Chingari ऐप से पैसे कैसे कमायें? 2022 में पूरी जानकारी पायें

Short वीडियोस के लिए भारत की एक ऐप Chingari इन दिनों काफी पॉपुलर हो रही है। अगर आप भी इस ऐप में वीडियो देखते हैं, या बनाते हैं तो Chingari एप से पैसे कैसे कमायें? की यह जानकारी आपके बेहद काम आएगी।

हाल ही में सलमान खान इस app के ब्रांड एंबेसडर चुने गए हैं, और माना जा रहा है उन्होंने इस ऐप को पॉपुलर बनाने और एक मीडिया लीडर बनने के लिए इस ऐप में खूब पैसा इन्वेस्ट किया है।

chingari app salman khan
source:-iwmbuzz.com/

तो Josh एप से पैसे कैसे कमाए? जानने के बाद आज हम आपको इस आर्टिकल में चिंगारी एप से पैसे कैसे कमाए? की जानकारी देने वाले हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Chingari ऐप क्या है?

मोबाइल पर छोटी छोटी वीडियोस देखकर अपना मनोरंजन करने के लिए यह एक Short वीडियो एप्लीकेशन बनाई गई है, यह भारत में बनी एक ऐप है जिसे Sumit Ghosh बनाया गया है।

chingari app se paise kaise kamaye

बता दें यह ऐप भारत में 2018 से यानी कि जब Tiktok भी बैन नहीं हुआ था। तब से है।

इस ऐप को किसी भी उम्र के व्यक्ति द्वारा आसानी से चलाया जा सकता है और क्योंकि टिकटोक बैन होने के बाद यह देश में लांच की गई भारत की खुद की ऐप है।

यह ऐप आपको 15 से 30 सेकंड की छोटी-छोटी बेहतरीन वीडियोस देखकर खुद का मनोरंजन करने के साथ-साथ अपनी वीडियो बनाने और पॉपुलर होने का मौका देती है।

Chingari App के बारे में 

App name Chingari- Original Indian Short Video App
Size 102 MB
Ratings 4.2
Downloads 10M plus

 

Chingari ऐप से पैसे कैसे कमायें?

जो Creators इस ऐप में वीडियो बनाते हैं, उनके पास पैसे कमाने का यह खास तरीका होता हैं।

चिंगारी ऐप ओपन करने के बाद ऊपर आपको एक icon दिखाई देता है, उस पर क्लिक करते ही आपको कुछ Coins दिखाई देते है। इन Coins से आपकी कमाई होती है।

चिंगारी एप से पैसे कमाने का यह सबसे आसान और मजेदार तरीका है। चिंगारी ऐप में यदि आप वीडियो देखते या बनाते हैं तो आपको पॉइंट मिलते हैं, बाद में आप इन points को coins में बदल कर अपने खाते में पैसा ले सकते हैं।

तो इसका मतलब है जितने ज्यादा आप चिंगारी ऐप में Coins कमाएंगे। उतना ज्यादा आप Earn कर पाएंगे। अब बात आती है कितने तरीकों से आप चिंगारी ऐप में Coins कमा सकते हैं।

#1 चिंगारी ऐप में Login करके

जब आप चिंगारी ऐप में एक नया अकाउंट बनाते हैं तो आपको 100 coins मिलते हैं। तो यह पहला तरीका है चिंगारी App में शुरुवात से पैसे कमाने का

#2. वीडियोस देख कर कमाए

चिंगारी ऐप में आप जब भी कोई वीडियो देखते हैं तो आपको उसका 1 coin मिलता है, इसलिए जितनी वीडियो आप देखेंगे उतने Coins आपको मिलेंगे। हालांकि इस तरीके से आप बहुत ज्यादा कमाई नहीं कर सकते।

#3 अपनी आवाज रिकॉर्ड करके

चिंगारी ऐप में आप 60 सेकंड की खुद की आवाज रिकॉर्ड करके उसे Chingari library में अपलोड कर सकते है। साउंड रिकॉर्ड करने के लिए इस ऐप में आपको 100 Coins मिलते हैं।

#4 ट्रेंडिंग Hashtag का यूज करके

चिंगारी ऐप में यदि आप किसी ट्रेंडिंग Hashtag पर वीडियो बनाते हैं और उसी Hashtag के साथ उस वीडियो को पोस्ट करते हैं तो वह वीडियो चिंगारी ऐप में वायरल हो सकती है।

और साथ ही ट्रेंडिंग Hashtag पर वीडियो बनाने के आपको 3000 coins मिल जाते हैं। हालांकि इसके लिए पहले आपको ट्रेंडिंग hashtag पर अपनी वीडियो Approve करवानी होती है तो आप उसी hashtag पर वीडियो अपलोड करें जो ट्रेंड में चल रहा है।

#5 विडियो viral करें

यदि आप Chingari ऐप से काफी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपनी वीडियो को वायरल करना होगा। चिंगारी ऐप में यदि आप शानदार वीडियो ट्रेंडिंग hashtag पर अपलोड करते हैं तो आप की वीडियो ट्रेंडिंग Section पर दिखाई देती है अगर ऐसा होता है तो आपको एक वीडियो के 10,000 Coins मिलते है।

तो यह थे कुछ मुख्य तरीके चिंगारी एप से Coins कमाने के, इसके अलावा आप किसी की वीडियो में कोई अच्छा सा कमेंट करते हैं उन्हें फॉलो करते हैं या फिर वीडियो को शेयर करते हैं तो ऐसा करने पर भी आपको कुछ Points मिलते हैं।

बता दें यहां 1000 coins= ₹1 रुपए होता है।

Chingari ऐप में वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमाएं?

चिंगारी ऐप में अगर आप अच्छी वीडियोस पोस्ट करते हैं, तो न सिर्फ Coins बल्कि आपके पास और भी कुछ तरीके जैसे affiliate Marketing, Brand promotion इत्यादि होते हैं।

इन तरीकों से आप चिंगारी या किसी भी शार्ट वीडियो प्लेटफार्म पर काफी पैसे कमा सकते हैं। हम आपको अपने पिछले आर्टिकल Roposo एप से पैसे कैसे कमाए? वे सारे तरीके बता चुके हैं, जिनसे आप चिंगारी ऐप में हजारों रुपए हर महीने केवल वीडियो बनाकर कमा सकते हैं।

जब आप एक फेमस इंसान हो जाते हैं तो आपके पास पैसे कमाने के ढेरों तरीके होते हैं और अगर आप आगे चलकर इससे वाकई अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ऐसी वीडियो बनानी चाहिए जिसे लोग देखना पसंद करें।

कुछ आपके लिए 

🖐  2022 में जिओ सिम से पैसा कैसे कमाएं? बेहतरीन मौका

🖐 2022 में Zomato से पैसे कैसे कमाए? प्रति महीने ₹25000 तक

Conclusion

मुझे उम्मीद है Chingari एप से पैसे कैसे कमायें? अब आप जान चुके होंगे अगर आपको चिंगारी एप से पैसे कमाने की यह जानकारी पसंद आई है, तो आप इसे दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें और अगर मन में कोई सवाल है तो बेझिझक आप नीचे दिए कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: