ABP news का Whatsapp Number | 2022 में नए नंबर की पूरी डिटेल

देश के कुछ प्रसिद्ध Hindi news चैनल्स में एबीपी न्यूज़ का भी नाम आता है, यह चैनल अपनी न्यूज से दर्शकों को सबसे आगे रखने का दावा करता है। आज हम आपके साथ ABP news WhatsApp number साझा करेंगे।

क्या आप जानते हैं एबीपी न्यूज़ को पहले Star न्यूज़ के नाम से जाना जाता था? कई सालों तक हमें इसी चैनल पर न्यूज़ देखने को मिलती थी।

लेकिन 2012 में ABP ग्रुप द्वारा स्टार न्यूज़ को खरीदे जाने के बाद इस न्यूज़ चैनल का नाम बदलकर ABP न्यूज़ तक दिया गया

वर्तमान में आप ABP न्यूज़ चैनल की वीडियोस को इसी नाम से यूट्यूब पर भी ताजा खबरें पाने के लिए देख सकते है।

ABP news का Whatsapp Number क्या है?

बता दें एबीपी न्यूज़ द्वारा ऑफीशियली अपना कोई भी व्हाट्सएप नंबर अभी रिलीज नहीं किया है। लेकिन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में कुछ हेल्पलाइन नंबर दिए गए +91 22 66160200 इस नंबर को आप एबीपी न्यूज के व्हाट्सएप नंबर के जरिए उपयोग कर सकते हैं।

जहां से आप कंपनी को कॉल या SMS के माध्यम से उनसे संपर्क कर अपनी बात उन तक पहुंचा सकते है।

Abp न्यूज अन्य कर्मचारियों के whatsapp Number?

एबीपी न्यूज़ को कुछ लोकप्रिय टीवी एंकर और उनके व्हाट्सएप नंबर की जानकारी निम्नलिखित है, यह सूचना लेटेस्ट 2022 के आधार पर दी गई है।

S.No Anchor Name Whatsapp Number Status
1. Rubika Liyaqat 831345xxxx Not working
2. Chitra Tripathi 989942xxxx Not working
3. Romana Isar khan 628814xxxx Not working
4. Sumit Awasthi 964023xxxx Not working
5. Abhisar Sharma 821829xxxx Not working

 

तो साथियों उपरोक्त whatsapp नंबर से संभव है आप उस टीवी एंकर से संपर्क न कर पाए। क्योंकि वर्तमान में यह सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि जैसे ही फ्यूचर में कोई नया एबीपी न्यूज़ का व्हाट्सएप नंबर आएगा तो हम उसकी जानकारियां यहां Update करेंगे।

एबीपी न्यूज़ क्या है?

एबीपी न्यूज़ एक हिंदी भाषी न्यूज़ चैनल है जिसका स्वामित्व ABP news network के पास है। जिन्हें आनंद बाजार पत्रिका ग्रुप ABVP नामक private limited company द्वारा संचालित किया जाता है। यह एक 24 × 7 न्यूज चैनल है मतलब आप हफ्ते में सातों दिन किसी भी समय आप इस चैनल पर न्यूज़ प्राप्त कर सकते हैं।

एबीपी न्यूज़ पर दर्शकों को हर श्रेणी की वह खबर पहुंचाई जाती है जो कि जनता के लिए उपयोगी हैं। आप खेल व्यापार शिक्षा मनोरंजन इत्यादि हर क्षेत्र से संबंधित खबरें एबीपी न्यूज़ पर देख पाएंगे।

साथ ही यदि आपको इन खबरों को पढ़ना पसंद है तो आप एबीपी न्यूज़ की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं।

साल 2018 में एबीपी न्यूज़ भारत के टॉप 5 न्यूज़ चैनल से में से एक था, आज देशभर में इस चैनल को करोड़ों लोगों द्वारा टीवी पर रोजाना देखा ज्यादा है।

एबीपी न्यूज़ से संपर्क कैसे करें?

एबीपी न्यूज़ से विभिन्न तरीके जैसे सोशल मीडिया, फोन नंबर, ईमेल आईडी से सम्पर्क कर सकते है। अगर आप एबीपी न्यूज़ के Contact us पेज पर जाते हैं तो यहां से आप कंपनी को विभिन्न तरीकों से कांटेक्ट कर पाएंगे जिसकी सूचना आपको नीचे दी गई है।

Contacts :

  • Sales: sales@abpnetwork.com
  • HR: vacancies@abpnetwork.com
  • Channel availability: distribution@abpnetwork.com
  • For press queries, write to : nehas@abpnetwork.com , abp@adfactors.com

ABP News के शिकायत WhatsApp number?

एबीपी न्यूज़ चैनल पर दिखाए जाने वाले किसी प्रोग्राम, कॉन्टेंट या न्यूज़ से आपको शिकायत है तो आप एबीपी न्यूज़ कंप्लायंस ऑफिसर Kishan Singh Rawat तक सीधा अपने विचारों को पहुंचा सकते हैं।

हालांकि शिकायत दर्ज करने से पहले दर्शकों से एबीपी न्यूज़ निवेदन करता है कि वह सही फॉर्मेट में सही तरीके से पूरे विवरण के साथ शिकायत को दर्ज करें।

इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप nbanewdelhi.com पर विजिट करें।

ABP न्यूज़ के लोकप्रिय show के नाम?

वैसे तो दर्शक ABP News की न्यूज़ पर बेहद भरोसा करते हैं लेकिन इस चैनल के सबसे मुख्य Shows में वायरल सच और पहली खबर जैसे कुछ नाम है, जो हमेशा ही लोगों द्वारा पसंद किए जाते रहे हैं।

एबीपी घंटी बजाओ व्हाट्सएप नंबर क्या है?

एबीपी न्यूज़ पर प्रसारित होनेवाला एक प्राइम टाइम शो एबीपी घंटी बजाओ लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। ठीक रात 10 बजे ABP News दिखाई जाने वाले इस Tv program के माध्यम से आप अपनी शिकायतों को सीधा एबीपी न्यूज़ तक पहुंचा सकते हैं।

गांव, शहर किसी भी क्षेत्र में रहने वाला व्यक्ति media के whatsapp नंबर से अपनी समस्याओं को सीधा एबीपी ग्रुप तक पहुंचा सकता हैं। और यदि आपकी समस्या वाकई ध्यान खींचने योग्य होंगी तो जरूर उस चुनिंदा खबर को एबीपी न्यूज़ रात को 10:00 बजे टीवी पर दिखाता है।

वर्तमान में इसका व्हाट्सएप नंबर तो काम नहीं कर रहा है लेकिन आप घंटी बजाओ के फोन नंबर को डायल करके अपनी शिकायत उन तक पहुंचा पाएंगे। 84-22-84-0000

ABP news से सोशल मीडिया में कैसे जुड़ें?

अगर आप ABP News के दर्शक हैं और आपका सोशल मीडिया पर अकाउंट बना हुआ है तो आप अनेक प्लेटफार्म जैसे फेसबुक यूट्यूब Twitter पर ABP News के official account पर उन्हें फॉलो करके उनसे जुड़ सकते हैं जिसकी डिटेल नीचे दी गई है।

https://www.youtube.com/user/abpnewstv

https://www.facebook.com/abplive

अंतिम शब्द 

इस लेख को पढ़ने के बाद ABP news का व्हाट्सएप नंबर क्या है? और कैसे आप उनसे संपर्क कर सकते हैं। इस विषय में संबंधित जानकारी हमने आपके साथ शेयर कर दी है, अगर यह जानकारी आपको पसंद आए तो इसे अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: