किसी भी गाडी के नंबर से RC कैसे निकालें? Full Details मोबाइल से

सड़क पर चलने के दौरान अगर आपको किसी चालक से कोई समस्या हो या फिर अकस्मात दुर्घटना की स्थिति में आप दोषी चालक के वाहन नंबर से उसकी rc डीटेल्स निकाल सकते हैं। इस पोस्ट में आपको 1 मिनट में किसी भी गाडी के नंबर से RC कैसे निकालें? यह जानकारी दी जाएगी।

दोस्तो इंटरनेट की बदौलत हम वे सारे कार्य कर पा रहे हैं जिनके लिए कभी हमें सरकारी दफ्तरों, प्रशासन के चक्कर काटने पड़ते थे। आज हमारे पास एक ऐसी ही आसान सुविधा यह है कि हम मोबाइल Apps के जरिए किसी भी गाड़ी की आरसी डीटेल्स चेक कर सकते हैं इस पोस्ट में आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीके बताए जाएंगे।

गाड़ी RC क्या है? जो है बेहद महत्वपूर्ण 

दरअसल RC का संक्षिप्त नाम registration certificate होता है, इंडिया में मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अंतर्गत गाड़ी को खरीदने के पश्चात उसका एक नंबर जारी किया जाता है। यह एक विशेष नंबर होता है जिसे प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है।

आरसी नंबर के माध्यम से बाइक, कार या किसी भी अन्य गाड़ी के मालिक की डिटेल्स को प्राप्त किया जा सकता है अतः सड़क पर गाड़ी चलाने के दौरान आपके पास आरसी का होना अत्यंत आवश्यक माना जाता है। हालांकि जरूरी नहीं आपके पास फिजिकल rc हो तो आप मोबाइल में डिजी लॉकर जैसे एप्स के माध्यम से भी अपने आरसी को दिखा सकते हैं।

गाड़ी नंबर से RC डिटेल कैसे निकालें? मोबाइल App के माध्यम से

अगर आप प्ले स्टोर पर जाए तो आपको हजारों ऐसे एप्स मिलेंगे जो व्हीकल इनफार्मेशन को instantly देने का काम करते हैं, ऐसे ही इंटरनेट पर हजारों वेबसाइट भी हैं लेकिन हम आपको खुद के द्वारा टेस्ट किए गए कुछ ऐसे एप्स और वेबसाइट के बारे में बताएंगे जिनकी आप RC डीटेल्स चेक कर सकते हैं।

इन एप्स का इस्तेमाल करना आसान है और इनके लिए कोई चार्ज भी नहीं देना पड़ता तो चलिए जानते है, कुछ ऐसे ही बेस्ट Apps के बारे में!

RTO vehicle information से गाड़ी की RC कैसे निकालें? Step by step

#1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर आएं और प्ले स्टोर की सहायता से इस App को इंस्टॉल कीजिए।

#2. ऐप को ओपन करने पर आपसे अपनी पसंदीदा भाषा के चुनाव करने के लिए कहा जाएगा।

#3. Language सेलेक्ट करने के बाद आपको अपना शहर सेलेक्ट करना होगा।

#4. अब आप इस ऐप के मुख्य पृष्ठ पर आ जाएंगे जहां आपके सामने ढेरों विकल्प मौजूद होंगे तो इनमें से RC Details के ऑप्शन का चुनाव करें।

select rc details option

#5. जिस गाड़ी की आरसी निकालना चाहते हैं उसका फुल नंबर एंटर कीजिए।

search your vehicle

#6. उसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें, अब आप एक Ad देखेंगे उसे Ads को skip करें और स्क्रीन पर आपके सामने उस गाड़ी की आरसी आ जाएगी।

ownership details

#7. आप चेक कर पाएंगे कि इस गाड़ी का ऑनर कौन है, इस गाड़ी को कब रजिस्टर किया गया था और आप गाड़ी से जुड़ी अन्य इंफॉर्मेशन को हासिल कर सकते हैं।

your vehicle details

तो इस प्रकार इस ऐप का उपयोग करके मात्र 2 मिनट से भी कम समय में गाड़ी की rc details check कर पाएंगे।

« गाडी नंबर से Bike का इंश्योरेंस कैसे चेक करें?

« 11+ Best बाइक वाला गेम Download


वेबसाइट के जरिए Online गाड़ी नंबर से आरसी कैसे निकाले?

अगर आप ऐप का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं तो दूसरा तरीका यह है कि आप इंटरनेट पर मौजूद उन वेबसाइट्स को खागालें, जो ऑनलाइन आरसी डीटेल्स मुहैया करवाती है, हम आपको ऐसी ही एक भरोसेमंद वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी की आरसी निकालने की जानकारी दे रहे हैं।

#1. सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में vahan.nic.in वेबसाइट पर विजिट कीजिए।

#2. अब आप इस आधिकारिक सरकारी वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, यहां ऊपर दिए Horizontal lines पर tap कीजिए।

#3. और यहां से Know your vehicle Details के ऑप्शन का चुनाव कर लीजिए।

#4. इतना करते ही स्क्रीन पर Create account का ऑप्शन दिखने लगेगा। इसका अर्थ है कि पहले आपको इस वेबसाइट में रजिस्टर करना होगा तब आप किसी भी गाड़ी की डिटेल निकाल पाएंगे।

#5. तो create account बटन पर क्लिक करें, और फिर इस पेज के कॉलम में सभी जानकारियां जैसे मोबाइल, ईमेल और पासवर्ड एंटर करके Submit करें।

#6. ब नए पेज में आपको रजिस्ट्रेशन हो चुका है इस बात की जानकारी मिलेगी तो Back to Vehicle search पर क्लिक करें।

#7. अब आप पाएंगे कि स्क्रीन पर आपको गाड़ी का नंबर और Captcha कोड एंटर करने का कॉलम दिखाई दे रहा है। तो जिस भी गाड़ी की डिटेल निकालना चाहते हैं उसका नंबर डालें और कैप्चा भरने के बाद vehicle search बटन पर क्लिक करें

#8. इतना करते ही सफलतापूर्वक आपको उस गाड़ी की आरसी डीटेल्स दिख जाएगी। हालांकि यहां पर ओनर का नाम आपको पूरे शब्दों में नजर नहीं आएगा, लेकिन गाड़ी संबंधित अन्य डिटेल्स को आप चेक कर सकते हैं।

दोस्तों इस तरह आप इंटरनेट पर मौजूद किसी भी वेबसाइट पर विजिट करके गाड़ी की आर सी डिटेल पता कर सकते हैं। हालांकि अगर आप को full details चाहिए तो ऐप का उपयोग करना अधिक समझदारी है क्योंकि वहां पर फुल इनफार्मेशन आपको मिल जाएगी।

« 10+ सबसे अच्छा Bolero वाला गेम

निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार हमने आपको गाड़ी के नंबर से आरसी डिटेल कैसे निकाले? इस बात से अवगत करवाया, हमें आशा है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और ऐसे ही उपयोगी कंटेंट पाने के लिए आप हमारे इस ब्लॉग से जुड़े रहेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: