Top हिसाब किताब वाला App| बनाएं अपनी डिजिटल दुकान

अगर आप एक दुकानदार, विक्रेता है और इस डिजिटल जमाने में मोबाइल से ही सारा हिसाब किताब मैनेज करना चाहते हैं, तो यहां हम बेस्ट हिसाब किताब वाला App की बारे में जानेंगे

बिल भरने से लेकर, बिल बनाने और पेमेंट पाने तक सभी कार्य आज मोबाइल से हो रहे है।

अतः आज कई दुकानदार, बिजनेस ओनर हिसाब किताब का रिकॉर्ड रखने वाली एंड्रॉयड एप का इस्तेमाल करना चाहते हैं? तो चलिए जानते हैं।

हिसाब किताब वाला App इस्तेमाल करने के फायदे!

हिसाब रखने वाला ऐप आपको invoice तैयार करने, सभी लेन-देन का रिकॉर्ड Save एवम बैकअप करने में मदद करते हैं। अतः इससे पहले कि आप अपने मोबाइल में हिसाब वाले ऐप को डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल करें इसके फायदों से परिचित होना जरूरी है।

Safe & secure

आपके द्वारा बिजनेस में कि गई सारी लेनदेन का रिकॉर्ड केवल आप ही मैनेज और एक्सेस कर सकते हैं यह डाटा किसी और के पास नहीं जाता।

Collect payment online

सामान की बिक्री होने पर या उधार पर रिमाइंडर भेजें! जैसे ही ग्राहक का मैसेज आता है तो वह आपको भुगतान ऑनलाइन या यूपीआई से कर सकता है।

No register no copy

अपनी लोकल दुकान पर ग्राहकों को उधार देने के बाद आपको रजिस्टर पर उसे नोट करके रखने की जरूरत नहीं है। आप समय-समय पर रिमाइंडर अपने ग्राहकों को भेज सकते है।

Free and easy to use

अधिकतर apps जैसे ओके क्रेडिट, खाताबुक इत्यादि का इस्तेमाल करना बिल्कुल फ्री होने के साथ-साथ आसान भी होता है, कोई भी आसानी से उन्हें मैनेज कर सकता है।

Own language

अपनी भाषा में ऐप का इस्तेमाल करें। आप खुद की और अपनी कस्टमर की सुविधा हेतु उचित भाषा में ऐप का प्रयोग कर सकते हैं।

तो देरी क्यों! आज ही अपना वर्क लोड कम करके टेंशन मुक्त काम करें।

« ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? 2021 में| बिना पैसे के बिजनेस शुरू करें

हिसाब किताब वाला App | जानिए कौन से हैं कैसे Use करें 

#1. Ok credit

यह एक All in one उधार बही खाता ऐप है। जिसमें आप अपने लेनदेन का बिल invoice reminder और अन्य सभी पेमेंट्स को ऑनलाइन कलेक्ट कर सकते हैं।

अगर आप अपनी दुकान पर अक्सर अपने लोकल ग्राहकों को उधार देते हैं तो OK क्रेडिट एक बेस्ट ऐप है जिसे प्ले स्टोर पर अब तक 1 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है।

और अच्छी खासी रेटिंग दी गई है आप अभी आप नीचे दी गई ट्यूटोरियल से समझ सकते है।

#2. Khata book

अब व्यापार करना काफी आसान हो चुका है यदि आप एक से ज्यादा अलग-अलग बिजनेस करते हैं तो उन सभी बिजनेस का रिकॉर्ड एक ही एप में मैनेज कर सकते हैं ।

Customer को समय समय पर फ्री में अपनी भाषा में रिमाइंडर भेजने और अब तक किए गए सभी लेनदेन की स्टेटमेंट को डाउनलोड करना वह भी पूरी safety और security के साथ इसी ऐप में किया जा सकता है।

Play store पर available खाता बुक ऐप को अभी तक 50 मिलियन से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

और इस एप को आपने अक्सर विज्ञापनों में भी खाता बुक ऐप को देखा होगा अगर इस ऐप का यूज करने में कोई दिक्कत आती है तो आप यह ट्यूटोरियल देख सकते हैं।

खाताबुक Vs Ok क्रेडिट कौन सा ऐप बेस्ट है?

लोकप्रियता के पैमाने से देखें तो खाता बुक ऐप ज्यादा popular है, ज्यादा एडवरटाइजिंग इसमें फ्री में मिलता है।

हालांकि फीचर्स के मामले में खाताबुक थोड़ा सा ओके क्रेडिट से कदम आगे हैं।

खाता बुक ऐप की मदद से आप व्हाट्सएप पर भी सीधा अपने कस्टमर को रिमाइंडर भेज सकते हैं।

हमारी राय में यदि आप एक छोटे बिजनेसमैन या व्यापारी हैं और आपकी मोबाइल रिचार्ज, किराना, ज्वेलरी की शॉप है तो आप खता बुक एप को मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

इस ऐप का कैसे इस्तेमाल करें? कैसे मैनेज रिकॉर्ड करें? सारी जानकारी Youtube tutorial पर आपको मिल जाएगी।

हालांकि किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले आप उसके फीचर्स को एक बार जरूर चेक कर लें। ताकि आप कोई भी ऐप अपने मन मुताबिक डाउनलोड कर सके।

« बेस्ट डबल रोल बनाने वाला वीडियो Apps

निष्कर्ष 

तो साथियों आज आपने हिसाब किताब वाला App? के बारे में जाना उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी और आप इसे शेयर भी करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: