जानिए WWE का बाप कौन है? इस रेसलर ने पिलाया है सबको पानी

WWE का नाम सुनते ही दिमाग़ में फाइटिंग का रोमांच किस तरह कदर बढ़ जाता है। यह बताने की जरूरत नहीं, परंतु आखिर डब्ल्यूडब्ल्यूई का सबसे बेस्ट रेसलर कौन है WWE का बाप कौन है? आज हम आपको बताएंगे।

डब्ल्यूडब्ल्यूई को पहले डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के नाम से जाना जाता था, जिसका पहला मैच वर्ष 1985 में खेला गया था और तब से अब तक WWE के इतिहास में कई खतरनाक खिलाड़ी जैसे खली, अंडरटेकर, जॉन सीना जैसे कुछ ऐसे नाम थे जो लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे पर सवाल आता है?

« चाइना का बाप कौन है? जानें किस देश के आगे झुकता है चीन

WWE का बाप कौन है? आखिर इसे किसने और कब बनाया 

WWE की शुरुवात केपिटल रेसलिंग कॉरपोरेशन (CWF) के नाम के साथ 1950 के दशक में जैस मैकमोहन नामक व्यक्ति द्वारा की गई थी, जैस की मृत्यु के बाद उनके बेटे विंसेंट मैकमोहन ने अपने पिता के इस बिजनेस को आगे बढ़ाया रखा और इसका नाम बदलकर वर्ष 1963 में इसे वर्ल्ड वाइड रेसलिंग फेडरेशन कर दिया गया।

लेकिन बाद में फिर से इसके नाम को परिवर्तित कर wwf रखा गया और वर्ष 1980 में इस नाम का ट्रेडमार्क ले लिया गया। अतः अब आप समझ सकते हैं wwe को इतना लोकप्रिय बनाने का श्रेय विंसेंट को जाता है।

 WWE रिंग का बाप कौन है? जानिए सही वजह

Wwe के इतिहास के सबसे खतरनाक और प्रभावी रेसलर अंडरटेकर हैं जिन्होंने 90 के दशक में बड़े बड़े खिलाड़ियों को चित कर दिया और डब्ल्यूडब्ल्यूई पर राज किया था।

undertaker ~ WWE का बाप

1990 से लेकर 2002 तक उन्होंने कई डब्ल्यूडब्ल्यूएफ टाइटल अपने नाम किए, रेसलमेनिया में लगातार 21 जीत अपने नाम दर्ज करने वाले अंडरटेकर को डब्ल्यूडब्ल्यूई का बाप कहा जा सकता है।

यह वह दौर था जब लोगों में क्रिकेट या किसी भी खेल से ज्यादा डब्ल्यूडब्ल्यूई के प्रति दीवानगी थी। अंडरटेकर जैसे ही डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में एंट्री मारते थे, दुश्मन उनके डरावने लुक और मौत की घंटी को सुनकर हिल जाते थे।

इसलिए भारतीयों के दिलों में अंडरटेकर ने खास पहचान बनाई, बता दें मैदान के बाहर अंडरटेकर भी एक अच्छे एक्टर हैं उन्होंने bollywood film खिलाड़ियों का खिलाड़ी में भी काम किया है।

27 सालों तक डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में अपना जलवा दिखाने वाले अंडरटेकर ने हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई को अलविदा कह दिया, जिससे उनके fans के लिए यह एक निराशाजनक खबर थी।

चलिए हम डब्ल्यूडब्ल्यूई के खिलाड़ियों को जानते हैं, जिन्हें पूरी दुनिया उनके खेल के लिए जानती है।

« जानिए Csk का बाप कौन है? इस टीम को कोई नहीं हरा पाता

इस समय WWE का बाप बनने की ताकत किसमें है?

#1. Randy Orton

डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में रैंडी ऑर्टन ने अपने खेल से दर्शकों के दिलों में खास स्थान बनाया है। एक समय था जब वह एक रैफरी के तौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूई में काम करते थे, 1980 में पैदा हुए रैंडी ऑर्टन अमेरिका के एक प्रोफेशनल डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर है जो अक्सर स्मैकडाउन में दिखाई देते हैं।

इस लिस्ट में रैंडी ऑर्टन को रखने का एक विशेष कारण यह है कि वह सबसे युवा डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन रहने का खिताब जीत चुके हैं इसलिए WWE के किंग के तौर पर रैंडी ऑर्टन का नाम आना जरूरी है

#2. रोमन रेंस

मैदान में बड़े बड़े रेसलर को चित्त कर देने वाले और हारे हुई मैच को जीतने की क्षमता रखने वाले रोमन रेंस के वर्तमान में करोड़ों युवा फैंस है।

सुपरमैन पंच से विरोधी को मात देने वाले रोमन रेंस एक अमेरिकी निवासी हैं, इस WWE wrestler ने यूं तो बड़े-बड़े टाइटल अपने नाम किए हैं। लेकिन इनके नाम महज 28 साल की उम्र में Superstar of the Year पाने का खिताब है। रोमन रेंस कहते हैं रेसलमेनिया में द रॉक के साथ फाइट करना उनके लिए अभी एक ड्रीम है और वह यह मैच जीतना चाहते हैं।

#3. john cena

डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में पिछले तीन दशकों से लोगों को अपने खेल से प्रभावित करने वाले जॉन सीना आज भी WWE का बाप बनने का हकदार रखते हैं। रिंग के अंदर जहां जॉन सीना अपने जबरदस्त फाइटिंग movies के लिए जाने जाते हैं वही मैदान के बाहर वह एक अच्छे इंसान हैं जो अक्सर चैरिटी करते देखे जाते हैं।

साथ ही उन्होंने अपना एक सक्सेसफुल एल्बम भी रिलीज किया है, आप में से कई लोग यह नहीं जानते होंगे की डब्ल्यूडब्ल्यूई में जॉन सीना दूसरे सबसे ज्यादा पैसे लेने वाले रेसलर है। इसलिए never give up कहने वाले जॉन सीना को जहां लोग स्कूल में कम वेट की वजह से उनकी मजाक करते थे, आज वह बेस्ट बॉडी का अवार्ड जीत चुके हैं।

#4. Brock Lesnar

अपने heavyweight और शानदार बॉडीबिल्डिंग की वजह से ब्रॉक लेसनर को हराना रिंग में आम बात नहीं! डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके ब्रॉक लेसनर एक पेशेवर फुटबॉलर होने के साथ-साथ आर्टिस्ट और एक रेसलर भी हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई के चुनिंदा रेसलर की तरह ही ब्रॉक लेसनर के नाम भी सबसे युवा रेसलर होने का रिकॉर्ड है।

बता दें ब्रॉक लेसनर की लाइफ में एक ऐसा भी पल आया था जब मानसिक बीमारी के चलते यह खिलाड़ी लगभग dead हो चुका था लेकिन अपनी समस्याओं से उबरने के बाद उन्होंने रिंग में कमाल करके दिखाया

क्या “The Great Khali” भी रह चुके हैं WWE के बाप?

लगभग 14 साल तक WWE के रिंग में अपने फौलादी शरीर से दुश्मनों को चित्त कर देने वाले दलीप सिंह उर्फ खली को शायद ही कोई डब्ल्यूडब्ल्यूई लवर नहीं जानता होगा।

आइए थोड़ा इतिहास में पन्ने पलटकर देखते है किस तरह खली का भारत से अमेरिका के डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में जाने, और रिंग में धमाल मचाने का सफर शुरू हुआ।

हिमाचल प्रदेश के दिलीप सिंह की घर की आर्थिक स्तिथि सही नहीं थी, अतः ऐसी अवस्था में पत्थर तोड़ कर मजदूरी करके अपना जीवन बिताया। बाद में उन्हें पंजाब पुलिस में ड्यूटी मिल गई और पहलवानों की ट्रेनिंग दी गई।

साल 2000 में खली अमेरिका गए जहां उस समय डब्ल्यूडब्ल्यूई का विशेष बोलबाला था।

मात्र 10 मिनट के खेल में अंडरटेकर को हराकर खली ने साबित कर दिया कि भारत का शेर डब्ल्यूडब्ल्यूई पर राज कर सकता है। उसके बाद जॉन सीना, बतिस्ता जैसे डब्ल्यूडब्ल्यूई के महारथियों को धूल चटा कर खली ने डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया में विशेष नाम कमाया।

यह वह दौर था जब हर कोई खली से मुकाबला करने से डरता था साल 2014 में खली ने अपने डब्ल्यूडब्ल्यूई करिएर से संन्यास ले लिया।

उसके बाद साल 2016 में उत्तराखंड (हल्द्वानी शहर) में विदेशी पहलवानों ने खली से लड़ने का चैलेंज लिया और खली ने इस ऑफर को एक्सेप्ट किया हालांकि वह इस मैच में घायल हो गए और उन्हें हॉस्पिटल भिजवाया गया लेकिन कुछ टाइम बाद फिर से उन्होंने वापसी की ओर उन्हें मात दी।

बता दें डब्ल्यूडब्ल्यूई में फेमस होने के बाद में उन्होंने हॉलीवुड की तीन और बॉलीवुड की दो फिल्मों में काम किया, हालांकि खली को डब्ल्यूडब्ल्यूई का बाप तो नहीं कहा जा सकता लेकिन उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूई के टॉप खिलाड़ी में अपनी जगह बनाई।

जानिए पाकिस्तान का बाप कौन है? बाप से पंगा नहीं लिया करते

हमारे अंतिम शब्द

तो साथियों इस पोस्ट को पढ़ने के बाद WWE का बाप कौन है? अब आप समझ चुके होंगे। पोस्ट के प्रति अपनी राय हमें कमेंट के माध्यम से व्यक्त करें, साथ ही जानकारी को शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: