GTA V का बाप कौन है? जानें इससे बेहतर गेम कौन सा है जिसकी दुनिया है दीवानी

अगर आप GTA वाइस सिटी जैसा ही कोई दूसरा या उससे अच्छा गेम ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको GTA V का बाप कौन है? बताएंगे जो आपको GTA जैसा ही फुल मजा देता है लेकिन उससे बेहतर ग्राफिक्स और फीचर्स इस गेम में है।

दोस्तों पीसी गेमिंग की दुनिया में GTA वाइस सिटी अब तक के सबसे ज्यादा मशहूर गेम्स की लिस्ट में है, यह एक ऑफलाइन गेम है लेकिन आज भी लोग इसे उसी मजे से खेलते हैं जैसे आज से 10 साल पहले खेला करते थे।

जानिए GTA V का बाप कौन है? और इससे अच्छा गेम कौन सा है?

वे लोग जो GTA vice सिटी और San Andreas दोनों खेल चुके हैं वह भली भांति जानते होंगे कि जीटीए वाइस सिटी का बाप GTA San Andreas गेम है।

GTA V का बाप कौन

क्योंकि जीटीए सैन एंड्रियास को अब तक के बेस्ट वीडियो गेम्स में से एक इसलिए भी माना जाता है क्योंकि यह Low end तथा फास्ट प्रोसेसर वाले दोनों पीसी में काम करता है।

इस गेम में छोटी-छोटी एक्टिविटीज इसको इतना खास बनाती है, की लोग इस गेम को घंटों तक खेल सकते हैं। यही कारण है कि पब्जी, फ्री फायर जैसे दौर में भी GTA san Andreas ने गेम्स की दुनिया में अपनी जगह खास बनाई है।

साथ ही आपको गेम में कई तरह के मिशन देखने को मिल जाते हैं जिस वजह से यह गेम सालों से लोगों के बीच फेमस रहा है।

GTA वाइस सिटी का बाप जीटीए सन एंड्रियाज क्यों है? कारण के साथ जानें?

दोस्तों अब तक जीटीए वाइस सिटी और सैन एंड्रियाज इन दोनों गेम्स को खेल चुके लोगों के अनुसार इनमें जीटीए सन एंड्रियाज गेम क्यों बेहतर है आइए जानते हैं।

Huge Maps

दोनों टीमों के मैप्स को कंपेयर करें तो आप पाएंगे, GTA vice city में ज्यादा मिशन है और ज्यादा बड़ा मैप है।

कैरेक्टर 

गेम्स में आपको डिफरेंट टाइप के कैरेक्टर्स मिल जाएंगे लेकिन जीटीए सैन एंड्रियाज इस मामले में वाइस सिटी से बेहतर है, क्योंकि यहां आप हर तरह के कैरेक्टर को कस्टमाइज कर सकते हैं।

गेम स्टोरी

दोनों गेम्स की स्टोरी अलग अलग है। लेकिन इस मामले में GTA सैन एंड्रियास की बेहतर मानी जाती है, क्योंकि समय के साथ इसे लोग बहुत पसंद करते हैं।

ट्रेन और पैराशूट उड़ाएं!

जीटीए वाइस सिटी में आप अपनी मनपसंद की कार से ले सकते हैं, लेकिन दूसरी तरफ सैन एंड्रियाज में आप सिर्फ प्लेन और पैराशूट में fly कर सकते हैं।

स्विमिंग

लोग कहेंगे की वाइस सिटी में भी हम स्विमिंग कर सकते हैं लेकिन अगर आपको पानी के अंदर स्विम करना है तो सैन एंड्रियास बेस्ट है।

आकर्षक फीचर्स

जीटीए सन एंड्रियाज में आप अपने मन मुताबिक एक्टिविटीज कर सकते हैं, Gym में जाकर बॉडीबिल्डिंग कर सकते हैं। किसी लड़की को इंप्रेस कर सकते हैं, डेट कर सकते हैं और रेस्टोरेंट में जाकर खाना खा सकते हैं अपनी एनर्जी बढ़ा सकते हैं और जेट प्लेन भी प्राप्त कर सकते हैं, और भी कई सारी चीजें जो जीटीए वाइस सिटी में आप मिस करेंगे।

Airplane

दोनों ही गेम्स में हमें एयरप्लेन उड़ाने में बेहद मजा आता है लेकिन बात की जाए जीटीए सैन एंड्रियास की तो यहां पर आपको एक नहीं बल्कि 6 अलग अलग टाइप के अलग-अलग प्लेन मिल जाते हैं और अलग-अलग एयरपोर्ट्स पर आप उन्हें Fly कर सकते हैं।

इस लिहाज से देखा जाए तो वाकई जीटीए वाइस सिटी का बाप जीटीए Sandreas है।

जीटीए सैन एंड्रियास को किसने बनाया? क्या यह गेम सच्ची स्टोरी पर आधारित है

GTA San Andreas गेम को Rockstar games नामक कम्पनी द्वारा बनाया गया है, इस गेम के प्रोड्यूसर Leslie Benzies है वही इस गेम को रॉकस्टार नॉर्थ द्वारा डिवेलप किया गया है।

जो कि स्कॉटलैंड की एक कंपनी है जिसकी स्थापना वर्ष 1999 में की गई थी यह पब्लिशर कंपनी एक से बढ़कर एक गेम्स को लॉन्च करती है, जीटीए वाइस सिटी San एंड्रियाज के अलावा इस कम्पनी ने Red dead redemption 2, agent, GTA auto 2 जैसे गेम्स को लॉन्च किया है।

बात की जाए, क्या यह एक रीयल story पर आधारित गेम है? बता दें यह गेम पूरी तरह Real तो नहीं है लेकिन हां इस गेम को दैनिक लाइफस्टाइल की घटनाओं को देखते हुए ट्रू इवेंट्स पर बनाया गया है।

इस गेम में कुछ ऐसे एलिमेंट्स है जो रियल लाइफ बेस्ड है और इस गेम को इस कदर बना देते हैं कि लोग इसमें ऐसा feel जैसे आप खुद ही लाइफ जी रहे हो।

GTA San Andreas PC में कैसे खेलें?

अगर आपने इस गेम को अब तक नहीं खेला है या फिर बहुत समय बाद इस गेम को अपने पीसी में खेलना चाहते हैं तो नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई है जिससे आप इस गेम को डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

#1. सबसे पहले आप अपने लैपटॉप या डेस्कटॉप के ब्राउज़र में GTA sandreas aimheaven search कीजिए।

#2. अब आप ऊपर टॉप में दी गई वेबसाइट पर आएं।

#3. इतना करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा और यहां आपको डाउनलोड का एक बटन मिलेगा तो उस नीले कलर के बटन पर क्लिक करें।

#4. अब यहां एक नया वेब पेज लोड होगा, तो कुछ सेकंड्स का इंतजार करें और फिर से डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

#5. इतना करते यह गेमिंग फाइल आपके पीसी में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी।

#6. GTA San Andreas की यह गेमिंग फाइल zip format में है तो आप इस पर राइट क्लिक कीजिए और इस फाइल को unzip कीजिए जिसके बाद कुछ मिनटों का इंतजार करने के बाद एक फोल्डर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

#7. उस फोल्डर पर क्लिक कीजिए और इसके अंदर के फोल्डर पर एक बार फिर से क्लिक करें और यहां से GTA सैन एंड्रियाज की setup फाइल पर क्लिक करें और इसे अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करें।

#8. इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब आप इस गेम को क्लिक करके इसे खेलना स्टार्ट कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इस वीडियो को भी फॉलो कर सकते हैं।

https://youtu.be/plTFv2bcll8

 

इस विषय पर अंतिम शब्द 

आज आपने इस लेख में जाना की GTA V का बाप कौन है? और आखिर क्यों है? आशा है आपने इस गेम को अपने पीसी में खेलने का तरीका जान लिया होगा उम्मीद करते हैं यह पोस्ट आपको पसंद आएगा और आप इसको शेयर भी करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: