2022 में Mobile me GTA vice city Download kaise kare? पूरी जानकारी

अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में GTA vice city Game डाउनलोड कर खेलना चाहते हैं तो यहां आपको स्टेप बाय स्टेप GTA vice city Download kaise kare? की जानकारी दी जा रही है।

आज मैं यहां आपके साथ जो तरीका शेयर करने जा रहा हूं उसकी मदद से आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Smoothly ये गेम चला पाएंगे। Tekken 3 मोबाइल में कैसे डाउनलोड करें? उसकी जानकारी यहाँ है आइये अब जानते हैं

GTA vice City खेलने के लिए आवश्यक चीजें

• आपके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए।
• मोबाइल में कम से कम 2GB रैम या इससे अधिक होनी चाहिए।
• कम से कम 4GB का Storage space फ्री होना चाहिए।
• आपके एंड्रॉयड मोबाइल का operating system 4.0 से अधिक होना चाहिए।

GTA vice City अपने Android mobile में डाउनलोड कैसे करें?

step1: सबसे पहले आप अपने Android मोबाइल में डाटा ऑन करें। और कोई भी वेब ब्राउजर जैसे Google chrome को खोलें।

step2: अब ब्राउज़र के सर्च बार में rexdlfile gta vice city सर्च करें। रिजल्ट में आपको टॉप पर वेबसाइट मिलेगी उस पर क्लिक करें।

step3: Rexdfile नामक इस वेबसाइट पर आने के बाद इस पेज को थोड़ा सा स्क्रॉल करें, और नीचे की ओर आएं।

step4: नीचे आपको Go to Download Page का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।

go to download page

step5: अब इस पेज में आपको GTA vice city Download करने के लिए कई सारे डाउनलोडिंग लिंक मिलेंगे।

downloading links

step6: यहां से आपको Download Apk फाइल पर क्लिक करके gta vice City की यह Download APK File v1.09 file सबसे पहले डाउनलोड करनी है।

(इसका साइज लगभग 7 mb होगा)

step7: इस फाइल के डाउनलोड होने के बाद आपको तीसरे नंबर की फाइल Download DATA File v1.09 को डाउनलोड करना है।

( इसका साइज 1.2 GB होगा)

step8: यह दोनों फाइल अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लें,

GTA Vice City APk Details

App name GTA vice  city APk
Apk Size 1.2 GB
Downloads 10M+

 

GTA vice City अपने मोबाइल में इंस्टॉल कैसे करें?

#1. अब आपको Play Store से एक ऐप फ़ाइल मनैजेर Zarchiver इंस्टॉल करनी होगी।

Download Zarchiver

#2. प्ले स्टोर से इस app को install करने के बाद इसे मोबाइल पर ओपन करें।

#3. अब उस फोल्डर पर जाए जहां पर आपने ये दोनों फाइल्स डाउनलोड की है।

install vice city

#4. यह दोनों फाइल आपको स्क्रीन पर दिखाई देंगी तो सबसे पहले आपको Gta vice city Apk फाइल पर क्लिक करना है

#5. अब install button पर क्लिक कर इस Apk file को इनस्टॉल कर लें।

install gta vc

#6. उसके बाद आपको ऊपर GTA vice city की एक दूसरी फाइल दिखाई देगी आपको इसे Copy करके Android फोल्डर में Paste करना है।

#7. तो इस फाइल पर Tap करें और view बटन पर क्लिक करें।

view

#8. अब यहां आपको com.rockstargames.com का एक फोल्डर मिलेगा उस पर long tap करें।

copy file

#9. और यहां से Copy option को चुनें।

#10. अब आपको इस फाइल को मोबाइल की इंटरनल स्टोरेज में सेव करना है तो ऊपर से इंटरनल स्टोरेज को सेलेक्ट करें।

device file

#11. और Android के फोल्डर को चुने।

#12. फ़िर यहां दिए गए Obb फ़ाइल पर tap करें।

obb file

#13. अब स्क्रीन पर नीचे दिए paste icon पर टैप करते ही यह फ़ाइल यहां Copy हो जाएगी।

copy button

#14. अब बस कुछ सेकंड का इंतजार करें जैसे ही फाइल पूरी तरह कॉपी हो जाती है

तो अब आप gta vice city App को खेलना स्टार्ट कर सकते हैं।

तो से इस आर्टिकल को पढ़ने के बावजूद अगर आपको कहीं पर GTA vice city डाउनलोड करने में दिक्कत आती है तो आप नीचे दी गई वीडियो को भी देख सकते हैं।

https://www.youtube.com/watch?v=2YrA8F9D3kA&t=287s

GTA vice city कैसे खेलें?

यदि आप ऊपर बताइ गई प्रोसेस को फॉलो करते हैं तो आसानी से यह गेम आपके मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा।।

अब इसे खेलने के लिए GTA vice city ऐप को ओपन करें

gta vice city

इतना करते ही कंप्यूटर की तरह जीटीए वाइस सिटी आपके मोबाइल में लोड हो जाएगा।

जिसके बाद स्क्रीन पर आपको Start now का बटन दिखाई देगा।

उस पे क्लिक करके जब आपका गेम स्टार्ट हो जाएगा।

और अब आप अपनी मोबाइल स्क्रीन पर HD में इस पॉपुलर गेम का मजा ले सकते हैं।

 GTA vice city Download करने से सम्बंधित पोस्ट –

« मोबाइल में Tekken 5 डाउनलोड कैसे करें? समझें स्क्रीनशॉट के साथ

« Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

« 7 Best Tractor wala Game- अभी खेलें मोबाइल पर

अंतिम शब्द   

अगर यह सभी चीजें आपके मोबाइल में उपलब्ध है तो ऊपर बताई गई प्रोसेस को फॉलो करके आप अपने किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में जीटीए वाइस सिटी गेम आसानी से चला पाएंगे।

अगर आपको मोबाइल में GTA vice city Download kaise kare? की जानकारी पसंद आई है तो इसे दोस्तों के साथ सांझा करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: