Bluestacks से गेम कैसे डाउनलोड करें? बेहद आसान तरीका

अगर आपने अपने लैपटॉप/PC में Bluestacks सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया है और इससे गेम डाउनलोड करने की और खेलने के लिए पूरी प्रक्रिया को आसान शब्दों में जानना चाहते हैं तो आज हम आपको Play store से गेम कैसे डाउनलोड करें? बताने जा रहे हैं जो आपके बेहद काम आएगी।

दोस्तों मोबाइल में Android और कंप्यूटर में विंडोज यह दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम बहुत ज्यादा पॉपुलर है ऐसे में कई सारे लोग जिनके पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होता है वह चाहते हैं अपने कंप्यूटर की स्क्रीन में एंड्रॉयड गेम को खेलें? तो ऐसे में यह तरीका आपके बेहद काम आ सकता है!

Bluestacks से गेम कैसे डाउनलोड करें?

सबसे पहले आपको Android emulator को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल कर लेना होगा, जिसके लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट में विजिट करना होगा। जिसके बाद इस गेम की exe फाइल पीसी में पूरी तरह डाउनलोड हो जाएगी।

और आप फिर इसमें अपने गूगल प्ले अकाउंट से Sign in कर के गेम डाउनलोड करना और खेलना आरंभ कर सकते हैं, इस तरह कई सारे लोग फ्री फायर, पब्जी गेम को भी खेलते हैं! आइये step by step सीखते हैं ताकि आपको इस गेम को खेलने में कोई दिक्कत न हो!

Windows computer में ब्लूस्टैक्स डाउनलोड और install कैसे करें? पहला तरीका

अगर आप अपने सिस्टम में Windows 7 या फिर आप विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आप किसी भी डिवाइस में नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके इस बेस्ट एंड्राइड गेम को इंस्टॉल कर सकते हैं!

#1. सबसे पहले पीसी या लैपटॉप में Google Chrome ब्राउजर को लॉन्च करें!

#2. ऊपर दिए गए सर्च बार में आपको Bluestacks टाइप करके सर्च करना है!

#3. और सीधा आपको रिजल्ट में ब्लूस्टैक की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी, इस वेबसाइट पर आ जाएं और वहां आपको Bluestacks Download करने का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें!

Bluestacks Download

#4. और अब इसकी Exe फाइल डाउनलोड हो जाएगी और इस फाइल पर डबल क्लिक करके जैसे ही आप इंस्टॉल करने के लिए yes बटन पर क्लिक करते हैं!

download exe file #5. तो अब आपको install Now का बटन दिखाई देने लगेगा, उस पर क्लिक करें!

#6. इतना करते ही अगर आप Bluestacks को किसी अन्य folder में सेव करना तो यहां आपको एक Customization का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां से आप किसी भी ड्राइव का चुनाव कर सकते हैं!

#7. इसके बाद install बटन पर क्लिक करते ही इस एमुलेटर की डाउनलोडिंग आरंभ हो जाएगी, तो यह जितने एमबी का है उतना इन्तेजार कीजिये, एक बार यह डाउनलोड हो जाता है तो Start होना शुरू हो जाएगा।

#8. अब आप ऊपर दिए icon पर क्लिक करके यहां सेटिंग्स को भी चेंज कर सकते हैं।

bluestacks settings

#9. अब यहाँ से इस एप के main interface पर आ आएंगे, और यहाँ आपको प्ले स्टोर जैसे तमाम Apps दिखाई देंगे, तो इस तरह तरह हमने सीख लिया है कि किस तरह ब्लूस्टैक को अपने पीसी में डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जाता है।

select play store

« Computer में लूडो डाउनलोड कैसे करें? 

« {2022} Computer में फ्री फायर गेम कैसे डाउनलोड करें? 


BlueStacks से गेम डाउनलोड और इंस्टॉल करके कैसे खेलें?

जब आप अपने गूगल अकाउंट से प्ले स्टोर पर साइन इन कर लेते हैं तो आप किसी भी गेम या ऐप को आसानी से इंस्टॉल कर पाएंगे। तो चलिए इस प्रोसेस को स्टेप बाय स्टेप आसान शब्दों में सीखते हैं!

  1.  सबसे पहले आपको स्क्रीन पर दिए गए गूगल प्ले स्टोर पर क्लिक करना है।
  2. और उसके बाद आपके सामने Sign in का बटन दिखाई देगा उस पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो यहां आपको ईमेल आईडी एंटर करनी होगी। और Next बटन पर क्लिक करना होगा।
  3. उसके बाद यहां अपना पासवर्ड Enter करें और next बटन पर क्लिक करते ही आपके गूगल अकाउंट फेच करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी!
  4. और इतना करते ही आप के तमाम Apps स्क्रीन पर आ जाते हैं और आप उस गेम को खेलना शुरू कर सकते हैं!

ब्लूस्टैक्स गेम डाउनलोड करने के फायदे और नुकसान

देखिए इसमें कोई शक नहीं कि एंड्राइड ऐप्स और गेम को चलाने के लिए ब्लूस्टैक का उपयोग किया जाता है लेकिन इसके भी कुछ फायदे तथा कुछ कमियां हैं!

  • पहला फायदा यह है कि आप इसमें सभी तरह के एंड्रॉयड एप्लीकेशन को चला सकते हैं!
  •  आप इन एप्स को बड़ी स्क्रीन पर चला सकते हैं!
  • बता दें यह मार्किट में मौजूद सबसे बेस्ट एमुलेटर में से एक है जिसको best emulator का अवार्ड भी दिया जा चुका है!

दूसरी तरफ के नुकसान को देखें तो इसको चलाने के लिए आपके डिवाइस में 4GB रैम होनी जरूरी है, साथ ही यह सॉफ्टवेयर बीच-बीच hang भी करता है और यह सभी डिवाइस के लिए compatible नहीं है!

« Tekken 3 Pc में Download कैसे करें? 

« laptop में फ्री फायर गेम कैसे खेलें 

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद Bluestacks से कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करें? इस बात की जानकारी आपको मिल गई होगी! आपको अगर यह पोस्ट पसंद आई है तो कृपया इसको शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: