मोबाइल में कोई भी Game कैसे छुपाएं? जानिये सबसे आसान तरीका

अधिकतर स्टूडेंट या बच्चे मोबाइल में गेम खेलते हैं लेकिन कई बार हमें गेम खेलने की इजाजत नहीं होती है ऐसे में हम मोबाइल में Games को Hide करने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं मोबाइल में कोई भी Game कैसे छुपाएं ?

तो आज की इस पोस्ट में हम आपको कोई भी गेम को अपने मोबाइल में कैसे छुपाएं? बताने वाले हैं, दोस्तों आजकल के लेटेस्ट स्मार्टफोंस में कंपनी आपको यह सुविधा देती है की आप कभी भी कहीं भी games या apps को हाइड कर सके!

लेकिन अगर आपके मोबाइल में यह फीचर inbuilt नहीं है तो भी आप बाहर से किसी भी गेम को हाइड कर सकते हैं तो कैसे यह सारी प्रक्रिया होती है यह जानने के लिए आपको यह पोस्ट पढ़ना होगा।

मोबाइल में कोई भी Game कैसे छुपाएं? जानें किसी भी गेम को Hide करने का तरीका 

देखिये गेम्स छुपाने के फायदे और कारण अनेकों हो सकते हैं लेकिन किसी भी एंड्रॉयड एप या गेम को हाइड करने के बेसिकली दो ही तरीके हैं पहला मोबाइल में मौजूद इन बिल्ट फीचर से, दूसरा अगर यह फीचर मौजूद नहीं है।

तो फिर आप प्ले स्टोर के माध्यम से गेम्स को Hide करने वाली एप्स को डाउनलोड करके भी किसी भी गेम को हाइड कर सकते हैं, और ख़ास बात यह है की किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगेगी, इसका मतलब अपने छुपाये गए गेम्स को केवल आप ही खेल सकते हैं।

« {Top 5} Online पढने वाला App

मोबाइल में फ्री फायर कैसे छुपाए? Best easy Method

फ्री फायर खेलने के प्रति लोगों में कितना क्रेज और दिलचस्पी है यह बताने की जरूरत नहीं, इसलिए सभी के मोबाइल में यह गेम आजकल देखा जाता है अगर आप भी इस गेम को खेलते हैं तो इस तरह आप इसे छुपा सकते हैं।

#1. सबसे पहले प्ले स्टोर से Nova Launchar को इंस्टॉल कर लीजिए यह एक फ्री और बेस्ट Launcher App में से एक है।

#2. ओपन करते ही यहाँ कुछ फीचर्स दिखाई देंगे तो नीचे दिए गए ✅ icon पर क्लिक करें।

#3. अब आप अपनी स्क्रीन पर आ जाएंगे और फिर से Nova Launchar ऐप को ओपन कीजिए, और अब इसी Launcher में अपने सारे ऐप्स दिखाई देंगे तो जिस भी आपको Add करना है उस पर Tap कीजिए।

edit app information

#4. उस पर Long tap करते ही आपको Edit का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर tap कीजिए। अब आप यहां से ऐप का नाम और Logo दोनों चेंज कर सकते हैं!

#5. तो अगर आप इस एप को Hide करना चाहते हैं तो आप इसको rename करके कुछ भी नाम डाल सकते हैं, फिर इस ऐप के icon को भी बदलने के लिए आपको Logo पर क्लिक करना है और फिर built-in के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है!

select phonepe

#6. उसके बाद कई सारे icon आएंगे तो आप यहां पर कोई भी icon सेलेक्ट कर लीजिए! ताकि किसी को यह पता ना चले कि आप के मोबाइल में फ्री फायर गेम है।

then choose built in

#7. इतना करते ही अब आप इस ऐप को दोबारा से Nova launcher में ओपन करेंगे, तो आप पाएंगे कि इसका नाम और लोगो एडिट हो चुका है और किसी को भी पता नहीं चलेगा कि यह एक फ्री फायर गेम आपके डिवाइस में मौजूद है।

edit app details

« freefire को काबू कैसे करें! 1 दिन में छुडाएं अपनी लत को

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? 

Vivo App में गेम कैसे छुपाए?

अगर आप एक स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं और बिना किसी बाहरी ऐप को मोबाइल में install किये बिना किसी भी गेम को Hide करना चाहते हैं, तो प्रक्रिया कुछ इस तरह फॉलो करनी होगी!

#1. सबसे पहले आप vivo Settings पर आ जाएं!

#2. अब यहां से Fingerprint face & password के ऑप्शन पर क्लिक करें!

select fingerprint face and password

#3. और फिर यहां से Privacy and App Encryption को सेलेक्ट करें।

Privacy and App Encryption

#4. अभी आप को Hide App के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है और आपके सामने Apps और Games की लिस्ट मौजूद होगी तो आप जिस गेम को हाइड करना चाहते हैं उसको सेलेक्ट कीजिए!

#5. और अब आप यहां से Confirm के बटन पर क्लिक कर दीजिए! इतना करती ही यह app hide जाएगा! अब आप अपने मोबाइल के menu पर आ जाएं और यहाँ आपको यह app देखने को नहीं मिलेगा!

#6. तो इसे देखने के लिए आपको अपनी दो उंगलियों को होम स्क्रीन में ऊपर की तरफ swipe करना है जैसे ही आप यह करते हैं यह app show हो जाएगा।

hidden apps

हालांकि यह settings सभी Vivo मोबाइल में काम करेगी इस बात की गारंटी नहीं है, इसलिए आप ऊपर बताई गई इस ट्रिक को एक बार टेस्ट जरुर कर लें।

Top 6 Game छुपाने वाला App डाउनलोड करें!

देखिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गेम् को हाइड करने के लिए प्ले स्टोर पर आपको यूं तो ढेरों ऐप मिल जाएंगे! लेकिन हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन एप्स के नाम बता रहे हैं, जिनसे किसी भी ऐप या गेम को हाइड करना बहुत आसान है और इनका इस्तेमाल करना भी Safe माना जाता है! तो इनमें से आप किसी भी App को यूज कर सकते हैं हालांकि गेम को टेस्ट करने से पहले एक बार आपसे कौन सी परमिशन मांगी जा रही है, जरूर चेक कर लें।

« 6 सबसे बेस्ट Video में सॉन्ग डालने वाला App

« Top 7 मजेदार विडियो देखने वाला App

« {Top 3} शादी करने वाला App

निष्कर्ष

तो साथियों ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर हमें पूरी उम्मीद है कि मोबाइल में कोई भी Game कैसे छुपाएं? इस बात से भलीभांति आप वाकिफ हो चुके होंगे! अगर आपके लिए इस आर्टिकल में दी गई कोई भी जानकारी फायदेमंद साबित हुई है तो कृपया इसको share कीजिए अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में बताना बिल्कुल ना भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: