Business के लिए कौन सा कोर्स करें? Best Business Course in Hindi

Business के लिए कौन सा कोर्स करें: दोस्तों आज के समय में अगर आपको ढेर सारा पैसा कमाना है तो बिजनेस करना आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है पर यह बात भी समझने वाली है कि हर किसी को बिजनेस की जानकारी नहीं होती और ना ही वह इतने काबिल होते हैं कि कोई नया बिजनेस शुरू करके वो उसे Grow कर सके।

इसीलिए अगर आपको बिजनेस करना है तो आपको पहले बिजनेस के बारे में सीखना होगा और इसके लिए आपको बिजनेस से संबंधित कोर्स करना पड़ेगा। अगर आप बिजनेस रिलेटेड कोई कोर्स करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इसमें हम आपको बताएंगे कि Business ke liye kaun sa course kare !!

बिजनेस कोर्स के बारे में बताने से पहले हम आपको यह बताना भी चाहेंगे कि बिजनेस कोर्स करने से आपको क्या क्या फायदा हो सकता है और इसे करके आप कौन कौन से फील्ड में काम कर सकते हैं या फिर इस तरह से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं! इसीलिए आर्टिकल में बताई गई हर एक बात को ध्यान से पढ़ें।

Business course क्यों करना चाहिए ?

अगर आप सिर्फ बिजनेस करने के मकसद से कोई बिजनेस कोर्स करने का सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि बिजनेस कोर्स करने के बाद आपके पास बिजनेस के अलावा भी कई सारे ऑप्शन होंगे। ‌

कहने का मतलब यह है कि अगर आप कोई business course जैसे MBA, B.com, Business Analytics, Digital Marketing का कोर्स करते हैं। तो आपके सामने बिजनेस करने के अलावा अच्छी पोजीशन पर जॉब करने की भी अपॉर्चुनिटी रहेगी।

मतलब अगर आप चाहें तो आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं नहीं तो आप अच्छे जॉब में भी सेटल हो सकते हैं। क्योंकि इस तरह के बिजनेस कोर्स में आपको हर तरह की नॉलेज दी जाती हैं‌।

बिजनेस के लिए कौन सा कोर्स करें ? Top 4 Courses in Hindi

अगर आप अभी अपने स्कूल में है और बड़े होकर बिजनेस करना चाहते हैं तो मैं आपको बता दूं कि बिजनेस करने के लिए किसी डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है आप बिना डिग्री के भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

लेकिन अगर आप बिजनेस करने के लिए कोई कोर्स कर लेते हैं तो इससे आपकी जानकारी बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं जिससे आपको बिजनेस करने में आसानी होती हैं! नीचे हमने आपको कुछ कोर्स के बारे में बताया है जिसे करके आप आसानी से बिजनेस के बारे में सीख सकते हैं और अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं –

#1. Master of Business Administration ( MBA )

आप ज्यादातर सुनते होंगे कि बिजनेस करने के लिए लोग एमबीए को ही अपना फर्स्ट चॉइस मानते हैं ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एमबीए एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसे अगर आप करते हैं तो आपको बिजनेस की जानकारी detail में मिलेगी।

मतलब यह कि एमबीए में आपको बिजनेस से संबंधित हर एक तरह की जानकारी दी जाएगी। आपको उसमें यह तो सिखाया ही जाएगा कि बिजनेस कितने तरह के होते हैं ? बिजनेस में क्या रिस्क होता है ? और किस तरह से इसमें प्रॉफिट करते हैं ?

पर इसमें आपको यह भी सिखाया जाएगा कि अपने बिजनेस को चलाते कैसे हैं और उसे आगे कैसे बढ़ाते हैं इसीलिए जितने भी बिजनेसमैन होते हैं वो अपने बच्चों को एमबीए का कोर्स करवाते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एमबीए करने के लिए आपको CAT की परीक्षा देनी पड़ती है। एमबीए का कोर्स बहुत लंबा नहीं होता है अब 2 साल में एमबीए में ग्रेजुएशन कर सकते हैं।

#2. Digital Marketing

आज के टाइम में अगर आपको अपना बिजनेस करना है तो आप को इंटरनेट की नॉलेज होनी चाहिए! क्योंकि आजकल ज्यादातर चीजें ऑनलाइन ही बिजी जा रही हैं और ज्यादातर लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जा रहे हैं।

अगर आप भी अपने बिजनेस को ऑनलाइन ग्रो करना चाहते हैं तो आप Advanced Digital Marketing Techniques से जुड़ सकते हैं, जिसकी मदद से आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ग्रो कर सकते हैं या पैसे कमा सकते हैं।

आज के समय में बिजनेस करने के लिए डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि डिजिटल मार्केटिंग करने से आपको ऑनलाइन बिजनेस के बारे में जो जानकारी मिलती है साथ ही यह पता भी चल जाता है कि ऑनलाइन आप चीजों को कैसे बेच सकते हैं!

डिजिटल मार्केटिंग एक ऐसा कोर्स है जिसे आप चाहे तो बिना एक रुपए दिए अपने घर पर बैठकर भी सीख सकते हैं या फिर आप इसे पैसे देख कर किसी इंस्टिट्यूट से सीख सकते हैं। अगर आप किसी इंस्टिट्यूट में इस कोर्स को सीखते हैं तो आपको कम से कम 6 महीने से साल भर का समय समय देना होगा।

#3. Financial and Managerial Accounting

वह व्यक्ति जो बिजनेस करना चाहता है उसके लिए फाइनेंस और मैनेजमेंट की जानकारी होना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि बिजनेस हर चीज में फाइनेंस और पैसों से संबंधित बातें होती हैं।

व बिजनेस को चलाने के लिए मैनेजमेंट के बारे में सीखना बहुत जरूरी है क्योंकि तभी आप अपने टीम को सही तरह से मैनेज कर पाएंगे और एक अच्छे लीडर के तरह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा पाएंगे।

#4. Bachelors in Business Economics (BBE)

अगर आपको इकोनॉमिक्स पढ़ना अच्छा लगता है और आप economics लेकर बिजनेस की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं। क्योंकि बाकी कोर्स की तरह इस कोर्स में भी आपको बिजनेस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाएगी और साथ ही आपको इकोनॉमिक्स के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।

अगर आप इस कोर्स को चुनते हैं तो आपके लिए बिजनेस करना और ज्यादा आसान हो जाएगा क्योंकि इकोनॉमिक्स को समझने के बाद आप बिजनेस के हर चीज को समझ सकते हैं। यह कोर्स 2 से 3 साल का होता है तो आप इसे आसानी से कर सकते है।

बिजनेस करने के लिए सबसे अच्छे कोर्स की लिस्ट

  • वैसे तो हमने आपको ऊपर कुछ सबसे अच्छे कोर्स के बारे में बता दिया है जिसे आप बिजनेस करने के लिए कर सकते हैं पर अगर आप इससे ज्यादा कोर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए list पर भी एक बार नजर डाल सकते हैं –
  • Master of Management Studies- MMS
  • Master of Event Management- EVM
  • Master of Business Studies- MBS
  • Master of Commerce – M.com
  • Master in Computer Management- MCM
  • Post Graduate Diploma in Management- PGDM
  • Master of Financial Management – MFM
  • Post Graduate Diploma in Business Analytics– PGDBA
  • Post Graduate Program in Management- PGP(Management)
  • Post Graduate Diploma in Business Management – PGDBM

अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद आपको Business के लिए कौन सा कोर्स करें? इस बात की पूर्ण जानकारी मिल गई होगी, पोस्ट पसंद आया है तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना तो बनता है!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: