YoWhatsApp Latest Version Download kaise kare? पूरी जानकारी

अगर आप जानना चाहते हैं YoWhatsApp क्या है? और इसमें कौन-कौन से VIP फीचर्स मिलते हैं? और YoWhatsApp Latest Version Download kaise kare? पूरी जानकारी YoWhatsApp के बारे में आपको मिलने वाली है, इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े।

एक तो लिमिटेड फीचर्स और ऊपर से व्हाट्सएप की प्राइवेसी पॉलिसी से परेशान आज कई लोग Signal ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, और वहीं कई सारे YowhatsApp जैसे व्हाट्सएप के Alternatives का इस्तेमाल कर रहे है।

« Signal App किस देश का है? जानें आखिर किसने बनाया है ये App

अगर आप भी Yo WhatsApp के बारे में डिटेल से समझना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पढ़े, आपको व्हाट्सएप से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में मिलेगी आईए जानते हैं सबसे पहले की

ये YoWhatsApp क्या है आखिर?

YoWhatsApp WhatsApp की एक modified application है जिसे आप व्हाट्सएप का Mod APK भी कह सकते हैं, इस ऐप में आपको कुछ ऐसे Advanced फीचर मिलेंगे! जो आपको व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप में कभी नहीं मिलते।

जैसे कि आप YoWhatsApp में अपनी मनपसंद Theme Add कर सकते हैं,बिना किसी को पता चले किसी का मैसेज रीड कर सकते हैं। अपना पसंदीदा वॉलपेपर सेट कर सकते हैं और भी बहुत कुछ नीचे हम सारे फीचर्स के बारे में डिटेल से जानेंगे।

बता दें आपको YoWhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए अपने मोबाइल को रूट करने की जरूरत नहीं, आप अपने मोबाइल में WhatsApp के ऑफिशियल ऐप के साथ-साथ YoWhatsApp दोनों Apps को Run कर सकते है।

तो यदि आपका एक Allready व्हाट्सएप अकाउंट बना हुआ है तो आप YoWhatsApp को भी इंस्टॉल कर चेक कर सकते हैं कि यह ऐप किस तरह काम करती है।

YoWhatsApp latest version Details

Version Name 8.70
Apk Size 43.9 MB
Apk Name YOWhatsApp
Root Required No
Last Updated Feb, 2021

 

Yo whatsapp latest version Download kaise kare?

1  Yo WhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को download करने के लिए पहले आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करना है।

2. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने हरे रंग में download बटन मिलेगा आपको इस पर क्लिक कर देना है।

Download Yowhatsapp

3. डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल में YoWhatsApp डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Yo whatsapp install kaise kare?

क्योंकि यह ऐप आपने सीधा Google Play Store से डाऊनलोड नहीं किया है इसलिए यह App ऑटोमेटिक आपके मोबाइल में इंस्टॉल नहीं होगा। इसे इंस्टॉल करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

सबसे पहले डाउनलोड की गई फाइल पर Tap करें।

फिर install के बटन पर क्लिक करें।

यदि App install करने से पहले स्क्रीन पर Unknown sources option दिखाई देता है तो इस option पर Tap करके settings में जाकर यह option enable कर दें।

उसके बाद आपको इस ऐप पर Tap करना है, और install के बटन पर क्लिक करते ही यह App आपके मोबाइल में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Yowhatsapp kaise chalaye? How to create yowhatsapp account in Hindi?

ऐप इंस्टॉल करने के बाद YoWhatsApp का इस्तेमाल करना बहुत आसान है, आपको व्हाट्सएप की तरह इसमें एक नंबर से अकाउंट बनाना होता है! और उसके बाद आप YoWhatsApp का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले अपने मोबाइल में YoWhatsApp ओपन करें।

#2. अब इस ऐप में एक नया अकाउंट बनाने के लिए Agree And Continue button पर क्लिक करें।

#3. अब आप यहां अपना WhatsApp नंबर एंटर करें, जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते हैं।

yowhatsapp create account

#4. अब आपके इस नंबर को वेरीफाई करने के लिए एक OTP प्राप्त होगा। जिससे आपका यह नंबर automatic verify हो जाएगा।

#5. उसके बाद आपको यहां अपना नाम टाइप करना होगा, जिस नाम से आप अपना Yo whatsapp अकाउंट बनाना चाहते है।

YoWhatsapp kaise chalaye

#6. साथ ही आप अपनी DP upload कर सकते हैं, अंत में Next पर क्लिक करते ही आपका अकाउंट रेडी हो जाएगा।

Yo whatsapp कैसे चलायें? 

Yo whatsapp के ऑफिशल एप की तरह ही Yo whatsapp को भी उसी तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।

Yo whatsapp में अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी contact list में से जिस भी व्यक्ति से whatsapp पर बात करनी है Search Bar में उसका नाम टाइप करें।

yowhatsapp kaise chalaye

और उसके साथ chat करना शुरू कर दें। YoWhatsApp में आपको कुछ और एडवांस फीचर्स मिलते हैं आपको अपनी आवश्यकता के मुताबिक जिस भी सेटिंग में Changes करना है उसे आप Yo व्हाट्सएप की सैटिंग्स में जाकर चेंज कर सकते है।

तो संक्षेप में कहें तो यदि आपको व्हाट्सएप इस्तेमाल करना आता है, तो आप Yo व्हाट्सएप भी आसानी से यूज कर सकते हैं।

« Computer/Laptop me Signal App kaise chalaye? – Janiye Step By Step

« Flipkart se paise kaise kamaye? 2021 में जानिए 4 नए तरीके

Yo WhatsApp update kaise karen?

जब भी आपके Yo whatsApp एप्लीकेशन में नया अपडेट आता है, उसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर मिल जाती है, लेकिन अगर आपको अपडेट नहीं दिखाई दे रहा है तो फिर

• आप अपने Yowhatsapp application को अपडेट करने के लिए मोबाइल में Yowhatsapp ओपेन करें।

•अब दाईं तरफ कोने में 3 Dots दिखाई देंगे! उस पर Tap करें।

• अब Fouad Mods पर टैप करें।

Yowhatsapp update kaise kare

• अब नीचे आपको updates का आप्शन मिलेगा उस पर Tap कर दें।

yowhatsapp updates

• अब Check for updates पर Tap कर दें।

yowhatsapp download

• इतना करते ही इस ऐप को Update करने के लिए स्क्रीन पर आपको Download का बटन मिलेगा उस पर Tap कर दें।

• अब आप किसी भी ब्राउज़र को Select करें, और आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।

• इस पेज में नीचे आपको Yowhatsapp डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा उस पर tap करें।

• फिर कुछ सेकेंड का इंतजार करें आपको फ़िर डाउनलोड का बटन दिखाई देगा या फिर ऑटोमेटिक ही आपके मोबाइल में Yowhatsapp का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड हो जाएगा।

और फिर आप Yowhatsapp के इस नए वर्जन को इंस्टॉल कर इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों जब भी Yowhatsapp का नया अपडेट आएं, डाटा सिक्योरिटी के लिए Yo whatsApp जरूर अपडेट कर लें इसके अलावा अगर आप अपडेट नहीं करते हैं तो Yowhatsapp कुछ समय बाद काम करना बंद कर देता है।

Yowhatsapp features in Hindi

Yo WhatsApp app के कुछ खास features नीचे दिए गए हैं।

Block useless calls

YoWhatsApp app में आप किसी भी अनजान व्यक्ति को या जो आपकी contact list में नहीं है, उस व्यक्ति की अनचाही कॉल को आने से व्हाट्सएप पर ब्लॉक कर सकते हैं।

Set your language

यह ऐप 200 से भी अधिक भाषाओं का सपोर्ट देता है, आप किसी भी भाषा में Yo व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Choose any theme

WhatsApp application में आपको सैकड़ों Themes मिलती है, इन Themes में से आप अपनी मर्जी के मुताबिक कोई भी Theme सेट कर सकते हैं। हर नए अपडेट में नई नई थीम Add होती जाती हैं।

Set background image

आप Yo व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर Yo व्हाट्सएप एप्लीकेशन के बैकग्राउंड में अपनी मनपसंद फोटो सेट कर सकते हैं।

इसके अलावा कुछ और अन्य खास फीचर्स भी हैं, जैसे कि आप Yo व्हाट्सएप में ग्रुप नेम कलर चेंज कर सकते हैं।

  • अपने ऑनलाइन स्टेटस को Add कर सकते हैं।
  • एक साथ 10 इमेजेस send कर सकते हैं।
  • एक बारी में 700MB तक की कोई भी ऑडियो वीडियो या कोई other फाइल किसी को सेंड कर सकते हैं।
  • आप 1,000 से ज्यादा chats को पिन कर सकते हैं।

साथ ही बड़ी बात यह है कि आप इस ऐप के icon की जगह अपना फोटो लगा सकते हैं, जो कि व्हाट्सएप के ऑफिशियल ऐप में आप कभी नहीं कर सकते।

Whatsapp vs yowhatsapp in Hindi

WhatsApp और Yowhatsapp के बीच कई सारे अंतर हैं, जिनमें सबसे पहला अंतर यह है कि Whatsapp को वर्ष 2009 में लॉन्च किया गया था।

जबकि Yowhatsapp को हाल ही में कुछ साल पहले व्हाट्सएप ऐप को Modify करके लांच किया गया है। अगर बात की जाए इनके फीचर्स की तो उनमें भी काफी अंतर है।

Whatsapp में आपको जहां सीमित, लिमिटेड फीचर्स मिलते हैं वहीं Yowhatsapp में आपको कुछ ऐसे एडवांस्ड फीचर्स मिल जाते है। जिनकी वजह से Yowhatsapp का इस्तेमाल करना इंटरनेट पर लोग बहुत पसंद करते हैं

और यह Yowhatsapp के सबसे बेस्ट Mods में से एक है। लेकिन बात की जाए इसकी सिक्योरिटी की तो इस लिहाज में यह ऐप Whatsapp से ज्यादा सिक्योर है

क्योंकि अगर व्हाट्सएप में हमारा डाटा किसी तरह से कंपनी द्वारा गलत इस्तेमाल किया जाता है तो उसकी रिपोर्ट हम whatsapp को कर सकते हैं और इस पर सरकार भी दखल दे सकती है।

लेकिन YoWhatsApp का इस्तेमाल करके हमारा डाटा सिक्योर है कि नहीं इस बात की गारंटी नहीं है। और ना ही हम इस ऐप की रिपोर्ट कर सकते हैं क्योंकि यह एक थर्ड पार्टी ऐप है।

« Online Shopping kaise kare? घर बैठे सामान आर्डर करना सीखें

« Tekken 3 मोबाइल में कैसे Download करें? जानिए आसान तरीका

Yo whatsapp ke fayde?

Features के मामले में Yowhatsapp, WhatsApp से काफी बेहतर है। इसमें कोई शक नहीं, ऊपर दिए गए फीचर्स को पढ़कर आप भी यह जान चुके होंगे।

➥ सबसे बड़ा लाभ हमें यह है कि YoWhatsApp के इन सारे फीचर्स का इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स फ्री में कर सकते हैं।

➥ Yo WhatsApp पर आने वाले अपडेट में नए नए फीचर्स Add हो जाते हैं,जिससे यह App पहले से और पावरफुल हो जाता है।

➥  इस ऐप को आप ऑफिशियल व्हाट्सएप के साथ-साथ चला सकते हैं। आपको इसे इस्तेमाल करने के लिए दूसरे व्हाट्सएप को Uninstall करने की जरूरत नहीं

Yowhatsapp इंटरनेट पर Whatsapp के सबसे बेस्ट मोड्स में से एक है, जिसे दुनिया भर में लाखों लोगों द्वारा रोजाना इस्तेमाल किया जाता है।

« Amazon se paise kaise kamaye 2022 में? 9 शानदार तरीके

Yowhatsapp के नुकसान?

YoWhatsApp से होने वाले कुछ नुकसान निम्नलिखित है।

WhatsApp का इस्तेमाल करते हुए अगर आपको ऐप में कोई भी Bug/Error यानी कमी दिखाई देती है। तो official WhatsApp कि तरह आप YoWhatsApp में उस Bugs/error कम फिक्स करने के लिए कंपनी से रिक्वेस्ट नहीं कर सकते। और इसमें बहुत टाइम लग सकता है।

WhatsApp में कोई भी अपडेट आता है, तो आप इसे गूगल से अपडेट नहीं कर सकते। आप को किसी ब्राउज़र के जरिए इसे अपडेट करना पड़ता है।।

इसके अलावा सबसे बड़ा नुकसान है, सिक्योरिटी का आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं आपका डाटा कौन से सरवर पर स्टोर होता है? आपके डाटा का क्या इस्तेमाल होता है? इस बात की जानकारी आपको नहीं होती।

अतः अगर आपका Data बहुत ज्यादा इंपोर्टेंट है और आप उसे सिक्योर रखना चाहते हैं तो आपको ऑफिशियल व्हाट्सएप या दूसरी प्राइवेसी फोकस्ड App जैसे सिग्नल, टेलीग्राम का इस्तेमाल करना चाहिए।

« सिगनल एप क्या है? A to z पूरी जानकारी

« Top 11 Telegram tips and tricks in Hindi- कोई नहीं जानता🤫

Conclusion

तो साथियों आज के इस लेख को पढ़ने के बाद Yowhatsapp क्या है? और YoWhatsApp Latest Version Download kaise kare 2022 me से जुड़ी कंप्लीट इंफॉर्मेशन इस आर्टिकल में मिली होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है, तो दोस्तों के साथ शेयर करें. ताकि हम आगे भी ऐसे ही उपयोगी लेख आपके लिए लाते रहें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: