बॉलीवुड का बाप कौन है? जानें शाहरुक/ सलमान या फिर कोई और ?

कई लोगों को यह जानने की इच्छा होती है कि आखिर बॉलीवुड का फादर कौन है? या फिर इसे ऐसा भी कहा जा सकता है कि बॉलीवुड का बाप कौन है। शाहरुक, सलमान खान या फिर अमिताभ बच्चन तो इस आर्टिकल में हम आपको बॉलीवुड का बाप कौन है, इसकी ही जानकारी दे रहे हैं।

दोस्तों जिस प्रकार से कोई सब-इंस्पेक्टर है तो उसके ऊपर एसडीएम होता है, उसी प्रकार से हर व्यक्ति के ऊपर कोई ना कोई सुपीरियर पावर होती है अर्थात कहने का मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति दुनिया में बड़ा नहीं है। उसके ऊपर भी कोई ना कोई व्यक्ति होता है।

बॉलीवुड का बाप कौन है?

अगर आप यह सोच रहे हैं कि हम यहां पर शाहरुख, सलमान या फिर आमिर खान का नाम लेने वाले हैं तो आप बिल्कुल गलत हैं। इन्हें अलग-अलग संज्ञा भले ही बॉलीवुड में दी गई है, परंतु यह बॉलीवुड के बाप नहीं है।

बॉलीवुड का बाप उसे कहा जाता है जो मेगास्टार होता है और बता दें कि मेगास्टार की पदवी जनता ने खान तिकड़ी को नहीं बल्कि काफी लंबे समय से बॉलीवुड में अपने पैर जमाए हुए प्रयागराज के लाल अमिताभ बच्चन को दी है।

अमिताभ बच्चन को ही बॉलीवुड का मेगास्टार कहा जाता है और इसी प्रकार यह बॉलीवुड के बाप हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने कैरियर की शुरुआत बॉलीवुड में तब की थी जब खान तिकड़ी पैदा भी नहीं हुई थी। उन्होंने सात हिंदुस्तानी पिक्चर साल 1969 में 7 नवंबर को की थी, जो कि इनकी पहली बॉलीवुड फिल्म थी और उसके बाद इन्होंने लगातार कई सुपरहिट फिल्में जैसे की दीवार, हम, बंटी और बबली,शोले पिक्चर दी।

इन्हें दादा साहब फाल्के अवार्ड, पद्म विभूषण अवार्ड, पद्मश्री अवार्ड, पद्म भूषण अवार्ड भी प्राप्त हो चुके हैं। बता दे कि अमिताभ बच्चन को स्टार ऑफ मिलेनियम भी कहा जाता है और इनका निकनेम बिग बी है।

जानिए पाकिस्तान का बाप कौन है? बाप से पंगा नहीं लिया करते

क्या शाहरुख खान बॉलीवुड के बाप है?

जिस प्रकार जनता ने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का मेगास्टार कहा है, उसी प्रकार जनता ने हीं शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान कहां है। शाहरुख खान भी अपने आप में किसी से कम नहीं है। इन्होंने भी ऐसी कई सुपर डुपर हिट फिल्में दी है, जिन्होंने काफी अच्छी कमाई की है। शाहरुख खान ने हीं दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे, फिल्म में काजोल के साथ काम किया था और इस फिल्म ने इंडिया में सबसे अधिक दिनों तक सिनेमा हॉल में चलने का रिकॉर्ड बनाया था।

करन अर्जुन, बादशाह, रावण जैसी शानदार पिक्चर में शाहरुख खान ने काम किया है।‌ हालांकि फिर भी इन्हें बॉलीवुड का बाप नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अवार्ड के मामले में और सामाजिक मान-सम्मान के मामले में शाहरुख खान अमिताभ बच्चन से अवश्य पीछे हैं।

 क्या तिकड़ी खान बॉलीवुड केबाप है?

बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं कि खान तिकड़ी का मतलब क्या होता है। बता दे कि खान तिकड़ी का मतलब होता है तीन खान, जिसमें पहले है शाहरुख खान, दूसरे हैं सलमान खान और तीसरे हैं आमिर खान। शाहरुख खान को जिस प्रकार किंग खान कहा जाता है, उसी प्रकार सलमान खान को दबंग खान कहा जाता है और आमिर खान को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है

वर्तमान के समय में अगर बॉलीवुड में किसी का बोलबाला है, तो इन तीनों खानों का ही बोलबाला है। इन तीनों खानों की पिक्चर का इंतजार भारत की जनता हमेशा करती रहती है। शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है, जो फिलहाल कम फिल्मे में ही करते हैं, वही सलमान खान और आमिर खान भी कम फिल्मे ही अब करते हैं। हालांकि इनकी साल भर की कमाई एक ही फिल्म के द्वारा हो जाती है।

परंतु जिस प्रकार शाहरुख खान बॉलीवुड के बाप नहीं है, उसी प्रकार इन्हें भी बॉलीवुड का बाप नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि इन तीनों पर मेगास्टार अमिताभ बच्चन अकेले भारी पड़ते हैं। फिल्मों की बात की जाए तो तीनों खानों की फिल्में हिट साबित होती है तो वहीं अमिताभ बच्चन की फिल्में भी हिट साबित होती हैं। अमिताभ बच्चन लोकप्रिय कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति को भी होस्ट करते हैं। कमाई के मामले में भी अमिताभ बच्चन किसी भी खाने से पीछे नहीं है।

« चाइना का बाप कौन है? जानें किसके आगे घुटने टेकता है चीन

बॉलीवुड का बाप कौन बन सकता है?

यहां पर हम आपको बता दें कि हम यहां पर आपको बॉलीवुड के किसी एक्टर के बारे में नहीं बता रहे हैं, बल्कि हम यह बता रहे हैं कि बॉलीवुड को कौन टेकओवर कर सकता है। जैसा कि आप जानते हैं कि, हाल-फिलहाल में हिंदीभाषी लोगों को बॉलीवुड की फिल्में ज्यादा पसंद नहीं आ रही है, क्योंकि उसमें वही घिसी पिटी कहानियां आती हैं। इसीलिए हिंदी भाषी लोग साउथ की फिल्में देखना पसंद करने लगे हैं।

साउथ की फिल्में पिछले चार-पांच सालों से हिंदी भाषी लोगों को काफी पसंद आ रही है, क्योंकि उसमें कहानी बिल्कुल नई होती है और साउथ की फिल्मों के स्टार कास्ट भी काफी शानदार होते हैं।

इसीलिए साउथ की जो फिल्में अब रिलीज होती है, उन्हें जल्द से जल्द हिंदी लैंग्वेज में भी डब किया जाता है, ताकि हिंदी भाषी लोग भी साउथ की पिक्चरों को देख सके और उसे समझ सके। इस प्रकार यह कहा जा सकता है कि बॉलीवुड का बाप जल्द ही साउथ की फिल्में यानी की टोलीवुड इंडस्ट्री बनेगी।

« ये हैं{Top 6} Free में मूवी देखने वाला Apps

निष्कर्ष: बॉलीवुड का बाप कौन 

तो साथियो इस आर्टिकल के जरिये आपको Bollywood का बाप कौन है? का जवाब मिल चुका होगा, आपको यह पोस्ट कैसा लगा कमेन्ट के माध्यम से सूचित करना और जानकारी को शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: