Mobile se Blog kaise Likhe? 2020 me Blog likhne ka Aasan Tarika

नमस्कार दोस्तों, क्या आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही लिख पढ़ रहे हैं इस लेख में आपको Mobile se Blog Post kaise Likhe? से लेकर Mobile se Blog post publish kaise kare? इसकी पूरी जानकारी आपको मिलने वाली है।

दोस्तों सबसे पहले तो यहां यह सवाल आता है कि क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग करके भी अपनी Site में विजिटर लाकर पैसा कमाया जा सकता है? तो इसका जवाब है हां, कई लोग हैं जिनके पास PC, लैपटॉप नहीं है और वे मोबाइल से ब्लॉगिंग करते हैं।

क्योंकि blogging ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीकों में से एक है इसलिए आज कई सारे लोग जब खुद का Blog बनाना चाहते हैं लेकिन उनके पास लैपटॉप कंप्यूटर नहीं होता।

यदि आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो कोई बात नहीं! यदि आपके अंदर ब्लॉगिंग करने का जुनून है तो आप मोबाइल से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं।और अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लाकर इससे कमाई करके अपने लिए एक नया कंप्यूटर खरीद सकते हैं।

मोबाइल से Blog Post लिखने के लिए जरूरी चीजें?

✨ WordPress blogspot या किसी भी ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर आपका एक Blog होना चाहिए।
✨ Blog पोस्ट लिखने के बाद पब्लिश करने के लिए आपके स्मार्टफोन में इंटरनेट होना चाहिए।

दोस्त मात्र यह दो चीज यदि आपके पास है, तो फिर मोबाइल से Blogging की जा सकती है।और आगे हम step By Step इसके विषय पर आपको बताने वाले हैं।

Mobile se Blog kaise Banaye?

आप में से हमारे कई ऐसे मित्र होंगे जो मोबाइल से ब्लॉगिंग करना चाहते हैं लेकिन उन्होंने अब तक अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो यहां हम उन्हें blogger platform पर कैसे एक ब्लॉग बनाया जाता है इसकी जानकारी देने वाले हैं।

Note: यदि आप Blog बनाना पहले से जानते हैं तो आप इस Point को skip करके मोबाइल से Blog Post कैसे लिखें? यह पढ़ सकते हैं।

Mobile se Blog kaise banaye? blogspot par

Step1 Blogger site पर जाएं।

ब्लॉगर पर अपना नया ब्लॉग बनाने के लिए आपको blogger.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2:- create your blog पर क्लिक करें

Blogger की official website बार यदि आप visit करते हैं तो आपको Screen पर Create Your Blog का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

mobile se blog banaye

Step3:-  अपने अकाउंट से Login करें।

आप जिस Gmail id से ब्लॉग बनाना चाहते हैं आपको उसी Gmail id से Login करना होगा।

add gmail account
तो सबसे पहले अपना Email id Enter करें, उसके बाद Next बटन पर क्लिक करके Password डालकर फिर से Next बटन पर क्लिक करें।

Step4:-   Create Your blog

इतना करते ही Blogger प्लेटफार्म पर आपके Gmail अकाउंट से आईडी लॉगिन हो जाएगी। अब यहां पर अपना नया Blog बनाने के लिए आपको Screen पर तीन ऑप्शन मिलेंगे Title, Address और Theme का

create a blog on blogger

  • Title:-    इस ऑप्शन पर आपको अपनी वेबसाइट का सबसे पहले Title एंटर करना है। आप अपने Blog का जो भी नाम रखना चाहते हैं उसको यहां पर डालें।
  • Address:- अपनी वेबसाइट का URL डाले, जिसे सर्च करके आप अपने Blog पर पहुंचेंगे।
  • Theme:-  तीसरे step में आपके सामने कई सारी थीम देखने को मिलेंगी आप यहां से किसी भी Theme को सिलेक्ट कर सकते है।

अब Create Blog के बटन को Hit कर दीजिए।

Now you are done!!

बस दोस्तों इतना करते ही आपका Blog Ready हो जाएगा। और आप ब्लॉग वेबसाइट के होम पेज पर आ जाएंगे यहां से अब आप अपने नए ब्लॉग को अपनी इच्छा के मुताबिक डिजाइन कर सकते हैं और इसमें नई पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं।

अगर आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है, तो आपको Practical Digital Marketing Skills सीखनी पड़ेगी , जिसकी मदद से आप पूरा skills सीख जाएंगे और घर बैठ कर पैसे भी कमा सकते हैं!


Apne Mobile se Blog Post kaise Likhe?

दोस्तों मोबाइल से ब्लॉग पोस्ट आसानी से लिखी जा सकती है अभी आप जो ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हैं यह भी मोबाइल से लिखी गई है। में अपने मोबाइल से ब्लॉग post लिखने के लिए एक ऐप का इस्तेमाल करता हूं। इस App का नाम है Word Counter Notes

इसका लिंक आपको नीचे दिया गया है जहां से आप भी इसको अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते हैं।

Download App

दोस्तों इस ऐप का बड़ा फायदा यह है कि यहां पर जब आप पोस्ट लिखते हैं तो Words भी काउंट होते हैं इसलिए आप जितनी लेंथ का आर्टिकल लिखना चाहते हैं उसे आसानी से इस ऐप में लिख सकते हैं। दोस्तों पिछले आर्टिकल में हमने आपको ये भी बताया था की अपने ब्लॉग के लिए एक शानदार आर्टिकल जल्दी कैसे लिखे!

Use Blogger App

दोस्तों यदि आपका Blogger Platform पर Blog है तो फिर आप ब्लॉगर के official app को भी download करके वहां पर ब्लॉग पोस्ट लिखने के साथ ही उसे publish कर सकते हैं।

Blogger ऐप के जरिए अपनी ब्लॉग पोस्ट लिखने का बड़ा फायदा यह है कि आप आर्टिकल में important words को Bold, italic भी आसानी से कर सकते हैं और आर्टिकल लिखने के बाद उसे अच्छे से चेक करने के बाद डायरेक्टली पब्लिश कर सकते हैं।

Use wordpress app

ठीक ब्लॉगर की तरह ही वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर जिन यूजर्स का ब्लॉग है उनके लिए वर्डप्रेस ने यह App निकाली है इस ऐप के जरिए भी आप अपने वर्डप्रेस

ब्लॉग के लिए पोस्ट लिख सकते हैं। पोस्ट लिखने के बाद उसमें Headings, Paragraph, images के साथ अपने आर्टिकल को पूरी तरह ready करके पब्लिश कर सकते हैं।

I hope Guys, आप Blogger या WordPress इन दोनों में से किसी भी App का इस्तेमाल कर अपने Blog के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं या फिर फिर मैंने जो एप्लीकेशन बताई है, उसमें आर्टिकल लिखने के बाद उसे Copy paste karke उसे पब्लिश कर सकते हैं।


Mobile se blog post Publish kaise kare?

दोस्तों ब्लॉग पोस्ट लिखने के बाद अंत में बारी आती है उस ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करने की ताकि आपके द्वारा लिखी गई जानकारी को अधिक से अधिक लोग आपके ब्लॉग के माध्यम से पढ़ सकें।।

तो बता दें यदि आप Blogger प्लेटफार्म पर ब्लॉगिंग करते हैं तो आप अपने ब्लॉगर के App के जरिए या फिर Blogger की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने आर्टिकल को पब्लिश कर सकते हैं।

Blogger पर blog post को पब्लिश करने से पहले आर्टिकल में Headings, tags, Category इत्यादि कई सारे ऑप्शन दिए गए होते हैं। आपको उनका इस्तेमाल अपने ब्लॉग में करते हुए ब्लॉग पोस्ट को सबमिट करना होता है,एग्जांपल के लिए समझते हैं कैसे step By Step अपने ब्लॉग पोस्ट को पब्लिश करें।

Note:- सबसे पहले आप किसी भी ब्राउज़र जैसे Google Chrome में blogger.com ओपन करें। और उसके बाद ऊपर दिए गए 3 Dots पर क्लिक करके इस साइट को Desktop site में ओपन करें।

Click on New Post

तो नई पोस्ट पब्लिश करने के लिए सबसे पहले आप plus के icon पर क्लिक करें।

Mobile se blog post kaise likhe

Add Title

अब यहां आपको सबसे पहले अपनी पोस्ट का Title डालना होगा।

Start creating your post

नीचे आपको एक text editor दिया गया है, जहां आपको text टाइप करना है या फिर आपने पहले से ही कोई आर्टिकल लिखा है तो उस आर्टिकल को यहां पर paste कर दें।

Add heading 

अब दोस्तों अपनी पोस्ट में यदि आपको koi important heading Add करनी है तो सबसे पहले उस Text को Select करें और उसके बाद ऊपर आपको Paragraph का option मिलेगा उस पर क्लिक करके उस Heading को Add करें।

add images

इसके साथ ही यदि आपको आर्टिकल के बीच में इमेजेस ऐड करनी है तो आप ऊपर दिए गए 3 dots पर क्लिक करें। और image के icon पर क्लिक करके उस फोटो को यहां पर अपलोड कर ले।

Add links and other options

दोस्तों इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अन्य ऑप्शन भी मिलते हैं जैसे कि यहां से आप हाइपरलिंक Add कर सकते हैं अपने आर्टिकल में वीडियो embeed कर सकते हैं अर्थात यहां कई सारे ऑप्शन explore करने को दिए गए है।

Do on page seo

दोस्तों पोस्ट को पब्लिश करने से पूर्व उसका seo करना जरूरी होता है, ताकि आपकी पोस्ट search engine में मिल सके, Seo एक लम्बी प्रोसेस है यदि आपने seo नहीं सीखा है तो फिर Seo क्या है? आपको जानना चाहिए।

Add permalink, Lebel

अब अंत में आप अपनी पोस्ट का Lebel, permalink सेट कर दीजिए। दोस्तों आप जो permalink सेट करेंगे इसी URL के जरिए आप अपनी पोस्ट तक पहुंचेंगे!

दोस्तों पूरी तरह पोस्ट का On page seo कर लेने के बाद preview के ऑप्शन पर क्लिक करें। और यदि आपको लगता है यह पोस्ट पब्लिश करने लायक है तो आप पब्लिश बटन पर क्लिक करके इस पोस्ट को पब्लिश कर सकते हैं।

publish

तो दोस्तों इसी प्रकार आप वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर भी अपने ब्लॉग के आर्टिकल्स को कुछ इसी तरह पब्लिश कर सकते हैं। लेकिन आपको बता दो ब्लॉगर की तुलना में वर्डप्रेस पर अपनी post को modify करने के लिए कई सारे tools, प्लगिंस दिए गए होते हैं जिनसे आप अपनी मर्जी अनुसार पोस्ट को पब्लिश कर सकते है।

लेकिन फॉर्मेट लगभग एक जैसा होता है इसलिए यदि आप ब्लॉगर पर पोस्ट पब्लिश करना सीख जाते हैं तो आप आसानी से वर्डप्रेस पर भी यह काम कर सकते हैं।

क्या आपने पढ़ा:- future scope in hindi blogging? Blogging me career sahi ya Nahi?

i hope आपको अपने Mobile Se Blog kaise Likhe? इस प्रश्न का जवाब अब मिल गया होगा यदि आपका इस आर्टिकल से जुड़ा कोई भी सवाल है तो कमेंट सेक्शन में बेझिझक पूछें ! हमें आपकी सहायता करके खुशी होगी।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: