WhatsApp web se video call kaise kare?  secret trick 2020

कई सारे लोग जो अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप में WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं यह जानना चाहते हैं कि WhatsApp web se video call kaise kare?  How to video call by WhatsApp web in Hindi

इंटरनेट के जरिए आप छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी कंप्यूटर से जुड़ी दिक्कतों का आसानी से पता कर पाते हैं इसलिए आपने सोचा होगा कि Whatsapp Web में video calling के आने वाली समस्या का भी समाधान इंटरनेट पर ही मिलेगा!

यदि आपने ऐसा सोचा है तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं आज हम आपको आपके सवाल का सीधा जवाब और आपके समाधान के लिए एक ऐसी ट्रिक भी बताएंगे ताकि आप Whatsapp web के जरिए वीडियो कॉलिंग कर सकें!

«  Whatsapp About Me kya Likhe? Best shayari& attitude Status

तो फिर आपका अधिक समय न लेते हुए आज के इस आर्टिकल की शुरुवात करते हैं!

WhatsApp web से क्या होता है?

WhatsApp web व्हाट्सएप का एक डेस्कटॉप वर्जन है! जिसमें एक यूजर अपने Whatsapp Account का इस्तेमाल desktop में भी कर सकता है।

WhatsApp वेब की शुरवात साल 2015 में ब्लैकबेरी एवं विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए की गई थी।

ऐप का इस्तेमाल करने का बड़ा फायदा यह है आप डायरेक्टली किसी भी ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम पर web.WhatsApp.com पर जाकर स्क्रीन पर दिखाए गए QR कोड को स्कैन करके WhatsApp का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर पर कर पाएंगे।

whatsapp web

जिसका मतलब है कि आपको अलग से व्हाट्सएप का ऐप अपने PC में इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है।

अगर आपके पास एक PC है तो आप अपने WhatsApp अकाउंट को PC में भी यूज़ कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर लैपटॉप से व्हाट्सएप पर किसी के साथ भी Messages, फोटो, वीडियो इत्यादि सेंड कर सकते हैं।

लेकिन whatsapp-web के कुछ लिमिटेड फीचर्स भी हैं इसमें वीडियो या ऑडियो कॉल फीचर नहीं दिया गया है। जिस वजह से कई लोगों को calling में असुविधा होती हैं तो आगे हम आपको इसका एक सरल उपाय भी बताएंगे

whatsapp Web kaise Scan kare?

अगर आप अपने मोबाइल से कंप्यूटर में WhatsApp Web को स्कैन करके दोनों डिवाइस में WhatsApp यूज करना चाहते हैं तो आपको पहले व्हाट्सएप वेब के QR कोड को स्कैन करना होगा, अपने मोबाइल से

आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके व्हाट्सएप वेब को स्कैन कर सकते हैं।

सबसे पहले अपने पीसी में ब्राउज़र ओपन करें और web.WhatsApp.com टाइप करें।

2. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें व्हाट्सएप का QR कोड आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा।

3. तो इस QR कोड को अपने मोबाइल के व्हाट्सएप से Scan करने के लिए अपने मोबाइल में व्हाट्सएप खोलें।

4. अब ऊपर Menu में Tap करके WhatsApp web के ऑप्शन को select करें!

whatsapp web on mobile

5. QR कोड स्कैन करने के लिए कैमरा सामने ओपन हो जाएगा।

scan qr code

5. और अब आप स्क्रीन के सामने अपने मोबाइल को ले जाएं। जैसे ही Scanning कंप्लीट होती है।

6. आपका PC automatically आपके WhatsApp account को वेरिफाई कर देगा, और आपके PC में व्हाट्सएप ओपन हो जाएगा।

whatsapp web

और अब आप अपने PC से WhatsApp पर किसी के भी साथ मैसेजिंग कर सकते हैं।

«  YoWhatsApp Download kaise Kare? features of YoWhatsApp


क्या Whatsapp web से वीडियो कॉलिंग की जा सकती है?

दोस्तों WhatsApp के लिए यदि आप browser का इस्तेमाल करते हैं तो आप जानते होंगे WhatsApp web पर वीडियो कॉलिंग का कोई फीचर नहीं दिया गया है, जिससे आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार के साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएं!

लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं की आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर से WhatsApp web के जरिए किसी को वीडियो कॉलिंग ना कर पाएं! क्योंकि जब सीधी उंगली से नहीं निकलता तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है😇

इसलिए हम आपको एक ऐसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप किसी भी कंप्यूटर पर आसानी से WhatsApp web से वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।

संक्षेप में कहें तो आप डायरेक्ट WhatsApp web से video कॉल नहीं कर सकते! परंतु इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Android emulator को इंस्टॉल करना होगा!

Emulator से WhatsApp web पर वीडियो कॉलिंग कैसे करें!

दोस्तों इंटरनेट पर ऐसे अनेक Emulator हैं जिन्हें आप अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर एंड्राइड के किसी भी एप्लीकेशन को चला सकते हैं इसका मतलब है कि आप किसी एंड्राइड की WhatsApp एप्लीकेशन को एंड्राइड मोबाइल की तरह ही कंप्यूटर पर भी चला सकते हैं! और WhatsApp के ढेरों फीचर्स जिन्हें आप मोबाइल में इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी आप कंप्यूटर में कर पाते हैं!

यहां पर हम एक ऐसी ही पॉपुलर एंड्राइड emulator एप्लीकेशन Bluestacks के बारे में बताएंगे जिसका इस्तेमाल कर आप आसानी से अपने Android स्मार्टफोन की तरह ही अपने कंप्यूटर में भी WhatsApp का यूज करके वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे।

तो आइए जानते हैं सबसे पहले की WhatsApp web se video call kaise kare?

कंप्यूटर में Bluestacks कैसे इनस्टॉल करें? WhatsApp वीडियो कॉल के लिए

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करके Bluestacks सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड कर लीजिए।

दोस्तों जैसे ही आप अपने मोबाइल में Bluestacks सॉफ्टवेयर की फाइल को डाउलोड करते है तो अब आप इसे ओपन करें!

आपको screen पर install now का बटन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करें!

whatsapp web se video call kaise kare

अब Bluestacks सॉफ्टवेयर अपने server से सभी फाइल्स को Extract करेगा! और इसे इंस्टॉल होने में लगभग 400 से 500 MB डाटा आपके डिवाइस में लगेगा। इंस्टॉल होने के साथ ही आपको स्क्रीन पर इसकी सूचना मिल जाती है।

whatsapp web
अब यह सॉफ्टवेयर जब finally आपने अपने डिवाइस में setup कर लिया है तो अब हम जानते हैं कैसे Bluestacks Emulator के जरिए WhatsApp एप्लीकेशन को कंप्यूटर में चला कर video call आप अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर से कैसे कर सकते हैं।

Whatsapp web se video call kaise kare? step by step

  1. setup कंप्लीट होने के बाद इस software को अपने डिवाइस में लॉन्च करें! शुरुआत मे प्रोसेस पूरी होने में यहां पर आपको सेकंड भी लग सकते हैं तो इंतजार करें उसके बाद आपको आगे बढ़ने के लिए आपको गूगल अकाउंट से sign up करना होगा!

whatsapp web google account sign in

2. तो यहां अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालें इसके बाद bluestacks सॉफ्टवेयर आपके गूगल अकाउंट के आधार पर ऐप से संबंधित सारी डिटेल show करेगा! एक बार सभी apps Load हो जाए तो ऊपर आपको एक search bar मिलेगा, उसपे भी क्लिक कर सकते हैं।

whatsapp web search

3. Search Bar में व्हाट्सएप सर्च करके आपको स्क्रीन पर WhatsApp एप्लीकेशन देखने को मिलेगी।

4. तो install बटन पर क्लिक कर अपने कंप्यूटर पर whatsApp एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर लें!

whatsApp messenger

5. यदि आपका इंटरनेट फास्ट होगा तो कुछ ही सेकंड में आपकी स्क्रीन पर whatsApp इंस्टॉल होने के बाद ओपन हो जाएगा! अब यहां जिस तरह आप स्मार्टफोन में whatsApp use करते है उसी तरह Agree &continue button पर क्लिक करके अपने same व्हाट्सएप अकाउंट नंबर को डाल कर अपने whatsApp Account को एक्सेस कर सकते हैं।

agree and continue

यहां पर आपको WhatsApp के सभी chats देखने को मिल रहे हैं अब आप यहां से जिसे भी व्हाट्सएप App के माध्यम से वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उस chat पर क्लिक करें।

अभी आपका कंप्यूटर वीडियो कॉलिंग करने के लिए कैमरा एवं mic का Access मानता है तो उसको परमिशन दें और वीडियो स्टार्ट करें!

«  Paise kamane wala Ludo game- 2020 में ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे


WhatsApp web से Video कॉलिंग करने के फायदे!

• दोस्तों इस ट्रिक के जरिए हर था कि लेटर के जरिए जब आप whatsapp पर किसी को वीडियो कॉल करेंगे! तो आप जिस तरह Web cam वीडियोस बना पाते हैं, उसी प्रकार आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हुए भी Web Cam वीडियोस कंप्यूटर पर शेयर कर पाएंगे।

• इस trick को फॉलो कर आप व्हाट्सएप वेब के जरिए न सिर्फ वीडियो कॉलिंग बल्कि व्हाट्सएप के सभी फीचर्स का इस्तेमाल यहां से कर सकते हैं! और एंड्रॉयड स्मार्टफोन की तरह ही व्हाट्सएप के सभी फीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।

• कई सारे लोग जो व्हाट्सएप web का इस्तेमाल करते हैं, वे अक्सर पूछते हैं कि WhatsApp स्टेटस कैसे लगाएं? उनके लिए यह तरीका काम करेगा आप यदि कंप्यूटर में व्हाट्सएप चलाते हैं, तो जी हां आप अपने कंप्यूटर की किसी भी फाइल को व्हाट्सएप स्टेटस के रूप में वीडियो जीआईएफ इत्यादि के तौर पर शेयर कर सकते हैं।

तो साथियों इस तरह देखा जाए तो ढेर सारे फायदे आपको इस WhatsApp web को इंस्टॉल करने के मिल जाते हैं।

WhatsApp web से वीडियो कॉल करने के नुकसान

दोस्तों वैसे तो व्हाट्सएप वेब से इस तरीके से वीडियो Calling करने का कोई भी नुकसान नहीं है। परंतु व्हाट्सएप का mobile कंप्यूटर पर इस्तेमाल करते हुए जितना हमारा data सिक्योर रहता है उतनी गारंटी इस थर्ड पार्टी emulator से नहीं की जा सकती है यह बात आपको माननी पड़ेगी।

हालांकि विश्व भर में कई अन्य emulator है, जिसका उपयोग एंड्राइड एप्लीकेशन चलाने के लिए कंप्यूटर में किया जाता है। इंटरनेट पर कुछ ऐसे ही emulators की जानकारी नीचे दी गई है ।

दोस्तों आशा है अब आप यह भी समझ के होंगे कि WhatsApp व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग करना मोबाइल जितना सिंपल नहीं है? इसलिए इस तरीके का इस्तेमाल करके ही आप व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग कर सकते है।

पढ़ें:- टाइपिंग करके पैसे कैसे कमाए? घर बैठे टाइपिंग करके कमाए पैसे

तो हमारी राय से यदि बहुत ही जरूरी है तो ही आप व्हाट्सएप पर से वीडियो कॉलिंग करने का तरीका यह अपना सकते हैं! अन्यथा आप वीडियो कॉलिंग अपने स्मार्टफोन से ही करें! तो बेहतर होगा आपको क्या लगता है,आपकी क्या राय है WhatsApp web se video call kaise kare? इस आर्टिकल के बारे में कमेंट में जरूर बताएं साथ ही आर्टिकल को शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: