जानियें! Zee NEWS का Whatsapp number कौन सा है?

देश के कुछ top news channels में Zee News का भी नाम आता है, देश के विभिन्न भागों में यह चैनल देखा जाता है। अगर आप Zee NEWS का Whatsapp number खोज रहे हैं

तो आज हम आपके साथ Zee news से संपर्क करने की पूरी प्रक्रिया साझा कर रहे हैं।

Zee news के Editor in chief सुधीर चौधरी, आदिति त्यागी, मीमांसा मालिक जैसे ज़ी न्यूज़ के कुछ मुख्य एंकर है। जो जनता तक खबरों को सटीक और स्पष्ट रूप से पहुंचाने में भरोसा रखते हैं

Zee News का WhatsApp number?

वर्ष 1999 में भारत में लांच किए गए डॉक्टर सुभाष चंद्रा द्वारा न्यूज़ चैनल जी न्यूज़ पर दिखाई जाने वाली खबरों पर करोड़ों लोग भरोसा करते हैं इस न्यूज़ चैनल के समर्थक अक्सर इसके व्हाट्सएप नंबर को खोजते हैं।

बता दें जी न्यूज़ का व्हाट्सएप नंबर फिलहाल जारी नहीं किया गया है। अगर आप सिर्फ ज़ी न्यूज़ की खबरें पाने के लिए इसका व्हाट्सएप नंबर चाहते हैं तो आप जी न्यूज व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपको कोई खबर पहुंचाने के लिए उनसे बातचीत करनी है, तो ऐसे में आप उनसे फोन नंबर ईमेल एड्रेस के जरिए संपर्क कर सकते हैं जिसकी डिटेल्स आपको नीचे मिलेगी।

Media का Whatsapp Number: 100% working

Zee News anchor WhatsApp number

पत्रकारिता के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए Zee न्यूज के एंकर हमेशा कार्यरत हैं। अगर आप zee न्यूज़ के किसी भी एंकर से व्हाट्सएप नंबर पर बात करना चाहते हैं तो इस संबंध में आपको नीचे दी गई जानकारी को देखना चाहिए।

S.No Anchor Name Whatsapp Number Status
1. Sudhir Chaudhary 831345xxxx Not working
2. Mimansa Malik 989942xxxx Not working
3. Aman Chopra 623614xxxx Not working
4. Sheerin Sherry. 964023xxxx Not working
5. Sachin Arora 821829xxxx Not working

 

इस तरह अपने जाना इन Anchors ने सार्वजनिक रूप से वॉट्सएप नंबर जारी नहीं किया गया है। क्योंकि इन लोगों के करोड़ों की संख्या में फैंस होते हैं, यदि ये इस तरह पब्लिकली नंबर जारी कर देंगे तो inbox में मैसेजेस की बाढ़ आ जाएगी।

जिससे यह डिस्टर्ब हो जाएंगे इसलिए किसी भी Anchor से सोशल मीडिया से ही जुड़ा जा सकता है।

जी न्यूज़ क्या है? इसकी शुरुआत कब हुई?

Zee News एक भारतीय टीवी न्यूज चैनल है, जिसका स्वामित्व Essel group के पास है और इसके चेयरमैन Dr. सुभाष चंद्रा हैं जो एक उद्यमी होने के साथ-साथ मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।

dr subash chandra zee news

बता दें आज जी न्यूज न सिर्फ एक न्यूज़ चैनल रह चुका है बल्कि यह एक बड़ी एंटरटेनमेंट कंपनी है जिसके अंतर्गत कई सारे राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल भी जाते हैं।

एग्जांपल के लिए Zee tv भी Zee लिमिटेड कंपनी के ही अंडर आता है, इसके अलावा Zee 24, Zee Punjabi, Zee Business बिजनेस इत्यादि कई चैनल इसी के अंतर्गत आते है।

बता दें 27 अगस्त 1999 को Zee की शुरुआत Zee Sports Limited नाम से कि गई थी लेकिन साल 2004 में इसे बदलकर zee news ltd रख दिया गया।

ज़ी न्यूज़ से कॉन्टैक्ट कैसे करें?

ज़ी न्यूज़ का हेड ऑफिस वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य के नोएडा में स्थित है karyalay ka ful adress is prakar hai Essel StudioFC-19, Sector 16-A,Noida – 201301, India

अगर आप चैनल पर दिखाई जाने वाली किसी खबर, टीवी प्रोग्राम या जानकारी से असंतुष्ट हैं और शिकायत करना चाहते हैं।

तो आप इनके हेड ऑफिस पर जाकर संपर्क कर सकते हैं या फिर नीचे आपको एक मोबाइल नंबर दिया गया है जहां से आप कॉल करके भी अपनी बात उन तक पहुंचा सकते है।

Phone: 91-0120- 2511064 – 76

यही नहीं अगर आप ईमेल का प्रयोग कर अपनी शिकायत या सुझाव को विवरण मेल के जरिए समझाना चाहते हैं। तो नीचे दिए ईमेल एड्रेस पर आप Mail कर सकते हैं, आपको जल्द ही Zee न्यूज़ की तरफ से रिप्लाई किया जायगा और वे आपसे कांटेक्ट करने की कोशिश करेंगे।

inews@zeemedia.esselgroup.com

Zee news से WhatsApp पर संपर्क क्यों करें?

जी न्यूज से WhatsApp पर संपर्क करने के विशेष कारण हो सकते हैं, अगर आपको कोई खबर, सूचना जी न्यूज़ तक पहुंचानी है।

जो कि समाज या देश की जनता के लिए उपयोगी है और उस घटना पर गौर किया जाना चाहिए।

या फिर आप चैनल पर दिखाई गए किसी कंटेंट से नाराजगी जाहिर करते हैं, और उसे उपयुक्त नहीं समझते तो इस संबंध में भी आप उनसे व्हाट्सएप पर संपर्क करना चाहते होंगे।

पर चूंकि व्हाट्सएप नंबर नहीं है तो आप अपने विचारों को ऊपर बताए अन्य तरीकों का इस्तेमाल करके सांझा कर सकते हैं।

ज़ी न्यूज़ पर संपर्क करने वक्त ध्यान रखने योग्य बातें-

  • आप बेवजह बिना उचित मुद्दे के मैसेज या कॉल नहीं कर सकते।
  • अगर आपकी समस्या या सुझाव उपयोगी नहीं है तो रिप्लाई नहीं किया जाएगा।
  • एक बार मेल या मैसेज करने के बाद एक-दो हफ्ते का इंतजार करें, तुरंत मैसेज ना करें।

« India Tv का Whatsapp Number

« जेठालाल का Whatsapp Number चाहिए? जानें जेठा के बारे में

अंतिम शब्द 

तो साथियों आज आपने इस लेख में ZEE न्यूज का व्हाट्सएप नंबर और zee न्यूज़ से संपर्क करने से जुड़ी जानकारी हासिल की, हमें आशा यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप इसे शेयर भी करेंगे।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: