अपनी पर्सनल कार से पैसे कैसे कमायें? 10 शानदार तरीके

दोस्तों आज के टाइम में लोगों को यह बात समझ आ चुकी है कि पैसे कमाने के एक नहीं कई सारे तरीके हैं इसीलिए लोग पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों को ढूंढते रहते हैं। अगर आप भी पैसे कमाने के किसी ऐसे तरीके को ढूंढ रहे हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कार से पैसे कैसे कमायें? 10 तरीके  बताएंगे।

ये आर्टिकल खासतौर पर उन लोगों के लिए हैं जिनके पास अपनी गाड़ी है। अगर आपके पास अपनी गाड़ी है लेकिन आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए नहीं कर रहे हैं तो इससे बड़ी बेवकूफी और कोई नहीं है।

क्योंकि आपकी कार आपके लिए इतना पैसे कमा सकता है जितना कि आप एक जॉब करके कमाएंगे। पर यह कैसे होगा उसके बारे में हमने आपको नीचे डिटेल में बताया है।

अपनी कार से पैसे कैसे कमायें? ये हैं 10 बेहतरीन तरीके 

अगर आपके मन में आ रहा है कि हम कार से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि कार से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं आपको बस अपनी सहूलियत का ध्यान रखते हुए कोई एक तरीका चुनना है। इन तरीकों में कुछ तरीके ऐसे हैं जिससे पैसे कमाने के लिए आपको जरा भी मेहनत करनी नहीं पड़ेगी –

1. Carpool करके पैसे कमाए

आज के टाइम में हर कोई अपने सफर को जल्दी तय करना चाहता है ऐसे में अगर आप किसी को उनके सफर को तय करने में मदद कर देते हैं तो इससे आप दूसरों का भला करने के साथ-साथ थोड़े पैसे भी कमा सकते हैं। कारपूल करने का मतलब होता है अपनी कार में किसी और को लिफ्ट देना और उन्हें उनकी डेस्टिनेशन में पहुंचाकर इसके बदले कुछ पैसे चार्ज करना।

कारपूल भी आप कई तरीके से कर सकते हैं, आप अपने दोस्तों के साथ कारपूल कर सकते हैं और उसके बदले उनसे कुछ चार्ज कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो आप अजनबी लोगों को लिफ्ट देकर भी पैसे कमा सकते हैं। इस तरह से काम करके आप महीने के 8 से ₹10000 आसानी से कमा सकते हैं।

2. Car rent पर देकर पैसे कमाए

अगर आप पहले से ही कोई काम करते हैं और आपने कार के जरिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप अपनी कार को रेंट पर दे सकते हैं ऐसा करके आप बिना मेहनत किए हैं अपने कार के जरिए पैसे कमा सकते हैं। बहुत से लोग अपने कार को taxi ड्राइवर को देकर उनसे अपने कार का रेंट लेते हैं।

3. Car parking rent पर देकर पैसे कमाए

अगर आपके घर के आसपास कोई बड़ी जगह है तो आप उस जगह को दूसरों को कार पार्क करने के लिए दे सकते हैं और इसके बदले उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं। बहुत से लोग अपने जगह पर कार पार्क करने देने के लिए काफी अच्छे पैसे चार्ज करते हैं तो आप भी इस तरीके का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आपको ज्यादा पैसे कमाने हैं तो ये काम आपके लिए सबसे अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि इसमें आपको कुछ करना ही नहीं पड़ता है।

« अपनी Bike से पैसे कैसे कमायें? कमाई 30 हजार महीने तक

4. Grocery delivery

लोगों को सामान डिलीवरी करके भी इसके बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं वैसे तो आपने देखा होगा कि अधिकतर लोग साइकिल से या फिर बाइक से ही चीज को डिलीवर करते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो आप अपने कान के जरिए भी सामान delivery करके पैसे कमा सकते हैं।

5. Food delivery

आजकल swiggy, Zomato जैसे फूड डिलीवरी बिजनेस को कई सारे ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो उनके लिए फूड डिलीवरी करें तो आप इन लोगों के साथ जुड़कर फूड डिलीवरी करके पैसे कमा सकते हैं। इस तरह से काम करके आप पार्ट टाइम महीने के 10 से 12000 रूपए तो आसानी से कमा सकते हैं लेकिन अगर इस काम को फुल टाइम करते हैं तो आप यह काम कर के 20 से 25000 रूपए भी कमा सकते हैं

6. Uber से जुड़ कर पैसे कमाए

कार से पैसे कमाने के लिए ज्यादातर लोग आज के टाइम में इसी तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं वह अपने कार को
Uber के अंतर्गत रजिस्टर्ड कर देते हैं और फिर उनके लिए काम करके पैसे कमाते हैं। आप चाहे तो सिर्फ अपना कार्ड देकर किसी और के जरिए पैसे कमा सकते हैं पर अगर आप चाहे तो आप एक उबर ड्राइवर बन कर भी पैसे कमा सकते हैं।

7. सामान शिफ्ट कर के पैसे कमाए

आपने देखा होगा कि कई बार लोगों को अपना घर शिफ्ट करने के दौरान ऐसे कार ड्राइवर की जरूरत होती है जो उनके घर के छोटे बड़े सामान को अपने कार के जरिए उनके नए घर में पहुंचा दे लेकिन इस तरह के सर्विस बहुत ही कम लोग देते हैं तो लोगों की ये जरूरत पूरी नहीं होती हैं!

ऐसे में अगर आप इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। क्योंकि इसमें कंपटीशन बहुत ही कम है तो आप अच्छे लेवल पर भी इस बिजनेस को एक expand कर सकते हैं।

8. अपनी कार पर ads लगाकर पैसे कमाए

आपने देखा होगा कि कई सारी गाड़ियों में ads के टेंपलेट लगे होते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह गाड़ी दूसरों की एडवरटाइजिंग करते हैं। अपने कार से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप दूसरे बिजनेस के साथ-साथ उसमें ads लगा सकते हैं इससे आप अपने एक कार से दो अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा पाएंगे वह भी एक ही टाइम में।

9. Luxury car को फिल्मों में rent पर दे

अगर आपके पास कोई लग्जरी गाड़ी है जैसे BMW, Audi, Lamborghini तो आप उसे एक टैक्सी के तौर पर तो किसी को रेंट पर नहीं देंगे। क्योंकि इस तरह की गाड़ियां नॉर्मल लोगों को रेंट पर नहीं दी जाती हैं। पर आप इन गाड़ियों को फिल्मों में शूटिंग करने के लिए रेंट पर दे सकते हैं और इसके बदले अच्छे खासे रुपए चार्ज कर सकते हैं।

10. अपने Car को center pick up car बनाकर पैसे कमाए

कॉल सेंटर में लोगों को कार की डिमांड हमेशा रहती है क्योंकि रात रात को अपने एम्पलाइज को घर पर ड्राप करने के लिए और पिकअप करने के लिए उन्हें कार की जरूरत पड़ती है। तो आप अपने अपने Car को center pick up car बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं।

« Mobile से पैसे कैसे कमायें ? घर बैठे 50 हजार तक कमायें

‌निष्कर्ष 

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको कार से पैसे कैसे कमायें? पता चल गया होगा, क्या आपको यह जानकारी पसंद आई है अगर हाँ तो इसे शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: