इंडिया में बेबी सीटिंग बिजनेस कैसे करें? प्लानिंग से शुरू करने तक जानें सबकुछ

अगर आप इंडिया में बेहद कम पैसों में एक बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बेबी सीटिंग बिजनेस कैसे करें? इसे करने की A to z पूरी जानकारी देंगे!

बेबी सीटिंग करना या यूं कहें कि छोटे-छोटे बच्चों को संभालना उतना पुराना काम नहीं है जितना कि लोग सोचते हैं और ना ही ये इतना आसान काम है। बच्चों के बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए बच्चों को संभालने वाले लोगों की जरूरत दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है तो ऐसे में अगर आप ने कभी बच्चों को संभाला है या आपको baby sitting करना अच्छा लगता है।

तो यह आपके लिए baby sitting businesss शुरू करने का अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि लोगों को इसकी काफी डिमांड है! पर अगर आप नहीं जानते कि baby sitting businesss kaise kare ? तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े।

Babysitting बिजनेस की डिमांड क्यों है ?

आजकल हर कोई अपने काम में व्यस्त हैं चाहे पति और पत्नी दोनों ही अपने घर को चलाने के लिए काम करते हैं! कुछ लोग तो अपने काम में इतनी ज्यादा व्यस्त होता है कि उन्हें अपने बच्चे पर ध्यान देने का टाइम ही नहीं रहता है और यहीं पर बेबी सीटर काम आते हैं।

बहुत से लोगों को लगता है कि यह चीज विदेशों में ज्यादा होती है लेकिन जिस तरह से हमारा देश बदल रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आने वाले समय में बेबीसिटिंग बिजनेस की डिमांड बहुत ज्यादा रहेगी यहां तक कि rich family में अभी से ही बेबी सीटर की जरूरत होती हैं। तो आप बिना ज्यादा परेशान हुए इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

« {101 तरीके} जिनसे महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए| बिना Investment के

Baby sitting business के लिए जरुरी स्किल्स ?

बेबीसिटिंग बिजनेस सिर्फ एक बिजनेस नहीं है बल्कि एक भावनाओं से जुड़ा हुआ बिजनेस है इसीलिए इस business को करने के लिए आप में बिजनेस नॉलेज के अलावा भी कुछ skills होने चाहिए तभी आप इस बिजनेस को सही तरह से कर पाएंगी –

#1. बच्चों के बारे में जानकारी होना

अगर कोई नौसिखिया बेबीसिटिंग का बिजनेस शुरू करता है जिसे बच्चों के बारे में कुछ नहीं पता है तो वो ये बिजनेस ज्यादा समय तक नहीं चला पाएगा क्योंकि बेबीसिटिंग बिजनेस करने के लिए सिर्फ बिजनेस की नॉलेज होना ही काफी नहीं है इसके साथ साथ लोगों को बच्चों को समझना भी चाहिए।

जैसे – बच्चों को क्या पसंद होता है ? क्या ना पसंद होता है ? उन्हें किस चीज से खुश किया जाता है ? उन्हें कब भूख लगती है ? और रोने पर उन्हें कैसे चुप कराया जाता है ? क्योंकि बच्चों के बारे में यह सब जानकारी आपने संभाल पाएंगे अगर आपको यह सब नहीं पता होगा तो आपके लिए बच्चे को संभालना लगभग नामुमकिन हो जाएगा।‌

#2. बच्चों को फुसलाने की कला

आपने देखा होगा कि कई सारे ऐसे लोग होते हैं जिनके पास जाकर ही बच्चे खुश हो जाते हैं और उनके साथ खेलने लगते हैं क्योंकि उन लोगों को बच्चों को रिझाने या यूं कहें कि फुसलाना बहुत ही अच्छी तरह से आता है और बच्चे इस तरह के लोगों के साथ बहुत ही जल्दी घुलमिल जाते हैं।

इसीलिए एक बेबी सिटिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आप को भी ये चीज आनी चाहिए क्योंकि अगर ये चीज आप को नहीं आएगी तो आप बच्चों को संभालना तो दूर 1 मिनट भी उन्हें हैंडल नहीं कर पाएंगे।

#3. बच्चे से डील करने की कला

अगर आप बहुत ही छोटे बच्चे को संभाल रहे हैं तब तो यह चीज ठीक है लेकिन अगर आप दो-तीन साल के बच्चे को संभाल रहे हैं तब यह चीज आपके लिए काफी मुश्किल हो जाती है क्योंकि दो-तीन साल के बच्चे काफी शरारती होते हैं और वह किसी की भी बात नहीं मानते हैं।

लेकिन कुछ लोग इन शरारती बच्चों से भी बहुत ही अच्छे से डील करते हैं ऐसे में अपने बेबी सिटिंग बिजनेस को अच्छे से चलाने के लिए आपको इस तरह के बच्चों को भी हैंडल करना सीखना होगा।

« 12 महीने चलने वाला बिजनेस| 20 सदबहार बिजनेस ideas

बेबी सीटिंग बिजनेस कैसे करें ? शुरू करें इन 3 स्टेप्स में 

बेबीसिटिंग बिजनेस करना जितना सुनने में मुश्किल लगता है ये उतना मुश्किल नहीं होता हैं क्योंकि इसे शुरू करने के लिए ना तो बहुत पैसे की जरूरत होती है और ना ही ज्यादा बिजनेस प्लैनिंग की! आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं –

#1. बिजनेस की प्लानिंग कीजिए

जैसे कि हमने आपको बताया इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा प्लानिंग की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी बिजनेस है तो प्लानिंग तो करनी होगी! बिज़नेस प्लानिंग के दौरान सबसे पहले आपको ये देखना है कि –

आपके टारगेट कस्टमर कौन होंगे ? आपके आस पड़ोस के लोग या फिर वह लोग जो आप से थोड़ा दूर रहते हैं लेकिन आपको अच्छे पैसे दे सकते हैं !

उसके बाद आपको यह देखना होगा कि आप बड़ी इन्वेस्टमेंट से शुरू करना चाहते हैं या फिर छोटे इन्वेस्टमेंट से बिजनेस शुरू करके इसे आगे ग्रो करना चाहते हैं !

आप अपने साथ कुछ लोगों को ले लीजिए ताकि आपको बिजनेस करने में आसानी हो! शुरु शुरु में अपने दोस्तों को अपने बिजनेस पार्टनर बनाना अच्छा होता है क्योंकि उन्हें आपको इतना पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ती है जब आपका बिजनेस ग्रो हो जाए तब आप उन्हें उनके काम के हिसाब से पैसे दीजिए।

#2. Babysitting business को company में बदलें

कोई भी बिजनेस 1 दिन में एक सक्सेसफुल बिजनेस नहीं बनता है आपको धीरे-धीरे करके अपने मेरे सेटिंग के बिजनेस को बढ़ाना होगा और इतना बढ़ाना होगा कि आप इसे एक वक्त के बाद अपनी कंपनी बना सकें।

#3. Baby sitting business का licence लीजिए

बेबीसिटिंग बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको लीगली लाइसेंस लेना होगा तभी आप अपने बिजनेस को बड़े लेवल पर चला पाएंगे जो लोग अपना बिजनेस बहुत ही छोटे लेवल पर करते हैं वह लाइसेंस नहीं लेते हैं लेकिन अपने बिजनेस को grow करने के लिए आप को लाइसेंस लेना होगा।

#4. Business को promote कीजिए

बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए प्रमोशन का बहुत बड़ा हाथ होता है क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके बिजनेस के बारे में जानते हैं आपके कस्टमर उतने ज्यादा बनते हैं इसलिए अपने बिजनेस को प्रमोट जरूर कीजिए। बिजनेस के शुरुआत में आप mouth promotion कर सकते हैं लेकिन उसके बाद आपको social media handles, cards, boards, TV ads, YouTube ads करके अपने बिजनेस को बढ़ाना होगा।

FAQ

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: क्या बेबीसिटिंग का बिजनेस प्रॉफिटेबल होता है ?” answer-0=”Ans: हां ! ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=” Q: आप 1 दिन में बेबी सीटर के तौर पर कितना चार्ज कर सकते हैं ?” answer-1=”Ans: फॉरेन में $25 से $30 पर इंडिया में 500 से 1000 रुपए! अगर आप फेमस है तो आप इससे भी ज्यादा पैसे चार्ज कर सकते हैं।” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

तो साथियों आज हमने इस लेख के माध्यम से जाना आखिर बेबी सीटिंग बिजनेस कैसे करें? अगर आपको इस पोस्ट में सांझा की गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना बिलकुल न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: