सबसे अच्छा 5 MB का गेम| आज ही खेलें किसी भी मोबाइल पर

अगर आपका फोन थोड़ा slow है या फिर इसमें Ram कम हैं तो आज हम आपके मोबाइल के लिए सबसे बेस्ट 5 MB का गेम लेकर आए हैं।

व्यक्ति के पास जब खाली टाइम होता है, तो वह टाइम पास के तरीके खोजता है जिनमें से एक है मोबाइल पर Games खेलना क्योंकि गेम्स का निर्माण ही इसलिए किया जाता है ताकि लोग जब बोरियत महसूस करें तो अपनी बोरियत को दूर करने के लिए वह गेम्स खेलना चालू कर दें।

गेम्स खेलने से हमारा मन एकदम से रिफ्रेश हो जाता है, क्योंकि गेम खेलने के दरमियान हम अन्य सारी टेंशन भूल जाते हैं और पूरी तरह से हम गेम खेलने में मशगूल हो जाते हैं।

Top 5 MB का गेम | आज ही डाउनलोड करें 

यह बात आप अच्छी तरह से जानते होंगे कि जिन स्मार्ट फोन की रैम ज्यादा होती है, उनकी Storage भी ज्यादा होती है उन स्मार्ट फोन में कम MB से लेकर के ज्यादा एमबी की गेम भी आसानी से चल जाती है।

परंतु समस्या उन लोगों के लिए होती है जिनके स्मार्ट फोन की रैम भी कम होती है और स्टोरेज भी कम होता है। इसीलिए आज हम 5MB का गेम बता रहे हैं जिसे कम रैम वाले या फिर कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन यूजर्स खेल सकते हैं।

 

S. No Game Downloads Ratings
1. knowk Down 50M+ 4.3
2.

Stickman and gun 3

1M+ 4.3
3.

Princess in Temple

 

1M+ 4.2
4.

City Block

5M+ 4.2
5.

Brainiis

1M+ 4.2+

 

1: knowk Down – Best Game under 5 MB

गूगल प्ले स्टोर पर 5 एमबी से कम वाली इस गेम को साल 2013 में रिलीज किया गया था और इसका निर्माण इनोवेटिव गेम्स नाम की कंपनी ने किया है।

knock down - 5 MB का गेम

जिस प्रकार Angree Bird गेम के अंदर हमें अपने लक्ष्य पर निशाना लगाना होता है, उसी प्रकार आपको इस गेम के अंदर गुलेल से अपने लक्ष्य पर निशाना लगाना होता है।

आप का निशाना जितना ज्यादा लगता है, आपके पॉइंट भी उतनी ज्यादा ही बढ़ते हैं। बता दें कि इस गेम की साइज भले ही कम हो परंतु इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से 50 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है।

जो यह दर्शाता है कि लोगों को यह गेम काफी ज्यादा पसंद आ रही है। इसलिए आपको 5 एमबी से कम वाली इस गेम को अवश्य इंस्टॉल करके खेलना चाहिए।

देखें:- जानें Freefire बिना डाउनलोड किए कैसे खेले? किसी भी मोबाइल पर 


2: Stickman and gun 3

5 एमबी से कम साइज वाली इस गेम को साल 2018 में प्ले स्टोर पर रिलीज किया गया था और इसकी साइज सिर्फ 2.7 एमबी की है। इसे बनाने में 1 MB Games का काफी अहम योगदान है।

stickman

गेम के यूजर इंटरफेस की बात करें तो इस गेम के अंदर आपको बंदूक से अपने सामने आने वाले दुश्मनों का नाश करना होता है जिसे अंग्रेजी में Zombie कहा जाता है।

तकरीबन 5 मिलियन तक डाउनलोड इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त हो चुके हैं, जो इस बात को प्रजेंट करता है कि कम रैम वाले या फिर कम स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में यह गेम आसानी से खेली जा सकती है, तो अगर आपके स्मार्टफोन की रैम या फिर स्टोरेज कम है तो आपको एक बार इस गेम को अवश्य ट्राई करना चाहिए। इसका लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं जहां से आपको इसे ट्राई करना चाहिए।

3: Princess in Temple~ 5MB से कम साइज वाली बेस्ट गेम

5 एमबी से कम साइज वाली प्रिंसेस इन टेंपल गेम को खासतौर पर लड़कियों के लिए डिजाइन किया गया है। गेम के यूजर इंटरफेस की बात करें तो प्रिंसेस इन टेंपल गेम के अंदर आपको एक प्रिंसेस मिलती है जिसे आपको दौड़ाना होता है।

prince in temple

थोड़ा बहुत इस गेम का इंटरफ़ेस टेंपल रन गेम से मिलता-जुलता है। गेम के अंदर आप अपनी प्रिंसेस के हेयर स्टाइल को भी चेंज कर सकते हैं और उसके कपड़े को भी चेंज कर सकते हैं।

दौड़ते समय आपको रास्ते में आने वाले कॉइंस को भी इसके अंदर इकट्ठा करना पड़ता है।

अगर आप एक लड़की हैं और आप लड़कियों वाली गेम खेलने की शौकीन हैं तो आपको इस गेम को अवश्य खेलना चाहिए। कम साइज वाली इस गेम को साल 2018 में रिलीज किया गया था और इसे किड्स गेम्स नाम के डेवलपर कंपनी ने बनाया है।

« {Download} Tekken 3 जानिए मोबाइल में कैसे खेलें | पूरी जानकारी

4: City Block

5 एमबी से कम साइज वाली हमारी गेम की लिस्ट में इस गेम का नाम भी शामिल है। इस गेम के अंदर आपको फायर फाइटर ड्राइवर, एंबुलेंस ड्राइवर अथवा पुलिस ड्राइवर के तहत गाड़ी चलाने का मौका मिलता है।

city block - best game under 5mb

साल 2018 में इस गेम को गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था और इसे बनाने वाली कंपनी का नाम Mkay Games है।

गेम के अगर यूजर इंटरफेस की बात करें तो गेम के डिस्क्रिप्शन में यह कहा गया है कि यह एक 3D गेम है और इसके स्क्रीनशॉट से भी ऐसा प्रतीत होता है कि यह 3डी गेम है। अगर इसके डाउनलोड की बात करें तो अभी तक 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड इसे गूगल प्ले स्टोर से प्राप्त हो चुके हैं।

5: Brainiis

इस गेम की टोटल साइज 4.3 एमबी की है और इसे साल 2016 में प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था। अगर इसके गेमप्ले के बारे में बात करें तो इसके अंदर आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना होता है।

brainlis

यह एक माइंड के ऊपर आधारित गेम है जिसके अंदर आपको कलर को पहचाना होता है, पजल को सॉल्व करना होता है, मिसिंग नंबर को बताना होता है, गायब हो चुके फ्रूट की खोज भी करनी होती है।

कुल मिलाकर अगर आपको माइंड का इस्तेमाल होने वाले गेम खेलने का शौक है तो इसे आप खेल सकते हैं। अभी तक इसे प्ले स्टोर से 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड प्राप्त हो चुके हैं।

« सबसे खतरनाक सांप वाला गेम डाउनलोड| खेलें आज ही

FAQ: 5 MB ka Game

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h4″ question-0=”Q: ज्यादा एमबी की गेम कब डाउनलोड करना चाहिए?” answer-0=” Ans: जब आपके स्मार्ट फोन की रैम और आपके स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज ज्यादा हो तभी आपको ज्यादा एमबी की गेम डाउनलोड करनी चाहिए। ” image-0=”” headline-1=”h4″ question-1=”Q: 5 एमबी की गेम को हम कौन से फोन में खेल सकते हैं?” answer-1=” Ans: आप 512mb से लेकर के ऊपर तक के जितने भी स्मार्ट फोन में जो रैम आती है उसमें आप 5 एमबी की गेम को खेल सकते हैं।” image-1=”” count=”2″ html=”true” css_class=””]

निष्कर्ष

इस पोस्ट में आपको 5 MB वाला गेम के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आप इस पोस्ट से संतुष्ट हैं तो इसे शेयर भी जरूर करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: