MI का बाप कौन है? जानिए Mi से अच्छी टीम कौन सी है?

आईपीएल में अब तक खेले गए सीजन में सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली इकलौती टीम मुंबई इंडियंस MI का बाप कौन है? इससे बेहतर टीम कौन सी है? अगर आप जानना चाहते हैं तो आज हम आपको फैक्ट्स के साथ दिखाएंगे इस टीम से अच्छी कौन सी टीम है।

 

आईपीएल में हर किसी की एक पसंदीदा टीम होती है अधिकतर लोग अपने राज्य की टीम को सपोर्ट करते हैं। बात की जाए मुंबई इंडियंस की तो देश भर में लाखों लोग इस टीम के दीवाने हैं क्योंकि रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, पोलार्ड जैसे बड़े हीटर इस टीम में मौजूद हैं।

मुंबई इंडियंस MI का बाप कौन है?

यहां पर हम आपको स्पष्ट तौर पर एक बात कह देना चाहते हैं कि मुंबई इंडियन का बाप आईपीएल में कोई भी नहीं है। वह बात अलग है कि लोग अपनी पसंदीदा टीम को ही सुपीरियर मानते हैं और अपनी फेवरेट आईपीएल की टीम के सामने आईपीएल की अन्य टीम को कमतर आकते हैं।

परंतु आंकड़ों की ही बात हर जगह मानी जाती है और आंकड़ों के नजरिए से देखा जाए तो मुंबई इंडियंस ने अभी तक आईपीएल की कुल 14 सीजन में से 5 बार इंडियन प्रीमियर लीग की ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की है, जो कि सबसे अधिक ट्रॉफी जीतने वाली टीम है, तो इस प्रकार से मुंबई इंडियन का बाप आईपीएल में अभी तक कोई नहीं है।

« जानिए CSK का बाप कौन है? 

MI क्यों है? अभी तक आईपीएल का बाप ?

देखा जाए तो मुंबई इंडियन की आईपीएल में कप्तानी अभी तक रोहित शर्मा के हाथ में थी, जिन्होंने अपनी सूझबूझ से चेन्नई सुपर किंग जैसी बड़ी बड़ी चैंपियन टीम के खिलाफ बड़े मैच में जीत हासिल की है। चाहे बात फाइनल मैच की हो या फिर नॉक आउट स्टेज की, कोई भी टीम इस के सामने आती है तो उसे हार का सामना करना पड़ता है।

कुल खेले गए मैच CSK MI टाई
32 13 19 0

मुंबई इंडियन टीम के अंदर पोलार्ड, क्रिस लिन जैसे कई धुरंधर all rounder शामिल हैं, जो अपने अद्भुत प्रदर्शन के दम पर बड़ी से बड़ी टीम को मात देने में सक्षम है।

इसके अलावा मुंबई इंडियन टीम के अंदर बैट्समैन का सिलेक्शन भी काफी सोच विचार कर किया जाता है। मुंबई इंडियंस टीम ने अभी तक जितने भी मैच आईपीएल में खेले हैं, उन सभी मैचों में उसने तकरीबन 4 से 5 बैट्समैन को खेलने का मौका दिया है, वहीं वह अपनी टीम में 2-3 ऑलराउंडर भी रखती है। इस प्रकार बेहतरीन रणनीति के कारण मुंबई इंडियन ने आईपीएल में अपनी फर्स्ट पोजीशन बना करके रखी है।

«  {Top 6} क्रिकेट खेलने वाला गेम डाउनलोड करें| क्रिकेट के शौकीनों के लिए

मुंबई इंडियंस का बाप कौन बन सकता है?

बात करें अगर मुंबई इंडियन टीम को आईपीएल की रैंकिंग में पीछे छोड़

ने की, तो चेन्नई सुपर किंग टीम के अंदर ही वह दम है जो मुंबई इंडियन टीम से आईपीएल के बाप के खिताब को छीन सकती है।

क्योंकि मुंबई इंडियन टीम ने अभी तक 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है, वही दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग का नाम आता है, जिसने अभी तक तकरीबन 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने में सफलता हासिल की है।

इस प्रकार चेन्नई सुपर किंग 2 और अधिक बार अगर आईपीएल की ट्रैफिक जीत लेती है तो वह मुंबई इंडियन के बराबर आ जाएगी और इसके बाद अगर चेन्नई सुपर किंग एक और आईपीएल की ट्रॉफी जीत लेती है तो फिर मुंबई इंडियन के सर से आईपीएल के बाप का खिताब छीन जाएगा और यह किताब चेन्नई सुपर किंग को चला जाएगा।

आईपीएल का बाप कौन बन सकता है?

आईपीएल का बाप बनने की रफ्तार में चेन्नई सुपर किंग शामिल है, क्योंकि मुंबई इंडियन तो पहले से ही आईपीएल का बाप 5 बार आईपीएल की ट्रॉफी जीतकर के बन चुका है और वह अभी आईपीएल की रैंकिंग में पहली पोजीशन पर विराजमान है, वहीं चेन्नई सुपर किंग मुंबई इंडियन के सर से आईपीएल के बाप के खिताब को छीनने में बस दो ट्रॉफी ही पीछे हैं।

दो ट्रॉफी और जीत लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग आईपीएल की रैंकिंग में मुंबई इंडियन के बराबर आ जाएगी और इसके बाद अगर मुंबई इंडियंस की जगह पर चेन्नई सुपर किंग आईपीएल की ट्रॉफी जीत जाता है, तो वह आईपीएल का बाप बन जाएगा। हालांकि यह कब होता है यह देखना रहेगा, क्योंकि फिलहाल कोरोना बीमारी की वजह से आईपीएल पर रोक लगी हुई है और यह रोक कब हटेगी, इसके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

जानिए पाकिस्तान का बाप कौन है? बाप से पंगा नहीं लिया करते

FAQ: MI का बाप कौन

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: आईपीएल में सबसे अधिक बार किसने ट्रॉफी जीती है?” answer-0=”Ans: मुंबई इंडियन ने” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: वर्तमान में आईपीएल का बाप कौन है?” answer-1=”Ans: मुंबई इंडियन” image-1=”” headline-2=”h4″ question-2=”Q: आईपीएल की रैंकिंग में फर्स्ट पोजीशन पर कौन सी टीम है?” answer-2=”Ans: मुंबई इंडियन” image-2=”” headline-3=”h4″ question-3=” Q: आईपीएल की रैंकिंग में सेकंड पोजीशन पर कौन सी टीम है?” answer-3=”Ans: चेन्नई सुपर किंग यानी की सीएसके ” image-3=”” headline-4=”h4″ question-4=”Q: चेन्नई सुपर किंग पर आईपीएल में प्रतिबंध कब लगाया गया था?” answer-4=”Ans: साल 2016 और 2017″ image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों अब आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद मुंबई इंडियंस MI का बाप कौन है? पता चल चुका होगा कौन सी टीम इस टीम को 50 पछाड़ सकती है? आपको यह भी आईडिया मिल गया होगा, जानकारी पसंद आए तो शेयर भी कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: