जानिए! Whatsapp वेब से प्रिंट कैसे करें| whatsapp वेब से फोटो प्रिंट करने का तरीका

क्या आप 2 मिनट में Whatsapp Web से कोई भी फोटो प्रिंट करने का तरीका जानना चाहते हैं। और व्हाट्सएप वेब से प्रिंट कैसे करें? How to print WhatsApp web in Hindi? ढूंढ रहे हैै तो यह लेख आपके लिए ही है।

हमें जब कोई फोटो, आधार कार्ड इत्यादि व्हाट्सएप वेब की मदद से प्रिंट करना होता है तो यह काम हम किसी कंप्यूटर शॉप में जाएं, तो बड़ी आसानी से कर लेते हैं।

परंतु आमतौर पर लोगों को यह तरीका मालूम नहीं होता पिछले लेख में हमने जाना था Whatsapp अबाउट में क्या  लिखें?और आज के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप आसानी से व्हाट्सएप ऐप के जरिए कोई भी फोटो या डॉक्यूमेंट प्रिंट कर पाएंगे? तो चलिए जानते हैं।

Whatsapp वेब से प्रिंट करने के लिए क्या चाहिए?

• एक PC/ computer होना चाहिए।
• एक प्रिंटर
• एक मोबाइल और लैपटॉप
• एक WhatsApp account

अगर यह सभी चीजें हैं तो चलिए आगे बढ़ते हैं और जानते हैं।

Whatsapp वेब से प्रिंट करें 3 स्टेप्स में

आप व्हाट्सएप वेब के जरिए न सिर्फ फोटो बल्कि पीडीएफ, डॉक्यूमेंट कोई भी व्हाट्सएप वेब से प्रिंट कर सकते हैं।

#1. सबसे पहले जिस मोबाइल में फोटो डॉक्यूमेंट है उसी मोबाइल से कंप्यूटर में WhatsApp Web को स्कैन करें।

#2. फिर कांटेक्ट सिलेक्ट करें

#3. फिर फोटो को ओपन कर Print ऑप्शन पर क्लिक करके प्रिंट कर लीजिए।

चलिए इन तीनों स्टेप्स को विस्तार से समझते हैं।

Step 1: whatsapp web में लॉगिन करें.

सबसे पहले web.WhatsApp.com अपने कंप्यूटर में ओपन करें।

अब आपको स्क्रीन पर दिए गए QR कोड को whatsapp वेब से स्कैन करना है।

scan qr code on whatsapp

तो मोबाइल में WhatsApp open करें और ऊपर दिए 3 dots पर क्लिक करे।

WhatsApp web का विकल्प चुनें।

और Link A device पर क्लिक करें

 link a device

क्यूआर कोड को स्कैन कर लीजिए।

scan qr code

इतना करते ही आपके कंप्यूटर में आपका व्हाट्सएप अकाउंट ओपन हो जाएगा।

Step:2 कॉन्टेक्ट सेलेक्ट करें।

अब आपका व्हाट्सएप खाता आपके PC में खुल चुका है।

तो यहां से जिस व्यक्ति को आपने फोटो Send की है या Receive की है उस चैट पर क्लिक करें।

photo whatsapp web

और उस फोटो पर जाएं जिसे आप प्रिंट करना चाहते हैं।

Step: 3 प्रिंट करें!

फोटो खोलने के बाद अब प्रिंट करने के लिए आप कंप्यूटर की शॉर्टकट key का इस्तेमाल करें

आप कंट्रोल और P दोनों बटन ( Ctrl + P) को एक साथ दबाए।

फिर फोटो में right click करके Print option को select करें।

whatsapp web print

अब स्क्रीन पर फोटो को प्रिंट करने की जानकारी आ जाएगी।

अब आप यहां प्रिंट का Layout, Color इत्यादि सिलेक्ट कर सकते हैं।

और अंत में Print बटन पर क्लिक करते ही वह फोटो आपके प्रिंटर से निकल जाएगी।

Done!!

इस कार्य को करने के बाद अब आप Whatsapp web se logout कर सकते है।

WhatsApp web से क्या-क्या प्रिंट किया जा सकता है?

WhatsApp web के जरिए account की सभी इंफॉर्मेशन जैसे कि आप अपने चैट्स, फोटोस, इमोजी, स्टीकर्स इत्यादि को कागज के पन्ने पर प्रिंट कर सकते हैं।

यदि किस ने कोई पीडीएफ अगर नोट्स के रूप में आपको भेजी है तो जैसे ही आप PDF पर क्लिक करते हैं वह आपके computer में डाउनलोड हो जाएगी

और फिर आप उसे किसी भी पीडीएफ सॉफ्टवेयर से ओपन करके प्रिंट कर सकते हैं।

यह एक अत्यंत शीघ्र और सुरक्षित तरीका है, फोटोस को प्रिंट करने का!

कई बार हमारे पास कोई ओरिजिनल डॉक्यूमेंट नहीं होता ऐसी स्थिति में हम व्हाट्सएप वेब के जरिए उस डॉक्यूमेंट की कॉपी निकाल कर किसी कार्य के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

🖐 यह भी जानें 👇🏼

« 2021 Latest WhatsApp tips & Tricks in Hindi- जान लो काम आयेंगे

« YoWhatsApp Latest Version Download kaise kare 2021 me? पूरी जानकारी

« WhatsApp web se video call kaise kare?  secret trick 2020

« Facebook par Whatsapp status kaise share kare? Latest whatsapp update

अंतिम बात 

तो अब आप चुके हैं Whatsapp वेब से प्रिंट कैसे करें? अगर आपको अभी भी प्रिंट करने में कोई समस्या आती है तो आप अपने सवालों को कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं और हां अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो शेयर भी करें।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: