Top 5 Book पढ़ने वाला App | फ्री में पायें बेहतरीन eBOOKS

अगर आप इस डिजिटल दुनिया में अभी भी ऑफलाइन पेपर बुक्स पढ़ते हैं आ रहे हैं तो अब समय आ गया है उन्हीं किताबों को अपने स्मार्टफोन पर पढ़ने का और नई चीजें सीखने का, इस आर्टिकल में हम Top 5 Book पढ़ने वाला App के बारे में जानेंगे, जहां आपको हजारों बुक्स फ्री में प्राप्त होंगे।

घर हो या बाहर स्मार्टफोन हमारी जेब में हमेशा ही रहता है ऐसे में अगर आप अपनी लर्निंग को कभी भी बंद नहीं करना चाहते और हमेशा कुछ नया सीखना चाहते हैं तो आपको यह ebook ऐप्स जरूर अपने स्मार्टफोन में रखनी चाहिए। और उसी बात की जानकारी के लिए हम कुछ मार्केट में मौजूद बेहतरीन ebook Apps आपके लिए लेकर आए है।

Top 5 Book पढ़ने वाला App| आज ही डाउनलोड करें!

सामान्यतया हम किताबें पढ़ने के लिए पेपरबैक पुस्तकों का उपयोग करते है, लेकिन आजकल वही बुक्स ई बुक के फॉर्मेट में उपलब्ध हैं और इन को मुफ्त में या पैसे देकर खरीदा जा सकता है।

इसमें कोई दो राय नहीं कि स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट इत्यादि के बढ़ते उपयोग के कारण न सिर्फ विदेशों में बल्कि इंडिया में भी बुक्स की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। आइए जानते हैं इंडिया में ही बुक पढ़ने के लिए कौन सी best ebook Apps हैं जिनको आप ट्राई कर सकते है।

App name Downloads Ratings Size
Google play Books 1B+ 4.1★ 14.51 mb
NCERT Hindi Books 5M+ 4.3★ 7.2 mb
Amazon Kindle 100M+ 4.5★ 65MB
Moon reader 10M+ 4.2★ 19mb
Pratilipi 10M+ 4.4★ 13mb

 

#1. Google Play books

हमें से अधिकतर लोग गूगल प्ले को Apps और games के लिए जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं गूगल प्ले books नाम की एक ऑफिसियल एप्लीकेशन है जिस पर आपको कई भाषाओं में किताबें मुफ्त में और paid मिल जायेंगी।

जैसे ही आप गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करते हैं गूगल play books तो रिजल्ट में आपको एक 100 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड की गई एप्लीकेशन दिखाई देती है, जिसको काफी अच्छे रिव्यूज भी मिले हुए हैं आइए जानते हैं किताबें पढ़ने के लिए इस ऐप का उपयोग कैसे करें।

« ये हैं बच्चों की पढ़ाई के लिए बेस्ट 5 Apps

«  ये हैं बेहतरीन Online पढने वाला App

Google play Book App का इस्तेमाल कैसे करें?

#1.सर्वप्रथम यहां दिए गए लिंक से गूगल प्ले बुक ऐप को इंस्टॉल कीजिए, उसके बाद इसे ओपन करें।

#2. अब अपने ईमेल अकाउंट को सेलेक्ट करें, और Get Started बटन पर क्लिक करें उसके बाद आप होम पेज पर आ जाएंगे।

#3. अब आप जिस बुक को पढ़ना चाहते हैं उसको ऊपर दिए गए search bar में सर्च करें उसके बाद Get Free बटन पर क्लिक करें।

all ebooks on google play

#4. फिर यह बुक डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी तो उसके बाद Read button पर क्लिक करें!

select read button

#5. और अब बुक पढ़ना स्टार्ट कीजिए।

Google play ऐप का इस्तेमाल करने के फायदे

  • आप बुक्स को पढ़ने के साथ-साथ उन्हें सुन भी सकते हैं।
  • यह ऐप Dark mode में उपलब्ध है।
  • साथ ही इसमें आप की सुविधा हेतु ऑफलाइन डिक्शनरी फीचर भी ऐड किया गया है।
  • आपको फ्री में कई सारी बुक्स, कॉमिक्स पढ़ने को मिलेंगी।

Google play App के नुकसान

  • आप यहां पर ऐमेज़ॉन kindle की किताबों को नहीं पढ़ सकते।
  • अब आप किसी ebook को इस ऐप में अपलोड करते हैं तो uploading की प्रोसेस में समय लगता है।

#2. NCERT Hindi Books

अगर आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो संभव है आप एक स्टूडेंट होंगे! तो अगर आपके classes के सब्जेक्ट में अगर एनसीईआरटी बुक्स का इस्तेमाल होता हैं तो आपके लिए यह एक नंबर वन एप्लीकेशन है गूगल प्ले स्टोर पर, जिसमें आपको एनसीईआरटी की सभी किताबों को मुफ्त में एक्सेस करने का मौका मिलता है।

ncert books

आप इस ऐप में न सिर्फ किताबें पढ़ सकते हैं बल्कि इसमें स्टडी नोट्स भी मिल जाते हैं और इन किताबों के सॉल्यूशन भी मुफ्त में अवेलेबल होते है। अगर आप एक से लेकर 12वीं तक किसी भी Class में पढ़ते हैं और एनसीईआरटी सब्जेक्ट आपके पास हैं तो यह ऐप आपको जरूर अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना चाहिए चलिए ऐप की कुछ खास बातों पर नजर डालते हैं।

एनसीईआरटी ऐप की विशेषताएं-

  • ऐप में मौजूद बुक्स को ऑफलाइन पढ़ने के लिए आप उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं।
  • लॉगिन करने की आवश्यकता नहीं सीधा बुक्स read कर पाएंगे।
  • App में आपको बेहतरीन यूट्यूब ट्यूटोरियल्स देखने को मिलेंगे।
  • 3 से लेकर 12वीं तक की कक्षा के सभी एनसीईआरटी बुक सॉल्यूशन भी आपको नजर आएंगे।

#3. Amazon kindle

Amazon जिसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ ई-कॉमर्स कंपनी के तौर पर जाना जाता है उसी कंपनी का एक ऑफिशियल प्रोडक्ट है amazon kindle जिसको आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

amazon kindle

आप चाहे बेड में बैठे हो या फिर बस में आप कहीं भी किताबें इस ऐप के जरिए बड़ी ही आसानी से पढ़ सकते हैं मैं खुद पर्सनली इस ऐप का इस्तेमाल करता हूं।

न सिर्फ अंग्रेजी, बल्कि हिंदी, मराठी इत्यादि कई क्षेत्रीय भाषाओं की पुस्तकें जो अमेजॉन पर मौजूद हैं उनको आप अमेजॉन किंडल पर पड़ सकते हैं। इस ऐप में जहां कुछ बुक्स फ्री होती है वहीं कुछ Paid होती है आइए इस ऐप की कुछ खासियत के बारे में जानते हैं।

  • किंडल पर हजारों बुक्स फ्री में अवेलेबल है जिनको कोई भी मुफ्त में पड़ सकता है।
  • यहां पर मौजूद इबुक्स कम दाम में उपलब्ध होती हैं।
  • App का इजी और क्लीन इंटरफेस है।
  • Portability की वजह से आप कहीं भी कभी भी इसका यूज कर सकते है।

« Top 3 इंग्लिश सीखने के लिए सबसे अच्छा ऐप

#4. Moon reader

App का इंटरफेस और डिजाइन आपको बाकी अन्य Apps से बिल्कुल हटकर लगेगा क्योंकि इस ऐप में एक ऑटो स्क्रोलिंग फीचर भी दिया गया है जिसकी मदद से आप बिना hands के बुक पढ़ सकते हैं।

moon reader

आपको ऐप में 10 से भी ज्यादा थीम्स का सपोर्ट और 60,000 से भी अधिक इबुक्स मिलती हैं जिनमें से अधिकांश बुक आपको फ्री में मिल जाएंगी आप इन बुक्स को पढ़ सकती है।

इसके अलावा ऐप में कई सारे बेहतरीन फीचर्स हैं जैसे कि पढ़ने के दौरान आपकी आंखों की सेफ्टी रहे इस पर भी एक ऑप्शन देखने को मिल जाता है।

तो अगर आप इंग्लिश भाषा में किताबें पढ़ सकते हैं तो यह भी एक बेहतरीन अल्टरनेटिव ऐप है जिसको आपको ट्राई करना चाहिए।

App की अगर कमियों पर नजर डालें तो यह ऐप इस समय केवल एंड्राइड मोबाइल्स के लिए उपलब्ध है और आपको इसमें पीडीएफ रीडर का ऑप्शन केवल प्रो वर्जन में ही देखने को मिलेगा जो थोड़ा सा अजीब है।

« सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है? आज ही कम पैसो में चालू करें

#5. Pratilipi

अब अगर आपको बुक्स पढ़ने का ज्यादा समय नहीं है लेकिन आपको बुक्स की नॉलेज भी हासिल करनी है तो फिर प्रतिनिधि FM एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसमें आप बुक्स को सुन सकते हैं चाहे आप ट्रेवल कर रहे हो, या घर पर बैठे हुए हैं इस App में आपको इंडियन लेखकों की कई सारी हिंदी की बेहतरीन पुस्तकें सुनने को मिलेंगी।

pratilipi app

ऐप के मुताबिक यहां पाठकों को Unlimited hindi books देखने को मिलेंगी, तो अगर आपको Classics, Horror, Suspense & Thrillers, Drama and Fantasy इत्यादि अलग-अलग कैटेगरी की बुक्स पढ़ने का शौक है तो यह ऑफिशियल ऐप आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।

ऐप का इस्तेमाल कैसे करें?

  1. सिंपली प्ले स्टोर पर जाएं प्रतिलिपि सर्च करके इसको इंस्टॉल कीजिए।
  2. उसके बाद यहां मौजूद बॉक्स को सर्च कीजिए और एक क्लिक में अपना पसंदीदा कॉन्टेंट सुनना शुरू करें।

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद बेस्ट Book पढ़ने वाला App की जानकारी मिल गई होगी, इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर कर दें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: