Janiye Zili App se paise kaise kamaye| HindimeAao

क्या आपने अपने मोबाइल में Zili एप डाउनलोड किया है? और आप इसमें फनी वीडियोस देखते हैं? तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे zili App में काम करके Zili App se paise kaise kamaye?

अपने खाली समय में मनोरंजन करने का एक बेहतरीन माध्यम बन चुके हैं Short Video Platforms पहले भारत में जहां Tiktok पॉपुलर था। वही आज Moj, Josh जैसे कई सारे ऐप्स आ चुके हैं

इसलिए पिछली पोस्ट में हमने आपको Moj से पैसे कैसे कमाए? Roposo एप से पैसे कैसे कमाए बताया था? और आज हम बताएंगे कैसे आप Zili नामक इस फनी वीडियो प्लेटफार्म से Earning कर सकते हैं।

‹  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

तो चलिए आज के इस मजेदार लेख की शुरुवात करते हैं और सबसे पहले हम जानेंगे

Zili एप क्या है?

Funny वीडियोस देखने, फनी वीडियो बनाने का Short वीडियो प्लेटफार्म है Zili App, जहां पर आपको अपने मूड को फ्रेश रखने के लिए Pranks, comedy, beauty, dance जैसे अनेक टाइप्स की ट्रेंडिंग वीडियोस देखने को मिलती हैं।

आप खाली बैठे हैं और बोरियत महसूस कर रहे हैं तो बस Zili ऐप को ओपन करें। और इसमें आने वाली शानदार वीडियोस से लोटपोट होकर अपने मूड को फ्रेश करें।

आज लाखों भारतीय जिली ऐप को अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इसकी वीडियोस का आनंद ले रहे हैं। लेकिन अगर आप इस प्लेटफार्म पर वीडियो बनाते हैं तो आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं तो क्या है तरीके आइए जानते हैं!

‹  Paise kamane wala Ludo game- 2020 में ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे

‹   Free me Paytm Cash kaise kamaye?

Zili एप से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों यहां मै जितने भी तरीके आपके साथ शेयर कर रहा हूं उन तरीकों का इस्तेमाल वे ही लोग कर सकते हैं जिनके Zili एप में ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Sponsorship

जिस यूजर के zili एप में ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं उन्हें कंपनियां, स्पॉन्सरशिप वीडियो बनाने का ऑफर देती हैं।

ताकि उस कंपनी के किसी प्रोडक्ट का promotion हो जाए। और ज्यादा से ज्यादा लोग उस कंपनी के बारे में जाने। कंपनी एक स्पॉन्सरशिप वीडियो बनाने के लिए एक क्रिएटर को $100 तक दे देती हैं तो अगर आप भी पाना चाहते हैं किसी कंपनी की स्पॉन्सरशिप Deal तो सबसे पहले Zili एप में अच्छी वीडियो बनाएं।

अपने Followers बढ़ाए और अपने Bio में फिर स्पॉन्सरशिप की Email id दे दे, जहां से वे आपसे Contact कर पाएंगी और आप पैसे कमा पाएंगे।

Promotion

आप अपने Zili एप से किसी दूसरे यूजर के Zili अकाउंट का प्रमोशन करके कमाई कर सकते हैं। कई सारे छोटे Creators खुद को पॉपुलर बनाने के लिए उन बड़े Creators से संपर्क करते हैं जिनके ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं। तो इस प्रकार दूसरे के अकाउंट का प्रमोशन कर यहां से आप कमाई कर सकते है।

साथ ही Zili एप से अपने फॉलोअर्स को आप दूसरे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे इंस्टाग्राम, टि्वटर के बारे में भी बता सकते हैं। जिससे वे लोग अगर आपको पसंद करते हैं तो आपको वहां पर भी Follow करेंगे इस तरह आप यूट्यूब चैनल का भी प्रमोशन अपनी वीडियो में कर सकते हैं जिससे आपके Subscribers बढ़ेगे और आप यूट्यूब से भी Earning कर पाएंगे।

Affiliate Marketing

यह भी एक इनडायरेक्ट तरीका है जिसका यूज करके आप Zili एप से पैसे कमा सकते हैं। आप Zili एप में किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक शेयर करके Earning कर सकते हैं।

जितने ज्यादा लोग आपके एफिलिएट लिंक से किसी सामान को खरीदते हैं, उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलता है। जैसे कि अगर आपको कोई टी-शर्ट पसंद आई है तो आप उस टी शर्ट का एफिलिएट लिंक अपनी वीडियो के Caption में डाल सकते हैं जिससे लोग उस पर क्लिक करेंगे और आपकी Earning होगी।

E-Commerce Store

अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट हैं जहां पर आप प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल कर सकते है, तो आप अपने वेबसाइट पर ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए zili ऐप में अपनी वीडियो बनाकर प्रमोशन कर सकते है।

अगर उन्हें आपकी वेबसाइट के प्रोडक्ट्स पसंद आते हैं तो वहां Buy करेंगे इस तरह आपकी Earning Zili एप से इनडायरेक्टली हो पाएगी।

दोस्तों यह कुछ तरीके हैं जीली एप से पैसे कमाने के? परंतु यह तभी संभव हैं जब आपके जीली एप में फॉलो वर्ष बड़ी संख्या में होते हैं तो अब हम जानते हैं।

« Quora se paise kaise kamaye? पैसे कमाने के कुछ बढ़िया तरीके

« Telegram se paise kaise kamaye? kamaye 50 hazar telegram se


Zili एप में फेमस कैसे हो?

Zili ऐप में फेमस होने का मतलब है आपके पास काफी ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए। तो फॉलो वर्ष होने के लिए आपको zili एप में कुछ बेहतर करना होगा तभी लोग आपको फॉलो करेंगे, followers बढ़ाने के लिए नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं।

सबसे पहले आप Zili ऐप को डाउनलोड करें। और इसमें जो भी Trending वीडियो आ रही है उनको देखें और समझने की कोशिश करें कि किस तरह की वीडियोस लोग ज्यादा देखना पसंद करते है। फिर उसी तरह की वीडियो आप खुद भी बनाए।

लगातार वीडियो पब्लिश करते रहें, अक्सर लोग गलती करते हैं कि कुछ वीडियो बनाने के बाद आगे वीडियो बनाना छोड़ देते हैं लेकिन अगर आप चाहते हैं वाकई में आपके Followers बढ़े तो आप अपनी अच्छी वीडियो लगातार बनाना जारी रखें।

तीसरा आप किसी बड़े Creator के साथ प्रमोशन करके भी अपने चैनल पर जल्दी फॉलोअर्स ला सकते हैं। अगर आप वीडियो अच्छी बनाते हैं तो प्रमोशन करने के बाद आपके चैनल पर जितने भी लोग आएंगे वह आपको फॉलो करेंगे और आप जल्दी से अपने फॉलोअर्स बढ़ा पाएंगे।

Zili एप किस देश का है?

Zili एप का संबंध चीन से है यह एक चाइना की एक एक कंपनी है जिसकी शुरुआत साल 2019 में की गई थी। जीली ऐप को मार्केट में Tiktok के प्रतिद्वंदी के तौर पर उतारा गया था। और साल 2019 में गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की और वर्तमान में यह ऐप भारत समेत दुनिया के अनेक देशों में इस्तेमाल किया जाता है।

तो साथियों इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के बाद आपको हमने अपनी तरफ से zili एप से जुड़ी सारी उपयोगी जानकारियां दे दी है। अब आप पर यह निर्भर करता है कि आप इस ऐप का इस्तेमाल करें या फिर नहीं।

‹  Janiye Kaha ka hai Snack video App

हमें आशा ही पोस्ट में आपको Zili App se paise kaise kamaye? की जानकारी मिल गई होगी अगर आप इस जानकारी से आप संतुष्ट हैं तो आप इसे अधिक से अधिक शेयर करना ना भूलें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: