बिना पैसों के महिलायें घर बैठे बिजनेस कैसे करें? Best Business ideas

यदि आप आत्म निर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ना चाहती हैं, जीवन में अपनी इच्छाएं, सपने पूरा करना चाहती हैं। पर पैसे की कमी है? तो यहां हम बिना पैसों के घर बैठे महिलायें बिजनेस कैसे करें? की जानकारी लेकर आए हैं।

आज भी हमारे देश की लगभग 70% आबादी गांव में ही निवास करती है, संसाधनों में कमी के चलते आज भी महिलाओं को गरीबी में ही अपना जीवन बिताना पड़ता है।

पर बदलते समय के साथ रोजगार के कई अवसर महिलाओं के सामने आए हैं, आज हम आपको उनमें से कुछ तरीके बताने वाले हैं।

इन कार्यों को कोई भी शिक्षित महिला, हाउसवाइफ कर सकती हैं और इनमें इन्वेस्टमेंट भी कम लगेगी।

इन 7 तरीकों से महिलाएं घर बैठे बिना पैसों के बिजनेस कर सकती है

#1. यूट्यूब चैनल बनाकर लाखों कमाएं!

बतौर महिला अगर आपके पास एक मोबाइल है और आप गांव मे या शहर में घर बैठे बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं।

अगर आप एक शिक्षित महिला हैं तो आप यूट्यूब चैनल बनाकर बच्चों को ट्यूशन क्लास दे सकती है, या लोगों को एजुकेट कर सकती है।

वहीं दूसरी तरफ अगर आपको यह जानकारी नहीं है, और आप कुछ क्रिएटिव जैसे खाना बनाना सिखा सकते है, या क्राफ्ट प्रोडक्ट यूट्यूब पर लोगों को बनाना सिखा सकते हैं।

जैसा कि आज कई सारी महिलाएं कर रही तो आप भी यह कर सकते हैं।

 

#2. Handmade बैग बनाना 

गरीब महिलाओं के पास यह रोजगार का एक बेहतरीन अवसर है। अगर आप ने सिलाई सीखी हुई है और तो हैंड मेड बैग तैयार कर Hand made bags बनाकर सेल कर सकते है।

handmade bag

अतः छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू होने वाला यह बिजनेस आपको शुरू में कस्टमर्स पाने में मदद करेगा।

अतः आप खुद का मालिक बन कर इस काम में सफलता अर्जित कर सकते हैं

इस काम को शुरू करने से पहले आप पहले मार्केट में उन हैंडबैग पर नजर डालें, जिन डिजाइन के बैग्स को लोग पसंद कर रहे है।

#3. बागानी व्यवसाय

जो महिलाएं कृषि में लिप्त हैं, वह सुगंधित फूलों एवम पौधों के उत्पादन का व्यवसाय कर काफी अच्छी कमाई कर सकती है।

आजकल शहरों में लोग घरों में इन फूलों का प्रयोग करते हैं और अच्छी मात्रा में बेचने वालों की कमाई होती है।

इस कार्य के लिए आपको एक निश्चित भूमि की जरूरत पड़ेगी, उसमें आपको लगातार पानी देकर पौंधों का ख्याल रखना होगा।

कुछ समय बाद आप इन्हें अपने स्थानीय मार्केट में या फिर ऑनलाइन भी बेच सकते हैं।

#4. Laundry सेवा देना

अर्थात कपड़े धोने की सेवा प्रदान करना।

यह सेवा निरंतर शहरों, उप नगरों में बढ़ती ही जा रही है क्योंकि कामकाजी जीवन के कारण लोगों को अक्सर कपड़े धोने, प्रेस करने का समय नहीं मिल पाता।

ऐसे में वे लॉन्ड्री सर्विस देने वालों को हायर करते हैं और अगर आपका भी घर किसी ऐसे ही क्षेत्र में है जहां लोगों को जरूरत पड़ती है।

तो आप यह सेवा देना स्टार्ट कर सकते हैं यह काम कर बैठे महिलाओं द्वारा किया जा सकता है और अच्छी आमदनी की जा सकती है।

#5. सौगंध युक्त मोमबत्तियां

मोमबत्ती का व्यवसाय आज भी भारत में खूब फलता फूलता है। भले वर्तमान में क्योंकि लाइट सभी जगह तक पहुंच चुकी है।

candle business

पर फिर भी बर्थडे, सालगिरह पार्टी इत्यादि जैसे अनेक मौकों पर मोमबत्तियां का चलन आज भी देखने को मिलता है। और इन दिनों सुगंधित मोमबत्तियां ट्रेंड में हैं

इसकी पर्याप्त जानकारी लेकर आप भी इस बिजनेस की शुरुआत कम पैसों में कर सकती हैं।।

#6. हैंड मेड कपड़े बनाएं

अगर आप एक क्रिएटिव महिला है, और सिलाई बुनाई का काम आपको पता है तो विभिन्न मौसम के अनुसार आप हैंड मेड कपड़े जैसे स्वेटर, बनियान इत्यादि बना सकते हैं।

इस कार्य की बिना लागत के साथ शुरुआत की जा सकती है। यदि आप वर्तमान में चल रहे फैशन और ट्रेंड के हिसाब से हैंडमेड कपड़े बनाते हैं तो मार्केट में उनके Sell होने की ज्यादा संभावनाएं होती हैं।

#7. आचार बनाना

खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए और सब्जी के विकल्प के तौर पर आचार का इस्तेमाल घर-घर में भारतीयों द्वारा किया जाता है।

इसलिए हर सीजन आचार का बिजनेस काफी पॉपुलर होता है।

अगर आपके घर में कोई अचार की रेसिपी बना सकता है और आपके पास इसके लिए पर्याप्त संसाधन है तो आप आचार का बिजनेस कर न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी कमाई कर सकते है।

आप आचार बनाने के बाद नजदीकी दुकानों पर या फिर ऑनलाइन भी बीच सकते हैं इस बिजनेस के लिए हालांकि आपको अच्छी प्लानिंग और इंवेस्टमेंट की जरूरत होगी।

FAQ – बिना पैसे के घर बैठे बिजनेस करने से समबन्धित पूछे जाने वाले सवाल 

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”महिलाएं कम पूंजी में अपना बिजनेस कैसे शुरू कर सकती हैं?” answer-0=” जो महिलायें बिजनेस शुरू करने में रूचि रखती है, परंतु उनके पास पर्याप्त संसाधन नहीं है। वे छोटे स्तर से शुरुवात कर कुछ ऐसा व्यापार शुरू कर सकती है जिसकी मार्केट में डिमांड है और उसे कम प्रोडक्शन के साथ शुरूआत किया जा सके। ” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=” गांव में चलने वाला सबसे बिजनेस कौन सा है?” answer-1=” Retailer shop, आटे की चक्की, दुग्ध उत्पादन, मछली उत्पादन का व्यवसाय गांव में सबसे अधिक रहता है। अतः हर मौसम यह सदाबहार बिजनेस होता है। ” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=” घर बैठे महिलाएं कौन सा बिजनेस करें?” answer-2=” विभिन्न क्षेत्रों के आधार पर महिलाओं के पास बिजनेस करने के अनेक विकल्प है, जिसमें अचार पापड़ का बिजनेस सबसे बेस्ट माना जाता इसके अलावा घर बैठे महिलाओं के लिए पैसे कमाने के 101 तरीके यहाँ हैं । ” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”महिलाओं के लिए नए काम कौन से?” answer-3=” आज महिलाएं घर बैठे online homemade food delivery, shirt designing और printing तथा बिस्कुट बेकरी उत्पाद बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

घर बैठे पैसे कमाने से जुडी पोस्ट –

« गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2021 में गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका

« महिलायें Shop101 से पैसे कैसे कमायें ?

« Amazon se paise kaise kamaye 2021 में? 9 शानदार तरीके

अंत में

कहते हैं किसी भी काम को करने के लिए लगन जुनून और इच्छाशक्ति चाहिए। अगर आपके पास यह चीजें हैं तो आप कम संसाधनों में भी पैसे कमाने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं जैसा कि कई लोग कर चुके है।

अगर बिना पैसों के महिलायें घर बैठे बिजनेस कैसे करें? बताई जानकारी पसंद आई है तो आप इसे शेयर जरूर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: