2022 Latest WhatsApp tips & Tricks in Hindi- जान लो काम आयेंगे

अगर आप एक WhatsApp user हैं तो हाल ही में whatsapp ऐप में आए नए अपडेट के बारे में आपका जानना जरूरी हो जाता है! तो आज आप WhatsApp tips & Tricks in Hindi 2022 के इस लेख में WhatsApp के नए अपडेट के बारे में जानेंगे।

पिछले लेख में हमने आपको टेलीग्राम टिप्स एंड ट्रिक्स की कुछ खुफिया ट्रिक्स के बारे में बताया था और आज हम बात करेंगे व्हाट्सएप की।

व्हाट्सएप समय-समय पर नए नए अपडेट लाता रहता है, और इसमें नए फीचर ऐड होते रहते हैं! जिससे यह पहले से ज्यादा लोगों के लिए यूज़फुल होता जाता है।

2022 में WhatsApp की कुछ लेटेस्ट टिप्स एंड ट्रिक्स

#1 Disappearing Message

अगर व्हाट्सएप पर यदि कोई यूजर आपको मैसेज करता है, और आपको लगता है कि उनके Messages को अपने मोबाइल पर सेव करना जरूरी नहीं! है तो फिर आप भी Disappearing मैसेज फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इससे होगा क्या आपके द्वारा उस यूजर के साथ की गई बातचीत सात दिनों बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगी।

आप यह फीचर उन लोगों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे आप काफी ज्यादा व्हाट्सएप पर बात करते हैं। और आपको लगता है उन बातों का Store होना जरूरी नहीं!

• सबसे पहले whatsApp चैट को ओपन करें

• अब चैट के Name पर टैप करें।

• यहां Disappearing message ऑप्शन दिया गया है, यह अभी ऑफ है इसे ON कर दें।

disappearing message

• बता दें यह फीचर ऑन करते ही उस यूजर को भी इस बात की जानकारी मिल जाएगी। कि आपने यह फीचर On किया है।

#2 Hide whatsapp story

व्हाट्सएप पर यदि आप नहीं चाहते कि हर कोई मेरी स्टोरी देखें! और चाहते हैं मैं कौन सा फोटो या वीडियो अपलोड कर रहा हूं! इसके बारे में किसी को पता न चले तो ऐसे में आप अपनी व्हाट्सएप स्टोरी को Hide कर सकते हैं, तरीका बहुत आसान है इसके लिए आपको कोई अलग से App डाउनलोड नहीं करना है।

Whatsapp Story Hide kaise kare?

• सबसे पहले whatsApp ओपन करें।

• अब status टैब में आपको Status privacy option मिलेगा। उस पर Tap करें।

status privacy

• अब यहां से आप My contact except को सेलेक्ट करके उन Contacts को सेलेक्ट करें जिनसे आप अपना Status Hide करना चाहते हैं।

#3. Save whatsapp story

व्हाट्सएप स्टेटस पर अपलोड की गई किसी की फोटो अगर आपको पसंद आए तो आप एक क्लिक में उस का स्क्रीनशॉट लेकर उसे सेव कर सकते हैं। लेकिन वही अगर किसी ने स्टेटस पर कोई शानदार वीडियो लगाई हो तो कैसे Save करेंगे?

यदि नहीं पता, तो प्ले स्टोर पर कई ऐसे Apps हैं, जिनकी मदद से आप व्हाट्सएप स्टोरी को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

जैसे कि एक ऐप है Status saver इसे आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर सकते है।

Status Saver Download

Install करने के बाद आपके सारे स्टेटस आपकी स्क्रीन पर होंगे। आप जिसे सेव करना चाहते हैं एक क्लिक में उसे सेव कर सकते हैं।

« YoWhatsApp Latest Version Download kaise kare 2022 me? पूरी जानकारी

#4. Use fingerprint lock

अगर आपका मोबाइल फिंगरप्रिंट को सपोर्ट करता है, तो आप अपने व्हाट्सएप में लॉक लगाने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल कर सकते हैं। WhatsApp पर fingerprint lock लगाकर आप अपनी चैट्स को अधिक सिक्योर कर सकते हैं। जिससे आप की मर्जी के बिना कोई भी आपका व्हाट्सएप ओपन नहीं कर पाएगा।

• फिंगरप्रिंट लॉक लगाने के लिए व्हाट्सएप की सेटिंग्स पर जाएं।

• Account पर tap करें और Privacy ऑप्शन को सेलेक्ट करें।

• अब यहां सबसे नीचे दिए गए fingerprint option को select करें और यहां से fingerprint lock सेट कर लीजिए।

fingerprint lock

#5. Reply without online

अगर आप बिना ऑनलाइन आए व्हाट्सएप पर किसी को रिप्लाई करना चाहते हैं और किसी का मैसेज पढ़ना चाहते हैं। तो फिर एक ऐसी ट्रिक हम आपको बता रहे हैं जिसके लिए आपको कोई App डाउनलोड नहीं करना आप इस ट्रिक का इस्तेमाल करके किसी का भी मैसेज पढ़ सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बिना ऑनलाइन दिखे किसी को भी रिप्लाई कर सकते हैं।

• सबसे पहले अपने मोबाइल में एयरप्लेन मोड को ऑन करें

• अब आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें।

• यहां से उस व्यक्ति की चैट ओपन करें जिसका आप रिप्लाई करना चाहते हैं।

• फिर अपना मैसेज टाइप करें, और send करके whatsapp के बाहर आ जाए।

अब दोबारा से airplane mode off कर net ऑन कर दीजिए। इस तरह बिना ऑनलाइन आए आप व्हाट्सएप पर किसी को भी रिप्लाई कर सकते हैं।

« Computer/Laptop me Signal App kaise chalaye? – Janiye Step By Step

#6. Stop media to view in gallery

आप जिस ग्रुप में WhatsApp पर जुड़े रहते हैं, उसमें रोजाना कई सारी फोटो/वीडियो पोस्ट होती रहती है और जैसे ही हम उन फोटो या वीडियो को डाउनलोड करते हैं वे हमें गैलरी में भी देखने को मिलते हैं।

लेकिन अगर आप नहीं चाहते गैलरी में फोटो, वीडियो किसी को दिखे तो आप मीडिया फाइल्स को गैलरी में Show होने से रोक सकते हैं।

• सबसे पहले उस ग्रुप पर जाएं

• ग्रुप के नाम पर Tap करें

media visibility

• यहां से Media Visibility के ऑप्शन को On कर दे।

« WhatsApp web se video call kaise kare?  secret trick 2020

#7. Pin chat

WhatsApp पर यदि कोई यूजर आपके लिए बेहद इंपॉर्टेंट है, और आप नहीं चाहते उसका कोई भी मैसेज miss हो सके तो आप पिन करके उस चैट को सबसे टॉप पर ला सकते हैं। और वह चैट हमेशा के लिए WhatsApp पर आपको सबसे ऊपर आपको दिखाई देगा।

• अपने मोबाइल में WhatsApp ओपन करें।

• उस chat पर Long tap करें।

• ऊपर आपको Pin icon दिखाई देगा उस पर Tap करें

pin chat

• इतना करते ही वह चैट pin हो जाएगा।

«  बिना ऐप डाउनलोड किए पैसे कैसे कमाए? मोबाइल से 6 तरीके

#8. Whatsapp payment

WhatsApp new Tips & Tricks in hindi में व्हाट्सएप ने हाल ही में पेमेंट फीचर ऐड किया है जिससे आप व्हाट्सएप के जरिए भी किसी से लेनदेन कर सकते हैं इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सएप अपडेट करना है।

• अपडेट करने के बाद आप अपने मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें।

• और ऊपर दिखाई दे रहे payments option पर Tap करें।

• अब Payment method add पर यहां से आप बैंक अकाउंट सिलेक्ट करें बैंक जानकारी ऐड होने के बाद आपको अपनी Upi id screen पर दिखाई देगी।

whatsapp pay

• आप यहां से अब किसी को भी QR कोड स्कैन कर या Add payment पर क्लिक कर किसी को भी पैसे भेज सकते हैं!

👋 यह पोस्ट भी देखें:-

Free me Paytm Cash kaise kamaye? 18Apps Paytm कैश कमाने के

Paise kamane wala Ludo game- 2020 में ऐसे लूडो खेलकर कमायें पैसे

Amazon se paise kaise kamaye 2022 में? 9 शानदार तरीके

Conclusion

तो साथियों यह थे WhatsApp के लेटेस्ट फीचर उम्मीद है 2022 WhatsApp new Tips & Tricks in hindi के इस लेख को पढ़कर यह ट्रिक्स आपको पसंद आई होंगी। यह लेख पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: