Whatsapp me fingerprint kaise lagaye? 2020 me Latest Update

Whatsapp me fingerprint kaise lagaye? 2020 me यदि आप एक whatsapp यूजर हैं, और आपके smartphone में fingerprint सेंसर हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है!

क्योंकि whatsapp में हाल ही में आये update के बाद अब कोई भी यूजर स्क्रीन lock की तरह ही whatsapp app में भी fingerprint lock का इस्तेमाल कर data को secure रख सकता है, इसलिए इस लेख में आपको स्क्रीनशॉट की साहयता से बताया जायेगा की Whatsapp me fingerprint का इस्तेमाल कैसे करें!

नमस्कार, स्वागत है आपका www.hindimeaao.com पर! दोस्तों बहुत समय से users को whatsapp पर fingerprint lock फीचर आने का इंतज़ार था! क्योंकि अभी तक हमें whatsapp पर lock लगाने के लिए third party App का इस्तेमाल करना पड़ता था!

हालांकि कई play store पर कई ऐसे apps आपको मिल जायेंगे जिनसे आप पहले भी whatsapp पर fingerprint enable कर सकते हैं! लेकिन यदि किसी यूजरको थोड़ी बहुत smartphone की जानकारी हो तो वह इन lock को सरलतापूर्वक bypass अर्थात तोड़ सकता हैं!

लेकिन अब आपको ऐसी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि whatsapp app की तरफ से आपको यह fingerprint lock सेट करने की सुविधा दी जा रही है! तो आइये दोस्तों step by step जानते हैं की

जानिये! Whatsapp me fingerprint kaise lagaye?(step by step)

Note:- दोस्तों इस फीचर का लाभ उठाने के लिए आपको अपने smartphone में whatsapp app को update कर लेना है! क्योंकि यह फीचर लेटेस्ट update में ही आपको मिलेगा!

  • play store से whatsapp के latest version को इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन कीजिये!
  • अब whatsapp की menu पर क्लिक कर settings पर tap कीजिये!
  • उसेक बाद account पर tap कीजिये!
  • अब privacy पर क्लिक कर दीजिए!
  • अब आपको privacy में कई सारे options दिखाई देंगे! सबसे last में fingerprint lock का आप्शन दिखाई देगा! यह फीचर अभी disable है इसलिए आपको इसे enable करने के लिए इस पर tap कीजिये!
  • अब unlock with fingerprint आप्शन को enable कर दीजिये!
  • अब अपनी अंगुली को fingerprint सेंसर पर लगायें और इतना करते ही आपके smartphone में fingerprint lock सेट हो चुका है!
  • अब आपको automatically lock आप्शन दिखाई देगा! आपको सेलेक्ट करना है की कितने समय बाद whatsapp auto lock हो जाए! आप अपनी इच्छानुसार दिए गये टाइम को choose कर लीजिये!
  • और last में show content in notification फीचर दिखाई देगा! जिसे on करने का मतलब है की आपको notification में whatsapp message दिखाई देंगे! यदि आप नहीं चाहते तो इस फीचर को off कर सकते हैं!

तो इतना करते ही मात्र २ मिनट से भी कम समय में आपने whatsapp पर fingerprint lock सेट कर लिया है!

ये हैं fingerprint लॉक सेट करने के खास फायदे-

  • दोस्तों इस latest update के बाद अब आपका whatsapp बिना अनुमति के कोई भी यूजर नहीं ओपन कर पायेगा!
    • इस fingerprint lock को कोई भी यूजर तोड़/bypass नहीं कर सकता!
    •आपको whatsapp data को secure रखने के लिए किसी third party app को इनस्टॉल करने की जरूरत नहीं है!
    •pattern/passcode की तुलना में fingerprint lock का इस्तेमाल करने से आप तेजी से whatsappp ओपन कर पायेंगे!

अब आप चाहें तो जरूरत पड़ने पर इस lock को disable भी कर सकते हैं! आइये जानते हैं

fingerprint lock disable करने का तरीका

  • सबसे पहले whatsapp settings में जाएँ! account पर tap कीजिये!
  • फिर privacy में जाएँ और नीचे दिखाई दे रहे fingerprint lock आप्शन पर tap कीजिये!
  • अब इस फीचर को off कर दीजिये! बस आपका fingerprint lock off हो चुका है!

क्या आपने पढ़ा?-  Mobile se paise kaise kamaye? 9 Gajab Tarike Mobile se Kamane ke

तो दोस्तों यह था whatsapp का latest update जिसमें आप whatsapp पर fingerprint lock सेट कर सकते हैं, Whatsapp me fingerprint lock kaise lagaye 2020 me उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी! हम आगे भी whatsapp से जुडी latest फीचेर्स की जानकारी आपको देते रहेंगे! आप हमारे नए आर्टिकल की जानकरी telegram चैनल पर सबसे पहले पा सकते हैं!

join telegram channel

दोस्तों आप भी इस आर्टिकल को अन्य लोगों तक शेयर कर उन्हें इस latest update के बारे में बता सकते हैं! सीखते रहिये सीखाते रहिये! blog पर विजिट करने के लिए धन्यवाद

 

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: