जानें! कम MB का फ्री फायर Download कैसे करें? 2 आसान तरीके

गरीना Free Fire गेम खेलने की दीवानगी लोगों के सर पर इस कदर चढ़कर बोल रही है कि हर कोई इस गेम को खेलना चाहता है परंतु दिक्कत उन लोगों को आ रही है जिनके फोन में Space कम है क्योंकि स्पेस कम होने के कारण भारी गेम या फिर ज्यादा Mb की गेम उनके फोन में नहीं चल पाती है और ऐसे ही लोग अधिकतर इंटरनेट पर यह सर्च करते हैं कम MB का फ्री फायर Download कैसे करें? अथवा गरेना फ्री फायर कम एमबी में कैसे डाउनलोड करें, क्योंकि स्पेस कम होने की वजह से वह गरीना फ्री फायर के कम एमबी के वर्जन को इंस्टॉल करना चाहते हैं।

कम MB का फ्री फायर Download

मोबाइल में कम MB का फ्री फायर Download कैसे करें?

गरीना फ्री फायर एक शानदार सर्वाइवल शूटिंग गेम है जिसे 111 डॉट स्टूडियो के द्वारा क्रिएट किया गया है। गूगल प्ले स्टोर पर तकरीबन 20 मिलियन से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है और इसकी अगर ऑल ओवर इंस्टॉलिंग के बारे में बात की जाए तो दुनिया भर में 1 अरब से भी ज्यादा लोगों ने इसे इंस्टॉल किया है और इस गेम का आनंद उठा रहे हैं।

आइए आपको बताते हैं कि अगर आपके फोन में स्पेस कम है? तो कैसे आप गरीना फ्री फायर के कम एमबी की गेम को डाउनलोड कर सकते हैं।

Apkpure से कम MB का फ्री फायर Download कैसे करें?

बता दें कि, यह वेबसाइट आपको बहुत सारी एप्लीकेशन को बिल्कुल मुफ्त में डाउनलोड करने का मौका देती है। अगर आपको कोई वेबसाइट गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिल पा रही है तो आप उसकी एपीके फाइल को यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे जानिए कैसे आप इस वेबसाइट से गरीना फ्री फायर डाउनलोड कर सकते हैं।

1: कम एमबी में अगर आप गरीना फ्री फायर गेम को अपने फोन में इंस्टॉल करके प्ले करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Data Service को ऑन करें।

2: डाटा ऑन हो जाने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन में गूगल क्रोम ब्राउजर में जाना है, अगर आपके पास कोई दूसरा ब्राउज़र है तो आप उसमें भी जा सकते हैं।

3: इसके बाद नीचे हमने आपको जो Link दिया है आपको उस लिंक को कॉपी कर लेना है और इसे अपने ब्राउज़र में पेस्ट कर देना है। लिंक पेस्ट कर देने के बाद आपको सर्च करना है।

यहाँ क्लिक करें

4: सर्च कर देने के बाद आपको अपनी स्क्रीन पर एक वेबसाइट ओपन हुई दिखाई देगी जिसमें आपको गरेना फ्री फायर के कम एमबी की गेम दिखाई देगी, साथ ही आपको हर गेम के बैनर के नीचे Download वाला लिंक भी दिखाई देगा।

apkpure kam mb ka free fire download

5: दिखाई दे रही कम एमबी की गरीना फ्री फायर गेम में से आपको जो भी गेम डाउनलोड करनी है आपको उस गेम के बैनर के नीचे दिखाई दे रहे Download वाले बटन पर क्लिक करना है।

low file size free fire

6: इसके बाद एपीके फाइल डाउनलोडिंग की प्रक्रिया स्टार्ट हो जाएगी और कुछ ही देर के अंदर Apk File डाउनलोड हो जाएगी।

7: जब एपीके फाइल डाउनलोड हो जाए तब आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है और उसके बाद जो Install  वाली बटन आपको दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक करना है।

8: इतना करने पर एपीके फाइल आपके फोन में इंस्टॉल होना चालू हो जाएगी और कुछ सेकेंड की प्रोसेस के बाद यह फाइल आपके फोन‌ के अंदर इंस्टॉल हो जाएगी।

9: फाइल इंस्टॉल हो जाने के बाद आपको इस गेम को ओपन करना है और उसके बाद अपनी गरीना फ्री फायर ID को इसमें इंटर करके इसे खेलना चालू कर देना है।

10: इस प्रकार आसान सी प्रक्रिया को करके आप कम एमबी में गरेना फ्री फायर गेम को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और उसे खेल करके अपना एंटरटेनमेंट कर सकते हैं।

{3 सस्ते} Free Fire खेलने वाला फोन| बेस्ट गेमिंग मोबाइल

Apkcombo से गरीना फ्री फायर डाउनलोड करें

अगर ऊपर दी गई प्रक्रिया आपके लिए काम नहीं करती है तो आप इस प्रक्रिया को अपना करके भी गरीना फ्री फायर एपीके डाउनलोड कर सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप फ्री फायर ही नहीं बल्कि अन्य कई प्रकार की एप्लीकेशन की एपीके फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे जानते हैं कि कैसे आप इस वेबसाइट से गरीना फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते हैं।

1: फ्री फायर को कम एमबी में डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में इंटरनेट सर्विस को चालू कर देना है और उसके बाद आपको कोई भी ब्राउज़र अपने फोन में ओपन करना है। बेहतर होगा कि आप गूगल क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल करें क्योंकि यह एक बढ़िया ब्राउज़र होता है।

2: ब्राउज़र ओपन हो जाने के बाद नीचे आपको एक लिंक दी जा रही है उसे आपको कॉपी कर लेना है और ब्राउज़र में पेस्ट कर देना है और फिर आपको सर्च करना है।

कम MB का फ्री फायर Download करने के लिए क्लिक करें 

3: अब यह वेबसाइट आपकी स्क्रीन पर डायरेक्ट ओपन हो करके आ जाएगी, जहां पर आपको गरेना फ्री फायर के लेटेस्ट वर्जन से लेकर के गरेना फ्री फायर के पुराने वर्जन की एपीके फाइल दिखाई देगी।

kam mb ka free fire download

4: अब आपको जिस भी एमबी के गरीना फ्री फायर की एपीके फाइल को डाउनलोड करना है उसके ऊपर क्लिक करना है।

5: क्लिक करने के बाद या तो एपीके फाइल ऑटोमेटिक ही डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगी या फिर आप इंस्टॉल वाली बटन अथवा डाउनलोड वाली बटन पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

6: जब एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तब आपको उसके ऊपर क्लिक करना है और फिर इंस्टॉल बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने पर थोड़ी देर के इंतजार के बाद एप्लीकेशन आपके फोन के अंदर इंस्टॉल हो जाएगी।

8: अब इस एप्लीकेशन को ओपन करें और फ्री फायर आईडी को इंटर करके लॉगिन करें और इस गेम को खेलना चालू कर दें।

देखें:- {2022} Computer में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें? आसान तरीका

FAQ: कम MB का फ्री फायर Download

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=”Q: गरीना फ्री फायर क्या है?” answer-0=”Ans: बता दे कि, गरीना फ्री फायर एक बहुत ही पॉपुलर सर्वाइवल शूटिंग गेम है जिसके अंदर आपको काफी ज्यादा मजा आता है। इस गेम के अंदर आपको राइफल गन और अलग-अलग प्रकार की ऑटोमेटिक गन से अपने दुश्मनों का खात्मा करना होता है।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Q: गरीना फ्री फायर गेम को किसने डिवेलप किया है?” answer-1=”Ans: गरीना फ्री फायर गेम को 111dots स्टूडियो ने बनाया है।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”Q: गरीना फ्री फायर एपीके वर्जन को डाउनलोड कैसे करें?” answer-2=”Ans: आर्टिकल में जो विधि बताई है, आप उसे फॉलो करके गरीना फ्री फायर एपीके वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।” image-2=”” headline-3=”h3″ question-3=”Q: मेरे फोन में स्पेस कम है? मैं गरेना फ्री फायर कैसे डाउनलोड करूं?” answer-3=”Ans: आपके फोन में अगर स्पेस कम है तो आप गरीना फ्री फायर के कम एमबी वाले वर्जन को डाउनलोड कर सकते हैं।” image-3=”” count=”4″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो मित्रों इस लेख को यहाँ तक पढने के बाद आपको कम MB का फ्री फायर Download कैसे करें? जानकारी मिल गयी होगी, अगर पोस्ट पसंद आई है तो इसे शेयर भी अवश्य करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: