इंडिया में Photo बूथ बिजनेस कैसे करें? कम लगत ज्यादा कमाई

क्या आप एक Photo बूथ बिजनेस शुरू करना चाहते हैं ? क्या आप चाहते हैं कि आप के जॉब या बिजनेस के अलावा कुछ साइड इनकम होती रहें। अगर हां, तो ये बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है आज हम आपके साथ Photo बूथ बिजनेस कैसे करें? इस बिजनेस की A to z जानकारी सांझा करेंगे।

आपने देखा होगा कि आपके आसपास में फोटो बूथ बहुत ही कम होते हैं। क्योंकि ज्यादातर लोगों को लगता है कि फोटो बूथ से लोग अच्छे पैसे नहीं कमा सकते हैं जबकि यह उनकी महज एक गलतफहमी है क्योंकि एक मार्केटिंग रिसर्च में पाया गया है कि 2019 में फोटो बूथ की संख्या $336.1 million थी। और आने वाले वक्त में यानी कि 2026 तक ये करीब $730.6 million तक बढ़ जाएगी।

Photo बूथ बिजनेस करने के क्या फायदे हैं ?

फोटो बूथ बिजनेस करके आप एक्स्ट्रा पैसे कमा पाएंगे ये तो आप जानते ही हैं और इसके अलावा भी फोटो बूथ से आप को बहुत से फायदे मिलेंगे।

  • इस बिजनेस का बड़ा फायदा ये है कि इसे शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे भी हैं तो भी आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
  • फोटो बूथ बिजनेस आफ साइड बिजनेस के तौर पर कर सकते हैं अगर आप अपने जॉब से बहुत परेशान हो चुके हैं तो अपना जॉब शुरू करने से पहले आप फोटो बूथ का बिजनेस को शुरू कर लीजिए।
  • इसके अलावा अगर आप अपने बिजनेस को थोड़ा ग्रो करते हैं तो आप पार्टी में जाकर उनके लिए फोटो और वीडियो कैप्चर कर सकते हैं और इसके बदले अच्छी पैसे चार्ज कर सकते हैं।
  • इस बिजनेस को शुरू करना बहुत ही ज्यादा आसान है तो इसे कोई भी थोड़ी बहुत जानकारी के साथ शुरू कर सकता है।
  • फोटो बूथ का बिजनेस करने से सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप इस बिजनेस से 5 से ₹7000 आराम से कमा पाएंगे।

« बिना पैसों के अमीर कैसे बने?

Photo बूथ बिजनेस शुरू करने के लिए जरूरी चीजें

अगर आपके मन में यह बात आ रही है कि इस बिजनेस को चलाने के लिए कौन-कौन सी चीजें चाहिए या फिर इस बिजनेस को करने के लिए अच्छा सेटअप चाहिए तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है फोटो बूथ का बिजनेस करने के लिए आपको बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ती है आपके पास बस बेसिक चीजे होनी चाहिए –

#1. एक रूम

अगर आप फोटो booth का बिजनेस शुरू करने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको एक रूम का जुगाड़ करना चाहिए आप चाहे तो रूम को खरीद सकते हैं या फिर किसी खाली जगह को भाड़ा में ले सकते हैं। किसी भी जगह पर रूम लेते समय आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि वहां के लोगों को फोटो खिंचवाने की जरूरत हो या फिर आप किसी बाजार या उस जगह पर रूम लीजिए जहां लोगों की चहल-पहल ज्यादा हो। क्योंकि इससे बिना बताए ही लोगों को आप के बिजनेस के बारे में पता चल जाएगा।

Bonus:- आप अपने नजदीक किसी पार्क या अन्य खूबसूरत लोकेशन का चुनाव कर सकते हैं!

#2. कैमरा

रूम लेने के बाद आपको एक अच्छा कैमरा खरीदना होगा इसके लिए आपको उसमें थोड़े पैसे इन्वेस्ट करने होंगे क्योंकि यह थोड़ा महंगा आता है। कैमरा लेने के बाद आप अपने बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

#3. कंप्यूटर

जो फोटो आप अपने कैमरा पर खींचते हैं या जो वीडियो आप बनाते हैं उसकी एडिटिंग करने के लिए आपको कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी क्योंकि जिस तरह की एडिटिंग लोग फोटोग्राफर से चाहते हैं उस तरह की एडिटिंग मोबाइल से होना थोड़ा मुश्किल होता है इसीलिए आपको कंप्यूटर भी खरीदना पड़ेगा ताकि आप smooth editing कर सके। ‌

अगर आप इन चीजों का जुगाड़ कर लेते हैं तो आप फोटो बूथ बिजनेस करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पर अब सबसे अहम सवाल आता है कि इस बिजनेस को शुरू करें कैसे? क्योंकि बिना यह जाने आप कोई भी बिजनेस शुरू नहीं कर सकते हैं। ‌

« 50,000 में कौन सा बिजनेस करें? 7 बेहतरीन बिजनेस आइडियाज

Photo बूथ बिजनेस कैसे करें? Full guide in hindi

फोटो बूथ का बिजनेस करने के लिए आपको पहले थोड़ी बहुत तैयारी करनी होगी। क्योंकि तभी आप इस बिजनेस को कर सकते हैं। इस बिजनेस को करने के लिए नीचे बताए गए बातों को ध्यान से फॉलो कीजिए –

#1. बिजनेस मॉडल तैयार कीजिए या बिजनेस प्लान शुरू कीजिए

अधिकतर लोग जब भी कोई बिजनेस शुरू करने के लिए जाते हैं तो वो बस बिजनेस को शुरू कर देते हैं जबकि बिजनेस को शुरू करने से पहले उन्हें अपने बिजनेस से संबंधित प्लान बनाना चाहिए कि उसे कैसे चलाना है, कैसे कस्टमर को अपनी तरफ अट्रेक्ट करना है। क्योंकि अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको कुछ समय बाद ही यह समझ में नहीं आएगा कि अब आपको आगे क्या करना चाहिए और तब कंफ्यूज हो कर आप अपना बिजनेस बंद कर देंगे।

#2. Business structure बनाए

अगर आप अपने फोटो बूथ के बिजनेस को सक्सेसफुल बिजनेस बनाना चाहते हैं तो आपको बिजनेस को शुरू करने से पहले अपने बिजनेस का स्ट्रक्चर तैयार करना चाहिए मतलब कि आपको यह देखना चाहिए कि जो बिजनेस आप करना चाह रहे हैं उसे आप को बड़े स्केल पर शुरू करना चाहिए या छोटे स्तर पर!

शुरू में लोगों के पास ज्यादा पैसे नहीं होते हैं लेकिन वह बिना कोई स्ट्रक्चर तैयार कि अपना बिजनेस शुरू कर देते हैं तो शुरू में ही वह अपने काफी सारे पैसे उन चीजों में बर्बाद कर देते हैं जिनकी असल में कोई जरूरत ही नहीं होती है। जैसे अपने बिजनेस का दिखावा करने के लिए बहुत से लोग बड़ी जगह को ले लेते हैं पर बाद में उस जगह को मेंटेन करने में उनकी हालत खराब हो जाती है नतीजन उन्हें अपना बिजनेस बंद करना पड़ता है।

#3. बिजनेस की लागत का अनुमान लगाए।

अपने बिजनेस की प्लानिंग किए बिना आप इस चीज को कभी नहीं समझ पाएंगे क्योंकि जब आप किसी बिजनेस को करने के लिए प्रॉपर प्लान बनाते हैं या फिर कोई स्ट्रक्चर तैयार करते हैं तो आपको पता चल जाता है कि जिस तरह के फोटो बूथ वाला बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं उसमें कितना खर्चा आएगा।

#4. बिजनेस का नाम डिसाइड करें

ज्यादातर लोग अपने फोटो स्टूडियो का नाम अजीबोगरीब रखते हैं जिससे उनका स्टैंडर्ड का कम दिखाई देता है लेकिन आप ऐसी कोई गलती ना करें बल्कि आप कोई ऐसा नाम रखें जो ना सिर्फ आपके फोटो स्टूडियो को दूसरों से अलग बनाती हो बल्कि ब्रांड की तरह साउंड करती हो। ‌

#5. अपने बिजनेस के लिए जरूरी सामान खरीदें

शायद ही ऐसा होगा, कि अपने बिजनेस को करने के लिए आपके पास पहले से ही सारे सामान मौजूद हो। अगर आपको फोटो खींचने का शौक है तो आपके पास यह चीज से हो सकती है लेकिन अगर आपके पास ही सारी चीजें नहीं है तो आपको ये खरीदना पड़ेगा।

#6. मार्केटिंग

बिजनेस को चलाने के लिए मार्केटिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है। इसलिए जब आप अपने बिजनेस को शुरू कर ले तब आप अपने बिजनेस को प्रमोट जरूर कीजिए क्योंकि जितना ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जानेंगे उसने ज्यादा लोग आपके पास फोटो खिंचवाने के लिए आएंगे।

« 25000 में कौन सा बिजनेस करें? 9 तगड़े बिजनेस आइडियाज

« दिल्ली में कौन सा बिजनेस करें? बेस्ट सदाबहार बिजनेस

निस्कर्ष

तो मित्रों अब आपको Photo बूथ बिजनेस कैसे करें? इस विषय पर पूर्ण जानकारी मिल गई होगी। अगर यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना तो बनता है।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: