2022 में Zomato से पैसे कैसे कमाए? प्रति महीने ₹25000 तक

ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की बात आती है तो Zomato का ख्याल दिमाग में आता है। पर कई लोग नहीं जानते जोमैटो से पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, इसलिए आज आप जोमैटो से पैसे कैसे कमाए? जानेंगे।

zomato online food

आप जोमैटो से दो तरीकों से पैसा कमा सकते हैं पहला खुद का रेस्टोरेंट ओपन करके दूसरा Delivey Boy बनकर काम करके

हम इन दोनों ही तरीकों के बारे में इस आर्टिकल में डिटेल से जानेंगे। ताकि देश के वे युवा जिन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है उन्हें जोमैटो के जरिए काम करके पैसे कमाने में थोड़ी मदद मिल सकेगी। आइए पहले तरीके की बात करते हैं

Zomato से पैसे कैसे कमाए?( दो तरीके)

ऑनलाइन Earning करने का पहला तरीका उन लोगों के लिए है जो किसी रेस्टोरेंट के मालिक हैं।

अगर आपका खुद का एक छोटा या बड़ा होटल है तो आप उसे Zomato में लिस्ट कर सकते है। ताकि जोमैटो में आपका भी रेस्टोरेंट लोग देख सके और वहां से फूड ऑर्डर कर सके।

जोमैटो मैं खुद का होटल लिस्ट करने के लिए आपको इन डाक्यूमेंट्स की जरूरत होगी।

Zomato में होटल लिस्ट करने के लिए Eligibility

• आपका होटल FSSAI से सर्टिफाईड होना चाहिए।

• आपके बिजनेस या होटल का जीएसटी होना चाहिए।

अगर आप इन दोनों ही शर्तों को पूरा करते हैं तो आप जोमैटो के बिजनेस ऐप को डाउनलोड करके जोमैटो में अपने होटल को लिस्ट कर सकते हैं।

Download Zomato Business App

जोमैटो के बिजनेस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको Add a Restaurant का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके आपको एक फॉर्म भरना होगा।

इस फॉर्म में सभी डिटेल्स को ध्यान से पढ़ने के बाद जैसे ही आप फॉर्म को सबमिट करते हैं तो आपके नजदीकी जोमैटो ऑफिस से लोग आपके रेस्टोरेंट में विजिट करेंगे और सभी डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई करेंगे।

जिसके बाद आपका होटल Zomato में ऐड हो जाता है।

यदि आपका Zomato में होटल Add करने से जुड़ा कोई सवाल है तो आप  कस्टमर केयर नंबर भी डायल कर सकते है।

+918039654500

जोमैटो होटल से एक आर्डर का कितना कमीशन चार्ज लेता है?

एक बार zomato में होटल को लिस्ट करने के बाद उस आर्डर का 7 परसेंट Zomato अपने पास रख लेता है।

चूंकि Zomato के देश में लाखों यूजर हैं, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर्स पाने की संभावना बनी रहती है लेकिन एक बात का ध्यान दें

अगर आप हफ्ते के 50 आर्डर कंपलीट करते हैं तो आपको कुछ % discount मिल जाएगा। जब आप अपना होटल ऐड करेंगे तो जोमैटो के अधिकारी आपको इस संबंध में अधिक जानकारी देंगे।

Zomato में डिलीवरी boy बनें!

आज देश भर में कई स्थानों पर Zomato के ऑफिस बने हुए हैं, तो अगर आप एक शहर में रहते हैं तो Zomato में बतौर डिलीवरी Boy काम करने के लिए आपको

zomato delivery boy

 

• आपको अपने नजदीकी Zomato ऑफिस में कुछ डाक्यूमेंट्स लेकर जाने होंगे।

• डिलीवरी बॉय बनने के लिए योग्यता

• आपके पास एक बाइक होनी चाहिए

• बाइक के सभी Leegal document जैसे RC, licence होना चाहिए।

• आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड होना चाहिए।

• और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए।

• एंड्रॉयड फोन होना चाहिए

शुरुआत में डिलीवरी Boy के तौर पर काम करने से पूर्व आपसे ₹500 से ₹700 चार्ज किया जाता है, जिसे बाद में Refund भी किया जाता है।

जैसे ही आप इन documents को जमा करते हैं तो Zomato company आपको काम के बारे में संपूर्ण जानकारी दे देती है।

जिसके बाद आप कुछ ही घंटों में काम करना Zomato पर स्टार्ट कर सकते हैं, अब बात आती है मुख्य मुद्दे की

 Zomato से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

यदि आप अपना रेस्टोरेंट Add ऐड करके Zomato से पैसे कैसे कमाए? जानना चाहते हैं तो बता दें जोमैटो में आपकी होने वाली कमाई आर्डर पर निर्भर करती है।

जितना बेहतर आप खाना बनाएंगे उतने आपको ऑर्डर से मिलने की संभावना होती हैं।

साथ ही अगर आप अलग अलग category में रेसिपी बनाते हैं और आपके रेस्टोरेंट का खाना अच्छा होता है तो यूजर्स आपको अच्छी रेटिंग देते हैं

जिससे आपका रेस्टोरेंट प्रमोट होता है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके रेस्टोरेंट्स से आर्डर करते हैं और इस तरह आप की Earning बढ़ती है।

Zomato डिलीवरी Boy बनकर कितना कमाया जा सकता है?

डिलीवरी ब्वॉय की होने वाली कमाई उसके ऑर्डर्स पर होती है जब आप जोमैटो App में login कर के काम करना शुरू करते हैं तो आपके काम करने के दौरान आपके जितने ज्यादा ऑर्डर जाते हैं उतनी आपकी अर्निंग होती है।

मान लीजिए आप पार्ट टाइम में 4 से 5 घंटे काम करते हैं। तो आपको पांच से छह ऑर्डर भी आ जाते हैं तो आप महीने के दस से पंद्रह हजार कमा सकते हैं। वहीं फुल टाइम में आप 25 से ₹30 हजार भी कमा सकते हैं।

अमूमन यहां पर एक आर्डर का ₹35 तक पैसा मिलता है। बता दें यह पैसा आपको Weekely आपके बैंक अकाउंट में जोमैटो send कर देती है।


जोमैटो में जॉब करने के लिए क्या होना जरूरी है?

उपयुक्त documents के अलावा बतौर डिलीवरी ब्वॉय जोमैटो में काम करने के लिए आपके पास अपना खुद का वाहन चाहिए। आपके पास इन तीनों में से कोई भी एक Vehcile होने पर आप फूड डिलीवर कर सकते हैं।

  • बाइक
  • साइकिल
  • और स्कूटी

Zomato ज्वाइन कैसे करें? ऑनलाइन step by step process

#1. सबसे पहले आपको नीचे क्लिक करके इस ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करना है

zomato

#2. होम पेज पर यहां आपको Join का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।

#3. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको एक फॉर्म फिल करना होगा।

join zomato

#4. सबसे पहले आपको अपना नाम, और फिर अपना मोबाइल नंबर एंटर करना है।

#5. अब आप जिस शहर में Zomato की सेवाएं देना चाहते हैं उस City को सेलेक्ट करें। फिर कोई भी एक Vehcile सिलेक्ट करें।

#6. और अंत में नीचे दिए गए check box पर tick कीजिये।

zomato join now

इतना करने के बाद जैसे ही आप Apply बटन पर क्लिक करते है। सफलतापूर्वक आपका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो जाएगा। और ऑटोमैटिक आपके मोबाइल में एक Apk डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। लेकिन यह काम आप तभी करना जब आपकी जोमैटो में आईडी बन जाएगी।

Zomato आईडी कैसे बनेगी?

उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके जोमैटो में जब आप रजिस्ट्रेशन करते है। तो एक हफ्ते के अंदर आपके Area, City में मौजूद जोमैटो के टीम लीडर की तरफ से कॉल आएगा।

फिर आपको नियर बाई जोमैटो की ऑफिस में वहां जाकर अपने डॉक्यूमेंट जमा करने होंगे। या हो सकता है टीम लीडर आपको फोन पर ही ऑनलाइन केवाईसी करवा दें, जिसमें वह आपसे बैंक अकाउंट, पैन कार्ड आधार कार्ड इत्यादि डिटेल पूछेगा।

इन सभी जानकारी को सत्यापित होने के बाद आपके एक जोमैटो आईडी मिल जाएगी जिस आईडी का यूज करके आप जोमैटो पर काम करना स्टार्ट कर सकते है।

Zomato कहां की कम्पनी है?

Zomato एक भारतीय फूड कंपनी है, जिसकी शुरुआत साल 2008 में पंकज चड्ढा और दीपिंदर गोयल द्वारा की गई थी। वर्तमान में यह कंपनी न सिर्फ भारत के विभिन्न शहरों बिजनेस को फैला चुकी है। आज यह कम्पनी भारत समेत श्रीलंका, कतर, साउथ अफ्रीका यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में भी काम कर रही है।

जोमैटो भर्ती कैसे पता करें?

जोमैटो को ज्वाइन करने के लिए यदि आप जोमैटो में आने वाली नई वैकेंसी के बारे में पता करना चाहते हैं। तो इसके दो तरीके हैं पहला या तो आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसकी प्रक्रिया ऊपर बताई गई है दूसरा आप Zomato के ऑफिस में जाकर नई वैकेंसी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अक्सर कंपनी में नई नई वैकेंसी निकलती रहती है ऐसे में आपको अधिक मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ेगा।

🖐 कुछ ख़ास पोस्ट 

« ऑनलाइन बिजनेस कैसे करें? 2022 में| बिना पैसे के बिजनेस शुरू करें

« 2022 IPL से पैसे कैसे कमाये? घर बैठे मोबाइल से हजारों कमाने का मौका

« गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2022 में

Conclusion

मुझे आशा है Zomato से पैसे कैसे कमाए? आपको इस सवाल का सीधा और सरल जवाब इस आर्टिकल में मिल गया होगा। अगर आपका अभी भी कोई डाउट है, तो बेझिझक आप कमेंट में पूछ सकते हैं। साथ ही यदि यह आर्टिकल आपको पसंद आया है तो इसे शेयर करना न भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: