Josh App se Paise kaise kamaye? विडियो बनाकर कमायें लाखों

दोस्तों अगर आप Short वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपने Josh एप का नाम तो जरूर सुना होगा या फिर अभी आप इसका इस्तेमाल भी करते होंगे! लेकिन आज की यह पोस्ट खास होने वाली है जिसमें हम आपको Josh App se Paise kaise kamaye? बताने वाले हैं!

हमने इससे पहले अपनी पिछली पोस्ट में Moj se Paise kaise Kamaye? PAYTM First GAmes Se paise kaise Kamaye? के बारे में बताया था और आज की इस पोस्ट में हम आपको एक नए शार्ट वीडियो ऐप के बारे में बताने वाले है।

इन दिनों यह ऐप सोशल मीडिया पर तो वायरल हो ही रहा है, साथ में Tv पर भी इसका Ad आपने जरूर देखा होगा। अब तक इस ऐप को प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से भी ज्यादा भारतीय इंस्टॉल कर चुके हैं!

‹  Paise kamane wala Ludo game

Josh App क्या है?

JOSH इंडिया का खुद का एक वीडियो ऐप है, जहां पर आपको छोटी-छोटी ट्रेंडिंग वायरल वीडियोस देखने को मिलती हैं।

इन वीडियोस को देखने के लिए लाखों लोगों ने अपने मोबाइल में जोश ऐप डाउनलोड किया हुआ है।

Josh ऐप में न सिर्फ आप दूसरों की वीडियो देखकर खिलखिला सकते हैं। बल्कि आप भी खुद की इंटरेस्टिंग वीडियो बनाकर उसे जोश में अपलोड कर सकते

और अगला स्टार बन सकते हैं फनी वीडियोस के अलावा यहां कई सारी category की मजेदार वीडियो देखने को मिलती है जो वाकई शानदार होती हैं।

तो यदि आप जोश ऐप में वीडियो बनाते हैं, तो आइए जानते हैं कैसे आप इस प्लेटफार्म से पैसे कमा सकते हैं।

JOSH से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों यह बात तो आप जानते ही होंगे कि हर कोई फेमस नहीं हो सकता, और इसलिए याडी आप इस प्लेटफार्म से पैसा कमाना चाहते हैं! तो आपके पास बड़ा फैन बैस होना चाहिए। आपके अकाउंट में यदि 10k- 50k या एक मिलियन तक फॉलोअर्स होते हैं! तो तब आप इस प्लेटफार्म का काफी अच्छा इस्तेमाल करके Earning कर सकते हैं।

josh se paisa kaise kamaye

मान लेते हैं, आप आज से अच्छी-अच्छी वीडियो अपने अकाउंट से पब्लिश करते है, और आपके पास बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हो जाते हैं, तो फिर आप इन तरीकों के इस्तेमाल करके यहां से पैसे कमा सकते हैं।

#1. Brand or product promotion

Adidas, Nikee जैसे बड़े बड़े ब्रांड्स आजकल शॉट वीडियो प्लेटफार्म का इस्तेमाल अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए करते हैं। लेकिन कोई भी कंपनी प्रमोशन के लिए उन अकाउंट्स का इस्तेमाल करती है जिनके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होते हैं। क्योंकि इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उनके ब्रांड या फिर प्रोडक्ट की जानकारी पहुंच पाती है।

और इसके बदले में कंपनियां ऐसे क्रिएटर्स को एक वीडियो बनाने का ₹10,000 तक भी आसानी से दे देती है तो जितना ज्यादा अकाउंट पॉपुलर होता है, इतनी अच्छी ब्रांड प्रमोशन डील्स उसे मिलती हैं।

#2. Affiliate Marketing

एफिलिएट मार्केटिंग के बिजनेस मॉडल का उपयोग करके भी अच्छा पैसे कमाया जा सकता है। इसमें आप किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए। मान लीजिए आप एक टीशर्ट में कोई वीडियो शूट करते है, और उस टीशर्ट को आप सेल करना चाहते हैं तो उस टी-शर्ट के एफिलिएट लिंक को Create कर आप अपनी वीडियो के नीचे किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट का लिंक दे सकते हैं!

और जब भी आपका कोई फैंस आपकी वीडियो देखता है और अगर वह आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस टी-शर्ट को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है। इस तरह जितने ज्यादा लोग टी-शर्ट Buy करते हैं, उतनी आपकी Earning होती है।

#3. Cross promotion

आप जानते होंगे आजकल अधिकतर डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब फेसबुक इत्यादि इन सभी का इस्तेमाल कर पैसे कमाए जाते है, अगर आपके पास वहां पर भी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं, तो पैसे कमाने के लिए आप इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते है।

मान लेते हैं आपके पास एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें अभी सब्सक्राइबर्स कम है लेकिन आपके जोश अकाउंट में काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं, तो आप एक वीडियो बनाकर उसमें अपने यूट्यूब चैनल का भी प्रमोशन कर सकते हैं!

जिससे यूट्यूब पर भी आपके फॉलोअर्स बढ़ेगे, जिससे बाद में आपकी ही कमाई होगी।

#4. Collab video

जब दो वीडियो क्रिएटर्स किसी एक अकाउंट से वीडियो पब्लिश करते हैं, तो उसे Collaboration कहा जाता है। मान लीजिए आपके जोश ऐप में बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर है।लेकिन कोई एक दूसरा क्रिएटर है जिसके जोश ऐप में कम फॉलोअर्स हैं।

तो दूसरा क्रिएटर कोलैबोरेशन वीडियो बनाने के लिए आपसे संपर्क कर सकता है। अब आप वीडियो सूट करते हैं और अपने चैनल पर पब्लिश करते हैं, अब उस कम फॉलोअर्स वाले क्रेटर के बारे में आपकी ऑडियंस भी जानेगी और उसके चैनल पर जाकर फॉलो भी कर सकती है। इस तरह कोलेब वीडियो करने के बदले दूसरे क्रिएटर पैसे कमा सकते है।

#5. Sponsorship 

ब्रांड प्रमोशन की तरह ही कई सारी कंपनियां अपने प्रोडक्ट को स्पॉन्सर करने के लिए लोगों से डील करती है, जिनके पास बड़ी संख्या में फॉलोअर्स होते हैं

इसलिए यदि आपके पास भी पॉपुलर जोश अकाउंट है तो आपको भी स्पॉन्सरशिप के मेल से आ सकते हैं। जिसमें आपको कंपनी के कुछ प्रोडक्ट को रिव्यू देना होता है और बाद में वह प्रोडक्ट भी आपको मिल भी जाता है और साथ ही उस स्पॉन्सरशिप वीडियो के बदले आपको कंपनी से पैसे भी मिल जाते है।

दोस्तों इस तरह देखा जाए तो उन लोगों के पास भरपूर मौके हैं इस प्लेटफार्म से पैसे कमाने के,जिनके इस ऐप में बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं।

  Telegram se paise kaise kamaye? टेलीग्राम से कमाने के फुल प्रूफ तरीके

Josh एप से पैसे कमाने के लिए आपको क्या करना चाहिए?

दोस्तों अब आप वे सभी तरीके जान चुके हैं, जिससे आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर पैसा कमा सकते हैं। लेकिन पैसा कमाना इतना भी आसान नहीं है यदि आप चाहते हैं एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप इत्यादि इन तरीकों का इस्तेमाल कर पैसे कमाए जाए?

तो यह जरूरी है कि आप अभी से Josh एप पर अच्छी-अच्छी वीडियोस जो लोगों को इंटरटेनमेंट या एजुकेशन दे सकते हैं, पब्लिश करें! ताकि आपके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स बढ़े! एक बार यदि आपके बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप इस प्लेटफार्म से पैसा भी कमा सकते हैं।

🖐 समबन्धित पोस्ट

•Janiye Mx TakaTak App se Paise kaise Kamaye? 5 Tarike

•Janiye Roposo App se paise kaise kamaye? 

• instagram Reels se Paise Kamaye? – 4 बढ़िया तरीके

•गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2021 में गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका

Conclusion 

इस पोस्ट में आपने जाना शार्ट वीडियो प्लेटफार्म Josh se Paise kaise kamaye? उम्मीद है इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको जोश ऐप से पैसे कमाने की जानकारी मिल गई होगी अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

4 thoughts on “Josh App se Paise kaise kamaye? विडियो बनाकर कमायें लाखों”

Leave a Reply

%d bloggers like this: