{Top 3} Mobile ऑर्डर करने वाला App| आज ही डाउनलोड करें!

अब घर बैठे बैठे सिर्फ 1 मिनट में कोई नया स्मार्टफोन ऑर्डर करना हुआ आसान, अगर आप पहली बार मोबाइल आर्डर करने जा रहे हैं लेकिन मन में थोड़ी घबराहट है, कैसे करें? तो फिर Mobile ऑर्डर करने वाला App के बारे में बताएंगे जिनसे मोबाइल खरीदना बहुत आसान हो जाएगा।

दोस्तों एक दौर था जब हमें नया मोबाइल खरीदने के लिए घंटों शोरूम से या फिर दुकानों के चक्कर लगाने पड़ते थे। और वहां जाकर तरह-तरह के mobiles को देखना पड़ता था और तब जाकर हम कोई एक मोबाइल खरीद पाते थे।

लेकिन आज आप एक साथ 10 मोबाइल से घर बैठे चेक कर सकते हैं, उनके फीचर्स इत्यादि सब कुछ देख सकते हैं और पसंद आने पर उन्हें ऑर्डर भी कर सकते हैं। बस आपके पास इन चीजों का होना जरूरी है।

  • एक स्मार्टफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • एटीएम या क्रेडिट कार्ड

Mobile ऑर्डर करने वाला App | जानें अपने स्मार्टफोन पर कैसे चलायें 

इस आर्टिकल में हम ऐसे एप्स के बारे में बताएंगे, जिनसे आज लोग न सिर्फ मोबाइल बल्कि कोई भी अपना पसंदीदा सामान घर बैठे ऑर्डर कर रहे हैं तो आप भी इन Apps का बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑनलाइन शॉपिंग करना न सिर्फ आसान है, बल्कि सिक्योर भी है यानी कि अगर आप मोबाइल आर्डर करते हैं तो कुछ ही दिनों के भीतर आपके घर पर वह मोबाइल आपको मिल जाएगा। और अगर मोबाइल खराब आता है तो उसको वापस भी कर सकते हैं।

#1. Amazon से करें मोबाइल ऑर्डर

दोस्तों ऑनलाइन शॉपिंग के लिए भारतीयों की पहली पसंद है amazon कोई भी सामान अगर आपको जल्दी ऑर्डर करना हो तो आप इसके जरिए बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके Amazon ऐप डाउनलोड कर लीजिए।

Get Amazon App

#2. अब आप अपने ईमेल अकाउंट से Login कर लीजिए या फिर Skip बटन पर क्लिक करके आगे बढ़े।

#3. अब आप आ जाएंगे ऐमेज़ॉन के होमपेज पर यहां पर आपको एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट्स दिखाई देंगे! और ऊपर एक Search Bar दिखाई देगा!

amazon homepage

#4. तो यहां से अब आप जिस मोबाइल को खरीदना चाहते हैं उसका नाम टाइप करके सर्च कीजिए।

#5. अब रिजल्ट में दिखाई देने वाले mobile पर Tap कीजिए।

#6. अब यहां आप इस मोबाइल की फोटोस, इसके फीचर्स इत्यादि सब कुछ देख सकते हैं और उसके बाद अंत में Buy Now के बटन पर क्लिक करें।

select buy now button

#7. अब अगर आपने amazon app में साइन इन नहीं किया हुआ है तो आप Create new Amazon account पर क्लिक करके एक नया खाता बना सकते हैं।

#8. अब आप यहां अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी& पासवर्ड सेट करें। और अंत में Verify mobile number के बटन पर क्लिक करें अब इस नंबर पर एक OTP पर आएगा उसको दर्ज करें इतना करते ही आपका अमेज़न खाता बन जाएगा।

#9. इस दौरान यहां आपको Delivery Address करने का Enter ऑप्शन आएगा, तो अपने घर का पता सही सही एंटर कीजिए।

#10. अब फोन को खरीदने के लिए आपको पेमेंट करने के चार ऑप्शन दिखाई देंगे। अगर आप फोन प्राप्त करने के बाद पैसे पाना चाहते हैं, तो Cash on Delivery चुनें, अगर यह ऑप्शन नहीं है तो Add Debit and credit card पर क्लिक करें।

#11. अब यहां से आप अपने एटीएम कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट, Cvv नंबर इत्यादि डिटेल्स को Add अंडर करके add your card वाले ऑप्शन का चुनाव करें।

#12. अब यहां आपके नंबर पर एक OTP आएगा उसको Enter कीजिए। उसके बाद सफलतापूर्वक आर्डर प्लेस हो जाएगा और कुछ ही दिनों के भीतर आपके घर पर यह मोबाइल आपको मिल जाएगा।

« Online पुराना/बेकार सामान बेचने वाला App

« Amazon से पैसे कमायें? 9 शानदार तरीके


#2. फ्लिपकार्ट App से करें कोई भी मोबाइल ऑर्डर।

इस ई-कॉमर्स भारतीय कंपनी की शुरुआत साल 2007 में की गई थी और आज इंडिया में Amazon को टक्कर देने वाली यह इकलौती ई-कॉमर्स वेबसाइट है। जिसमें आप मोबाइल्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, एसी कूलर इत्यादि घर बैठे खरीद सकते हैं और उनके रिव्यूज को चेक कर सकते हैं।

और साथ ही खास बात यह है कि इस ऐप का इंटरफेस सिंपल है और शॉपिंग करना बहुत easy है, आप आज ही फ्री में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके एक नया फोन बुक कर सकते है।

#3. Snapdeal से करें मोबाइल ऑर्डर

कम पैसों में क्वालिटी प्रोडक्ट्स के लिए स्नैपडील भी एक जाना माना ऑनलाइन E-commerce प्लेटफॉर्म है। इसकी खासियत है कि आप कितने भी रुपए का आर्डर करें आपको फ्री डिलीवरी हर सामान पर मिलती है।

स्नैपडील आज से चार-पांच साल इंडिया में काफी पॉपुलर था लेकिन आज भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यहां पर आपको जो मोबाइल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम सब कुछ मिल जाता है।

साथ ही आप प्रोडक्ट्स को आवश्यकता पड़ने पर Return भी कर सकते हैं, साथ ही आपका प्रोडक्ट आर्डर करने के बाद इस समय कहां पहुंचा यह status भी ट्रैक किया जा सकता है। तो कई सारे फीचर्स के साथ आने वाले इस ऐप से भी शॉपिंग करना बहुत ही आसान है तो आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

« जानें मोबाइल Game को Laptop में कैसे चलायें?

ऑनलाईन मोबाइल ऑर्डर करते समय ध्यान रखने योग्य बातें –

तो साथियों ऊपर बताए तरीकों से मोबाइल को ऑर्डर करना तो बहुत सरल है। लेकिन अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको किसी भी अनहोनी से या पैसे के जोखिम से बचने के लिए यह सावधानियां जरूर अपना लेनी चाहिए।

  • चाहे आप मोबाइल या फिर कोई अन्य गेजेट खरीदे, प्रोडक्ट खरीदने से पहले अलग अलग साइट्स पर उसे compare जरूर कर लें। मान लें amazon पर कोई मोबाइल आपको 9000 का मिला तो संभव है फ्लिपकार्ट & स्नैपडील में यह आपको 8500 का मिले।
  • कई बार जब आप शॉपिंग करते हैं तो आपको प्रोडक्ट को रिटर्न करने की सुविधा नहीं होती। तो उनकी टर्म्स एंड कंडीशन से जरूर चेक कर लें, पूरी डिटेल्स को जानकर ही सामान को खरीदें।
  • Cash on delivery option: जब आप पहली बार ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो आप इस विकल्प को जरूर चेक कर लें।
  • अगर आप ऑनलाइन पेमेंट मोड चुनते है तो आप atm या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते समय पासवर्ड & नेट बैंकिंग का यूज़ करें पासवर्ड को बदलते रहे। ऐसा करने पर हैकर्स आपके अकाउंट तक नहीं पहुंच पाएंगे।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट में दी गई जानकारी के बाद Mobile ऑर्डर करने वाला App के बारे में आप अच्छी तरह जान चुके होंगे आपको यह पोस्ट कैसा लगा हमें कृपया कमेंट के लिए सूचित कर दें और जानकारी को शेयर भी करते रहें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: