Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? लाखों सब्सक्राइबर्स के बिना कमाए

2021 में YouTube channel बनाना बच्चों का खेल हो चुका है। लेकिन इससे पैसे कमाना इतना आसान नहीं है, अगर आपका भी एक चैनल है, या चैनल शुरू करने से पूर्व जानना चाहते हैं Youtube Channel se Paise kaise Kamaye? तो आजकी यह पोस्ट आपके लिए ही है।

क्या आप जानते हैं पूरी दुनिया में लगभग 2 बिलियन यानी 200 करोड़ से भी ज्यादा लोग यूट्यूब पर वीडियोस देखते हैं यह संख्या दुनिया के कुल इंटरनेट यूजर्स की एक तिहाई से भी अधिक है।

और इनमें से लगभग 20% लोगों का YouTube channel बना है, जिससे वे पैसे कमाने की सोचते हैं। अगर आप भी इसी सोच के साथ आए हैं तो आप बिल्कुल सही लेख पर आ पहुंचे हैं।

यह लेख आपको YouTube से पैसे कमाने के तरीके बताएगा जिससे आप यूट्यूब को अधिक गंभीरता से लेते हुए और फोकस के साथ काम कर पाएंगे। ताकि आगे चलकर अच्छी Earning कर पाएंगे

आप ये टॉपिक्स जानेंगे

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए क्या होना चाहिए?

YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको YouTube पर वीडियो अपलोड करनी होगी जिसके लिए आपको इन चीजों की जरूरत पड़ेगी।

• एक यूट्यूब चैनल
मोबाइल कैमरा, DSLR
• Sound Recording के लिए माइक
• Internet connection

और हमें लगता है यह चारों चीजें अभी आपके पास होंगी। क्योंकि एक यूट्यूब चैनल आप मिनटों में बना सकते हैं अगर नहीं आता तो यूट्यूब चैनल कैसे बनाएं? यह पोस्ट पढ़े

साथ ही कैमरा की जरूरत आपको क्वालिटी वीडियोस अपलोड करने के लिए और माइक की जरूरत आपको अच्छी क्लियर आवाज रिकॉर्ड करने के लिए तथा इंटरनेट आप की बनाई गई वीडियोस को अपलोड करने का काम करेगा।😊

तो अब हम जानेंगे 2021 में वे तरीके जिनसे आप यूट्यूब चैनल से पैसे कमा पाएंगे।

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का तरीका 2021 में?

#1. यूट्यूब पार्टनर बनें और एड्स से पैसा कमाए

यह सबसे आसान और सबसे अधिक उपयोग में लाए जाने वाला तरीका है। जब आप YouTube पर अपने favourite क्रिएटर की वीडियोस देखते हैं तो वीडियो की शुरुआत में और वीडियो के बीच में Ads दिखाई देते होंगे, इन एड्स के जरिए उस क्रिएटर की कमाई होती है।

youtube ads se kamaye

इसी तरह आप भी अपने चैनल पर Ads show करके पैसे कमा सकते हैं, हालांकि हर कोई ऐसा नहीं कर सकता।

अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने के बाद जब आप के चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर्स और 4,000 घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाता है।

तो आपको YouTube partner program से जुड़ने के लिए और अपने चैनल को मोनेटाइज करने के लिए अप्लाई करना होता है। जिसके बाद यूट्यूब की टीम आपके चैनल के कंटेंट को वेरीफाई करती है।

और अगर आपका चैनल सभी नियम&शर्तों को फॉलो करता है तो आपकी वीडियोस पर Ads show होना शुरू हो जाते हैं।

«  वीडियो बनाकर पैसे कैसे कमायें? 5 तरीके महीने के 50 हजार कमाने के

#2. Affilliate Links प्रमोट करके कमाए

नीचे एक स्क्रीनशॉट दिया गया है जिसमें कुछ Products दिए गए हैं। जैसे मोबाइल, कैमरा इत्यादि और सामने उनका एफिलिएट लिंक दिया गया है।

Affiliate Links

यह लिंक एक एफिलिएट लिंक है जिस पर जैसे ही इस चैनल पर आने वाला कोई यूजर क्लिक करता है और उस सामान को आर्डर करता है।

तो खरीदे गए प्रोडक्ट में से कुछ % कमीशन एफिलिएट लिंक बनाने वाले चैनल owner को चला जाता है। इस तरह जितने ज्यादा लोग इन एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके सामान खरीदते हैं उतना ज्यादा एक यूट्यूब चैनल owner को फायदा होता है।

इसी तरह अगर आपका भी एक यूट्यूब चैनल है तो आप भी एफिलिएट Marketing अपनी वीडियोस से कर सकते हैं। आप अपने niche के मुताबिक एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करें तो ज्यादा फायदा होता है

मान लीजिए आप एक फिटनेस ट्रेनर है तो आप प्रोटीन, वेट गेनर इत्यादि प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को डिस्क्रिप्शन में दे सकते हैं। क्योंकि आप की ऑडियंस ऐसे प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करेगी।

« internet se Doller $ Kaise kamaye 2021 me? पूरी जानकारी

#3. अपने सब्सक्राइबर से पैसा कमाए!

अगर आप किसी खास उद्देश्य पर काम करने जा रहे हैं और इसके लिए आपके पास पैसा नहीं है लेकिन अगर आप की ऑडियंस को आप पर पूरा ट्रस्ट है।

तो आप अपने Followers से फंडिंग के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं। मान लीजिए आपके चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर्स हैं और किसी कार्य को पूर्ण करने हेतु आपको पैसों की सख्त जरूरत है।

तो आप अपने चैनल पर अपने Subscribers को वह मुद्दा बता सकते हैं जिस के संबंध में आप पैसा चाहते हैं

हालांकि अपने स्वार्थ या सपने को पूरा करने के लिए आप सब्सक्राइबर्स से पैसे नहीं ले सकते!

अगर वे आपकी बात को समझते हैं और उन्हें लगता है कि पैसा देना समझदारी का कार्य होगा। तो वे जरूर Pay करते हैं।

कई सारे यूट्यूब पर चैनल है जो ऐसा करते हैं जैसे Become YouTuber एक चैनल है, जिसमें वृक्षारोपण (ट्री प्लांटेशन) के कार्य के लिए लोगों ने इन्हें पैसे देकर कार्य में सहयोग दिया था इसी तरह आप भी कर सकते है।

#4. Brand sponsorship से कमाएं

Youtuber एक फिल्मी स्टार तो नहीं जिसको एड्स का ऑफर मिले! लेकिन यह इतना बड़ा प्लेटफॉर्म जरूर है, जहां पर अगर आपके चैनल पर subscribers की संख्या ज्यादा है, वीडियो में views हैं।

तो कई सारी कंपनियां अपने ब्रांड के प्रोडक्ट का प्रमोशन करने के लिए आपको मौका देती हैं। और आप अपने चैनल पर किसी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन करके एक वीडियो बनाने के बदले 50 हजार से ₹1 लाख तक ले सकते हैं।

इस तरीके से YouTube से आज कई सारे Youtubers कमाई कर रहे हैं। जिससे महीने के लाखों वे आसानी से यूट्यूब से कमा लेते हैं। तो आपको भी अपने चैनल पर ध्यान देना चाहिए जिससे आपको ब्रांड स्पॉन्सरशिप पाने का मौका मिले।

«  Alamy से पैसे कैसे कमाए? जानें फोटो खीच कर पैसे कमाने का तरीका

#5. Cross promotion

यूट्यूब पर अच्छे फॉलोअर्स होने का मतलब है कि आपके इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे अकाउंट पर भी अच्छी Fan Following होगी। जिससे आप YouTube के साथ साथ अलग प्लेटफार्म से भी पैसे कमा सकते हैं।

social media me cross promotion

कहने का अर्थ है कि अगर आपके पास एक Youtube चैनल है। जिसमें लाखों में Subscribers हैं और आपकी ऑडियंस को आप पर काफी ट्रस्ट है।

तो अगर आप उन्हें कहते हैं मुझे सोशल मीडिया पर भी फॉलो करें! तो लाखों में से कई सब्सक्राइबर आपको वहां फॉलो करेंगे। जिससे हजारों की संख्या में वहां भी आपके फॉलोवर्स होंगे और आप इन social platform से पैसे कमाना शुरू कर सकते है।

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए 2021 में

#6. अपने प्रोडक्ट्स को Sell करें!

YouTube channel पर फैन बेस होने का एक बड़ा फायदा है कि अगर आपकी कोई ऑनलाइन साइट है जहां पर आप प्रोडक्ट सेल करते हैं। और आपने कोई ई-commerce स्टोर या ऑनलाइन साइट ओपन की है।

तो आपको कस्टमर ढूंढने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। आप अपने चैनल पर अपनी वीडियोस के लास्ट में या डिस्क्रिप्शन में लोगों को अपने ई-कॉमर्स स्टोर के बारे में बताएं।

अगर आप की ऑडिएंस को प्रोडक्ट्स की क्वालिटी अच्छी लगी तो वे जरूर आपके प्रोडक्ट्स को खरीदेंगे। इस तरह आप खुद के या किसी और के ऑनलाइन प्रोडक्ट को प्रमोट कर पैसे कमा सकते हैं।

«  Blogging se paise kaise kamaye? 2021 me ( A to Z पूरी जानकारी)

«  Ysense se paise kaise kamaye? 2021 me:Payment Proof ke sath


YouTube Channel se paise Kaise kamaye FAQ-

यूट्यूब चैनल से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

सच कहूं, तो यह आप पर निर्भर करता है यूट्यूब एक समुद्र की तरह है आपके ऊपर है कि आप एक चम्मच पानी निकलना चाहते हैं या पूरी बाल्टी

आज कई ऐसे क्रिएटर्स हैं, जो अपने चैनल से महीने का $100 कमाते हैं। और कई लोग आसानी से तीन-चार $4000 कमाते हैं और उससे भी ज्यादा…

यह आपकी स्किल्स और आपकी स्ट्रेटजी पर निर्भर करता है कि आप किस तरह यूट्यूब चैनल बनाते हैं? और किस तरह उसे मोनेटाइज करके पैसे कमाते हैं।

Youtubers महीने का कितना पैसा कमाते हैं?

अगर हम भारतीय Creators की बात करें तो Youtube पर अमित भड़ाना, टेक्निकल गुरुजी जैसे यूट्यूबर लाखों रुपए हर महीने आसानी से कमा लेते हैं।

कारण है इनकी वीडियोस पर आने वाले views अगर आप इनके चैनल पर अपलोड वीडियो देखेंगे! तो पाएंगे लगभग सभी वीडियो में views millions में होते हैं तो कमाई करना इनके लिए आसान होता है ।

YouTube creator कमाई के लिए अलग अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। एड्स के अलावा चैनल पर ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि ऊपर बताए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं।

«   Ludo Supreme se paise kaise kamaye: With Payment Proof

1000 views का कितना पैसा देता है?

1000 Views पर एक यूट्यूब पर कितनी कमाई होती है इस बात का सीधा जवाब नहीं दिया जा सकता। क्योंकि यूट्यूब पर Views से कमाई नहीं होती।

बल्कि यूट्यूब वीडियो पर दिखाए जाने वाले Ads से कमाई होती है। हालांकि उसपे मिलने वाले पैसे पर कुछ कारण निर्भर करते हैं।

•जैसे कि वह YouTube channel कौन से niche पर है।
•कितने लोगों ने हजार views पर Ads पर क्लिक किया है।
•जिस यूज़र ने Ads पर क्लिक किया उसकी लोकेशन लोकेशन कौन सी है।

तो यह थे कुछ कारण कई बार 1,000 views पर किसी यूट्यूब क्रिएटर को $5 भी मिल जाते हैं। तो कई बार 1,000 में $1 भी नहीं मिलता तो इससे आप समझ सकते हैं कि इसका सीधा कोई जवाब नहीं!

यूट्यूब पर बिना एड्स के पैसे कैसे कमाए?

अगर आपका एक नया चैनल है और आपके चैनल पर अभी मोनेटाइजेशन enable नहीं है, लेकिन अच्छे खासे व्यूज आ जाते हैं तो आपको बता दें आप बिना एड्स के अपने चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल में स्पॉन्सरशिप से कमा सकते हैं, App का प्रमोशन कर सकते है या फिर अगर आपका ब्लॉग है तो गूगल ऐडसेंस से आप अपने ब्लॉग में अपने यूट्यूब चैनल के जरिए सोशल ट्रैफिक ला सकते हैं और वहां से कमा सकते हैं।

नीचे कुछ तरीके बताएं हैं, जिनसे आप बिना ऐड्स के भी अपने चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

1. एफिलिएट लिंक लगाएं
2. Online course बेच के
3. Brand sponsorship से

इत्यादि तरीकों से आप बतौर क्रिएटर ads के बिना यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं

यूट्यूब चैनल पर कितने सब्सक्राइबर्स में पैसा मिलता है?

बता दें यदि आप अपने चैनल पर Ads से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको चैनल पर Monetization इनेबल करवाने के लिए कम से कम 1000 followers होने चाहिए और इसके साथ ही 4,000 घंटे का Watchtime

परंतु आपको बता दें यूट्यूब चैनल से पैसा कमाने के लिए subscribers कितने होने चाहिए। ऐसा कोई स्पेसिफिक नहीं है, लेकिन जितने ज्यादा आपके सब्सक्राइबर्स हैं उतने अधिक आपके पास पैसे कमाने के तरीके मौजूद होते हैं।

«  Hago App se paise kaise kamaye? A to Z jankari

क्या यूट्यूब से पैसे कमाना आसान है?

कोई भी काम आसान नहीं होता ठीक इसी तरह वीडियो से पैसे कमाना बाएं हाथ का खेल नहीं है। क्योंकि जिस तरह वीडियोस में बताया जाता है कि चैनल बनाओ.. वीडियो डालो और पैसे कमाओ..!

दोस्त ऐसा नहीं होता यूट्यूब पर अगर आप वाकई में पैसा कमाना चाहते हैं। इसके लिए आपको किसी एक Specific टॉपिक पर नॉलेज या इंटरेस्ट होना चाहिए।

जिसके बाद आप उस चैनल पर लगातार काम कर पाएंगे और अगर आपकी वीडियोस लोगों को पसंद आती है। और लोग आपके चैनल पर आते हैं तो आपको ऊपर बताए तरीकों से पैसे कमाने होते हैं।

अगर आप एक स्टूडेंट/जॉब करते हैं, और आप अपनी पढ़ाई या जॉब को साथ करते-करते हैं तो इसे एक पार्ट टाइम की तरह शुरू करना चाहिए।।

भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाले यूट्यूबर

Views और सब्सक्राइबर्स के लिहाज से देखा जाए तो भारत में कई ऐसे यूट्यूबर हैं जो यूट्यूब से हर महीने लाखों कमाते हैं। पेश है भारत के Top 5 सब्सक्राइबर्स की लिस्ट

Carry Minati: (21M + Subscribers)`

Ashish Chanchlani  (18M + Subscribers)

BB Ki Vines (18 million subscribers)

Tecnical Guruji (17.1M Subs)

Round2hell (14M subs)

पैसे कमाने के लिए ध्यान रखने योग्य बातें:-tips for making money in YouTube in Hindi

तो इन तरीकों को जानने के बाद आप समझ सकते हैं यूट्यूब पैसे कमाने के लिए कितना बड़ा सोर्स आपको प्रोवाइड करता है। लेकिन दुर्भाग्यवश कई सारे लोग इन तरीकों को जानने के बाद भी पैसे नहीं कमा पाते हैं।

तो नीचे कुछ टिप्स दिए गए है, जो आपको यूट्यूब से पैसे कमाने में सहायता करेंगे।

वीडियोस जो लोगों को पसंद है!

यूट्यूब पर सक्सेसफुल होना चाहते हैं तो एक बात गांठ बांध लें, यहां पर आपको ऐसी वीडियो नहीं बनानी जो सिर्फ आपको पसंद होगी बल्कि ऐसी वीडियो बनानी है जो कि दुनिया को पसंद हो!

क्योंकि वीडियो देखने वाले लोग होंगे और उन्हीं से आप पैसे कमाएंगे। तो आप चाहे जिस भी कैटेगरी की वीडियो बनाते हैं चाहे फनी वीडियो, चाहे लोगों को सिखाते हैं। ऐसा कंटेंट बनाएं जिसे देखना लोग पसंद करें।

Choose a specific Name

अपने यूट्यूब चैनल की एक विशेष कैटेगरी बनाएं। जिस पर आप केवल उसी केटेगरी पर वीडियो अपलोड करें।

अगर आप अपने चैनल पर कभी Food की रेसिपी डालते हैं, और कभी Tech वीडियो डालते हैं तो ऐसे में चैनल Grow होना मुश्किल हो जाएगा।

जिसे समझते हुए आपको उस टॉपिक पर वीडियो बनानी है। जिसमें आपका इंटरेस्ट हो और लोग उसे देखना पसंद करें। एक ही कैटेगरी पर चैनल होने कि वजह से आपका चैनल जल्दी ग्रो होगा।

Invest some money

हां आपको कई लोग कहेंगे कि बिना investment के यूट्यूब की शुरुवात की जा सकती है। और हां, मै 100% उनकी बात मानता हूं, लेकिन आप को यह बात समझनी होगी कि आप थोड़ा सा पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आप अपने चैनल को अधिक जल्दी Grow कर सकते हैं।

अगर आप अपने चैनल को एक बिजनेस की तरह लेते हैं तो आप एक अच्छे कैमरे में इन्वेस्ट कर सकते हैं, आप DSLR, माइक जैसे उपकरणों को खरीद सकते हैं।

क्योंकि इन्हें खरीदने से आपकी वीडियो की क्वालिटी बेहतर होगी और लोग देखना पसंद करेंगे! आपके द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट आगे आपको फायदे देगा।

Learn YouTube SEO

अन्तिम और आखिरी चीज जो जरूरी है YouTube पर आप को सफल बनाने के लिए वो है Youtune Seo जैसा कि आप जानते होंगे Youtube एक सर्च इंजन है यह मशीन काम कैसे करता है आपका समझना बेहद जरूरी है।

आपको अपनी यूट्यूब वीडियो किस तरह अपलोड करनी चाहिए? उसमें कौन से Tags Title और Description लिखना चाहिए। उन सब के बारे में अगर आपको जानकारी होगी तो आप YouTube के एल्गोरिथ्म को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे। तो आपको जल्द अपनी वीडियोस को वायरल करने में हेल्प मिलेगी।

साथियों यह थे यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके और कुछ टिप्स। अगर आपको यह टिप्स पसंद आए तो मुझे लगता है आपको मेरे द्वारा Youtube से रिलेटेड Latest Updates & Tils की वीडियो Clips भी पसंद आएगी। तो आप यहां दिए गए यूट्यूब चैनल को चेक आउट कर सकते है।

Conclusion

i Hope यह आर्टिकल Youtube channel se paise kaise kamaye? आपके लिए एक नए क्रिएटर के तौर पर Helpfull साबित होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना ना भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: