मुझे Racing गाड़ी वाला गेम खेलना है| ये हैं Fast Driving Games

क्या आप रेसिंग गेम खेलना चाहते हैं और अपना ड्राइविंग हुनर दिखाना चाहते हैं तो आज हम आपको बेस्ट Car games के बारे में बताने वाले हैं! तो अगर आपको गाड़ी वाला गेम खेलना है? तो यह लेख पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

gadi wala game

दोस्तों वैसे तो प्ले स्टोर पर आपको हजारों Car games देखने को मिल जाएंगे। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे शानदार गेम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें लोगों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

अगर आप गाड़ी वाला गेम खेलने के शौकीन है, तो आइए जानते हैं एक एक करके कौन-कौन से बेस्ट गेम आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

गाड़ी वाला गेम डाउनलोड करना है? ये हैं 7 best Car games

#1. Ashphalt 9

इस लिस्ट में पहले गेम का नाम है Ashphalt 9 अगर आपको रेसिंग और driving दोनों का शौक है तो Ashphalt 9 एक ऐसा High क्वालिटी गेम है, जिसे अब तक 5 करोड से भी ज्यादा बार play स्टोर से डाउनलोड किया गया है

इस गेम में आपको एक से बढ़कर कार ड्राइव करने को मिलती है, इसके साथ ही दुनिया के अलग-अलग Locations पर आप ड्राइविंग का मजा ले सकते है।

ऐप के review और Ratings को देखकर पता चलता है कि यह गेम दुनिया भर में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए प्ले स्टोर में वर्तमान में यह सबसे बढ़िया रेसिंग गेम्स में से एक है। तो अगर आप एक रेसिंग गेम के शौकीन है तो एक बार इस फ्री गेम को जरूर try करें।

Download Game

#2. CSR racing 2

रेसिंग के साथ-साथ ड्रिफ्टिंग के शौकीनों के लिए यह गेम बना हुआ है। गेम में आपको Next जनरेशन के ग्राफिक्स देखने को मिलते हैं।

यहां आप ड्राइविंग का मजा छोटी-छोटी गलियों और Highway पर ले सकते हैं।

csr racing 2

यह गेम AR Augmented reality रियलिटी पर आधारित है,मतलब कि गेम खेलने के दौरान आपको बिल्कुल रियल एक्सपीरियंस जैसा महसूस होगा!

गेम का साइज 2.5 GB के करीब है, लेकिन गेम की Ratings और Reviews इसे एक बेस्ट गेम बनाते है।

Downlaod Now

·  Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी फ़ोन में ऐसे चलायें

· {सावधान} ये हैं सबसे बेकार गेम दुनिया की| डाउनलोड न करें

#3. Car drift racing

ड्रिफ्टिंग का असली मजा मोबाइल पर लेना चाहते हैं तो इस गेम में अनेक drifting tracks हैं जहां पर आप 50 से भी ज्यादा Cars को ड्राइव कर सकते हैं।

car drift racing

स्पोर्ट्स कार चलाने के शौकीनों के लिए यह मोबाइल एप्लीकेशन ऐसी है जिसमें आप घंटों तक इस टाइम पास कर सकते है! वाकई अगर आप drifting पसंद करते हैं तो यह गेम आपको अपना दीवाना बना सकता है।

गेम के review& ratings की बात करें तो Play Store पर 10 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने इसे डाउनलोड किया है, और 4.5 स्टार्स की अच्छी रेटिंग ऐप को मिली हुई है।

Download Now

•  Top 10 PUBG jaisa Game| Best Battle Royale game like Pubg in Hindi

#4. Dirt trackin 2

ऊपर बताए गए गेम से थोड़ा सा हटकर है, यह Dirt trackin 2 गेम, इसका साइज भी कम है लेकिन क्वालिटी के मामले में यह Car गेम बड़े-बड़े गेम्स को टक्कर देता है।

इस गेम में आपको 3D graphics, career mode तथा अनेक Car मॉडल्स अलग अलग mods के साथ दिखाईं देते है

इस गेम में आपको वे सभी driving features मिल जाते हैं जो एक Dirt Game में होने चाहिए ।

अगर आप गेम को खेलने से पहले टेस्ट करना चाहते हैं, तो आप Youtube पर इस गेम की वीडियोस देखकर अंदाज लगा सकते है।

गेम की अच्छी बात है कि यहां पर आप अपनी रेसिंग कार को अपने मन के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते है।

Download Now

#5. Need for Speed no limits

जैसा कि नाम से ही आप अंदाजा लगा सकते हैं यह गेम स्पीड लवर्स के लिए बनाया गया है।

कार के लिए अलग-अलग कस्टमाइजेशन फीचर्स इस गेम में आपको मिलेंगे।

इस गेम में world popular Car जैसे लंबोर्गिनी, बुगाटी, Mclearn देखने को मिल जाती है, जिससे ये गेम आपको Extreme Riding का अनुभव देता है।

गेम को रेसिंग के लिए बनाया गया है जिसमें आप अपने ड्राइविंग हुनर को दिखा सकते हैं।

Download Now

#6. Real racing 3

यह गेम दावा करता है कि इस गेम को खेल कर आप अपनी ड्राइविंग को Next Level पर ले जा सकते हैं।

यह गेम अपने Real Racing ट्रैक्स के लिए जाना जाता है, इस रेसिंग ऐप के साइज की बात करें तो ये मात्र 100 MB का है, जिसकी रेटिंग वाकई शानदार हैं।

इस गेम में आप अलग अलग events जैसे Formula 1, Grand prix इत्यादि में रेसिंग कर सकते हैं, यह गेम पूरी तरह HD Resolution को सपोर्ट करता है जिससे आपका गेमिंग अनुभव बेहतरीन होता है।

Download Now

#7. Top speed 2

इस गेम को आप multiplayer mode में खेल सकते हैं, दुनिया की अधिकतर Fastest Cars आपको इस गेम में देखने को मिल जाएगी।

Top speed 2

70 plus car’s के कलेक्शन के साथ गेम में आप अलग अलग मोड्स Play कर सकते हैं।

गेम में आपको कुछ limited time racing इवेंट्स में मिल जाएंगे। जहां पर आप अपने पसंदीदा Cars की ड्राइविंग का आनंद ले पाएंगे।

प्ले स्टोर पर अगर आप इस गेम के ग्राफिक्स और Review रेटिंग को देखें तो आप पाएंगे वाकई यह गेम एक शानदार गाड़ी वाले Games में से एक है।

Download Now

गाड़ी वाला गेम कैसे डाउनलोड करें?

हमने ऊपर आपको कुछ बढ़िया गाड़ी वाला गेम बताए हैं अगर आपको ऐसे किसी भी गेम को डाउनलोड करके मोबाइल में खेलना है तो आपको यहां बताए गए स्टेप्स को ध्यान से देखना होगा।

Step:1 सबसे पहले आपको Play Store 📱 मोबाइल पर खोलना है।

Step:2 अब आपको ऊपर एक Search Bar दिखाई देगा। यहां पर आप उस गेम का नाम सर्च करें जिसको आप डाउनलोड करना चाहते हैं।

gadi wala game

Step:3 अब वह गेम आपको रिजल्ट में दिखाई देगा तो उस गेम को खेलने के लिए install के बटन पर क्लिक करें।

Step:4 अब यह गाड़ी वाला गेम आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

गाड़ी वाला गेम कैसे डाउनलोड करते हैं जियो मोबाइल में?

अपने जियो फोन में कार गेम डाउनलोड कर आसानी से खेल सकते हैं बस आप अपने मोबाइल में नीचे बताई गई प्रक्रिया का पालन करें।

  1. अपने जियो फोन में आएं, यह सुनिश्चित करें कि आपके मोबाइल में इंटरनेट ऑन हो।
  2. अब यहां से jio store को ओपन करें।
  3. यहां आपको कई सारे Apps और Games स्क्रीन पर दिखाई देते हैं
  4. तो यहां आपको गाड़ी वाला गेम ढूंढना है, फिर उस गेम पर क्लिक करें।
  5. अब इस गेम को मोबाइल पर इंस्टॉल करके इसे खेलना शुरू कर सकते हैं।

यही नहीं आप ऑनलाइन गेमिंग वेबसाइट जैसे yaksgames.com पर जाकर भी कार वाला गेम को ऑनलाइन जिओ फोन में खेल सकते हैं।

कार वाला गेम कैसे खेलते हैं? Gadi wala game video

अपने मोबाइल में किसी भी कार वाला गेम को डाउनलोड कर उसे पहले आपको ओपन करना होगा।

अब स्क्रीन पर आपको दिए गए निर्देशों का पालन करना पड़ता है

अगर आप अपने स्मार्टफोन पर कार गेम खेल रहे हैं तो आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे सही ऑप्शन पर Tap करना होता है।

और गेम प्ले होने के बाद आप गाड़ी को आसानी से ड्राइव कर पाते हैं।

अगर आप एक जिओ मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तो आप Keys की सहायता से गाड़ी वाला गेम को कंट्रोल कर चला सकते हैं।

👋 कुछ पोस्ट आपके लिए:

Tekken 3 मोबाइल में कैसे Download करें? जानिए आसान तरीका

•  ट्रक वाला Game Download करना है? तो ये रहे 5 बढ़िया ट्रक गेम्स

•  Coin Master Hack kaise kare? ऐसे पाएं Unlimited Free Spin

Conclusion

तो साथियों आशा है इस लेख को पढ़ने के बाद Best Car Driving Games की जानकारी आपको मिली होगी। अगर आपको गाड़ी वाला गेम खेलना है तो यह जानकारी पसंद आई होगी! आप इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: