बात यह है कि इसमें आप कार में तोड़फोड़ कर सकते हैं अथवा उसे रोड में लड़ा सकते हैं।

उसे जंप करवा सकते हैं, कार के जरिए आप सिक्के इकट्ठा कर सकते हैं, रोड पर मौजूद आदमी को आप कार के जरिए ठोक सकते हैं और यही वजह है कि इंडियन लोगों को यह गेम काफी ज्यादा पसंद आती है।

प्ले स्टोर से 100 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इसे अभी तक डाउनलोड किया हुआ है और अगर इसके ग्लोबली डाउनलोडिंग के आंकड़े के बारे में बात करें तो यह आंकड़ा 500 मिलियन के भी पार पहुंच जाता है।

5: Candy Crush Saga

साल 2015 में 15 नवंबर के दिन किंग कंपनी के द्वारा कैंडी क्रश सागा गेम को गूगल प्ले स्टोर पर ऑफिसियली लांच कर दिया गया था और तब से लेकर अभी तक कई लोगों ने इस गेम को खेल करके अपना अच्छा टाइम पास किया है।

बात करें अगर इसकी डाउनलोडिंग की तो प्ले स्टोर पर इसकी डाउनलोडिंग के आंकड़े ने 1 बिलियन के आंकड़े को पार कर लिया है और लगातार यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है।

कैंडी क्रश सागा गेम के अंदर आपको कैंडी को हाथों का इस्तेमाल करके फोड़ना होता है जिसके द्वारा आपके पॉइंट बढ़ते हैं। कई मोबाइल बनाने वाली कंपनियां इस गेम को अपने फोन में इनबिल्ट करके दे रही हैं।

{3 सस्ते} Free Fire खेलने वाला फोन| बेस्ट गेमिंग मोबाइल

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार आपको प्ले स्टोर में सबसे अच्छा गेम की जानकारी मिल गई होगी, पोस्ट पसंद आया है तो शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: