Fantasy App कैसे बनाएं? जानें Dream11 जैसा App बनाने का फार्मूला

इन दिनों फेंटेसी एप्स का क्रेज धड़ल्ले से लोगों के सर चढ़ रहा है इसीलिए Dream11, my11circle जैसे apps रोजाना करोड़ों रुपए जीतने का मौका दे रहे हैं, ऐसी स्थिति में यदि आप भी खुद का Fantasy App कैसे बनाएं? कितना खर्चा लगेगा, इसके लिए किन-किन तरीकों से कमाई होती है? और किस टेक्नोलॉजी से ऐसे Apps को तैयार किया जा सकता है, जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है।

क्रिकेट, कबड्डी मैच शुरू होते ही एक तरफ जहां खेल के मैदान के अंदर खिलाड़ियों के बीच माहौल गर्म रहता है वही मोबाइल पर अपनी टीम बनाकर उसे जिताने के लिए हर कोई बेकरार होता है! ऐसे में आज हम एक ऐसे खास टॉपिक पर चर्चा करेंगे जिसके बारे में हर एक फेंटेसी प्लेयर को जानना चाहिए।

Fantasy Apps क्या है? और इनका क्या भविष्य है?

बता दें fantasy gaming एप्स रियल स्पोर्ट्स पर आधारित गेम्स होती है, जिनकी सहायता से कोई भी यूजर मैदान में होने वाले असली खेलों की भांति मोबाइल पर एक वर्चुअल टीम बना सकता है, और अगर उसके द्वारा बनाई गई टीम मैदान पर भी अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब होती है।

तो उसके पास ढेर सारा कैश जीतने का मौका होता है, इंडिया में हर घर में आपको खेल प्रेमी देखने को मिल जाएंगे! ऐसे में वे लोग जिनके पास स्मार्टफोन है धड़ल्ले से एप्स का उपयोग करके क्रिकेट मैच का आनंद लेने के साथ साथ fantasy Apps से पैसा भी कमाते हैं!

वर्तमान स्तिथि के आधार पर देखा जाये तो इनका फ्यूचर काफी ब्राइट दिखता है, लेकिन फिर भी अगर आंकड़ों की बात करें तो ऐसे apps का मार्केट शेयर 2021 में लगभग $109658 जो बढ़कर 2025 तक $160640 मिलियन डॉलर होने वाला है। दोस्तों आपकी जानकारी हेतु बता दें कि भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका, कनाडा, यूएसए जैसे देशों में भारी संख्या में लोग फेंटेसी एप्स को खेलते हैं वहां मेल तथा फीमेल दोनों ही इन एप्स का आनंद लेते हैं तो ऐसे में अब सवाल आता है कि

« PUBG जैसा गेम कैसे बनायें? सीक्रेट समझें बड़े गेम्स को बनाने का

Fantasy apps से पैसा कैसे कमाए जा सकते हैं?

क्या आप जानते हैं dream11, my11circle जैसे apps जिनका विज्ञापन अक्सर हम टीवी में देखते हैं, उनके पास उस ऐप के माध्यम से पैसा कमाने के कई तरीके होते हैं इसलिए वे अपनी एडवरटाइजिंग पर इतना खर्च करते हैं। आइये जानते हैं कौन कौन से तरीके हैं वो

#1. पहला ब्रांड प्रमोशन

एक पॉपुलर फेंटेसी एप बन जाने के बाद कई सारे बड़े ब्रांड्स अपने प्रोडक्ट या services के प्रमोशन के लिए इन एप्स से कांटेक्ट करते हैं, जो इसके लिए उन्हें भारी भरकम पैसा देते हैं जिससे उनकी करोड़ों में कमाई होती है।

#2. Advertisement

यूं तो dream11 जैसे एप्स को डाउनलोड करने में कोई पैसा नहीं लगता! लेकिन क्या आप जानते हैं जब आप इसके ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं और use करते हैं तो आपको कुछ नेटिव एड्स या in App वीडियोस दिखाई देती है इन के माध्यम से उस ऐप को बनाने वाली कंपनी की कमाई होती है।

#3. Fees

जब आप इन फेंटेसी एप्स में अपनी टीम बनाते हैं तो आपको टूर्नामेंट को ज्वाइन करने के लिए एक निश्चित राशि देनी पड़ती है। आप भले ही 40 रूपये का कांटेस्ट ज्वाइन करें, लेकिन उनमें से कुछ पैसा ऐप को बनाने वाली कम्पनी को चला जाता है, इस तरह आपको अपने इनाम पर फोकस होता और कम्पनी को आपके द्वारा ज्वाइन किये गए कांटेस्ट से!

तो यह कुछ मुख्य तरीके हैं जिनसे फेंटेसी एप्स से बड़े पैमाने पर Earning की जाती है अब सवाल आता है।

फेंटेसी एप को बनाने के लिए जरूरी फीचर्स| Fantasy App कैसे बनाएं

इससे पहले कि आप एक फेंटेसी एप को डिवेलप करने के लिए किसी गेमिंग डेवलपमेंट कंपनी को हायर करें, उस एप में कुछ अच्छे फीचर्स होने आपके अपने जरूरी है, तभी यूजर्स App को डाउनलोड कर पाएंगे और ऐप में वह फेंटेसी खेल पाएंगे। यह फीचर्स एडमिन और यूजर लेवल पर अलग-अलग होंगे! अगर यूजर्स के तौर पर देखा जाए तो यहां पर इन फीचर्स का होना आवश्यक है।

  • Sign up
  • Dashboard
  • Tournamenents selection
  • Joining fees
  • Different payment methods
  • Contest joining
  • Invite and earn

ऐप को मैनेज करने के लिए और उसको रिव्यू करने के लिए एडमिन लेवल पर भी कुछ सेटिंग्स होनी जरूरी है जैसे कि आपके ऐप में कुछ फीचर्स एनालिटिक्स डैशबोर्ड और live commentry, group chat, social media sharing, admin login, payment managment इत्यादि फीचर्स होने जरूरी है!

Dream11 एप को बनाने में इस्तेमाल होने वाले टूल्स और टेक्नोलॉजी

गेमिंग एप को डिवेलप करते समय Front & Backend में एप्स का डेवलपमेंट बड़े लेवल पर किया जाता है, इस दौरान आपको कई सारे टूल्स & टेक्नोलॉजी का उपयोग करने के लिए डेवलपर्स को हायर करना पड़ता है! ताकि डेटाबेस,API, रियल टाइम एनालिटिक्स और पेमेंट इंटीग्रेशन इत्यादि चीजें बेहतर हो सके! इसके अलावा संबंधित जानकारी आप आप गेमिंग कंपनी से ले सकते हैं!

एक फेंटेसी एप को बनाने में कितना खर्चा आएगा?

एक निश्चित अमाउंट बताना तो मुश्किल है क्योंकि एक फेंटेसी एप डेवलपमेंट में आप किन-किन फीचर्स और सुविधाओं को ऐड करते हैं उसी के आधार पर यह तय किया जायेगा। जैसे कि यह आपके द्वारा हायर की गई टीम के साइज पर भी निर्भर करता है, इसके अलावा आप को App में कौन से फीचर्स ऐप में चाहिए, ऐप को बनाने में कुल कितने घंटों का समय लगता है इस तरह आपको कुल 10k$ तक फेंटेसी एप बनाने में इन्वेस्ट करना पड़ सकता है!

ध्यान दें उपयुक्त जानकारी इंटरनेट पर की गई रिसर्च के आधार पर की गई है। अगर कहीं पर त्रुटि हुई हो तो कृपया हमें कमेंट में जरूर सूचित कीजिएगा।

« फेसबुक जैसा App कैसे बनाएं?

« कम समय में लखपति कैसे बनें!

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Fantasy App कैसे बनाएं? इस संबंध में आपको कुछ उपाय जरुर मिल गया होगा, अगर आपका इस पोस्ट के संबंध में आपका कोई भी प्रश्न है तो नीचे कमेंट सेक्शन में बताएं और साथ ही इसजानकारी को शेयर भी जरूर करें।

 

 

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: