Website Banane ke Fayde? Janiye! Business me Website ke fayde?

पिछले लेख में हमने आपको Future of Hindi Blogging के बारे में बताया था और आज हम खुद की Website Banane ke Fayde जानेंगे ताकि जो लोग खुद का ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते हैं उन्हें Website की महत्वता को समझने में आसानी हो।

आप चाहे एक Student, Businwas men है या Housewife या फिर Job करते हैं वेबसाइट बनाने के फायदों को जानना आपके लिए हमेशा ही फायदेमंद रहेगा।

website

नमस्कार, जैसे जैसे इंटरनेट तेजी से बढ़ रहा है। ऑनलाइन दुनिया में रोजाना हजारों नई वेबसाइट बन रही है। लेकिन इन वेबसाइट को बनाने का भी एक कारण है, वेबसाइट बनाने वाले owner यह भली-भांति जानते हैं कि इसकी उपयोगिता क्या है।

तो इससे पहले कि हम वेबसाइट के फायदे की चर्चा करें आइए दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं।

Website Kya Hai?

Website web pages का collection होती है जो Format, Layout तथा उस पेज के Content को यूजर को show करती है।

हम बेहद आसान शब्दों में वेबसाइट को समझें तो एक वेबसाइट के अंदर अनेक Web Pages होते हैं, जिनमें Specific जानकारी होती है और उपयोगकर्ता internet के माध्यम से वेबसाइट पर आकर उन जानकारियों को प्राप्त करते हैं।

वेबसाइट आज के जमाने में Communication का एक बेहतरीन माध्यम बन चुका है जिसके माध्यम से हम अपने विचारों अपनी जानकारियों को दुनिया भर में पहुंचा सकते हैं।

आप एक बिजनेसमैन है तो जाहिर सी बात है आप चाहेंगे आपके बिजनेस की जानकारी अधिक से अधिक कस्टमर्स तक पहुंचे, ऐसे में वेबसाइट आपके लिए वह जरिया बन सकती है जिससे आप अपने बिजनेस की जानकारियों को वेबसाइट में पब्लिश कर सकते हैं।

अपनी वेबसाइट को सोशल मीडिया पर प्रमोट करते करके, Advertising करके उसे उन लोगों तक पहुंचा सकते हैं जहां तक आपके Customers हैं।चलिए अब हम विस्तार से समझते हैं कि

Website Banane ke Fayde?

एक स्टूडेंट होने या job करने के नाते आप के लिए वेबसाइट बनाने के कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं सबसे पहले हम उन फायदों को जानेंगे।

Improve Technical Skills

यदि आप IT में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, तो चीजें बड़ी तेजी से परिवर्तित हो रही है ऐसे में आप यदि खुद की वेबसाइट बनाते हैं तो आपको अनेक ऐसी टेक्निकल जानकारी मिलेगी जिससे शायद आप अनजान हो।

इन skills के अन्तर्गत Website designing ,Maintenance, Creativity इत्यादि हो सकती है तो यदि आप टेक्नोलॉजी में इंटरेस्ट रखते हैं website बनाने की शुरुआत कर सकते हैं यह आगे आपके कैरियर में बहुत लाभदाई हो सकता है।

Internet as Platform and Tool

Internet एक Platform, tool की तरह है अतः इंसान को यह भली-भांति पता होना चाहिए कि इस Tool का इस्तेमाल किस तरह अपने फायदे में करना है तो यदि आप एक स्टूडेंट या जॉब करते हैं। यदि आप खुद की वेबसाइट website design, create, Run करते हैं तो आपको विभिन्न इंटरनेट प्लेटफॉर्म्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म की जानकारी मिलती है। और इसके सही इस्तेमाल से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी मिलती है।

Communication skill improvement

तीसरा सबसे बेहतरीन फायदा जो एक स्टूडेंट या किसी भी व्यक्ति को हो सकता है। वेबसाइट के माध्यम से आप कोई भी जानकारी अपने कस्टमर्स तक के साथ शेयर करते हैं तो ऐसे में आपकी Communication skill बेहतर होती है!

आप जान पाते हैं कि वास्तव में बेहतर कम्युनिकेशन के जरिए किस तरह लोगों के साथ जुड़ा जा सकता है आप Example के लिए इस लेख को पढ़ सकते है कि इस वेबसाइट को बनाकर हम आपसे किस तरह जुड़ रहे हैं।

यही नहीं बल्कि यदि आपने Educational Purpose के लिए एक वेबसाइट ओपन की है, और आप कोई भी जानकारी अपनी वेबसाइट के माध्यम से शेयर करते हैं और आप चाहते हैं वह लाखों लोगों तक पहुंचे तो फिर आप एक वेबसाइट का निर्माण करके इस काम को पूरा कर सकते हैं।

Part time income source

दोस्तों जब आप वेबसाइट को Blog बनाते हैं जहां पर आप लोगों को अपने इंटरेस्ट के मुताबिक जिसमें आपकी रुचि भी हो और लोग उसके बारे में जानकारी लेना भी पसंद करते हो तो आप ऐसे में एक Blog बना सकते हैं।

blog बनाने के बाद धीरे-धीरे आपकी वेबसाइट पर visitor आते हैं, और visitors के आने के बाद उससे कमाई करने के लिए आप गूगल ऐडसेंस से अपनी साइट को monetize करवा सकते हैं। और इस तरह मोनेटाइजेशन ऑन हो जाएगा तो फिर चाहे आप एक ही स्टूडेंट हो या फिर एक job करने वाले हो आपके लिए यह पार्ट टाइम इनकम सोर्स का जरिया बन जाएगा।

Use website as a resume in interview

जमाना गया जब आप पेपर डाक्यूमेंट्स ले जाकर अपने रिज्यूम सबमिट करते थे! यदि आप समय के साथ खुद को अपने कैरियर में बेहतर बनाना चाहते हैं तो आप एक वेबसाइट डेवलप कर सकते हैं जिसमें आप अपने इंटरेस्ट और अपनी skills का वर्णन कर सकते हैं।

साथ ही आपने जो कार्य या जिसकी प्रेक्टिस की है उसको भी interview के तौर पर show कर सकते है, मान लीजिए आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैं तो आप अपनी ग्राफिक डिजाइन को अपनी वेबसाइट पर डाल सकते हैं।

तो दोस्तों यह थे Website Banane ke Fayde उन Student के लिए या एक जॉब करने वाले व्यक्ति के लिए अब हम बात करेंगे उन बिजनेस Onwers की जिनका एक छोटा बिजनेस है, उनके लिए एक वेबसाइट कैसे फायदेमंद साबित हो सकती है।

Business me Website Banane ke fayde? benefit Of Making A Website in Hindi

Online presence 24 * 7

वेबसाइट बनाने का मतलब है कि कस्टमर दिन हो या रात किसी भी समय आप तक पहुंच सकते हैं। एक बिजनेसमैन के नजरिए से देखें तो यदि आपकी Offline कोई shop है तो उसके खुलने या बंद होने का एक फिक्स टाइम होता है! लेकिन वही आपका बिजनेस ऑनलाइन है आपके पास एक बिजनेस की वेबसाइट है तो वह 24* 7 खुला रहेगा यूजर्स आपकी वेबसाइट पर आकर आपके प्रोडक्ट की जानकारी और उसे किसी भी समय खरीद सकते हैं।

Promote your Business

आज सभी लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे में आप यदि उत्तर प्रदेश के किसी छोटे से गांव में आपका बिजनेस है तो आप उसकी जानकारी कश्मीर कन्याकुमारी तक भी पहुंचा सकते हैं। क्योंकि Social Media platform, advertising इस काम में आपकी मदद करती हैं। तो वेबसाइट बनाने का एक बड़ा फायदा यह हो जाता है कि आप अपने बिजनेस को एक लिमिटेड Area तक ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया तक पहुंचाकर Expend सकते हैं।

No Limit of Access

आपकी दुकान पर एक बारी में लिमिटेड ग्राहक ही आ सकते हैं जितनी बड़ी आपकी दुकान होगी उसी हिसाब से ग्राहक उस दुकान पर आएंगे

लेकिन यदि आप एक वेबसाइट बनाते हैं तो एक साथ 100 200 1000 लोग भी आपकी वेबसाइट पर आपके प्रोडक्ट्स को चेक करने आ सकते हैं उनको Buy कर सकते हैं तो यूजर्स के लिए आप तक पहुंचना और एक्सेस करना काफी आसान हो जाता है।

Save your cost

ऑफलाइन बिजनेस की तुलना मे बिजनेस को ऑनलाइन करके खर्चों में काफी कटौती की जा सकती है। पहला ऑफलाइन बिजनेस करने के लिए जहां आपको अच्छी स्थान पर Space के लिए काफी किराया देना पड़ता है साथ ही बिजनेस के प्रचार प्रसार के लिए यदि आप बैनर बनाते हैं और उसे घर घर जाकर प्रमोट करते हैं तो इसमें आपका काफी खर्चा और टाइम वेस्ट होता है लेकिन ऑनलाइन बिजनेस आपकी इस कार्य में सहायता करता है।

Consumer insights

बिजनेस के लिए एक वेबसाइट बनाकर यह आसानी से पता किया जा सकता है कि आपकी वेबसाइट में दिन के कितने लोग आते हैं वह आपकी वेबसाइट में सबसे ज्यादा कौन से प्रोडक्ट देखना पसंद करते हैं? उनकी उम्र क्या है वह किस स्थान से आते हैं? यह सारी जानकारियां अपने कस्टमर के बारे में business owners एक वेबसाइट बनाकर कर सकता है लेकिन वही ऑफलाइन बिजनेस में यह सारी जानकारियां पता करना मानो सर खूजाने जैसा हो जाता है।

Competitors online

जिस तरह ऑफलाइन मार्केट में अपने competitors को देख कर वे कुछ क्या नया कर रहे हैं! इसके बारे में जानकारी मिलती है उसी तरह ऑनलाइन भी यह संभव होता है आप अपने Competitors की वेबसाइट को चेक कर सकते हैं कि उनकी वेबसाइट का लेआउट क्या है? वह किस तरीके से प्रोडक्ट्स को मार्केट कर रहे हैं तो यह सारी चीजें आप भी अपने बिजनेस में करके अपने बिजनेस को Grow करने में फायदा ले सकते हैं।

तो साथियों यह थे कुछ फायदे एक बिजनेस owner के लिए वेबसाइट बनाने के i hope इन एक Small Busines Men होने के नाते आपको वेबसाइट की अहमियत अब पता चल गई होगी।

यह भी जानें:- Website ke liye Professional Logo kaise banaye?

Website Banane ke Fayde? Business me website Banane ke Fayde पढ़कर यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप इसको सोशल मीडिया में शेयर करके दूसरों तक भी जरूर पहुंचाएं।।

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: