India Tv का Whatsapp Number| संपर्क करने का आसान माध्यम

अगर आप इंडिना Tv के regular Viewer हैं और इंडिया टीवी से सम्पर्क करने हेतु India Tv का WhatsApp number खोज रहे हैं तो यहां इस विषय पर पूरी जानकारी आपको मिलेगी।

तेजी से बदलते जीवन में खबरों से updated रहना जरूरी हो जाता है, और इंडिया टीवी देश का एक भरोसेमंद इन टीवी न्यूज़ चैनल है अगर आप भी इंडिया टीवी देखते हैं।

तो आप जानते होंगे आज मीडिया इंडिया tv अपने पॉपुलर टीवी एपिसोड्स आप की अदालत, आज की बात, क्रिकेट की बात के लिए जाना जाता है।

India TV का Whatsapp Number?

किसी शिकायत, घटना खबर के संबंध में इंडिया टीवी तक अपनी आवाज पहुंचाने के लिए आप इनके व्हाट्सएप नंबर का प्रयोग कर सकते हैं। पर फिलहाल इस न्यूज़ चैनल द्वारा आधिकारिक तौर पर अपना व्हाट्सएप नंबर जारी नहीं किया गया है। लेकिन आप अपने विचारों को इस फोन नंबर के माध्यम से 0120-3051000 पहुंचा सकते हैं आप यही काम Fax: 0120-3051009 करके भी कर सकते हैं।

इंडिया टीवी न्यूज़ के अन्य कर्मचारियों का व्हाट्सएप नंबर

रजत शर्मा इंडिया टीवी के chairman और मुख्य संपादक होने के साथ-साथ देश के सबसे पुरानी पत्रकारों में से एक हैं, इसके अलावा पंकज भार्गव, मीनाक्षी जोशी इत्यादि से अगर आप व्हाट्सएप के जरिए संपर्क करना चाहते हैं तो इसके संबंध में जानकारी नीचे मिलेगी।

इंडिया टीवी क्या है? इसे कब बनाया गया?

वर्तमान में भारत के टॉप न्यूज़ चैनल में से एक इंडिया टीवी पर आज देशभर से करोड़ों लोग रोजाना खबरें देखते और पढ़ते हैं।

बता दें इस न्यूज़ चैनल की स्थापना साल 2004 में रजत शर्मा और उनकी पत्नी रितु धवन द्वारा की गई थी उत्तर प्रदेश के नोएडा से शुरुआत होने वाला यह चैनल आज एशिया के Top Tv न्यूज़ चैनल्स में शामिल हो चुका है।

rajat sharma india tv

चैनल को इस मुकाम तक पहुंचाने में चेयरमैन और editor-in-chief रजत शर्मा का विशेष हाथ है। वे अपनी स्पष्ट पत्रकारिता के चलते टीवी के सबसे प्रसिद्ध पत्रकारों में से एक माने जाते हैं। उनके अनुभव से न्यूज़ के अन्य टीवी एंकर को भी काफी कुछ सीखने को मिलता है।

वर्तमान में इंडिया टीवी न्यूज़ का हेड ऑफिस और Broadcast Centre नोएडा m3न 1,28000 square feet में फैला हुआ है। और आज कई होनहार टीवी एंकर इस चैनल में मौजूद है।

India tv को सम्पर्क कैसे किया जा सकता है?

इस चैनल से संपर्क स्थापित कर आप अपनी बात इन तक पहुंचा सकते हैं। आप इनके कांटेक्ट एड्रेस Address: India TV Broadcast Centre, B-30, Sector 85, Noida 201305, Uttar Pradesh, India पर भी कोई मेल लिख कर भेज सकते हैं।

दूसरा आप इस मेल id Email: mail@indiatvnews.com
Tel: +91-120-3051000 पर भी मेल कर सकते है।

तो आप आसपास की कोई महत्वपूर्ण खबर या नवीनतम घटना के बारे में मेल कर सकते हैं, या न्यूज़ चैनल पर दिखाए जाने वाले कंटेंट से जुड़ी किसी शिकायत के लिए इंडिया टीवी को फोन कर सकते हैं।

इंडिया टीवी को व्हाट्सएप पर संपर्क करना क्यों जरूरी है?

इंडिया टीवी से संपर्क करने के विशेष कारण हो सकते हैं अगर आप चाहते हैं अपने पसंदीदा टीवी चैनल पर आपके शहर, गांव से जुड़ी कोई महत्वपूर्ण खबर टीवी पर आए तो आप इनसे संपर्क करके भी यह काम कर सकते हैं।

संपर्क करने के कई सारे माध्यम है, हालांकि भविष्य में यदि कोई व्हाट्सएप नंबर इस संबंध में इंडिया टीवी द्वारा जारी किया जाता है तो उसे भी यहां अपडेट किया जाएगा।

इंडिया टीवी से वॉट्सएप पर क्या नहीं भेज सकते?

इंडिया टीवी से संपर्क करने के दौरान आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा।

  • अपनी शिकायत के संबंध में आप जो जानकारी भेज रहे हैं, वह उचित अथवा सही है नहीं, इसकी पुष्टि कर लें।
  • उसी मुद्दे पर चर्चा करें जो योग्य हैं अन्यथा आप को रिप्लाई नहीं किया जायगा।
  • आपके भेजे गए संदेशों में किसी प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
  • संपर्क करने के बाद अपने शिकायत के स्टेटस के लिए कुछ समय का इंतजार करें।

« ABP news का Whatsapp Number

अंतिम शब्द 

तो साथियों इस पोस्ट में आपने India Tv का Whatsapp Number और उनसे संपर्क साधने के तरीके जाने, उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप इसे शेयर भी करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: