घर बैठे Watchman की नौकरी कैसे पायें? अब आसानी से ढूंढें सिक्योरिटी गार्ड की जॉब

हर विद्यार्थी पढ़ाई करने में होशियार नहीं होता है, ना हीं हर विद्यार्थी पढ़ाई करने में कमजोर होता है। इसीलिए जो विद्यार्थी पढ़ाई करने में तेज होते हैं, वह अच्छी पढ़ाई लिखाई करके कोई अच्छी नौकरी प्राप्त कर लेते हैं, वही जो लोग कम पढ़े लिखे होते हैं वह या तो कोई छोटा मोटा बिजनेस करते हैं या फिर कोई छोटी-मोटी नौकरी करते हैं। हालांकि आज के टाइम में किसी भी नौकरी को कम नहीं आंका जा सकता है, क्योंकि अपने घर खर्च को चलाने के लिए पैसे की आमदनी होनी आवश्यक है। इसलिए अगर आप कम पढ़े लिखे हैं, तो आप Watchman की नौकरी कर सकते हैं,क्योंकि वॉचमैन की नौकरी करने के लिए ज्यादा क्वालिफिकेशन की आवश्यकता नहीं मांगी जाती है।

Watchman की नौकरी कैसे पाएं?

वॉचमैन को सिक्योरिटी गार्ड भी कहा जाता है। सिक्योरिटी गार्ड कई प्रकार के होते हैं। जैसे एटीएम सिक्योरिटी गार्ड,बैंक सिक्योरिटी गार्ड, प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, जिम सिक्योरिटी गार्ड इत्यादि। सिक्योरिटी गार्ड बनने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होना आवश्यक नहीं है।

कई लोग तो ऐसे भी हैं, जो बिल्कुल ही अनपढ़ है,परंतु फिर भी वह आसानी से वॉचमैन की नौकरी प्राप्त कर लेते हैं, क्योंकि वॉचमैन का काम करने के लिए किसी टेक्निकल चीज की आवश्यकता नहीं होती है. आपको बस कुछ नॉर्मल काम करने पड़ते हैं। अगर आप वॉचमैन बनना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में आप जानेंगे की वॉचमैन की नौकरी कैसे मिलेगी।

वॉचमैन की नौकरी पाने के लिए क्या करें?

नीचे हम आपको कुछ ऐसे तरीके अथवा उपाय बताने वाले हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप वॉचमैन यानी की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

1: सिक्योरिटी एजेंसी से संपर्क करें

अगर आप वॉचमैन की नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इसका सबसे सिंपल रास्ता है आप सिक्योरिटी चलाने वाली एजेंसी के पास जाएं और वहां पर जाकर के वॉचमैन की नौकरी की भर्ती के बारे में पूछताछ करें। अगर वहां पर वॉचमैन की भर्ती होगी, तो आपको सिक्योरिटी गार्ड के मैनेजर से इसके बारे में बातचीत करनी है।

अगर आप वॉचमैन बनने के लिए सारी योग्यता को पूरा करते हैं और आपके पास वॉचमैन बनने के लिए सारे डॉक्यूमेंट मौजूद होते हैं, तो सिक्योरिटी एजेंसी का मैनेजर आपको वॉचमैन की पोस्ट दे देगा। इसके बाद आपको सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से ही वॉचमैन की ड्रेस दी जाएगी और इसके बाद आपको किसी निश्चित जगह पर वॉचमैन का काम दिया जाएगा।

यह जगह कोई अपार्टमेंट हो सकता है,बिल्डिंग हो सकती है, एटीएम सेंटर हो सकता है, बैंक भी हो सकती है।

2: जॉब एप्लीकेशन

अगर आपके घर के आसपास कोई सिक्योरिटी एजेंसी नहीं है, तो आप वॉचमैन की नौकरी पाने के लिए ऑनलाइन मौजूद जॉब एप्लीकेशन अथवा साइड का सहारा भी ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर ऐसी कई एप्लीकेशन मौजूद है, जो लोगों को जॉब दिलाने में उनकी सहायता करती है।

आपको उन एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करना है और फिर उस पर अपना अकाउंट बनाकर अपनी सारी इनफार्मेशन को भरना है। इसके बाद अगर किसी एजेंसी या फिर व्यक्ति को वॉचमैन की आवश्यकता होगी,तो वह आपके द्वारा दिए गए फोन नंबर पर आपसे संपर्क करेगा।

इसके बाद अगर आपको काम अच्छा लगता है, तो आप वॉचमैन की पोस्ट प्राप्त कर सकते हैं। नीचे हम आपको Watchman की नौकरी पाने के लिए कुछ बढ़िया एप्लीकेशन के नाम दे रहे है।

indeed
jobsearch
naukari.com

« Zomato में डिलीवरी boy बनाकर कमाई करें!

« गूगल से पैसे कैसे कमायें? 2021 में गूगल दे रहा कमाई का शानदार मौका


वॉचमैन बनने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

वॉचमैन बनने के लिए आपके पास कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट भी होना चाहिए, जिसकी जानकारी इस प्रकार है।

• आप के आधार कार्ड का जेरोक्स
• आपके फिटनेस सर्टिफिकेट का जेरोक्स •आपकी पढ़ाई का सर्टिफिकेट अथवा मार्कशीट
• पासपोर्ट साइज की कम से कम 10 रंगीन •फोटो पैन कार्ड की फोटो कॉपी
• पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
• आपका वर्किंग फोन नंबर
• आपका बैंक अकाउंट/ पासबुक

वॉचमैन बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या है?

जैसा कि हमने जाना अगर आप आठवीं पास है या फिर दसवीं पास हैं, तब भी आपको वॉचमैन की नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा कुछ कंडीशन में अगर आप अनपढ़ है, तब भी आपको वॉचमैन की नौकरी मिल सकती है। हालांकि जैसा कि आप जानते हैं कि, आज के टाइम में वॉचमैन को रखवाली करने के अलावा रजिस्टर् भी मेंटेन करना होता है। ऐसे में अगर आपको हल्का-फुल्का भी पढ़ना लिखना आता है, तो यह आपके लिए ही फायदेमंद साबित होगा।

Watchman की सैलरी क्या है?

हमारे भारत देश में अगर वॉचमैन की सैलरी के बारे में बात की जाए, तो जब कोई नया नया व्यक्ति वॉचमैन की पोस्ट पर भर्ती होता है, तो स्टार्टिंग में उसे मंथली तकरीबन ₹12,000 से लेकर ₹14000 तक की सैलरी प्राप्त होती है और जब उसका एक्सपीरियंस बढ़ता है, तो उसकी सैलरी भी बढ़ाई जाती है। सैलरी के अलावा वॉचमैन को प्रोविडेंट फंड (PF) और ईएसआई (ESI) का फायदा भी प्राप्त होता है।

जब वॉचमैन अपनी नौकरी छोड़ता है, तो वह अपने प्रोविडेंट फंड के पैसे को निकाल सकता है, वही जब व्यक्ति वॉचमैन की नौकरी करता है, तो ईएसआई का इस्तेमाल करके वह अपनी फैमिली और अपना इलाज किसी अच्छे हॉस्पिटल में करवा सकता है।

वॉचमैन की ट्रेनिंग कैसे होती है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अगर आपको वॉचमैन के तहत भर्ती होना है, तो आपको अपनी शारीरिक फिटनेस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी। वॉचमैन की पोस्ट को प्राप्त करने के लिए आपकी लंबाई 5 फीट 8 इंच होनी चाहिए।हालांकि यह अनिवार्य नहीं है। इसके अलावा आपका वजन 50 किलो से ज्यादा होना चाहिए।

जब आप वॉचमैन की पद के लिए सिलेक्ट हो जाते हैं, तो उसके बाद कुछ दिनों तक आपकी ट्रेनिंग चलती है, जिसमें आपको यह सिखाया जाता है कि, आपको लोगों के साथ कैसा व्यवहार करना है?कौन सी परिस्थिति में कैसा डिसीजन लेना है? ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद आपको वॉचमैन की पोस्ट दी जाती है।

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h3″ question-0=” Q: वॉचमैन की तनख्वाह कितनी होती है?” answer-0=”Ans: शुरुआत में 10000 अथवा 12000, आगे चलने पर बढ़ती है।” image-0=”” headline-1=”h3″ question-1=”Q: वॉचमैन की नौकरी पाने के लिए क्या करें?” answer-1=”Ans: वॉचमैन की नौकरी आप ऊपर बताए गए तरीके से प्राप्त कर सकते हैं।” image-1=”” headline-2=”h3″ question-2=”Q: क्या वॉचमैन की नौकरी में तरक्की होती है?” answer-2=”Ans: जी हां वॉचमैन की नौकरी में आप आगे चलकर के सुपरवाइजर या मुख्य सिक्योरिटी गार्ड भी बन सकते हैं।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

« 12 महीने चलने वाला बिजनेस| ये कुछ बिजनेस हर मौसम देंगे पैसा

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट को पढने के बाद Watchman की नौकरी कैसे पायें? की जानकारी मिल गयी होगी! अगर आप पोस्ट में दी गई जानकारी से संतुष्ट हैं तो इस जानकारी को सांझा करना न भूलें!

नमस्कार ! मैं मोहित नेगी Hindimeaao ब्लॉग का लेखक हूं! इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ! यहाँ आपको मोबाइल.कंप्यूटर,ब्लॉगिंग.सोशल मीडिया और ऑनलाइन पैसे कमाने से सम्बन्धित जानकारियां पढने को मिलेंगी!

Leave a Reply

%d bloggers like this: