YoWhatsApp Download kaise Kare? features of YoWhatsApp-HindimeAao

YoWhatsApp kya Hai? YoWhatsApp Download kaise Kare? क्या यह WhatsApp की तरह ही काम करता है और WhatsApp में ऐसे कौन-कौन से खास फीचर्स हैं जो आप को WhatsApp में कंपनी द्वारा नहीं दिए जाते तो हाजिर हैं, आपके इन सभी सवालों का जवाब देने के लिए आज के इस आर्टिकल में!

संक्षेप में कहें तो आज हम आपको Yo WhatsApp के फीचर्स तथा इसे डाउनलोड करने का तरीका आपके साथ शेयर करेंगे।

दोस्तों पूरे वर्ल्ड में सभी स्मार्टफोंस में एक एप्लीकेशन आपको Common मिलेगी उसका नाम है WhatsApp पूरी दुनिया में एक Billion से ज्यादा लोग WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं, परंतु आजकल मार्केट में WhatsApp के एक विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है YoWhatsApp

‹  WhatsApp web se video call kaise kare?  secret trick 2020

‹   Youtube channel kaise banaye mobile se? 2020 में सीखिए सिर्फ 5 मिनट में

परंतु चूँकि यह App आपको Play Store पर नहीं देखने को मिलता है, इसलिए कई सारे लोग आज भी ऐसे हैं जिन्हें WhatsApp के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं होती! इसलिए हमने यह तय किया कि आज के इस आर्टिकल में आपको इसके सभी महत्वपूर्ण फीचर्स की जानकारी देने के साथ ही आपको इस ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करने का भी तरीका बताएंगे ताकि आप इसका इस्तेमाल कर सकें!

दोस्तों चलिए सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं कि

YoWhatsApp Kya Hai?

WhatsApp को Modify करके इसके फीचर्स में बढ़ोतरी करके एक एप्लीकेशन विकसित की गई है जिसका नाम है YoWhatsApp दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे जब भी किसी ऐप को डेवलपर्स द्वारा मॉडिफाई किया जाता है तो उसमें कुछ ऐसे फीचर्स जोड़ दिए जाते हैं जो आपको ऑफिशियल ऐप में कभी नहीं मिलते।

जैसे कि आप WhatsApp में कभी भी theme Change नहीं कर सकते किसी के Status को डाउनलोड नहीं कर सकते! किसी की कॉल को Block नहीं कर सकते परंतु यह सब काम आप बड़ी ही आसानी से YoWhatsApp को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके कर सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि YoWhatsApp को इस्तेमाल करने के लिए पहले से WhatsApp को डिलीट करने की जरूरत नहीं पड़ती आप दोनों Apps को अपने मोबाइल में दोनों सिम का आसानी से यूज कर सकते हैं।।

इंटरनेट पर WhatsApp की तरह हालांकि पहले भी WhatsApp के कई मॉडिफाइड Apk जैसे कि GB WhatsApp, FM WhatsApp इत्यादि आ चुके हैं और कई सारे लोग व्हाट्सएप के इन मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल करना खूब पसंद करते हैं।

»  WhatsApp web se video call kaise kare?

»  Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

तो आइए YoWhatsApp की इन सभी खूबियों के बारे में विस्तार से जानते हैं!

Features of YoWhatsApp in Hindi

Call blocker

आपको WhatsApp पर कौन कॉल कर सकता है कौन नहीं? अब आप यह खुद डिसाइड कर पाएंगे क्योंकि YoWhatsAppआपको यह सुविधा देता है।

Hide Online Status

आप ऑनलाइन है इसके बारे में यदि आप अपने WhatsApp चैट्स को नहीं बताना चाहते तो आप ऑनलाइन स्टेटस को Hide करके व्हाट्सएप पर चैटिंग कर सकते हैं!

Send 700mb Videos

WhatsApp पर आप ज्यादा बड़ी वीडियो फाइल्स को शेयर नहीं कर सकते! लेकिन YoWhatsApp आपको बिना कंप्रेस की गई वीडियोस को 700 MB तक का शेयर करने की अनुमति देता है।

Set name in main screen

WhatsApp की मेन स्क्रीन पर यदि आप अपना नाम सेट करना चाहते हैं , जो कि कभी आप ऑफिशियल व्हाट्सएप में नहीं कर सकते तो भी आप इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं!

Read anyone status

बिना स्टेटस पर जाए बगैर आप WhatsApp status पर जाए बगैर भी आप किसी के भी स्टेटस को आसानी से देख सकते हैं

Latest features of New YoWhatsApp in hindi

दोस्तों ऊपर बताए गये फीचर्स के अलावा YoWhatsApp के नए वर्जन में आपको कुछ और भी शानदार फीचर्स मिलेंगे!

यदि कोई यूजर आपको मैसेज भेजने के बाद उसे Delete for everyone फीचर की मदद से डिलीट करता है तो आप YowhatsApp में Anty डिलीट फीचर को ऑन करके पता कर सकते हैं कि कौन सा भेजा गया मैसेज डिलीट किया गया है।

2. आप Youtube videos को बिना Youtube एप ओपन किए ही WhatsApp के अंदर देख पाएंगे!

3. एक बारी में आप 10 से ज्यादा images को Send कर सकते हैं।

4. Oneplus Phones Default Font Added (Slate)

5. One-Touch Voice Note Recording Feature Enabled

6. You Can Preview Lock Screen after Selecting One

7. Can Set Image as Background for Home Screen

8. Call Blocker (Now, Choose Who Can Call You)

9. My Picture in Conversation & Groups Inside/Outside

10. New White Navigations Support for Android 8.0+

11.  Azerbaijani Langauge Added

12. YoThemes Store Design Added (YoMods -> YoThemes -> Download Themes)

Save Themes Automatically & can also Create Theme .Zip File

YoWhatsApp download kaise kare? step by step

YoWhatsApp को डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले यहां दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।

Download YoWhatsApp

क्लिक करने के बाद आप एक वेबसाइट में चले जाएंगे यहां पर आपको एक Download का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कर दें!

बस इतना सा करने के बाद आपके मोबाइल में जो WhatsApp की Apk file है, डाउनलोड होना Start हो जाएगी।

simply जब यह App डाउनलोड हो जाता है तो उस पर Tap कर आपको इसे इंस्टॉल करना होगा।

YoWhatsAPP Information

[table id=3 /]

YoWhatsApp install Kaise kare? Mobile me

●  जब आप इस Apk फाइल को इंस्टॉल करने के लिए इस पर क्लिक करते हैं तो आपको इससे पहले अपने मोबाइल की सेटिंग्स पर जाना है! वहां पर Security Option पर Tap करना है और Unknown Sources ऑप्शन को यहां से Enable करना है।

Unknown sources
●  अब आप इस apk फाइल पर आयें, इस Apk पर क्लिक करके इंस्टॉल बटन पर क्लिक करते ही YoWhatsApp आपके डिवाइस में इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।

●  तो दोस्तों आपने देखा इतना आसान है, YoWhatsApp को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना।

●  अब आप YoWhatsApp ऐप को ओपन करें! और इसमें खाता बनाने के लिए आप जिस तरह WhatsApp पर अपना अकाउंट बनाते हैं उसी तरह बनाएं!

●  Agree&Continue Button पर क्लिक करें!

Agree&Continue

  • अपना मोबाइल नंबर डालें
  • उसके बाद मोबाइल नंबर वेरीफाई होगा
  • अपना Name& DP अपलोड करें!
  • बस इतना करते ही इस तरह YoWhatsApp में आपका अकाउंट बन जाएगा।

तो दोस्तों अब तक हम बात कर चुके हैं सिर्फ और सिर्फ WhatsApp के ख़ास फीचर्स कि इसके फायदों के बारे में! लेकिन इसके अलावा भी आपको कुछ जानना जरूरी है तो अब हम जानते हैं, इससे संबंधित कुछ अन्य जरूरी प्रश्न और आंसर जो अक्सर लोग पूछते हैं!


Yo WhatsApp Update Kaise Kare?

 Yo WhatsApp को अपने डिवाइस में अपडेट करना काफी आसान है!

2 WhatsApp को अपडेट करने के लिए अपने Yo WhatsApp एप को लॉन्च करें।

3  अब यहाँ ऊपर दिए गए 3dots पर क्लिक करें उसके बाद YoMods पर tap करें!

Yomods
4   अब यहां आपके सामने कई सारे ऑप्शन आयेंगे! इनमे से Update के ऑप्शन पर Tap करें

YowhatsApp update kaise kare
5  अपडेट पर Tap करने के बाद check for updates पर tap करें! यदि कोई नया अपडेट Yo WhatsApp का आया होगा! तो आपको उसे डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा उस डाउनलोड बटन पर क्लिक करते ही आप Yo WhatsApp के नए वर्जन को डाउनलोड कर उसमें इंस्टॉल कर सकते हैं!

YoWhatsApp updated

क्या YoWhatsApp को डाउनलोड करना सेफ है?

जी हाँ, YoWhatsApp के लेटेस्ट वर्जन को यदि आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो यह पूरी तरह से free है, दुनिया में लाखों लोग इसका यूज कर रहे हैं! परंतु एक बात आपको बता दूं ऑफिशियल व्हाट्सएप की भांति हमारा जो important Data WhatsApp पर होता है वह इसमें भी सिक्योर है या नहीं? नहीं कहा जा सकता। क्योंकि इन Apps को थर्ड पार्टी डेवलपर्स द्वारा बनाया जाता है। इसमें हमारा डाटा कौन से server पर store हो रहा है? कहां उस डाटा का इस्तेमाल किया जा रहा है इसकी कोई इंफॉर्मेशन नहीं होती तो आपको यह बात भी ध्यान में रखनी चाहिए!

क्या इससे WhatsApp Ban होगा?

Yo WhatsApp नामक इस Apk को यदि आप अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते हैं तो आप को WhatsApp के Ban होने की समस्या नहीं देखने को मिलेगी।

क्या Yo WhatsApp फ्री है।

जी हां, यह लाइफटाइम फ्री एप्लीकेशन है! WhatsApp की तरह ही इसका यूज करने के लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा इसके अलावा बस आपको इसको समय-समय पर अपडेट रखना है ताकि इसमें कोई Bugs&Errors न आ सकें!

यह पोस्ट भी पढ़ें:-  Online mobile recharge kaise kare? घर बैठे अपने मोबाइल से

तो साथियों आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद Yo WhatsApp kya hai? YoWhatsApp Download kaise Kare?इसकी पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी! कोई सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताएं साथ ही जानकारी को शेयर करके दूसरों की भी मदद करें!!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: